Translate

Thursday, July 12, 2018

एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में ज़िले में चला सघन चेकिंग अभियान

फ़िरोज़ाबाद।। एसएसपी फ़िरोज़ाबाद सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में ज़िले में चला सघन चेकिंग अभियान इस दरमियान टूंडला पुलिस ने एसएचओ प्रवेश कुमार के नेतृत्व में मय पुलिस बल के 30 लोगों को सड़क किनारे शराब पीते हुए पकड़ा  जिनका धारा 34 में चालान किया गया वहीं 22 वाहनों के एमवी एक्ट के तहत चालान काटे गए और 1 वाहन को सीज किया गया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अतिरिक्त दहेज की खातिर कल्लो पर किये गए अत्याचार 

पीड़िता परिजनों को लेकर पहुंची थाने, पर नहीं लिखी गयी रिपोर्ट । 

पीड़िता कल्लो सहित पिता और भाई ने इन्साफ के लिए एस पी ग्रामीण से की शिकायत।    

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना नगला सिंघी क्षेत्र का है जहाँ 5 बर्ष पहले नेकराम निवासी खुशालपुर थाना बरहन आगरा ने अपनी पुत्री कल्लो की शादी रवि कुमार पुत्र फ़ौरन सिंह निवासी गढ़ी बाहू थाना नगला सिंघी फ़िरोज़ाबाद में बड़ी ही धूमधाम के साथ की थी कुछ ही दिनों बाद रवी  रवि के परिजन अतिरिक्त दहेज में मोटर साईकिल व् एक भैंस की मांग करने लगे तो कल्लो ने अपने पिता को बताया तो पिता की स्थिति ठीक न होने के कारण एक भैंस ही दे पाया और मोटर साईकिल के लिए उसने रवि के घरवालों के सामने हाथ जोड़कर खड़ा हो गया और अपनी गरीबी की लाचारी सुना डाली पर रवि के घरवालों का दिल नहीं पसीजा कल्लो के साथ आये दिन  मारपीट करते रहे। हद तो तब हो गयी जब कल्लो को एक दिन रात्रि में करीब 12 बजे कल्लो के पति रवि ने अपने दोनों भाई भोला व् रामु और दोनों बहनें मंजू और आजु दोनों बहनोई सुभाष ,ओसपाल ने किसी बात को लेकर कहा सुनी पर कल्लो को पकड़ लिया और मारपीट करने लगे अकेली कल्लो चिल्लाती रही पर कोई बचाने नहीं आया इतनी मारपीट करने के बाद भी सैतानो का दिल नहीं पसीजा फिर कल्लो को एक कमरें में बंद करके कल्लो के पति ने  करछुली  गर्म करके अपनी बहन को देकर कहा की उसकी टाँगे जला दे पर उसने कल्लो के गुप्तांगो को ही जला डाला और फिर कमरे में बंदकर सो गए कल्लो सुबह शौच करने खेतो पर गयी तो बहा किसी के मोबाइल से सुचना अपने पिता को दी वैसे ही पिता आया और अपनी बेटी की कहानी सुनी और फिर थाना नगला सिंघी अपनी बेटी कल्लो के साथ पंहुचा और पुलिस को सारी कहानी बताई पुलिस ने कल्लो की कहानी अनसुनी कर थाने से भगा दिया तो फिर पीड़ित बाप और बेटी एस पी ग्रामीण महेन्द्र कुमार के सामने पहुंची और कल्लो ने अपबीती बताई तो एस पी ग्रामीण ने कल्लो को इन्साफ दिलाने के लिए उचित कारवाही करने की बात कही हैं। 

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, July 11, 2018

शहीद प्रतिमाओं की रंगाई, पुताई व साफ-सफाई कराने की अपील की : सलमान

शाहजहाँपुर।। विगत कई वर्षों से समाजसेवी सलमान शहीदों की प्रतिमाओं व शहीदों की मजारों पर निरंतर साफ - सफाई करते नजर आते है आज जब उनके सामने शहीदों की प्रतिमा गांधी भवन स्थित गांधी प्रतिमा के पास गंदगी का ढेर देखा जिससे उनका मन खिन्न हो गया और उन्होंने जिलाधिकारी को शहीद प्रतिमाओं की रंगाई, पुताई व साफ सफाई व्यवस्था के सम्बंध में शिकायती पत्र दिया। बताते चले लोदीपुर निवासी समाजसेवी सलमान इससे पूर्व भी कई बार प्रतिमाओं की साफ सफाई व पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में जिलाधिकारी व उच्च अधिकारियों को अपने लिखित शिकायती पत्र प्रेषित कर चुके है क्योंकि पॉलीथिन से नाले नालियों चोक हो जाती है जिससे सड़को व गलियों में पानी जमा होने से गंदगी नजर आती है तथा सड़कों पर कूड़ा करकट भी नजर आता है जिससे कई संक्रमित बीमारिया होती है और साथ ही साथ आगामी 15 अगस्त को आजादी पर्व के उपलक्ष्य में शहीद प्रतिमाओं के लिए साफ सफाई व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए उच्च अधिकारियों से शहीद प्रतिमाओं की रंगाई, पुताई व साफ-सफाई कराने की अपील की ।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रांतीय आव्हान पर लेखपालों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

