Translate

Saturday, June 9, 2018

मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा राम के नाम पर दिए विवादित बयान के विरोध में पुतला दहन

आगरा। भारत सरकार के कबीना मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की ओर से 2 दिन पूर्व एक कार्यक्रम के दौरान जो बयान आया था उसको लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत सरकार के अल्पसंख्यक कबीना मंत्री के इस बयान से हिंदूवादी संगठनों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। इस बयान के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्त्ता सड़कों पर मुख्तार अब्बास नकवी का विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार को हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार के कबीना मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। पुतला दहन करने से पहले हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मुख्तार अब्बास नकवी के पुतले की प्रतीकात्मक अर्थी निकाली और उसके बाद उसे तलवार और चाकू से गोद दिया और पुतले को आग के हवाले कर दिया।अल्पसंख्यक कबीना मंत्री के बयान से हिंदूवादी संगठन इतने नाराज थे की हिन्दू ही आगे संगठन के अध्यक्ष गोविन्द पराशर ने साफ कह दिया कि अगर भारत सरकार के इस मंत्री ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी तो वह पुतले की तरह ही उनका भी हल ऐसे ही कर देंगे। बतादें कि 2 दिन पूर्व भारत सरकार के कबीना मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अयोध्या को लेकर एक विवादित बयान दे दिया था। उन्होंने कहा था कि अयोध्या की जमीन नाथूराम की है और ना ही मंदिर की। जिसके बाद से ही यह प्रदर्शन शुरू हो गए थे। हिंदूवादी संगठनों का कहना था कि भाजपा भगवान राम के नाम से ही चुनाव में उतरती है और चुनाव जीत भी जाती है लेकिन चुनाव जीतने के बाद भगवान राम का अपमान करने से भी भाजपा के नुमाइंदे नहीं चूकते हैं। अगर भगवान राम का अपमान किसी भी मंत्री ने किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
सूत्रों के अनुसार पुतला दहन के दौरान हथियार लहराने पर गोविंद पराशर सहित कई हिंदूवादी कार्यकर्ताओं पर थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवक की हत्या कर शव जलाए जाने की सूचना पर दौड़ी पुलिस

आगरा।। थाना बरहन क्षेत्र के डेरा बंजारा सहफूट में शुक्रवार को किसी युवक की हत्या कर शव जलाने की सूचना पर एसपी ग्रामीण सहित सीओ अतुल कुमार सोनकर सहित बरहन इंस्पेक्टर संजय सिंह मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचे। डेरा बंजारा गांव से करीब 700 मीटर दूर ग्रामपंचायत की जमीन पोखर के रूप में है। इसका प्रयोग ग्रामीण मरघट के रूप में करते हैं। इस मरघट में गुरुवार की रात को किसी युवक की चिता जली है। इस चिता की जानकारी किसी ग्रामीण को नहीं है। चिता से लगभग 400 या 500 मीटर की दूरी पर खून के निशान बने हुए थे। खून के निशान करीब 100 मीटर की दूरी तक बने हुए थे। चिता की करीब 15 मीटर की दूरी पर मोटर साईकिल के टायर के निशान भी बने हुए थे। पुलिस अधिकारियों ने मौके से चिता में से मृतक के अवशेष ले लिए हैं। और जांच के लिए फोरेंसिक टीम को सौप दिए हैं। अब तो जांच के बाद ही पता लगेगा कि आखिर ये चिता किस युवक की जलाई गई है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सर्वधर्म सद्भाव समिति ने किया रोजाअफतार का कार्यक्रम

आगरा। सर्वधर्म सद्भाव समिति द्वारा बोदला बिचपुरी रोड स्थित मदरसा वाले पीर एजुकेशन एकेडमी पर रोजाअफतार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रोजाअफतार कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और देश में आपसी भाईचारे व सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने की हाथ उठाकर दुआ की गई। तयशुदा कार्यक्रम के तहत रोजाअफतार के कार्यक्रम में पहुंचे शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही सभी हिंदू और मुस्लिमों ने मिलकर रोजाअफतार किया रोजाअफतार के बाद मदरसे पर नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान रोजदारों ने देश में अमन चैन व वापसी भाईचारे की दुआएं की । इस अवसर पर बोलते हुए सर्व धर्म सद्भाव समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा लाल शाह कादरी ने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के त्योहारों पर जिस तरह से मिलजुल कर मनाते हैं । जिससे हिंदुस्तान की महान संस्कृति को कोई भी नापाक साजिश नहीं तोड़ सकती है।रोजा अफतार कार्यक्रम में समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुलदीप सक्सेना, प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश शुक्ला, पीरजादा सलमान शेख, पीरजादा आमिर शेख, सूफी शाकिर, नासिर अब्बास, नीरज कुमार मौजूद रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, June 8, 2018

