Translate

Sunday, May 13, 2018

पुरानी रंजिश के चलते नंगा गुट और बाबला गुट में जमकर हुआ पथराव

आगरा।। थाना खंदौली के व्यपारियाँ मोहल्ले में शनिवार को एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने सामने आ गए थे। दोनों पक्षो में जमकर पथराव हुआ और उसके बाद फायरिंग भी हुई थी। लेकिन शनिवार की सुलगी आग रविवार तक शांत नहीं हुई। रविवार सुबह तड़के ही एक बार फिर यह दोनों पक्ष आमने सामने आ गए दोनों पक्ष में जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते पथराव शुरु हो गया। पथराव और फायरिंग होने से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी। क्षेत्रीय लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों में कैद हो गए। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। और वहाँ से उपद्रवियों को खदेड़ा । साथ ही उन पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया। पुलिस ने तीन लोगो को हिरासत में लिया। इनमे से एक उपद्रवी को पुलिस ने खेतो में से गिरफ्तार किया जो छिपा बैठा था।बताया जाता है कि व्यपारियाँ मोहल्ले में एक ही समुदाय के दो गुट नंगा और बावला गुट में 25 सालो से पुरानी रंजिश चली आ रही है। जिसके कारण आये दिन इस मोहल्ले में विवाद होता रहता है। पुलिस कई बार इन पर कार्यवाही कर चुकी है लेकिन उपद्रवी शांत होने को तैयार नहीं है। पुलिस ने तीन लोगो को हिरासत में लिया है और उपद्रवियों पर उचित कार्यवाही करने की बात कह रही है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गायों के साथ हुयी बर्बरता से हिन्दूवादी संगठन में आक्रोश,हाइवे किया जाम

आगरा ।। थाना अछनेरा के गांव कीठम में करीब एक दर्जन से अधिक गायें मृत मिलीं जिनमे ज्यादातर गाय तेजाब से झुलसी हुई है।हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारियों व ग्रामीण आक्रोशित होकर रोड पर जाम कर दिया।मोके पर पहुची पुलिस ने बड़ी मशकत के बाद जाम खुलवाया। आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर कीठम गांव के पास खेत में एक दर्जन से अधिक गायें मृत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। ज्यादातर मृत गायें तेजाब से झुलसी हुई है। गायों की स्थिति देखने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। घटना थाना अछनेरा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पहुंच गए ग्रामीण।बता दें कि कीठम गांव के पास हाईवे से सटे लक्ष्मी नारायण और रामवीर के खेत हैं। रविवार को जब वे खेत पर पहुंचे तो वहां एक दर्जन से अधिक गायों को मृत पड़े देखा। गायें तेजाब से झुलसी हुई थीं। गायों की आँखों को तेजाब से जलाया गया था। देखते ही देखते यह खबर कीठम के अलावा आसपास के गांवों में फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए।हिन्दूवादी संगठन व ग्रामीणों ने गायों पर हुए अत्याचार को देख कर जाम लगा दिया। इस बीच हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर आ गए। पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया था, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने न्यू दक्षिणी बाईपास पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि गाय हमारे लिए पूजनीय है। गाय की हत्या से उनका हृदय फटा जा रहा है। गाय हमारे लिए मां के समान है और आज मातृ दिवस भी है। हिन्दूवादी नेताओ का आरोप हाईवे पर चौकी और थाने होने के बाद भी हत्यारे बिना किसी रोकटोक के निकल जाते है क्या करती है  क्षेत्रीय पुलिस दिल्ली से लखनऊ व दक्षिणी वाईपास रॉड,व आगरा से जयपुर रॉड पर टोल  टैक्स होने के बाद भी हत्यारे गायों को मारकर फेंककर चले जाते है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, May 12, 2018

पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग हुई जर जर कभी भी हो सकता है हादसा

