Translate

Sunday, May 6, 2018

यमुना एक्सप्रेस वे से पीड़ित किसानो का मुआवजा ना मिलने पर किसानो में आक्रोश

आगरा।। यमुना एक्सप्रेस वे से पीड़ित किसानो का मुआवजा ना मिलने पर किसानो में आक्रोश हिन्दू धर्म रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष रामजी उपाध्याय व कुछ किसान नेताओं ने गांव गांव जाकर जन सम्पर्क किया। किसानो का आरोप है कि हमारी जमीन को एक्सप्रेस, इंटरचेंज, टोल प्लाजा व टाउनशिप के लिये जवरन जमीन अधिग्रहण किया गया। उचित मुआवजे को लेकर कुछ किसानो ने न्यायालय की शरण ली उसमें न्यायालय का आदेश किसान हित में आया कुछ किसान आंदोलन कर रहे थे उनके सामने उस वर्तमान सपा सरकार को झुकना पड़ा और सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुला कर यमुना विकाश प्राधीकरण को आदेश दिया कि किसानो को 64.7 % व10% विकशित भूखंड दिया जाये लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं दिया किसानो ने निर्णय लिया कि  64.7 % अतिरिक्त मुआवजा दिया जाये,10 % विकशित भूखंड दिया जाये व किसानो पर लगे झूठे मुकदमे वापस लिये जाये नही तो 10 मई को कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाये । जिन गांवों में दौरा किया उन गांवों के नाम पैंतखेडा, पर्वतपुर, सौरई, हाजीपुर खेडा, भूडनगरिया, मलूपुर  आदि गांव में दौरा किया गया वही दौरा करने वालों में भोला राम सतीस उपाध्याय रामवीर सिंह पंकज शर्मा दरोगा सिंह महाराज सिंह हेमंत कुमार शब्बीर खां आदि मौजूद थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खबर का असर।।विद्यालय में पानी की व्यवस्था के लिए बोरिंग कार्य प्रारंभ

आगरा।। तहसील एत्मादपुर के गांव गढ़ी हरपाल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हैण्डपम्प काफी समय से खराब पड़ा है। जब इस बारें में ग्राम प्रधान से बात की तो प्रधान ने बताया गया की रीबोर फेल हो गया है।  इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी को अवगत करा दिया है जब  विद्यालय के प्रधानाचार्य ने ग्राम विकास अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि मैंने एडीओ साहब से कह दिया है। जब कही नहीं सुनवाई हुए तो प्राधनाचर्य ने उपजिलाधिकारी रजनीश मिश्रा से लिखित में शिकायत की।   विद्यालय में पानी की समस्या है विद्यालय में 194 बच्चे पड़ते  हैं ।गर्मी कारण पेयजल की भारी समस्या है ।बच्चे पानी पीने के लिए  बाहर जाते  है ।और वाहर से पानी लाकर मिड डे मील बनाया जाता है ।यदि पानी की समस्या का हल जल्द से जल्द नहीं हुआ तो मिल डे मील बनना बन्द कर दिया जाएगा। उप जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए विद्यालय में पानी की व्यवस्था के लिए बोरिंग कार्य प्रारंभ कराया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधि विधान पूर्वक हवन और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया

आगरा।। 2 मई को भारत के उत्तरी राज्यो में आये भारी तूफान में कई जान और माल की हानि हुई है आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है । सबसे ज्यादा जन हानि आगरा जिले में हुई है फतेहाबाद और खेरागढ़ विधानसभा में 45 से ज्यादा लोगो की मौते हो चुकी है, काफी लोग गंभीर रूप से घायल हुए व सैकड़ो लोग इससे प्रभावित हुए है । प्रशासन के द्वारा आने वाले समय मे दुबारा ऐसे तूफान आने की चेतावनी दी गयी है। इसी को लेकर भाजपा युवा मोर्चा जिला आगरा ईकाई द्वारा हनुमान मंदिर,सेंट जोन्स  पर तूफान में मारे गए लोगो की आत्मा की शांति एवं घायलो के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी के तत्वाधान में विधि विधान पूर्वक हवन और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की गई जिससे आने वाले समय मे ऐसी दैवीय आपदा न घटित हो और पूर्व तूफान से पीड़ित लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हो । भाजयुमो जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी ने कहा कि ये दुख की घड़ी है हमारे लिए इसीलिए भगवान हनुमान जी हमे और जिन परिवारों के लोग अब इस दुनिया मे नही रहे उनको  ये पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करे और मृत आत्माओ को शांति मिले ऐसी प्रार्थना हम सभी कार्यकर्ताओं ने की है। देश और प्रदेश की सरकार भी इस आपदा को लेकर चिंतित है। सभी घायलों के उपचार व मृत लोगो के परिवारों को सहायता राशि सही समय पर मुहैया हो ऐसे आदेश मुख्यमंत्री जी के द्वारा किये गए है। जिन गरीब लोगो के मकान टूटे है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर संजय चौहान, भाजयुमो महामंत्री सहदेव शर्मा,गौरव सोलंकी, शिवम पचौरी, निखिल शर्मा, कुलदीप रायपुरिया, राघव लवानिया, पवन चौधरी, अभिषेक राजपूत, रिंकू गोस्वामी, मुकेश राजपूत, हनी चौधरी, दिव्यांशु मिश्रा, अंशुल राणा, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर निगम के खिलाफ जनता में रोष व्याप्त

मेयरनगर आयुक्त के लगाए मुर्दाबाद के नारे

फिरोजाबाद ।। जनपद में वार्ड नंबर 4 के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है क्योंकि गंदा और बदबूदार पानी पीकर गुजारा कर रहे है। उच्च आलाधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं । वही देव नगर के कई बच्चे गंदा पानी पीकर बीमार पड़े है। पिछले एक वर्ष से गंदा पानी पी रहे है तमाम शिकायतों के बाद भी  महापौर और नगर निगम के नगर आयुक्त का इस ओर कोई ध्यान नही । कई बार शिकायतों के बाद भी समस्या का निस्तारण न होने पर  देवनगर के बाशिंदों ने लगाये मेयर  और नगर निगम मुर्दाबाद के नारे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने किया वृक्षारोपण

जिला विकास अधिकारी नेहा जैन ने भी किया पौधारोपण कार्य

फिरोजाबाद।। जनपद में जहाँ स्वच्छ भारत अभियान को धार देने के लिए आज दबरई स्थित निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में जिलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में व जिला विकास अधिकारी नेहा जैन ने भी  वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया इस दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी अजयपाल सिंह व एडीएम उदय सिंह के अलावा अन्य अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम के माध्यम से जिलाधिकारी महोदया व सीडीओ नेहा जैन ने सन्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए जिससे वाटर लेबल मेंटेन रहे वहीं अपने आस पास के वातावरण को साफ स्वच्छ बनाये जिससे बीमारियों से बचने में भी मदद मिलेगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएसपी फ़िरोज़ाबाद राहुल यदवेन्दु की अच्छी पहल से शराबियो में मची खलबली 