भाइयों में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोंगो को शांत किया

आंवलखेड़ा,आगरा।। थाना बरहन क्षेत्र के नगला फ़ूटरा में भाइयों की मारपीट पर पहुँची पुलिस।थाना बरहन के गांव नगला फ़ूटरा में सगे भाइयों के बीच कई महीनों से झगड़ा होता चला आ रहा है।  बडेभाई  सुरेन्द्र सिंह, जुगेंद्र सिंह रुकमपाल पुत्र रेवती राम छोटे भाई प्रेमपाल व उसकी पत्नी के साथ हर रोज मारपीट कर देता है। छोटे भाई ने तहसील दिवस में शिकायत की तो उसकी भनक बड़े भाई को लग जाने पर गुरुवार शाम को बड़े भाइयों ने मिलकर छोटे भाई के परिवार के साथ जमकर मारपीट की।100 नंबर की सूचना मिलते ही थाना व चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई तो दबंग की दबंगई पुलिस के आगे भी सामने आई। और पुलिस से नोकझोंक हो गई पुलिस ने अन्य पुलिस बुलाने की बात कही। इतना सुनते ही सभी लोग फरार हो गए आपस में झगड़ा बड़ा रूप में न ले इस कारण पुलिस ने 2 सिपाही गांव में ही तैनात कर दिए हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेलवे स्टेशन पर कंडम बोगी में लगी

आगरा। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 साइड लाइन पर खड़ी सवारी बोगी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रेन की बोगी आग की लपटों में घिर गई। पूरी बोगी धू-धू कर जलने लगी। बोगी में आग लगने से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में कुलियों, रेलवे कर्मचारियों और RPF के जवानों ने मिलकर आग लगी बोगी को अन्य बोगियों से अलग किया और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन आग लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही थी।मौके पर रेलवे के अधिकारी भी पहुंचे। सभी बुझाने में जुटे रहे। नल के पानी और बाल्टी मित्रों की सहायता से आग को बुझाने की मशक्कत की जा रही थी। फायर विभाग को भी सूचना कर दी गई। लेकिन फायर बिर्गेड की गाड़ी काफी देर से पहुंची। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची आग पर काबू पाया जा चुका था। ऐसा बताया गया है कि 3 बोगियां कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 की बराबर वाली लाइन पर खड़ी थी। जबकि एक बोगी यार्ड में खड़ी थी। करीब 4 महीने  से बोगियां खड़ी थी। चारों कंडम बोगियों को वापस रेल कारखाना भेजना था। रेलवे द्वारा इस बात की जांच पड़ताल की जा रही है आखिर आग किन कारणों से लगी। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर कंडम बोगी में लगी आग ने रेलवे के पास आग बुझाने के संसाधन नहीं है। जबकि कुछ समय पहले ही ग्वालियर में पटरी पर दौड़ती AC एपी एक्सप्रेस में आग लग गई थी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निषाद समुदाय के लोगों ने रेलवे लाइन को बाधित कर 17 जातियों के आरक्षण संबंधी ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा

आगरा ।। जिले के कस्बा फतेहाबाद मे आज निषाद समुदाय के लोगो ने जनपद आगरा के फतेहाबाद इटावा रेलवे लाइन रोक कर शासन प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष 17 जातियो के आरक्षण को लागू करने के संबंध मे ज्ञापन सौंपा गया जिसमे हाईकोर्ट की प्रति संकलन करते हुये और मझबार नाम से सभी पर्यायवाची मल्लाह केबट निषाद कश्यप कहार सभी जातियो को जातीय प्रमाण पत्र  अनुसूचित जाति को लागू करने के लिए आज ज्ञापन सौंपा गया और रेल रेलगाड़ी को रोककर प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान मंडल  उपाध्यक्ष  बाबा बालक दास प्रदेश सचिव होतम सिंह निषाद जिलाध्यक्ष कोमल सिंह के साथ विधानसभा अध्यक्ष अमरसिंह निषाद उपाध्यक्ष राजकुमार निषाद जिला महासचिव संतोष शास्त्री मास्टर जवाहर सिह नेताजी मिडिया प्रभारी बीरेंद्र बर्मा निषाद अबदेश निषाद संजय निसाद गुङङूसिह महेश निषाद पुरनसिह निषाद प्रताप सिंह कार्य कर्ता आदि सेकङो लोग कार्यक्रम मे मौजूद रहे जोरो सोरो पर भीड़ का आक्रोश बडते हुये दिखाई दिया और सभी तहसील मे मजबार की पर्यायवाची मल्लाह केबट कहार कश्यप धीमर बिन्दु भर राजभर  इन जातियो का अधिकारियों ने अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र लागू नही किया है। नही बनाया तो बिशाल  आंदोलन होने की चेतावनी नही बल्कि संकल्प ले लिया है और कहा है कि यदि शासन प्रशासन के अधिकारियों ने कोर्ट के आदेश का स्वीकार नही किया घर-घर से प्रदेश सरकार को उखाड़कर फेंकने का काम करगे  निषाद समुदाय के लोग आजतक कई बार ज्ञापन सौंप चूके है लेकिन अधिकारी टालमटोल करते है  यदि शासन प्रशासन  सोच ले नही तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ पहुचे उन्नाव के निराला प्रेक्षाग्रह