आगरा ।।एत्मादपुर ब्लॉक के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुशालपुर की छत धराशायी होने के कगार पर है।यह मामला खुशालपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। इस विद्यालय की छत किसी भी दिन गिर सकती है। जिससे कभी छात्र छात्राओं के साथ बडा हादसा हो सकता है। वहाँ पढ़ाने वाली अध्यापिका संगीता फौजदार से बात की तो उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत कई बार की गई है लेकिन किसी अधिकारी ने इसे संज्ञान में नहीं लिया है। अध्यापिका ने बताया कि यहां कई महीनों से पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे बच्चों व स्टाफ को वाहर से पानी लाना पड़ता है। यदि अधिकारियों ने इस विद्यालय की बिल्डिंग की तरफ ध्यान नहीं दिया तो किसी दिन बड़ा हादसा होने से कोई रोक नहीं सकता है

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्नेचिंग गिरोह के दो अपराधी गिरफ़्तार

आगरा ।। शहर में लूट स्नेचिंग, राहगीरों से मोबाइल छीनने, पर्स छीनने जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले 2 अपराधियों को आगरा एत्माद्दौला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि पुलिस के थाना एत्माद्दौला पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में और क्षेत्राधिकारी छत्ता के पर्यवेक्षण में दो मोबाइल/पर्स लुटेरे मोनू शर्मा पुत्र गुड्डन शर्मा निवासी अहिरपाड़ा पानी की टंकी के पास जनपद बुलंदशहर व ललित शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा निवासी शुशील नगर थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा को ट्रांस यमुना फेस 1 रॉयल चौराहे के नजदीक मोड़ से गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के वक्त पुलिस ने चोरी के 3 अदद मोबाइल, और एक काले कलर की पल्सर बाइक भी बरामद की।दोनों अभियुक्तों का इतिहास आपराधिक किस्म का है।जिनपर थाना एत्माद्दौला पर ही काफी मुकदमे दर्ज हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शॉटशर्किट से फ्रीज़ में लगी आग। बाल बाल बचे बच्चे

आगरा।। थाना बरहन के खांडा में बिजली के शार्टशर्किट से आग लग गयी। जिसमें 20 हजार रुपये का रखा सामान फ्रीज, कपड़े, बॉक्स, बेड, रजाई जल कर राख हो गया। मकान मालिक कालीचरण ठाकुर ने बताया कि घर मे रखे फ्रीज में बिजली से आग लग गयी। जब धुंए और आग की लपटें दिखाई दी तो ग्रामीणों की सहायता से उसमे बैठी दो लड़कियां को बचाया गया। इसकी सूचना फायर बिग्रेड व क्षेत्रीय पुलिस को दी गयी। जब तक फायर ब्रिगेड आयी तब तक बडी मुश्किल से ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यात्रियों के साथ मारपीट व अभद्रता में एक व्यक्ति का चालान

शाहजहाँपुर।। थाना जीआरपी पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर शराब के नशे मे धुत्त आरोपी आनन्द कुमार पुत्र राम अचल निवासी छिडौ़र थाना गगाह जिला गोरखपुर हाल पता रेलवे कालोनी शाहजहांपुर को यात्रियों से मारपीट व अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार कर डाक्टरी परीक्षण कराकर धारा 151/107/116(3)Crpc  के अन्तर्गत चालान  किया गया ।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन प्रशासन मौन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। आदमी के साथ कुछ नही जाता बस किए गए करमो का हिसाब जीवन खत्म होने के बाद भी प्रक्रति लेती है। पर खनन माफिया खास कर  चौबेपुर क्षेत्र में धड़ल्ले से चला रहे है अवैध मिट्टी का खनन क्षेत्र  के रामपुर, बुढ़नपुर, चौधरीपुर, बरहट बागर, रिख्खीपुरवा आदि जगह पर चल  रहा मिट्टी का अवैध खनन सूत्रों की माने तो एक सत्ता धारी विधायक की सह पर चल रहा है मिट्टी का अवैध खनन रात भर दर्जन भर से अधिक डंम्फर व जे, सी, बी चलते है इन छेत्रो में इन गांवों के सम्पर्क मार्गो पर ग्रामीणों का चलना हुआ है दुस्वार।

