Translate

Saturday, May 12, 2018

यात्रियों के साथ मारपीट व अभद्रता में एक व्यक्ति का चालान

शाहजहाँपुर।। थाना जीआरपी पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर शराब के नशे मे धुत्त आरोपी आनन्द कुमार पुत्र राम अचल निवासी छिडौ़र थाना गगाह जिला गोरखपुर हाल पता रेलवे कालोनी शाहजहांपुर को यात्रियों से मारपीट व अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार कर डाक्टरी परीक्षण कराकर धारा 151/107/116(3)Crpc  के अन्तर्गत चालान  किया गया ।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन प्रशासन मौन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। आदमी के साथ कुछ नही जाता बस किए गए करमो का हिसाब जीवन खत्म होने के बाद भी प्रक्रति लेती है। पर खनन माफिया खास कर  चौबेपुर क्षेत्र में धड़ल्ले से चला रहे है अवैध मिट्टी का खनन क्षेत्र  के रामपुर, बुढ़नपुर, चौधरीपुर, बरहट बागर, रिख्खीपुरवा आदि जगह पर चल  रहा मिट्टी का अवैध खनन सूत्रों की माने तो एक सत्ता धारी विधायक की सह पर चल रहा है मिट्टी का अवैध खनन रात भर दर्जन भर से अधिक डंम्फर व जे, सी, बी चलते है इन छेत्रो में इन गांवों के सम्पर्क मार्गो पर ग्रामीणों का चलना हुआ है दुस्वार।

पत्रकार के साथ किया अभद्र व्यवहार

बिलारी,मुरादाबाद।। सहसपुर निवासी पत्रकार बीनू सक्सेना बिलारी ङाकघर में रजिस्ट्री करने गये थे ।वहां बाबू गब्बर सिंह से जब रजिस्ट्री करने को कहा तो पहले तो उन्होंने सुना ही नहीं और अपने स्टाफ के साथ बातें करने में व्यस्त रहे ।फिर से कहने पर गुस्से मे बोले ज्यादा ज्यादा जल्दी है तो कही और रजिस्ट्री करा लो काफी देर के बाद रजिस्ट्री का पेपर हाथ में लिया और जबर्दस्ती उसमें कमी निकालकर रजिस्ट्री करने को साफ मना कर दिया ।बीनू सकसैना ने जब बताया कि मैं पत्रकार हूं तो बाबू गब्बर सिंह ने रजिस्ट्री की।जब एक पत्रकार के साथ ङाकघर के बाबू का ये व्यवहार है तो आम नागरिक के साथ कैसा व्यवहार होगा ।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बुर्जुग के ताँगे का पहिया चोरी पुलिस कार्यवाही करने मे असमर्थ

लखीमपुर खीरी।। जनपद के थाना मोहम्मदी के ग्राम भोगियापुर के चंदालाल ने सी.ओ मोहम्मदी को शिकायती प्रर्थना पत्र देते हुए अपने प्रर्थना पत्र मे कहा है की उसके ताँगे का पहिया उसके ही गाँव के दयाराम ने चुरा कर खोल लिया है !और मोहम्मदी एस.आई महोदय पर आरोप भी लगाया है की उसके आई. जी. आर.एस संख्या 91815300005325 के निस्तारण मे महोदय द्वारा भ्रमक व बिना साक्ष्य के आख्या प्रस्तुत करना व उसे बिना मिले मनमाने ढंग से निस्तारण कर देना आदि।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

3 लाख लेकर मिलता है स्कूल । एक शिक्षिका का आरोप । किसी ने कुछ कहा तो लगा दूंगी छेड़खानी का आरोप