पंचायती राज विभाग के द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत मुख्यमंन्त्री ग्राम प्रधान संवाद आयोजन में जिले के 131 ग्राम प्रधानों से करेंगे संवाद

उन्नाव।। जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सिंह सेंगर , विधान सभा अध्यछ हृदय नारायण दीक्षित, प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री , पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ,मंत्री मोहसिन रजा , जिले के सांसद डॉ स्वामी हरि साक्षी महाराज ,सदर विधायक पंकज गुप्ता , सफीपुर विधायक बंम्बा लाल दिवाकर , मोहान विधायक बृजेश रावत , पुरवा विधायक अनिल सिंह , सदस्य विधान परिषद अरुण पाठक ,सदस्य विधान परिषद राज बहादुर सिंह चंदेल ,जिला अध्यच्छ श्री कांत कटियार , ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह सहित जिले के व प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिले के विधायकों ने व जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया मुख्य मंत्री का स्वागत

जिले के जिलाधिकारी रवि कुमार , मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ,पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

उन्नाव से कृष्णा तिवारी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में हुआ गोष्टी का आयोजन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में हमआप सब मनाते हैं तथा गोष्टी कर इसके लाभ और हानि के बारे में एक दूसरे को जागृत करने का काम किया जाता रहा है परंतु तहसील मोहम्मदी में तहसील प्रशासन और पुलिस विभाग के माध्यम से  छायादार वृक्ष तहसील परिसर और कोतवाली परिसर में  लगाये गये परंतु दुर्भाग्य से इसके अतिरिक्त किसी विभाग द्वारा पर्यावरण दिवस पर कोई छायादार वृक्ष नहीं लगाए गए ना कोई संगोष्ठी आयोजित नहीं की गई जो चिन्ता का विषय है जबकि सामाजिक संस्था गोमती सेव के माध्यम से पर्यावरण के महत्व , उद्देश्य और लाभ और हानि के महत्व को बताया गया वही मोहम्मदी नगर में पर्यावरण को दूषित नगर के कुछ मोहल्लों में बीमारी फैलने के मुख्य कारण 2 भटटे मुख्य रूप से प्रकाश में आए हैं जो नगर को धुआ के माध्यम से दूषित करते हैं तथा भट्टे के चारों ओर अवैध खनन के माध्यम से तालाबों का रूप दे देना जिस कारण बरसात या आम दिनों में दुर्घटना का सबब तथा भयंकर बीमारी फैलने का मुख्य कारण बना हुआ है ,जो पर्यावरण आम जनमानस और प्रकृति के साथ में लगातार खिलवाड़ करते नजर आते हैं जो आने वाले भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं हैं वन विभाग हो या खनन विभाग ऐसे संवेदनशील पर्यावरण दिवस पर अपनी आंखें बंद कर प्रकृति और समाज के साथ में खिलवाड़ करते नजर आते हैं वन विभाग जहां वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाता है वही उसके विपरीत हरे भरे पेड़ों का परमिट दे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ता शासन-प्रशासन के साथ हमें आपको भी जागृत होना पड़ेगा जिससे आने वाला कल अंधकार मय न होकर रोशनी की किरण लेकर आए ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, June 7, 2018

पत्रकारों पर पुलिस द्वारा अवैध तरीके से की जा रही कार्यवाही के संबंध में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

