Translate

Thursday, June 21, 2018

24 घंटे पानी की टंकी की टौटीयो से पानी बहता

आगरा।। विकासखंड खंदौली में एक ऐसा भी गांव है सैमरा जिसमें सरकारी लगी हुई। नलकूप के सिविल के पानी को बर्बाद किया जाता है तथा सेमरा के तालाब भी लवा लव हो गए हो  24 घंटे पानी की टंकी पानी की टंकी की टौटीयो से पानी बहता रहता है इस तरफ ग्राम सभा तथा ग्रामीणों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है एक तरफ तो जनता द्वारा पानी के लिए जाम लगाया जाता है कुछ ऐसी भी जगह हैं जहां के लोग एक एक बूंद पानी पीने के लिए तरस रहे हैं और यहां पर बड़े दुर्भाग्य की बात है जीवन की सबसे अनमोल चीज पानी को बर्बाद किया जा रहा है पानी के बगैर पानी के बगैर जिंदगी जीना भी दुर्लभ  हो जाएगा ऐसी बेशकीमती पानी को बर्बाद किया जा रहा है अब देखने की बात है पानी बर्बाद करने वालों के खिलाफ ग्राम सभा विकासखंड द्वारा क्या एक्शन लिया जाता है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर ,युवक घायल

आगरा।। ग्वालियर रोड स्थित गांव बाद के समीप स्कूटी पर जा रहे दीपक पुत्र सुरेश निवासी ककुआ की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। दीपक अपने दोस्त के साथ जरूरी काम से तेहरा की तरफ जा रहे थे तभी दक्षिणी बाईपास पर दिल्ली की तरफ से आ रहे ट्रक संख्या एच आर 38 वी2022 ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी और 100 मीटर घसीटता हुआ ले गया । उसका दोस्त दूर जाकर गिरा और दीपक ट्रक के नीचे आ गया ।ग्रामीणों द्वारा शोरगुल करने पर ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को रोका दीपक को इलाज के लिए तुरंत आगरा भेज दिया गया परंतु दीपक की रास्ते मे ही मौत हो गयी। दक्षिणी बाईपास के ओवर ब्रिज के नीचे आए दिन  सड़क हादसे होते रहते हैं जिला प्रशासन का  इसकी  तरफ कोई ध्यान नहीं है ग्रामीणों की माने तो यहां हादसे होते रहते हैं जिसके चलते कई लोग अभी तक अपनी जान गवा चुके हैं इससे पहले ग्रामीणों ने ओवर ब्रिज के ग्वालियर रोड में मिलान वाली जगह पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की गईं थी। जिससे गाड़ियों की स्पीड को कम किया जा सके और ऐसे हादसे होने से बचें।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

साफ सफाई की व्यवस्था में की जा रही है धड्डले से लापरवाही

आगरा। नगर निगम के साफ सफाई के ट्रक सिकन्दरा से सैक्टर 13 में सड़क किनारे खाली जमीन पर ट्रक एवं टैन्कर से बदबूदार पानी छोड़कर तीन चार दिन बाद डालकर चले जाते हैं। बदबूदार  पानी से सिकन्दरा सेक्टर 13 के बस्ती के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। टैंकरों द्वारा डाली गई पानी क्षेत्र में इतनी बुरी तरह से बदबू आती है जिससे भयानक सकृमण रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। बस्ती के लोगों ने बताया कभी कभी सांस लेने में तकलीफ होती है। जहां पानी छोड़कर जाते हैं। वहां पर झुग्गी डालकर गरीब लोग भी रहते हैं। नगर निगम की ओर से इस समस्या के निराकरण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। आज भी टैकर द्वारा बदबूदार पानी जो छोड़ा गया है। छोड़ा गया पानी एकदम काला और बदबूदार निकल रहा था। नगर निगम कर्मचारियों द्वारा टैकर से बस्ती से छोड़े गए बदबूदार पानी की वजह से लोगों का जीना मुश्किल बना हुआ है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीड़ीत महिला के साथ छेड़छाड़

आगरा।। थाना सिकन्दरा के फेक्ट्री एरिया चौकी इंचार्ज ने चौकी पर आये फिरियाद लेकर महिला के साथ शराब के नशे मे की छेडछाड महिला ने लगाई एस एस पी आगरा से न्याय की गुहार। बताते चले कि थाना सिकन्दरा के इन्डस्ट्रीयल एरिया के चोकी का जहाँ पीडित महिला उमा देवी अपनी तहरीर लेकर थाने गई थी जहाँ से उसे चौकी भेज दिया गया चौकी जाने के बाद वहाँ चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने शराब के नशे मे उसके साथ छेड़छाड़ ओर बलत्कार क्या होता है वह बताने की बात कही महिला अपना बचाव करते हुये वहाँ से भाग आई जहाँ उसने पूरी घटना अपने पति को बताई जहाँ पति ने उसे समझाया की पुलिस हमरी नही सुनेगी ओर वह लौग चुप बेठ गये।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा के थाना जगदीशपुरा में एक जूता कारीगर की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई

आगरा ।।थाना जगदीशपुरा में बुधवार को एक जूता कारीगर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसका शव बैनारा फैक्ट्री के पास पड़ा मिला। वहीं परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस पहुंची। पुलिस ने जानकारी करने बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जगदीशुरा के प्रभारी निरीक्षक ने लोगों की सूचना पर एक व्यक्ति का शव बैनारा फैक्ट्री के पास से बरामद किया। उन्होंने लोगों के सहयोग से उसकी शिनाख्त मुकेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी शान्ति सिनेमा जगदीशपुरा के रूप में की। थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुरा ने बताया मुकेश कुमार जूता कारीगर था। और बैनारा फैक्ट्री में काम करता था। मृतक नशे का भी आदी था। मृतक काम करने के बाद घर के लिए चला था। उसने दोस्तों के साथ शराब पी। शराब पीने के बाद उसकी तवीयत बिगड़ गई और पत्थर पर लेट गया। जहां उसकी मौत हो गई। इधर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया मुकेश की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। उनके शरीर पर चोट के निशान भी है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रक और टेंपो की भीषण टक्कर। टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक हुई मौत

आगरा।। दिल्ली-आगरा हाइवे पर स्थित केडी डेंटल कॉलेज के सामने दोपहर को उस समय चीख पुकार मच गयी जब ट्रक और टेम्पो की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक हादस की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी तो वहीं लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नियती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हादसा इतना भीषण था कि टेंपों सवारों को खून से लथपथ सड़क पर देख सभी के हाथ पांव फूल गए। शवों की बेकदरी हो गयी थी तो सबसे ज्यादा दर्दनाक स्थिति उस युवती की थी जिसके पैर कट गए थे। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने साइड से खड़े टेम्पो में इतनी जोर से टक्कर मारी की टेम्पो पलटता चला गया और सावरिया इधर उधर उछल कर गिर गयी। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार बने युवा पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आए थे। इस हादसे में पांच लोगो की मौत हो गयी है जिनकी पूजा रानी उर्फ़ कोमल निवासी अलीगढ, अरुण पुत्र प्रेमराज निवासी बुलंदशहर, गिरीश पुत्र हरगोविंद निवासी अलीगढ़, युधिष्ठार निवासी अलीगढ़, प्रियंका पुत्री युधिष्ठर निवासिअ अलीगढ़ के रूप में शिनाख्त हो गयी है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाधान दिवस पर पहुंचे मंडलायुक्त। कार्य में लापरवाही बरतने वाले कई अधिकारियों का वेतन काटने का दिया आदेश

आगरा।। तहसील फतेहाबाद पर मंगलवार को चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस में अचानक मंडलायुक्त के. राममोहन राव पहुंच गए।मंडलायुक्त के राव राममोहन राव के अचानक पहुँचने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में फैली अव्यस्थाओं को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। इसके बाद उन्होंने समाधान दिवस के रजिस्टर में लिखे फरियादियों के फोन नम्बर पर खुद फोन कर समस्या के समाधान की प्रगति के बारे में जानकारी ली लेकिन फरियादी ने अपना दुखड़ा रोकर उसकी हक़ीक़त बता दी। यह सुनते ही कमिश्नर के राममोहन राव का पारा चढ़ गया और तुरंत अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दे दिए। शमसाबाद के गोपालपुरा में महिलाओं ने राशन न मिलने की शिकायत की। इस पर मंडलायुक्त ने पूर्ति निरीक्षक का वेतन रोकने के और एसडीएम को मौके पर जाकर समस्या के समाधान ‌के निर्देश दिए। साहवेद निवासी एक दलित महिला ने शिकायत की कि गांव के दबंग उस पर एक मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहे हैं और पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिस पर उन्होंने एसओ निबोहरा का समस्या के समाधान होने तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। धिमिश्री में एक जर्जर पंचायती ‌इमारत के निर्माण की शिकायत करने पर  मंडलायुक्त ने एडीओ पंचायत फतेहाबाद के वेतन रोकने के निर्देश दिए। समाधान दिवस की ‌शिकायतों का सही निस्तारण न करने पर ईओ शमसाबाद का 10 दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी कर दिया। बाल विकास परियोजना अधिकारी फतेहाबाद से स्पष्टीकरण मांगे गए। एबीएसए शमसाबाद को लापरवाही बरतने को लेकर वेतन रोकने का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने शिकायत की कि दबंग हैण्डपम्प से पानी नहीं पीने देते जिस पर फतेहाबाद थाने से मौजूद दरोगा का समस्या के समाधान तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। ग्राम तालवृक्ष निवासी लालकिशन पुत्र रेवती प्रसाद से कमिश्नर ने फोन पर वार्ता की उसने बताया कि उसने नाली निर्माण के लिए समाधान दिवस में शिकायत की थी परन्तु अभी तक काम नहीं हो सका जिस पर मंडलायुक्त ने बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा। मंडलायुक्त ने समाधान दिवस की शिकायतों का ठीक से निस्तारण न होने पर एसडीएम फतेहाबाद पर भी गाज गिर गयी। मंडलायुक्त ने एसडीएम फतेहाबाद का वेतन रोकने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में कमिश्नर द्वारा की गयी कार्यवाही से हडकंप मच गया। 