फिरोजाबाद ।।जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के राहुल यादवेन्दु के आदेशानुसार पूरे जनपद में एंटी चियर्स अभियान चलाया गया जिसमें सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते हुए 414 को गिरफ्तार किया गया शराब किया गया गिरफ्तार SP सिटी राजेश कुमार ने कहा कि अभियान बदस्तूर जारी रहेगा जिसमें थाना उत्तर क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार ने 95 एवं दक्षिण थाना प्रभारी निरीक्षक ने 07, रसूलपुर प्रभारी वीरेंद्र कुमार 41 रामगढ़ थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने 08,थानाध्यक्ष मटसैना सुनील भारद्वाज ने 8,लाइनपार थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने 25, थाना प्रभारी लोकेश भाटी ने 40, थाना प्रभारी पचोकरा मुनीष चंद्र ने 05, थाना प्रभारी नगला सिंघी मानवेन्द्र सिंह ने04, थाना प्रभारी सिरसागंज ने 32, थानाध्यक्ष नगला खंगर अमोल कुमार शर्मा ने 06, नसीरपुर थाना प्रभारी ने 10, जसराना थाना प्रभारी ने 20, थानाध्यक्ष फरिया सर्वेश कुमार ने 10, को किया गिरफ्तार।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वराज अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लखीमपुर-खीरी। मितौली ब्लाक सभागार में धौरहरा सांसद रेखा वर्मा की अध्यक्षता में ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें कौशल विकास मिशन सेंटर मितौली व बेहजम के कई बच्चों को प्लेसमेंट जाब लेटर वितरित किए गए। सांसद ने युवाओं को कौशल प्रशिक्षण हेतु इन सेंटरों से जुडऩे की युवाओं से अपील की।धौरहरा सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि कौशल विकास मिशन युवाओं के लिए वरदान है। एक वक्त था जब युवा बेरोजगारी का दंश झेलते थे। वह हीनभावना से ग्रसित होकर या तो आपराधिक दुनियां में चले जाते थे या नशे के आदी हो जाते थे। जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है तब से युवा शक्ति को रोजगार के रास्ते पर ले जाने की कवायद चल रही है। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद इसमें और तेजी आई है। आज इन कौशल विकास सेंटरों में हजारों-लाखों युवा विभिन्न टे्रडों में प्रशिक्षण लेकर रोजगार से जुड़ रहे हैं। सांसद ने कहा कि बेरोजगार युवा किसी भी भ्रम से हटकर इन सेंटरों से जुड़ें। इन सेंटरों पर मानकों के अनुरूप ही कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है। कोर्स पूरा होने के बाद प्रमाण पत्र भी जारी होते हैं। इसलिए लगन के साथ इन सेंटरों से जुड़ें और नि:शुल्क प्रशिक्षण लेकर रोजगारपरक शिक्षा हासिल करें। इस दौरान मितौली सेंटर से 12 और बेहजम सेंटर के कई बच्चों को धौरहरा सांसद रेखा वर्मा द्वारा जॉब लेटर जारी करवाए गए। सांसद के हाथों से जॉब लेटर पाकर बच्चों ने खुशी जताई। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रदेश के सभी जनपदों में कौशल विकास एवं आजीविका मिशन दिवस का आयोजन : प्रभारी मंत्री श्रीमती गुलाब देवी

