कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । ग्राम स्वराज अभियान में चयनित ग्राम बेहटा में रात्रि प्रवास के दौरान सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। व सदर विधायक श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, बैहटा प्रधान प्रदीप कुमार, सुनबरसा प्रधान प्रतिनिधि घनश्याम कुशवाहा, प्रधान परसौली जगत सिंह कुशवाहा, अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई ।
Translate
Friday, May 4, 2018
ग्राम वासियो की समस्याओ पर हुआ विचार मन्थन
शराब पर विवादित बयान देने पर सपाइयों ने मंत्री का पुतला फूका
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। भारतीय जनता पार्टी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा शराब पीने को लेकर जाति विशेष पर टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया।समाजवादी पार्टी के कानपुर ग्रामीण से छात्र सभा के जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने मंत्री के विवादित बयान देने के खिलाफ रविवार गुरुदेव चौराहे पर पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया । छात्र सभा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि शराबियों की कोई जात नहीं होती है । वह कहीं भी पाए जा सकते हैं। इससे समाज के आम नागरिक एवं वरिष्ठ नागरिकों को शराबियों के साथ तुलना करना बहुत गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था को न देखकर और कानून को सुदृढ़ व अपराधियों की धरपकड़ करने के बजाय उल्टे सीधे बयान दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। पुतला फूंकते हुए उन्होंने बताया कि लचर हो चुकी कानून व्यवस्था के खिलाफ वह और उनके साथी बराबर प्रदर्शन करते रहेंगे । पुतला दहन के समय प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा अभय यादव सौरव सिंह नितेश यादव पंकज राणा सतीश यादव लकी कुशवाहा राहुल सिंघम सूरज अरुण सुमित निहाल के साथ अन्य कई लोग रहे।
देश के वकीलो से अपील है कि रैपिस्टो की पैरवी न करे : उस्मान
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कल्याणपुर के इन्द्रानगर तिराहा मोड पर एन एच आर ए कमेटी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमे विधान सभा अध्यक्ष बनाये जाने पर विशाल गुप्ता द्वारा स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मंचासीन एन एच आर ए कमेटी के चेयरमैन मो0 उस्मान अली ने अपने लम्बे सम्बोधन मे कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारी को ताकीद किया की वे एक समाजिक संगठन के सदस्य है। इस लिए को अपराध न करे बाइक पर जा रहे है और सवारियाअधिक बैठाए है हेलमेट भी नही ऐसे मे पकडे जाने पर अपेक्षा न करे सिफारिश की जाएगी। गत दिनो रेप सम्बन्धी घटनाओ का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने शुरूआती दौर मे पीडिता की सुन लेता तो विधायक की आगे हिम्मत न बढती। किसी भी महिला के साथ रेप जैसी घटना उसके और उसके परिवार के लिए सौ बार मरने जैसा है। उन्होने मुस्लिम राष्ट्रों के कानून की तारीफ करते हुए कहा कि वहाँ बलातकार जैसी घटनाए कम होती है क्योकि वहां ऐसों के साथ तुर्त मौत दी जाती है। मगर हमारे भारत देश मे ऐसे लोगो की पैरवी के लिए वकील भी मिल जाते है मेरी देश के वकीलो अपील है ऐसे हैवानो के मुकदमे न लड़े। समाज को भी चाहिए वह ऐसे लोगो की सिफारश न करे।