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्थानीय विधायक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण। मिली कमियां

आगरा।। फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थानीय विधायक ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी को देख विधायक विफर गए।  वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अधीक्षक गैर हाजिर मिले। लेकिन उनकी रजिस्टर में हाजिरी पूरी लगी हुई थी। विधायक ने दवाओं के रजिस्टर को भी चेक किया। सफाई कर्मचारी वार्ड में मरीजों को दवाई वितरित करते हुए मिला। सीएमओ आगरा आख़िर कार्य में उदासीनता बरतने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों पर क्यों नही  अंकुश लगा पा रहे हैं। आगरा के ग्रामीण इलाक़ों में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो रही है । वहीं छोलाछाप डॉक्टरो का बोलबाला है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खाना बनाते समय लगी भीषण आग, आग में तीन लोग झुलस गए

आगरा।। पिनाहट थाना क्षेत्र मोहल्ला चचिहा रोड पर स्थित एक मकान में उस समय कोहराम मच गया जब गैस सिलिंडर में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस आग की चपेट में आने से परिवार के तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस और फायर विभाग को दी। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ दमकल की गाड़ियां भी पहुँच गयी। दमकल कर्मियो ने तुरंत मोर्चा संभाला और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना थाना पिनाहट के मोहल्ला चचिहा रोड निवासी राम शंकर वर्मा के घर पर हुई। बताया जाता है कि अम्बेडकर तिराहे पर अपनी दुकान पर टिन शेड बांधते हुए राम शंकर वर्मा व उनका बड़ा बेटा राजू घायल हो गये थे। रिश्तेदार घायलों को देखने आये हुए थे। हादसा किचन में खाना बनाने के दौरान हुआ। अचानक लीकेज सिलेंडर से आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मकान की दूसरी मंजिल में भीषण आग बैठ गयी। आग की चपेट में आने से राम शंकर वर्मा की पत्नी कमला देवी पुत्रवधू एकता और पुत्र संजय कुमार बुरी तरह झुलस गये। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गयी। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पाया और घायलों को पुलिस की मदद से पिनाहट सीएचसी में भर्ती करवाया जहां से गम्भीर स्थिति में तीनों को आगरा रैफर कर दिया।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, June 20, 2018

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में विकास खंड सफीपुर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद एवं योग शिविर का आयोजन किया गया

उन्नाव।। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में  विकास खंड सफीपुर के महात्मा गांधी  इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद एवं योग शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राज्य प्रशिक्षक नेहरू युवा केंद्र  श्री सुरेंद्र सिंह ने कहा कि युवा शिक्षा, स्वास्थ्य सफाई , पर्यावरण, स्वच्छता नशा मुक्ति, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम,  ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वावलंबन के विषय में  युवाओं से चर्चा की । उप प्रधानाचार्य नेम सिंह यादव ने    कहा कि योग करके  हम निरोगी रह सकते हैं।पतंजलि   योग पीठ हरिद्वार से आये योग प्रचारक राम सनेही ने सभी को ताड़ासन ,अनुलोम विलोम आसन व प्राणायाम का विधिवत अभ्यास कराया।पूर्व राष्ट्रीय स्वयं सेवक भरत कुमार व बिछिया ब्लॉक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक सूर्य कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।कार्यक्रम में युवा मण्डल ,रोवर रेंजर ,एन सी सी के कैडेट्स के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र