आगरा ।। योगी सरकार को ईमानदार बताया जाता है लेकिन सरकार में काम करने वाले अधिकारियों के ऊपर हर रोज रिश्वत लेने के आरोप लगते आ रहे हैं। वैसे तो पुलिस विभाग इस मामले में सबसे एक नंबर पर आता है। लेकिन शिक्षा विभाग भी इससे अछूता नहीं है।तहसील एत्मादपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत जमाल नगर भैंस में प्राथमिक विद्यालय की एक अध्यापिका ने शिक्षा अधिकारियों पर ₹300000 लेकर ट्रांसफर करने का गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षिका  स्कूल में कभी कबार आती है। और हस्ताक्षर कर चली जाती है । 8: 8 दिन गुजर जाते हैं लेकिन स्कूल का मुंह तक नहीं देखती। घर बैठे ही तनख्वाह  हजम करती रहती है। जब शिक्षिका से फोन पर बात की गई तो उसने अपना दुखड़ा रोते हुए कह दिया कि अगर किसी ने कुछ मेरे बारे में निकाला या अधिकारियों ने कुछ कहा तो मैं उन पर छेड़खानी का आरोप लगाकर जेल भिजवा दूंगी। शिक्षिका यहां तक नहीं रुकी गंभीर आरोप लगाते हुए शिक्षिका ने शिक्षा विभाग को भी कटघरे में खड़ा कर दिया। शिक्षिका का आरोप है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी  300000 रुपये लेकर एक  स्कूल से दूसरे स्कूल में तबादला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास इतना रुपया नहीं है जो मैं तबादला  करा लूं । आखिरकार रिश्वतखोरी का यह धंधा कब तक चलेगा योगी जी वैसे तो आप कहते हैं कि  हमारी सरकार में रिश्वत न ली जाती है न दी जाती है अगर रिश्वत नहीं चलती तो यह  अध्यापिका क्यों आरोप लगा रही है कि ₹300000 में मनचाहे  स्कूल में तैनाती मिलती है। बीआईपी स्कूलों की लिस्ट अधिकारियों के पास होती है। वह पैसा देने के बाद ही उसी स्कूल में अध्यापक अध्यापिकाओं को तैनाती दी जाती है।
 
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वीर अब्दुल हमीद का 54 वाँ शहीदी दिवस स्थानीय शाह नगर नूरानी मज़िद टेड़ी बगिया पर निरंतर दो दिन व्यापक पैमाने पर मनाया

आगरा ।। वीर अब्दुल हमीद का 54 वाँ शहीदी दिवस स्थानीय शाह नगर नूरानी मज़िद टेड़ी बगिया पर निरंतर दो दिन व्यापक पैमाने पर मनाया जा रहा है दोनों दिन लोग अब्दुल हमीद को याद करेंगे।अब्दुल हमीद की स्मृति के साथ ही साथ मुक़ाबलए कबाली और कल 11 मई को रसियो का दंगल होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राम जी लाल सुमन ने अब्दुल हमीद के चित्र पर माल्यर्पण कर एवम फीता काटकर किया । इस अवसर पर श्री सुमन ने कहा कि 1965 में हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच लडे गये युद्ध में पाकिस्तानी टैंकों को तोड़ा और लड़ते लड़ते शहीद हो गए अब्दुल हमीद मुसलमान थे फ़ौज में रहते हुए उनके सामने एक ही लक्ष्य था कि मेरा मादरे वतन हिंदुस्तान हैं उन्हें हिंदुस्तान की मिटी से प्यार था और इस मुल्क की अस्मिता को बचाना ही उनका धर्म था ।हिंदुस्तान के लोगो को ऐसे जाबाज़ सिपाही पर नाज़ हैं मैं उनकी सहादत को सलाम करता हूँ। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र यादव ने किया इस अवसर पर वीर अब्दुल हमीद कमेटी के अध्य्क्ष शमशेर अब्बास,उपद्यक्ष गुडू भाई, कोषाध्यक्ष असगर भाई, सलाहकार निसार भाई ,सचिव सलाउद्दीन ,वशीर खान ,इसलाम खा, रियाजुद्दीन उपस्थित रहे।

आगरा से सोनू सिंह ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रक की टक्कर से बाइक दंपति घायल

बिलारी,मुरादाबाद।। कुंदरकी जलाल पुर गाजीपुर मार्ग पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी ।गाँव गाजीपुर निवासी भूरे खान पुत्र मोहम्मद अकबर पत्नी के साथ गाँव जलालपुर खास से दवा लेने के जा रहा था गाजीपुर वाले मोङ पर    ट्रक बैक करते बाइक उसके नीचे आ गई ।ङाइवर ट्रक को लेकर भागने लगा जिसे पुलिस ने पकड़ लिया ।

मुरादाबाद से राघवेंद्र नाथ वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवती अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई

बिलारी,मुरादाबाद।। जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र से युवती को अगवा करने में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।गाँव अहमद नगर जैतबाङा में 9 मई की रात अगवा किया गया था ।युवती के पिता के अनुसार मोहम्मद उमर और उसके दो साथी वारिस व उवैस ने अगवा किया है ।

