Translate

Friday, July 27, 2018

बरसते पानी मे श्रद्धालुओ ने गंगा के शीतल जल मे जमकर डुबकी लगाई

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर आज ब्रह्मावर्त घाट समेत अन्य कच्चे पक्के घाटो पर हजारो श्रद्धालु ने गंगा की शीतल धारा मे डुबकी लगाई। बाद किया दान पुण्य और की मन्दिरों मे पूजा अर्चना। गुरू पर्व था सो लोगो ने अपने माने हुए गुरू  जनो के चरण वन्दना कर आशीष प्राप्त किया। और उन्हे अपनी श्रद्धानुसार दान दिया बताते चले की इस पूरी दुनिया को बनाने वाले जिसे परमात्मा कहते है वे भी गुरू जैसे महान शब्द के आगे नतमस्तक हो जाते है। माता को छोड सभी गुरू के सामने अपने मन और मस्तक को नवाते है।

पर्यटको के मनोरंजन के लिए विशेष रूप से मँगाई गयी चार पायडल वोट : उमेंद्र कुमार

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर l बिठूर जैसे हिस्टोरिकल प्लेस खासकर नाना राव स्मारक परिसर मे बनाए गए तालाब मे भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटको अलावा विदेशी सैलानियों के आकर्षण तथा हल्के मनोरंजन के लिए इस बार खास कर रूडकी से  पायडल वोट मंगवाई गयी है।बताते चले उत्तर प्रदेश पर्यटक निगम द्वारा बिठूर के नाना साहब धोडूपंत स्मारक बदला स्वरूप नाना राव स्मारक पार्क के सह प्रबन्धक उमेंद्र यादव ने बताया अभी तो चार वोट मगायी गयी है। एक वोट की कीमत  ₹75000 बताई जा रही है l बिठूर आने वाले पर्यटक 1 अगस्त से इन आकर्षक वोटों की शानदार सवारी कर पाएगे l पर्यटको मे खासकर सहयात्री बच्चो के मनोरंजन के लिए  15 अगस्त तक विद्युत चालित झूला (रहट) लगवाया जाएगा। विद्युत चालित झूलों के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग को फाइल भेज दी थी जिस पर स्वीकृति भी हो गई है। झूले लगने के बाद आने वाले विदेशी सैलानियों एवं कानपुर के अलावा आसपास के जिलों से आने वाले यात्रियों के लिए मनोरंजन का भरपूर  साधन होगा l फिलहाल विभाग की तरफ से आने वालो की तसल्ली को ध्यान मे रक्खा गया है। उन्होने हाल ही मे वोटों के लिए डाले गए  टेण्डर का खुलासा कर ये हुए कहा लगभग पैसठ हजार का हुआ है जिसमे चार वोट आएगी।

उत्पीडन कारी व्यवस्था के विरुद्ध लामबन्द होना मजबूरी : उस्मान अली

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपो
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर सुपर वाइजर समिति के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। सभी पदाधिकारियों एव कार्य कर्ताओ को सम्बोधित करते हुएननिर्बिरोध निर्वाचित महामंत्री मो0 उस्मान अली एव मंच पर मौजूद साथी गण अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष ,रमन कुमार ,जय कुमार ,राजेन्द्र कुमार आदि यह कार्यक्रम एक्सप्रेस रोड पर किया गया इस मौके पर  महामंत्री द्वारा बताया गया कि समय बदल रहा है।उत्पीड़न कारी ब्यवस्था के खिलाफ जल्द ही जबाब दिया जायेगा। और ये भी कहा कि वो दिन दूर नही जब दूसरे वर्ग के लोग बड़ी संख्या में हमारे साथ शामिल होगे। कार्य कर्ताओ को सम्बोधित करते हुए निर्विरोध निर्वाचित महामंत्री मो0 उस्मान अली एव मंच पर मौजूद साथी गण अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष ,रमन कुमार ,जय कुमार ,राजेन्द्र कुमार आदि यह कार्यक्रम एक्सप्रेस रोड पर  शामिल होगे।।