पत्रकार के साथ किया अभद्र व्यवहार

बिलारी,मुरादाबाद।। सहसपुर निवासी पत्रकार बीनू सक्सेना बिलारी ङाकघर में रजिस्ट्री करने गये थे ।वहां बाबू गब्बर सिंह से जब रजिस्ट्री करने को कहा तो पहले तो उन्होंने सुना ही नहीं और अपने स्टाफ के साथ बातें करने में व्यस्त रहे ।फिर से कहने पर गुस्से मे बोले ज्यादा ज्यादा जल्दी है तो कही और रजिस्ट्री करा लो काफी देर के बाद रजिस्ट्री का पेपर हाथ में लिया और जबर्दस्ती उसमें कमी निकालकर रजिस्ट्री करने को साफ मना कर दिया ।बीनू सकसैना ने जब बताया कि मैं पत्रकार हूं तो बाबू गब्बर सिंह ने रजिस्ट्री की।जब एक पत्रकार के साथ ङाकघर के बाबू का ये व्यवहार है तो आम नागरिक के साथ कैसा व्यवहार होगा ।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बुर्जुग के ताँगे का पहिया चोरी पुलिस कार्यवाही करने मे असमर्थ

लखीमपुर खीरी।। जनपद के थाना मोहम्मदी के ग्राम भोगियापुर के चंदालाल ने सी.ओ मोहम्मदी को शिकायती प्रर्थना पत्र देते हुए अपने प्रर्थना पत्र मे कहा है की उसके ताँगे का पहिया उसके ही गाँव के दयाराम ने चुरा कर खोल लिया है !और मोहम्मदी एस.आई महोदय पर आरोप भी लगाया है की उसके आई. जी. आर.एस संख्या 91815300005325 के निस्तारण मे महोदय द्वारा भ्रमक व बिना साक्ष्य के आख्या प्रस्तुत करना व उसे बिना मिले मनमाने ढंग से निस्तारण कर देना आदि।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

3 लाख लेकर मिलता है स्कूल । एक शिक्षिका का आरोप । किसी ने कुछ कहा तो लगा दूंगी छेड़खानी का आरोप

आगरा ।। योगी सरकार को ईमानदार बताया जाता है लेकिन सरकार में काम करने वाले अधिकारियों के ऊपर हर रोज रिश्वत लेने के आरोप लगते आ रहे हैं। वैसे तो पुलिस विभाग इस मामले में सबसे एक नंबर पर आता है। लेकिन शिक्षा विभाग भी इससे अछूता नहीं है।तहसील एत्मादपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत जमाल नगर भैंस में प्राथमिक विद्यालय की एक अध्यापिका ने शिक्षा अधिकारियों पर ₹300000 लेकर ट्रांसफर करने का गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षिका  स्कूल में कभी कबार आती है। और हस्ताक्षर कर चली जाती है । 8: 8 दिन गुजर जाते हैं लेकिन स्कूल का मुंह तक नहीं देखती। घर बैठे ही तनख्वाह  हजम करती रहती है। जब शिक्षिका से फोन पर बात की गई तो उसने अपना दुखड़ा रोते हुए कह दिया कि अगर किसी ने कुछ मेरे बारे में निकाला या अधिकारियों ने कुछ कहा तो मैं उन पर छेड़खानी का आरोप लगाकर जेल भिजवा दूंगी। शिक्षिका यहां तक नहीं रुकी गंभीर आरोप लगाते हुए शिक्षिका ने शिक्षा विभाग को भी कटघरे में खड़ा कर दिया। शिक्षिका का आरोप है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी  300000 रुपये लेकर एक  स्कूल से दूसरे स्कूल में तबादला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास इतना रुपया नहीं है जो मैं तबादला  करा लूं । आखिरकार रिश्वतखोरी का यह धंधा कब तक चलेगा योगी जी वैसे तो आप कहते हैं कि  हमारी सरकार में रिश्वत न ली जाती है न दी जाती है अगर रिश्वत नहीं चलती तो यह  अध्यापिका क्यों आरोप लगा रही है कि ₹300000 में मनचाहे  स्कूल में तैनाती मिलती है। बीआईपी स्कूलों की लिस्ट अधिकारियों के पास होती है। वह पैसा देने के बाद ही उसी स्कूल में अध्यापक अध्यापिकाओं को तैनाती दी जाती है।
 
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र