शाहजहाँपुर।। प्रांतीय आव्हान पर लेखपालों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा साथ ही जमकर नारेबाजी की। धरने को संबोधित करते हुए जिला मंत्री अजय चौधरी ने कहा कि लेखपाल संवर्ग के सभी जायज मांगों को राजस्व परिषद द्वारा मान लिया गया है लेकिन सरकार शासनादेश जारी नहीं कर रही है जब तक शासनादेश जारी नहीं होगा तब तक हड़ताल अनवरत रूप से जारी रहेगी धरने की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला मंत्री वरिष्ठ लेखपाल विनोद श्रीवास्तव ने सभी लेखपालों को एकजुट रहने के लिए कहा । धरने में वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सिंह जिला महामंत्री अजय कठेरिया जिला ऑडिटर अवधेश वर्मा उपेंद्र तिवारी बेदराम इक़बाल हुसैन रामदास धर्माराम मूर्ति विवेक चतुर्वेदी राम नारायण मिश्रा आदि लोग द्वारा संबोधन दिया गया महिला लेखपालों में लक्ष्मी सोनम पांडे आकांक्षा इंदु कल्पना सिद्धि सौतेला आज ने कहा कि सरकार जब तक मांगे पूरी नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रहेगी मंच का संचालन कर रहे उपेंद्र तिवारी द्वारा किया गया जनपद मीडिया प्रभारी श्री अरविंद कनौजिया तथा सभी अतीत के मीडिया प्रभारी आलोक यादव कमलेश सिंह आदि लेखपाल उपस्थित रहे।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों की मांग को लेकर आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टोल फ्री किया

आगरा।। भारतीय किसान यूनियन भानू ने जिला आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टोल फ्री किया कहां जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी जैसे भारतीय किसान यूनियन भानू के किसी भी पदाधिकारी से पैसा नहीं लिया जाएगा तथा लोकल के किसी भी किसान से पैसा नहीं लिया जाएगा वह ट्रैक्टर से पैसा नहीं लिया जाएगा एवं मोटरसाइकिल से पैसा नहीं लिया जाएगा इन मांगों को लेकर लखनऊ एक्सप्रेस वे पर विशाल धरना दिया धरना में शासन प्रशासन को झुकना पड़ा और कहां भारतीय किसान यूनियन भानू के किसी भी पदाधिकारी से पैसा नहीं लेंगे तथा और बिंदुओं पर तारीख 16 जुलाई को लखनऊ में सचिव के साथ में बैठकर जिसमें किसान यूनियन के पदाधिकारी तथा वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा मेयर ने पॉलिथीन पूरी तरह से होगी बैन का ऐलान

आगरा। जनपद मेयर ने पॉलिथीन पूरी तरह से होगी बैन का ऐलान कर दिया है और पॉलिथीन रोकने के लिए शहर को चार जोन में बांटा है साथ ही कहा कि पॉलिथीन मिलने पर कड़ी कार्यवाही होगी।सभी नगर निगम अधिकारी और कर्मचारी सहित महापौर नवीन जैन की निगरानी में छापामार कार्यवाही 16 जुलाई से लगातार 2 महीने तक चलेगा।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे। कहा बीजेपी सरकार ने किए सभी बायदे झूठे

आगरा।। जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव आगरा जिला के खंदौली ब्लॉक अंतर्गत पैसई गांव में समाजबादी चौपाल लगाकर विधानसभा पिछड़ा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घटित कर रहे थे। समाजबादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव ने बीजेपी की केन्द्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा चुनाव के समय बीजेपी ने जनता से जो वायदे किये। वो आज तक पूरे नहीं किये। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में आये दिन घटनाएं हो रही है। बीजेपी सरकार इनको रोकने में नाकाम हो रही है। बीजेपी सरकार ने नोटबंदी व जीएसटी लगाकर आम आदमी की कमर तोड़ दी है। इस सरकार से मजदूर, किसान, व्यापारी, आमजन भुखमरी के कारण हाथ पर हाथ धरे बैठे  है। लेकिन बीजेपी सरकार कहती है। कि हम विकास कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई विकास नहीं हुआ।आगरा जिले के आंवलखेड़ा अंतर्गत पैसई गांव में चौपाल लगाकर जनता को सम्बोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा इस सरकार में बहन बेटियाँ सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा 2019 में गठबंधन से बीजेपी सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी। इस दौरान वरिष्ठ नेता केदार सिंह चौहान, राकेश यादव, जिलाध्यक्ष यादव महासभा बोबी यादव, दिलीप यादव, सॉकत उस्मानी, भगवान सिंह कुशवाहा, लवली चौहान, राकेश बघेल, आदि मौजूद रहे।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रेम संबंधों के चलते विवाहिता ने लगाई फांसी