लखीमपुर खीरी।। जनपद में पत्रकारों पर पुलिस द्वारा अवैध तरीके से की जा रही कार्यवाही के संबंध में वरिष्ठ पत्रकार एन के मिश्रा, बी के सिंह ,कुणाल सहगल रजनीकांत लोकेंद्र प्रताप सिंह, मनोज वर्मा ,आमिर रजा पम्मी जे पी मिश्रा, बुद्धेश पांडेय  अभिषेक वर्मा , विशाल भारद्वाज, हिमान्शु सौरभ श्रीवास्तव , श्रीवस्तव सुनहरा और अन्य पत्रकारों के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल  पुलिस अधीक्षक खीरी से मिलने पहुंचा पुलिस अधीक्षक खीरी के ना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने पत्रकारों से ज्ञापन लिया और पत्रकार बंधुओं को आश्वस्त किया कि यदि ऐसी घटना मे पत्रकारों के साथ अनावश्यक रूप से किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को अवगत करा कर मैं आश्वासन देता हूं कि यदि किसी पत्रकार बंधु के खिलाफ कोई भी शिकायत आती है तो उसकी जांच कराकर यदि जांच में दोषी पाया जाता है तो ,तभी कोई कार्रवाई की जाएगी।अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ आप लोगों ने शिकायत की है उनकी जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल ने पशु पैठ का किया उद्घाटन

आगरा। एत्मादपुर नगर में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल ने पशु पैठ का उद्घाटन किया। इस दौरान सैकड़ों व्यापारी और किसान मौजूद रहे।लेकिन सपा नेता की पैठ का उद्घाटन भाजपा नेता के हाथ से होना एक नई लकीर खींच गया। गौरतलब है कि यह पैठ पहले गुरुवार के दिन इसी जगह लगती थी जिसकी मालिक उप्र सरकार के मंत्री एस पी सिंह बघेल की पत्नी मधु बघेल के नाम से चलती थी। लेकिन सरकार में मंत्री बनते ही बघेल इसे छोड़ दिया। अब इसके नए मालिक के रूप में सपा नेता महाराज सिंह धनगर ने अपने भाई मैन सिंह धनगर के लिए कयास शुरू कर दिए। चूंकि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और सपा नेता के पैठ के लिए भाजपा नेता द्वारा उद्घाटन किया जा रहा था तो लाजमी था कि रोड़ा तो आएगा। लेकिन इस कार्य मे जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा राकेश बघेल बजरंगबली बनकर सामने आए और समाज और जनहित की दुहाई देते हुए मान सिंह धनगर के नाम एत्मादपुर पैठ का रजिस्ट्रेशन करा दिया।उद्घाटन समारोह में भी खींचतान साफ नजर आई। हालांकि इस उद्घाटन समारोह में आगरा सांसद व एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया भी पहुंचने वाले थे। मंच पर बड़ा फोटो उनका भी लगा हुआ था लेकिन जानकारी के अनुसार तबियत सही ना होने के कारण वह इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। मंच पर बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने बिना नाम लिए कहा कि इस उद्घाटन समारोह को असफल बनाने के लिए एक बड़े नेता जी अपने मान और सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं जो कि गलत है। क्योंकि इस पशु मेले से सैकड़ों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है इसलिए इस तरह का कार्य उन नेता जी को शोभा नहीं देता।आपको बताते चलें कि उद्घाटन समारोह के दिन पैठ में पशुओं को जाने से रोकने के लिए एत्मादपुर की सीमा पर बैरीकेटिंग की गई थी जो छलेसर चौकी के साथ साथ मुड़ी चौराहा और टूंडला सीमा पर भी लगाई गई। जिसमें बैरिकेटिंग पार करने वाले वाहनों से चालान वसूल किए गए। इसी बात का जिक्र करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल ने कहा कि इस जनहित के कार्य में कोई कितने भी दम लगा ले लेकिन रोक नहीं सकता और यह पशु मेला गुरुवार के दिन भव्य तरह से विधिवत लगेगा। पशु हाट मेले का उद्घाटन तो जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल ने कर दिया लेकिन यह उद्घाटन भाजपा के बीच एक नए विवाद या रार की वजह बन सकता है। क्योंकि एक और जिला पंचायत अध्यक्ष भी भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखते हैं वही पशु हाट को रोकने के लिए दम लगाने वाले उत्तर प्रदेश के मंत्री भी भाजपा से ही है अब देखने वाली बात होती है कि यह उद्घाटन क्या गुल खिलाता है। वहीं एक राष्ट्र एक चुनाव की बात पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि देश हित में मोदी जी का एक लिए बेहद सराहनीय कदम है जिसे जरूर ही अमल में लाना चाहिए। हालांकि उद्घाटन में सैकड़ों किसानों और व्यापारियों की जोरदार उपस्थिति रही जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष एत्मादपुर राकेश बघेल वरिष्ठ सपा नेता, महाराज सिंह धनगर पूर्व ब्लाक प्रमुख, राजा बेटी बघेल पूर्व पार्षद संजय बघेल सपा नेता, पिंकी फौजी, बड्डे हाजी राज बघेल सहित तमाम सपा नेताउपस्थित रहे।

एत्मादपुर,आगरा से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र