आज कल्याणपुर विधानसभा के अध्यक्ष बनाये जाने पर विशाल गुप्ता द्वारा स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंचासीन मो0 नायाब खान विधिक सचिव कानपुर तथा मो0 वसीम विशेष सचिव उत्तर प्रदेश जनता को सम्बोधित करते हुए एव डॉ तौहीद अहमद सहारा टू डे के मुख्य सम्पादक इस मौक़े पर विशाल गुप्ता ने कहा कि मैं अपने पद की गरिमा को बनाये रखूंगा व समाज मे मानव सेवा एव मानवाधिकार की रक्षा के लिये संघर्ष करता रहूंगा और संगठन का नाम बड़ी उचाईयो पर ले जाऊंगा। सभी ने अपने विशाल का स्वागत किया औऱ मुबारक बाद दी इस अवसर पर विशाल व टीम ने आये हुए अतिथियो को प्रतीक चिन्ह भेंट कर मान बढ़ाया। के,एस, राना, सुंदर पहलवान ,से संदीप गुप्ता राजेन्द्र कुमार गुप्ता आदिल कुरैसी।सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। व मो0 नायाब खान विधिक सचिव कानपुर तथा मो0 वसीम विशेष सचिव उत्तर प्रदेश जनता को सम्बोधित करते हुए एव डॉ तौहीद अहमद सहारा टू डे के मुख्य सम्पादक इस मौक़े पर विशाल गुप्ता ने कहा कि मैं अपने पद की गरिमा को बनाये रखूंगा व समाज मे मानव सेवा एवं मानवधिकार की रच्छा के लिये संघर्ष करता रहूंगा और संगठन का नाम उचाईयो पर ले जाने का प्रयास करंगा। सभी ने विशाल का स्वागत किया। औऱ शुभकामना दी। इस अवसर पर विशाल व टीम ने आये हुए अतिथियो को प्रतीक चिन्ह भेंट कर मान बढ़ाया। के,एस, राना, सुंदर पहलवान , संदीप गुप्ता राजेन्द्र कुमार गुप्ता आदिल कुरैसी।सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
धीरज रक्खे सभी रूके काम होगे : ब्रजनन्दन दुबे
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । आज ग्राम पंचायत ईश्वरीगंज बिठूर में ग्राम स्वराज अभियान के तहत रात्रि चाैपाल व रात्रि प्रवास का कार्यक्रम किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बृजनन्दन दुबे जी पूर्व जिला उपाध्यक्ष कानपुर उत्तर, श्री रमेश वर्मा एकलव्य जी पूर्व प्रदेश सहसंयाेजक आर्थिक पिछड़ा प्रकोष्ठ, आेमप्रकाश गुप्ता जी, ग्राम प्रधान आकाश वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव राकेश झा जी, नेकराम,बृजनरायण,राम सिंह, हरिश्चन्द्र, बेनिलाल, रामसजीवन, संताेष, आदि ग्रामीण चाैपाल मे रहे आैर ग्रामीणाे की समस्याओं से अवगत कराया जैसे कि राशन कार्ड सम्बन्धी समस्या काे बताया , साैभाग्य याेजना मे विधुत कनेक्शन ताे बाटे पर अब तक चालू नहीं किया गया है व प्रधानमंत्री विधुतिकरण के तहत अभी तक नहीं किया गया है और लाभार्थियाे ने ऑनलाइन पेंशन फॉर्म समाज कल्याण विभाग मे जमा किया पर अभी तक पेंशन नही मिली तथा ग्रामीणाे ने पंचायत ईश्वरीगंज के एस एल आर एम सेन्टर (कूडा प्लांट) चालू कराने की माँग की गयी । मुख्य अतिथि जी ने सभी ग्रामीणाे की समस्याओं काे निस्तारण कराने के लिए पूर्ण आश्वासन दिया ।
परमार्थ मे अहंकार से गृहस्थी,अहंकार हटाने पर परमार्थ सिद्धि होती है : श्रीब्रह्मचैतन्य गोदवले कर महाराज
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । महाराज श्री ने कहा स्वार्थ मूलक न हों । स्वार्थ में हमेशा अभिमान जागृत रहता है । स्वार्थी को संसार में सुख कभी नहीं मिलेगा । नीति के बंधनों का पालन करो । परस्त्री को माता समान मानो । गृहस्थी में एक-पत्नी व्रत का पालन करने वाले ब्रह्मचारी ही होते हैं । दुसरों के धन की अभिलाषा मत करो । उसे मैले के समान मानों । दुसरों के धन की अभिलाषा करना अत्यंत घातक है, केवल इसकी कल्पना भी भयानक है । परस्त्री, पर-द्रव्य की तरह परनिंदा भी अत्यंत त्याज्य है । परनिंदा से हम अपना ही घात करते है । पर-निंदा में दुसरों के दोषों का चिंतन होता है अतः वे दोष हम में भी निर्माण होते हैं । उपर्युक्त सभी बातों से सावधान रहकर नामस्मरण करो, इससे तुम्हारे भीतर नाम का प्रेम जरुर