आगरा।।थाना एत्माद्दौला के नुनिहाई क्षेत्र में करीब 20 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला पता करने पर जानकारी मिली  है विवाहिता करीब 6 साल से किसी युवक के साथ प्रेम संबंधों में जुड़ी हुई थी पति और लड़की के घरवालों के कई बार समझाने पर भी विवाहिता अपने प्रेमी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी बताया जा रहा है अभी दो दिन पहले ही विवाहिता अपने प्रेमी से मिलकर आई थी और प्रेमी ने उसको बात करने के लिए एक मोबाइल भी दिया था जिस पर विवाहिता रात रात भर बातें करती रहती थी घटना की रात भी घरवालों के अनुसार विवाहिता अपने प्रेमी से बात कर रही थी करीब 1 दिन पहले ही विवाहिता के भाई ने जब उसको समझाया तो वह अपने घर वालों को मरने की धमकी देने लगी आज रात करीब 3:00 से 4:00 के बीच में विवाहिता ने अपने आप को पंखे से फंदा बनाकर लटका कर फांसी लगा ली घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और पत्रकार मौके पर पहुंच गए इस घटना में चौकी इंचार्ज का गैरजिम्मेदाराना रवैया देखने को मिला घटना होने के 1 घंटे बाद तक चौकी इंचार्ज नुनिहाई मौके पर नहीं पहुंचे UP पुलिस मृतका की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लूट के दौरान बदमाश को लगी गोली मौके पर बदमाश की मौत

आगरा।। थाना एत्माद्दौला के गुलाब नगर में सोमवार की रात दो बदमाशों ने एक पशु चिकित्सक को लूट के लिए रोक लिया तमंचे की बट से प्रहार करके उनको जख्मी कर दिया लूट कर पाते  इससे पहले बदमाश को तमंचे से गोली चल गई एक बदमाश जख्मी हो गया भीड़ जमा हो गई है एक बदमाश भाग गया जख्मी बदमाश को एस एन इमरजेंसी ले जाएगा क्या उसने दम तोड़ दिया बदमाश की पहचान नहीं हो सकी घटना रात करीब 11:15 बजे की है श्याम नगर निवासी डॉक्टर डा  मलखान सिंह कॉल पर पशु देखने गए थे  लौटते समय  घटना हुई डॉक्टर मलखान के अनुसार गुलाब नगर के पास दो बदमाशों ने घेर लिया एक बदमाश तमंचे की बट से    सिर पर प्रहार किया दूसरे ने तलाशी लेना शुरू कर दी बदमाश तमंचा एंटी में रखा था इस दौरान गोली चल गई एक बदमाश को गोली लगी बदमाश गिर पड़ा गोली की आवाज सुनकर भीड़ जमा हो गई बदमाश ने भीड़ को धमकाया जख्मी साथी  उठाने को कभी आगे नहीं आया  पुलिस को सूचना दे दी बदमाश घबरा गया जख्मी साथी को छोड़कर एक बदमाश भाग गया पुलिस घायल बदमाश को इमरजेंसी भेजा उसने दम तोड़ दिया  गोली पेट में लगी थी किन परिस्थितियों में चली किस बात से चली गोली पुलिस इसकी जांच कर रही है मारे गए बदमाश की पहचान नहीं हो सकी मौके पर चर्चा थी कि बदमाश फिरोजाबाद के पुलिस पहचानने का प्रयास कर रही है वास्तव में यह घटना क्या हुई थी इसकी भी जांच की जा रही है डॉक्टर ने मानने वाले बदमाश को प्रत्याक्षी भी यही बता रहे हैं मरने वाला बदमाश था पुलिस अभी इसका प्रमाण नहीं मिला है पुलिस जांच कर रही है तभी स्थिति साफ होगी।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, July 10, 2018

जिला मजिस्ट्रेट ने एंटी रोमियो स्काट तैनात किए जाने के दिये निर्देश 

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अच्छी पहल।

फिरोजाबाद।। जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की है कि जनपद में संचालित गर्ल्स इंटर कालेज एवं महाविद्यालयों के खुलने एवं बंद होने के समय कालेज के बाहर एन्टी रोमियो स्काट की तैनाती कराये जिससे किसी प्रकार की घटना को रोका जा सके तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि शिक्षण सत्र 2018-19 प्रारंभ हो जाने के कारण गर्ल्स इंटर कालेज एवं गर्ल्स महाविद्यालयों के बाहर मनचले लड़को के सक्रिय हो जाने से कालेज एवं महाविद्यलयों में पढ़ने वाली छात्राओं से आये दिन होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं की रोकथाम हेतु एंटी रोमियों स्काट की तैनाती किया जाना आवश्यक है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र