लखीमपुर-खीरी। जिले के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति, जनजाति विकास विभाग उ0प्र0 ने अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद लखीमपुर खीरी के एलआरपी गेस्ट हाउस पहुँची।जहां जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने उनके जनपद आगमन पर स्वागत किया। इसके उपरांत जिले की प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशिक्षण संस्थान लखीमपुर-खीरी के प्रांगण में स्थित आरसेेटी भवन का फीताकाट का उद्घाटन किया और उन्होनें शिलापट का भी अनावरण किया। इस दौरान मुख्य रूप में सांसद अजय मिश्र टेनी, विधायक योगेश वर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने आरसीटी भवन में संचालित कक्षाओं में जाकर प्रशिक्षार्थी छात्राओं से एक-एक कर जानकारी हासिल की। ग्राम स्वराज अभियान अर्न्तगत जिला प्रशिक्षण संस्थान लखीमपुर-खीरी के प्रांगण में आयोजित वृहद कौशल विकास आजीविका मिशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम उन्होनें दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती गुलाब देवी ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान की अंतिम कड़ी में प्रदेश के सभी जनपदों में कौशल विकास एवं आजीविका मिशन दिवस का आयोजन किया जा रहा है।  उन्होनें पढ़ाने के अंदाज में महिलाओं से संवाद स्थापित करते हुये सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जमीनी स्तर पर निर्धनों की सशक्त एवं अस्थायी संस्था बनाकर ग्रामीण परिवारों को लाभप्रद रोजगार, हुनरमंद मजदूरी रोजगार के अवसर प्राप्त करने में समर्थ बनाते हुये गरीबी को घटाना जिसके फलस्वरूप उनकी आजीविका में निरन्तर उत्तरोत्तर प्रगति हो सके। ग्राम स्वराज अभियान का मुख्य उद्देश्य सारी योजनाओं को एक छतरी के नीचे लाकर गांव के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने की कोशिश एवं कम से कम समस्या हो इसके लिये एक प्रयास था। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी का सपना है कि सबको हुनर सबको रोजगार उपलब्ध करवाया जाय। इस दिशा में केन्द्र व प्रदेश सरकार निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होनें कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ जनता का मिल रहा है। सरकार का प्रयास है कि पक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का विकास हो। उन्होनें कहा कि उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारो को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया और सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क विद्युत कनेक्शन देकर गरीब परिवारों के घरों को रौशन किया गया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन अर्न्तगत शौचालयांे का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना के अर्न्तगत बेघर परिवारों को आवास मुहैया कराये जा रहे है। खीरी सांसद अजय मिश्र ‘टेनी’ जी ने भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन0आर0एल0एम0) के माध्यम से गांवों के गरीब उपेक्षित परिवार तक पहुंचाने में सफल हुये हैं, आने वाले समय में जनपद लखीमपुर-खीरी के सभी विकासखण्डों में यह योजना पहुंचायेंगे। उन्होनें कहा कि सरकार न केवल विकासपरक योजनाएं बनाने पर, वरन उनकों धरातल पर लागू किये जाने तथा पात्र व्यक्तियों तक उनका लाभ पहुंचाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा ग्राम स्वराज अभियान की अंतिम कड़ी में कौशल विकास एवं आजीविका मिशन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बेरोजगारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाये जाने के संबंध में विविध जानकारियां दी जा रही। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताते हुये कहा कि जनपद लखीमपुर-खीरी में 06 इन्टेंसिव विकासखण्ड एवं 09 नान इन्टेंसिव विकासखण्ड के रूप में कार्य किया जा रहा है। जनपद में अभी तक 5995 महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। प्रत्येक स्वयं सहायता समूह में 10-12 महिलायें होती हैं। इस प्रकार कुल लगभग 62000 परिवार इस योजना से लाभ उठा रहे हैं। पंचसूत्र के पालन के तीन माह के पश्चात 15000.00 रिवाल्विंग फण्ड के रूप में प्रति समूह को एवं छः माह बाद 110000.00 रू0 सी0आई0एफ0 के रूप में प्रति समूह दिया जाता है। उपायुक्त (स्वतः रोजगार) निर्मल द्विवेदी ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य का विवरण प्रस्तुत किया। वही कार्यक्रम का सफल संचालन जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने किया। जिले की प्रभारी मंत्री ने उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत तीन स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड, समूह सखी राजवती एवं श्यामा देवी, रेखा देवी को एक्टिव वुमेन के लिये प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही यू0पी0एस0डी0एम0 के अन्तर्गत 25 प्रमाण पत्र और प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र के 05 प्रतिभागियों को जॉब आफर लेटर दिया।  कार्यक्रम में विभिन्न विभागो  के स्टाल लगाये गये। कार्यक्रम में भाजपा नेता अरविंद गुप्ता, सुनील बाथम, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार निर्मल द्विवेदी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी रत्नेश चन्द्र,एसीएमओ डा0बीबीराम, डा0 मातादीन, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजीव श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी विपिन कुमार चौधरी, अग्रणी जिला प्रबंधक, कौशल विकास मिशन के नोडल अधिकारी अनूप सिंह, जिला रिसोर्स पर्सन मृगांक शेखर उपाध्याय, जिला रिसोर्स पर्सन श्रीमती मनीषा गुप्ता, सहित काफी संख्या में महिलाएं और प्रशिक्षार्थी मौजूद रही।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, May 5, 2018