निर्माण होगा । यह सब करते हुए तुम्हारे माता-पिता, बाल-बच्चे, पत्नी, इनके बारे में तुम्हारा जो कर्तव्य है, उसकी पूर्ति करो, किन्तु इन सभी बातों में आसक्ति मत रखो । किसी भी प्रकार की फल की, स्वार्थ की भावना न रखते हुए जो काम किया जाता है, उसे ही कर्तव्य कहते हैं । उस कर्तव्य का पालन नीतिधर्म के अनुसार करो और अपनी गृहस्थी भी संभालो और भगवान का स्मरण करना न भूलो । फिर तुम्हारी गृहस्थी परमार्थ रूप बनेगी, तुम्हें भगवान का प्रेम प्राप्त होगा। मैं जो यह कह रहा हूँ , उसपर भरोसा रखो।गृहस्थी नमक की तरह है । रोटी में नमक कितना मिलाना पड़ता है ? बहुत थोड़ा – केवल स्वाद मात्र के लिए । किन्तु हम नमक की रोटी बनाते है, और उसमें परमार्थ रूपी आटा चंगुल भर डालते है, तब वैसी रोटी क्या हम खा पाएंगे? जब सच्चा संतोष मिलता है तब मनुष्य खेल की तरह गृहस्थी संभालता है । खेल में हम कभी नीचे गिरते हैं , कभी ऊपर उठते हैं , बस उसी तरह गृहस्थी में अवनति या उन्नति हो उसे दुःख-सुख नहीं होता । खेल में दूसरा जब दाँव लगाएगा तो वह भी दाँव चलाएगा । किन्तु दाँव हारने या जीतने की उसे चिंता नहीं होगी । गृहस्थी में बहुत वस्तुएँ हैं किन्तु भगवान् के पास एक ही वस्तु है । गृहस्थी में कितनी ही वस्तुएँ लाओ, उसकी पूर्तता नहीं होती क्योंकि एक वस्तु के लाने में दूसरी वस्तु का बीज है । किन्तु भगवान् का वैसा नहीं है । भगवान् की वस्तु आप एकबार ले आए कि दूसरी बार लाने की जरुरत नहीं । मानों एक दुकान में काफी माल भरा हुआ है किन्तु हमें जो वस्तु चाहिए वह वहाँ नहीं है, तो अपनी दृष्टी से वहाँ कुछ भी नहीं । उसी प्रकार सभी प्रकार की मानसिक शक्तियाँ होने पर भी यदि वहाँ भगवान् का अधिष्ठान नहीं होगा तो उन सारी शक्तियों का होना न होना समान है । परमात्मा को गृहस्थी में ढालने के बजाय गृहस्थी को परमात्मा में विलीन कर देने में ही जन्म की सफलता है |
ज्ञापन देकर टोल प्लाजा पर मागी छूट
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । अवैध बने टोल प्लाजा बंद करो नॉन नदी की धारा चालू करो की मांग मुखर करते कानपुर नगर व कानपुर देहात के एडवोकेट जन ने संचालित टोल प्लाजा को पंजीकरण मुक्त करो तथा उत्तर प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं का टोल टैक्स माफ करो जिलाधिकारी कानपुर देहात को ज्ञापन देने जाते हुए तथा अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा । इस मौके पर रवींद्र मिश्र एडवोकेट अध्यक्ष व मुलायम सिंह यादव एडवोकेट महामंत्री जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात तथा वरिष्ठ अधिवक्तागण मौजूद थे।
गौ रच्छा दल पहुचा जांच करने
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। प्रदेश में गौ माता के नाम पर हो रही धांधली के लिए भौती बाई पास स्थित गौशाला में मुरादाबाद से आए हुए राष्ट्रीय गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी श्याम जी महाराज जी ने विकास मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ जाकर गौ माता की देखरेख का निरीक्षण किया। जिसमें प्रदेश में गौशाला में उपस्थित गाय माताओं की संख्या का आंकड़ा भी लिया जा रहा है। निरीक्षण में विकास मोर्चा के संस्थापक विनोद शुक्ला विकास मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान गौ सेवक सुरेंद्र सिंह , अनीता परमार , पंकज कुशवाहा ,नितिन कुमार विकास मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश भार्गव, कल्याणपुर विधानसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल दुबे जी आदि उपस्थित रहे।
हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। पुलिस गर अपने पर उतर आए तो अपराध करने वाला बच नही सकता। ऐसा ही कुछ थाना स्वरूप नगर अन्तर्गत बीते दिन 26 अप्रेल को हैलट कैंपस में जानी नाम के युवक की हुई थी हत्या । एसपी पश्चिम संजिव सुमन ने बताया दारू पीने के दौरान हुए झगड़े की वजह से राहुल चौधरी और उसके दो साथी अमन व दीपक ने मिलकर जॉनी की की थी हत्या । जिसमें राहुल चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। जल्द ही बाकी के दोनों आरोपी अमन और दीपक को भी गिरफ्तार किया जाएगा l
क्षेत्रीय विधायक द्वारा मृतकों के आश्रितों को सौपे चार चार लाख रूपये के चेक
फतेहाबाद ,आगरा ।। विगत बुधवार की रात आए तूफान में फतेहाबाद तहसील में 12 लोगों की मौत हो गई जिससे क्षेत्र में कोहराम मच गया । गुरुवार सुबह क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा और संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी प्रथमेश कुमार द्वारा फतेहाबाद तहसील में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक सहायता देने के लिए आश्वासन दिया था। उन्हें गुरुवार की शाम क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा एवं उप जिलाधिकारी प्रथमेश कुमार के द्वारा मृतकों के घर-घर जाकर चार चार लाख रूपय की सहायता राशि का चेक सौंपा गया। यह चेक 10 मृतकों के आश्रितों को दिए गए हैं। चूंकि शमसाबाद क्षेत्र मेंदो मृतकों के परिजनों द्वारा पीएम नहीं कराया था ।वहीं उप जिलाधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया कि तूफान में हुई क्षति की सर्वे करा रहे हैं सर्वे कार्य पूर्ण होने के बाद सहायता राशि वितरित की जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार संजय कुमार ,क्षेत्रीय लेखपाल, रामसेवक पहलवान, सतीश वर्मा, नेपाल सिंह ,सुरेश ठेकेदार आदि मौजूद थे ।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दो पक्षों में हुआ झगड़ा , मारपीट । मौके पर पहुंची पुलिस
आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के ट्रांस यमुना फेस-2 उस समय अफरा तफरी मच गयी जब में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ा और दोनों पक्षो में जमकर मारपीट होने लगी। जब मामला बढ़ने लगा तो एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति को जमीन में डाल कर जमकर पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित चिल्लाता रहा लेकिन किसी ने उसकी सहायता नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने अपने को बचाने के लिए सड़क पर पड़े पत्थरों को उठाकर पथराव करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव भी किया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया और थाने ले आई जहां पर पुलिस ने दोनों पक्षों से मामले की पूछताछ की। युवक को जमीन पर डालकर पीटने का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया।कैसे दबंग लोग युवक को जमीन पर डाल कर पीट रहे हैं और वह अपनी जान बचाने के लिए चिल्ला रहा है। लेकिन दबंगों ने उसे फिर भी नहीं बख्शा। पीड़ित युवक कार्तिक का कहना है कि कुछ लोग अचानक घर पर आ धमके और परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित कार्तिक का कहना है कि उसके यहां पर चांदी का काम होता है वह लोग उसके काम को बंद कराने के लिए कई दिनों से धमका रहे थे जिसके चलते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। फ़िलहाल इस मामले में थाना एत्माद्दौला पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ़ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र