चरस तस्करी को जेल की हवा खिलाई

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। चौबेपुर के बंसठी गाँव  निकट सन्देह होने पर एसओ देवेंद्र सिंह सोलंकी और एस आई लखन लाल मिश्रा ने आज रात्रि गस्त के दौरान चौबेपुर के बंसठी गांव के पास दो गाजा तस्करो किये गिरफ्तार छोटू पिता का नाम जगन्नाथ , कन्हैया पिता का नाम आत्मज जहाँगीर निकासी जोगियन पुरवा बंसठी जिनको मुकदमा दर्ज कर चालान कर के जेल भेजा दिया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया धोखा, यही रहा तो होगा आन्दोलन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर इसे कर्मचारियो का उत्पीडन ही कहा जाएगा जिस सदन मे जनता और कर्मचारियो के वोट के बल पर राज्य सरकार ही क्या केन्द्र सरकार के नुमाइन्दे बन राज्य करते वे वायदा भी ठीक से नही निभाते है। अब प्रदेश सरकार को ही लेलो प्रदेश के लाखो कर्मचारियों को एच आर ए.डीए ,सी सी ए ,पर दिया धोखा ,17,7,2018 के आदेश का जी ओ नही जारी किया। हालात यह है कि  स्थानीय निकायों व राज्य कर्मचारियों में इस मुद्दे पर आक्रोश फैल रहा है।इससे पूर्व सरकार ने बड़ा ऐलान किया था जुलाई माह में 7 वे वेतन आयोग की पहली किश्त  जारी की जायेगी। पर वो भी आज तक जारी की गई इस तरह अन्य मांगों को लगातार सरकार नजर अंदाज़ कर कर्मचारियों की भारी उपेक्षा कर मानसिक व आर्थिक रूप से चोट पहुचा रही है। वर्तमान सरकार के काम करने के तरीकों से अंग्रेजी हुकूमत जैसी बु आ रही है।राज्य एव स्थानीय संगठनों ने अंदर ही अंदर एक बडे आंदोलन को हवा देना शूरू कर दिया है।जल्दी ही ये सड़को पर देखने को मिलेगा ।

जिलाधिकार द्वारा साबुन बैंक की शुरुआत की गई

लखीमपुर खीरी ।। जनपद में साबुन बैंक की शुरुआत जिलाधिकारी महोदय, कप्तान महोदय खीरी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पलिया और मितौली विकास खंड में किया गया। सभी विद्यालयों में भी इसकी शुरुआत अध्यापक बंधुओं द्वारा कि गई। इस पहल का मकसद सभी स्कूल छात्रों में खाना खाने से पहले हाथ धोने, शौच के बाद हाथ धोने और सफाई स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की है। आम जनता भी इसमें सहयोग से सकते हैं और अपने नजदीक के स्कूल में साबुन दान करें ताकि बच्चो में सफाई स्वछता की आदत पड़े और १ अगस्त से ३१ अगस्त तक स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण में लखीमपुर खीरी अग्रणी जनपदों में शामिल हो। स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण में भारत सरकार की टीम ग्रामीण अंचलों में विद्यालय, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, हाट बाजार और धार्मिक स्थलों पर सफाई की स्थिति के आधार पर जनपद की रैंकिंग तय करेंगे। लखीमपुर वासियों से अनुरोध और अपील है कि सफाई के प्रति सजग रहें और अपने आस पास सफाई स्वछता बनाए रखे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्री जन जितेन्द्र प्रसाद फाउण्डेशन के तत्वाधान मे एक बिचार संगोष्टी का हुआ आयोजन

लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील मोहम्मदी के अन्तर्गत डा.श्राफ चैरिटी आई हास्पिटल शाहदेवा मे जन जितेन्द्र प्रसाद फाउण्डेशन के तत्वाधान मे एक बिचार गोष्टी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की माता श्रीमती कांता प्रसाद जी ने की वह दिल्ली से आए श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर व कांग्रेसियों ने अपने अपने विचारों को गोष्टी मे रखा।और लोगों के स्वास्थ्य के संबंधित चर्चाएं हुई। जिसमें दिल्ली से आए वरिष्ठ डॉक्टर ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि हम लोगों को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवानी चाहिए जिससे हमें आगे किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े उसी को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की माता ने कहा कि हमारे धौरारह लोकसभा के सभी लोग रोगमुक्त हो उसके लिए मैं और मेरा बेटा लगातार प्रयासरत है और जो भी हम से हो सकेगा वह मै करूगी इसी तरह कई ग्रामीणो व आस पास के लोगो ने आई हास्पिल के बनने से जो उन्हे राहत मिली है उसका बखान कर जितिन प्रसाद व उनकी माता जी का आभार व्यक्ति किया और कई वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार गोष्टी मे रखें।गोष्टी में उपस्थित मोनू सिंह चौहान,सत्य बंधु गौर, कुलदीप सिंह, कल्लू मिश्रा, 144 विधानसभा मोहम्मदी सोशल मीडिया इंचार्ज शिवेंद्र सिंह सोमवंशी,दीपेंद्र सिंह,रामप्रताप आदि भारी संख्या में कांग्रेसीजन मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, July 25, 2018

पर्दा कर गए अजहरी मियां, अकीदतमंदों में गम की लहर

बरेली।। हुजूर ताजुशरिया जनाब अजहरी मियां का इंतकाल 20 तारीख की शाम को मगरिब के वक्त हुआ था।जिनका नाम अख्तर रजा खाँ भी है और जो कि आला हजरत साहब के खानदान से ताल्लुक रखते हैं और जिनके करोड़ों मुरीद संपूर्ण हिंदुस्तान के अलावा दुनिया के सभी मुल्कों में हजरत साहब के मुरीद हैं जिनको आने में काफी वक्त लग सकता था जिसकी वजह से दो दिन रोका गया था जनाजा और 22 तारीख की सुबह में लगभग 10:30 बजे हुई जनाजे की नमाज कारी और मुफ्ती असजद साहब ने पढ़ाई जनाजे की नमाज ।नमाज में बड़ी तादात में लो और हजरत साहब के मुरीद मौजूद रहे हिंदुस्तान के सभी शहरों से लोग बरेली पहुंचे बड़ी तादात में हिंदू और मुसलमान भाइयो ने जनाजे में शामिल होकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया सूत्रों की माने तो जनाजे में लगभग 1 से डेढ़ करोड़ लोग शामिल रहे।

ब्यूरो समाचार बरेली।।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्राथमिक विद्यालय बरखेरा कला में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया बच्चों को ड्रेस वितरण

लखीमपुर खीरी।।  मोहम्मदी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बरखेरा कला ने मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया खंड शिक्षा अधिकारी जे पी यादव ने अपने संबोधन में बताया कि अध्यापकों के साथ साथ अभिभावकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों को समय से स्कूल भेजें तथा उनके शिक्षण कार्य पर ध्यान दें विद्यालय में यदि शिक्षण कार्य सही नहीं कराया जा रहा है तो उसकी सूचना हमारे मोबाइल नंबर पर दें बच्चों  को शिक्षित बनाने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है ड्रेस से लगाकर जूते मोजे किताबें एवं मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है वही माननीय लोकेंद्र प्रताप सिंह विधायक ने अपने संबोधन में बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं इनको शिक्षित बनाने के लिए हम आप सभी की जिम्मेदारी बनती है सरकार की मंशा के अनुरूप विद्यालयों में कार्य किया जा रहा है सौंदर्यीकरण से लगाकर शिक्षण कार्य तक विभागीय अधिकारियों द्वारा अध्यापकों द्वारा बखूबी निर्माण किया जा रहा है । ग्राम प्रधान समोद सिंह के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न कराया गया । कार्यक्रम का संचालन सचिन दीक्षित द्वारा किया गया।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नागरिको को खुले में शौच ना जाने हेतु प्रेरित किया गया

नवाबगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत नवाबगंज में मोहल्ला शीतलगंज व रंजीतखेरा व सराय रात्रि में अध्यक्ष श्री दिलीप लश्करी तथा निकाय कर्मी श्री तुफैल अहमद द्वारा खुले में शौच को जाते हुए नागरिको को खुले में शौच ना जाने हेतु प्रेरित किया गया की खुले में शौच करने से बीमारिया फैलती हैं इसलिए सरकार हमे शौचालय निर्माण के लिए पैसा भी दे रही है और शौचालय के निर्माण हेतु आवेदन करने को कहा गया।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र