मुरादाबाद से राघवेंद्र नाथ वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अग्रेजी पढ शिवली का नाम रोशन करेगे : लोकेश अवस्थी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।   वली कानपुर देहात। पैसा कमाना उद्देश्य नही अच्छी शिक्षा देकर नौनिहालों को निखारने का जेहन में पल राह सपना आखिर सच में परिणित हो गया और दिन रात की कड़ी मेहनत रंग लायी और कस्बे में इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित करने की सरकार द्वारा मान्यता मिल गयी।जिससे कस्बे सहित आसपास गाँवो के नन्हें मुन्हें बच्चों को दूर सुदूर न जाकर कस्बे में ही इंग्लिश मीडियम शिक्षा प्राप्त करने का रास्ता साफ हो गया।नगर पंचायत शिवली कस्बे के गांधीनगर मोहल्ले में समस्याओं के बीच गाँव क्षेत्र के नौनिहालों को इंग्लिश मीडियम शिक्षा देकर उन्हें सजाने सवारने का जज्बा सँजोकर मैदान में कूदे रामा एजुकेशन सेंटर के प्रबंधक लोकेश अवस्थी का सपना क्षेत्रीय जनमानस को उस समय पूरा होते नजर आने लगा है जब उन्हें पी जी,यल के जी,यू के जी,से कक्षा 5 तक इंग्लिश मीडियम स्कूल चलाने की शासन से मान्यता मिल गई इसे लेकर विद्यालय में शैक्षणिक कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे गुरुजनों के बीच ख़ुशी का माहौल व्याप्त है । और बच्चों का प्रवेश करने कराने की होड़ लगी हुई है।विकास खंड मैथा क्षेत्र के शिवली कस्बे में संचालित इस एकलौते इंग्लिश मीडियम स्कूल रामा एजुकेशन सेंटर को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त होने से क्षेत्र के नौनिहालों को इंग्लिश मीडियम शिक्षा लेने का रास्ता साफ हो गया । विद्यालय में कुशल शिक्षकों द्वारा बच्चों को इंग्लिश पैटर्न पर आधारित शिक्षा दी जायेगी और बच्चों के मनोरंजन के लिए भी तरह तरह के साधन उपलब्ध है साथ साथ उनके आने जाने के लिए पर्याप्त वाहन व्यवस्था का भी इंतजाम है।शुल्क भी न के बराबर है और शिक्षा किसी से कम नहीं रामा एजुकेशन सेंटर के प्रबंधक लोकेश अवस्थी की मेहनत दिन पर दिन रंग ला रही है स्कूल में मौजूद स्कूली ड्रेस में नन्हें मुन्हें बच्चों की फौज उनके प्रयासों की गाथा खुद बखुद बयां कर रही हैं।विकास खंड मैथा क्षेत्र में एकलौते इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में रामा एजुकेशन सेंटर ने सरकार से मान्यता प्राप्त कर जनपद व क्षेत्र में खाता खोलकर अपनी पहचान कायम कर दी अब वह दिन दूर नही जब इस स्कूल से अंग्रेजी माध्यम शिक्षा प्राप्त कर पढ़ लिखकर निकले भारत के भविष्य नौनिहाल नाम रोशन करेंगे।

उपायुक्त चुन्नीलाल ने ए.आर.टी.ओ. आदित्य त्रिपाठी को मिमियाने पर कर दिया मजबूर

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपूर ।। जनपद के आर.टी.ओ. कार्यालय में आज उस समय हड़कंप मच गयी जब उपायुक्त चुन्नीलाल ए.आर.टी.ओ. आदित्य त्रिपाठी के कार्यालय में अचानक पहुंच गए। इस तरह अचानक कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया । ए आर टी ओ  के कार्यालय में अनावश्यक लोगों के बैठने पर उपायुक्त ने नाराजगी जताई और फटकारते हुए कहा कि आप के कार्यालय के बाहर आपसे मिलने का लोग इंतजार कर रहे हैं और आप गप्पे झाड़ रहे हैं। आपको बताते चलें कि  त्रिपाठी का कानपुर होम सिटी है तो जाहिर है उनके पास उनके रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहता है। वह रिश्तेदार 2 से 3 घंटे तक कार्यालय में बैठकर गप्पे लड़ाया करते हैं। और उनके कार्यालय के बाहर खडे लोग इंतजार करते रहते है । विभाग में बाबू और आर.आई स्तर के कार्य के  लिए भी ए.आर.टी.ओ. की परमिशन लेनी पड़ती है। जिससे विभाग में स्वयं कार्य कराने के लिये आने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान त्रिपाठी पारा चढा देख लगातार उपयुक्त के सामने मिमियाते ही नजर आए ।