बदहाल शिक्षा व्यवस्था, स्कूल में लटकता है ताला

पानी की बूंद को तरसते हैं बच्चे खुले में शौच जाती  बालिकाएं

आगरा।भले ही योगी सरकार सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के तमाम दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग ही दिखाई दे रही है। ताजा मामला ब्लॉक एत्मादपुर के ग्राम पंचायत जमाल   नगर भैंस  के गांव  डेरा बंजारा  में स्थित  स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। . यहां  शिक्षा को लेकर इस विद्यालय की हालत बेहद खराब है इतना ही नहीं  विद्यालय  मैं बच्चों की तो बात अलग है  यहां  शिक्षक भी  हमेशा गायब ही रहते हैं वही इस विद्यालय में एक शिक्षामित्र सहित एक अध्यापिका है यह  टीचर भी दूर के रहने वाले बताए जा रहे हैं जिस कारण कभी-कभी आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर वेतन लेते रहते हैं  विद्यालय में पानी की  व्यवस्था ना होने के कारण  विद्यालयों में तैनात अध्यापक  बच्चों के हाथों में किताबों की जगह पानी पीने की बोतल थमा देते हैं हैरानी की बात तो यह है कि स्कूल टाइम पर सड़क पर घूमते विद्यालय के बच्चों से जब पूछा तब बच्चों ने स्कूल की व्यवस्थाओं की पोल ही खोल दी वहीं एक बच्चे ने बताया की स्कूल महीने में एक दो बार ही खुलता है मिड डे मील दलिया की तो बात अलग है यहां तो पानी भी घर से लाना पड़ता है कभी कभार बोतल का पानी खत्म होने पर  प्यासे ही रहना पड़ता है. वही बच्चे का यह भी कहना है कि स्कूल में शौचालय की भी उचित व्यवस्था ना होने के कारण कच्चे रास्तों से छात्राओं को खुले में शौच जाना पड़ता है जबकि सरकार  घर घर शौचालय लोगों को सरकारी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का  ढिंढोरा पीटते है  बिना गेट का शौचालय भी टूटा फूटा है प्राथमिक विद्यालय की वास्तविक स्थिति की जानकारी अक्रॉस टाइम्स संवाददाता ने ग्राम प्रधान को दी मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में पानी की व्यवस्था ना होने के कारण टीचर बच्चों का अभाव है वही दबी जुबान से ग्रामीणों का यह भी कहना है ग्राम पंचायत में  मूलभूत  सुविधा मुहैया कराने के लिए  सरकार द्वारा  लाखों रुपए आते हैं  लेकिन  ग्राम प्रधान  और सेक्रेटरी की मेहरबानियों के कारण कागजों में विकास करा कर विकास का बजट ठिकाने लगा दिया जाता है। अध्यापक विद्यालय में कभी-कभी आकर अपनी उपस्थिति दर्ज वेतन ले रहे हैं देखना यह है की योगी सरकार के अधिकारी स्कूल में  ताला  डालने वाले अध्यापकों के खिलाफ क्या कार्रवाई कर  विद्यालय में  बच्चों के लिए पानी की क्या व्यवस्था करेंगे आने वाला समय ही बताएगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दौरे पर आए CM योगी जब पहुंचे अस्पताल तो प्रशासन ने तीमारदारों को एक घंटे तक कमरे में किया बंद

आगरा। तूफान कि आपदा पीड़ितों से मिलने आज सुबह सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। वहीं मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मरीजों के तीमारदारों को ताला लगाकर बंद कर दिया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सीएम योगी कर्नाटक दौरे से सीधा आगरा पहुंच कर तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया।मेडिकल कॉलेज प्रशासन को यह डर था कि कहीं तीमारदार व्यवस्था की पोल ने खोल दे। तीमारदारों को घंटे भर तक बंद करके रखा गया। जब मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज से निकले उसके बाद उन्हें ताला खोल कर रिहा किया गया। इस प्रकरण से निश्चित रूप से मेडिकल कॉलेज की कारगुजारी फिर सामने आई है। तूफान पीड़ितों का हाल चाल जानने के लिए और इस आपदा में हुई 55 लोगो की मौतों के बाद क्षेत्र में नुकसान का जायजा लेने के लिए कर्नाटक से सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंचे हैं।उन्होंने आज सुबह मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का दौरा किया। वहां मरीजों से उनके हाल-चाल लिए ही नहीं आईसीयू में जाकर मास्क लगाकर गम्भीर घायल मरीज मिले। वहीं जिला अस्पताल में अस्पताल अधीक्षक को नसीहत भी दी कि पीड़ितों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। मेडिकल कॉलेज में सीएम के पीड़ितों से मिलने के दौरान जंजीरों में मरीजों के तीमारदारों को बंद कर दिया गया था उन्हें ना तो सीएम से मिलने दिया गया और एक घंटे तक उन्हें कैद रखा गया था।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र