Translate

Thursday, April 12, 2018

विधायक की गिरफ्तारी को सपा नेता ने दिया ज्ञापन

आगरा। एत्मादपुर,,उन्नाव में युवती के साथ गैंगरेप प्रकरण का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। इसी क्रम में आज एत्मादपुर तहसील में युवा सपा नेता  दिनेश यादव ने उपजिलाधिकारी एत्मादपुर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। जिसमे भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को जेल भेजने जैसी कई मांगे की गई हैं।बताते चलें कि 6 जून 2017 को उन्नाव के माखी थाने के क्षेत्र में एक  युवती ने स्थानीय विधायक कुलदीप सेंगर व उनके भाई पर साथियों सहित रेप का आरोप लगाया था। जिसकी शिकायत करने पीड़िता मुख्यमंत्री कार्यालय भी पहुची थी लेकिन पुलिस ने पीड़िता के पिता व चाचा को जेल में डाल दिया। आरोप है कि जेल जाने से पहले पीड़िता के पिता के साथ विधायक के भाई व उसके गुर्गों ने जबरदस्त मारपीट की थी जिसके बाद जेल में पीड़िता के पिता की मौत हो गई।इसी घटना को लेकर विपक्ष गर्म गया है। एत्मादपुर में सपा नेता दिनेश यादव ने कहा कि भाजपा की इस सरकार में गुंडागर्दी चरम पर है।गुंडों को सत्ताधारी पार्टी का सरंक्षण है। अगर उप्र सरकार लोगो को सुरक्षा नही दे सकती है तो इस सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। साथ ही सपा नेता ने मांग की कि पीड़िता को जल्द से जल्द उचित न्याय मिले तथा पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए और पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए साथ ही सपा नेता ने कहा कि पीड़िता को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाए और उन्नाव के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोदी जी उपवास कर देश की जनता को धोखा दे भ्रमित करने का कार्य कर रहे : अहमद कुरैशी

शाहजहाँपुर।। जनपद में युवा कांग्रेस के  पदाधिकारियो ने पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद जी के निवास प्रसाद भवन पर एकत्रित हुए यहाँ से जुलूस के रूप मे नारेबाजी करते हुए रेलवे क्रासिंग पहुँचे वहाँ पर पकौड़ा स्टाल लगाकर पकौड़े बेचे जिसमे स्कूल के बच्चे , युवाओ और रिक्शा चालकों ने युवा कांग्रेसियो से पकौड़े खरीदे।इसे पूर्व प्रसाद भवन पर हुई बैठक में युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ष देश के दो करोड़ युवाओ को रोजगार देने की बात कही गई थी लेकिन चार वर्ष बीत गए इस के हिसाब से आठ करोड़ युवाओ को रोजगार मिलना चाहिए था जो हवा हवाई साबित हुई है। शहर विधान सभा अध्यक्ष फुरकान अहमद कुरैशी ने कहा कि मोदी जी उपवास कर देश की जनता को धोखा दे भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं, जबकि संसद चलाने का दायित्व केन्द्र सरकार का बनता है। पकौड़े बेच कर कुल 372 की आय हुई लोकसभा अध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा कि इन रुपये से वोर्नबिटा मोदी जी को कोरियर के माध्यम से भेजा जायेगा ताकि उस का सेवन कर अपने को तरोताजा कर युवाओ को रोजगार उपलब्ध करा सके। इस दौरान प्रमुख रूप से NSUI जिला अध्यक्ष इरफान हसन खान, युवा कॉग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष प्रशान्त कठेरिया, सोशल मीडिया प्रभारी  रवि कैथवार, सोशल मीडिया ददरौल विधान सभा प्रभारी अभिषेक राठौर, शहर कांग्रेस महासचिव अदीब अहमद, अधिवक्ता मनील बाजपई, अधिवक्ता असलम खा, महेश गुर्जर, सत्येन्द्र त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली ले खम्बे व सत्य नगर में सरकारी ट्यूवेल की केविल टूटने से आवागमन बाधित

तेज आंधी के बाद मूसलाधार बारिश हुई शुरू

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद की सुहागनगरी व आसपास के क्षेत्र शिकोहावाद में तेज आंधी के बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी बारिश भी इतनी तेज थी कि कहीं टीनशेड, कही होर्डिंग तो कहीं बाहर रखे बोर्ड उड़ते गिरते नजर आ रहे हैं । वही मौहल्ला सत्य नगर टापा कला  में एक बगीची है जिसमे करीव 40 वर्ष पुराना एक नीम का पेड़ है जो तेज आंधी से टूट कर गिर गया वही gv कइयों की खाली दीवार भी गिरती नजर आई लेकिन कोई अनहोनी नही हुई है वही थाना मख्खनपुर क्षेत्र के गांव सलेमपुर में 2 भेस के मरने की सूचना मिल रही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पति ने घर से बाहर निकाल दिया : महिला

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के टापा रोड निवासी करीब 30 वर्षीय कश्मीरी पत्नी दीपू को थाना रामगढ़ क्षेत्र नगला मिर्जा रोड टीवीएस की एजेंसी के पास से अचेतावस्था में किसी कामता प्रसाद नामक व्यक्ति ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहाँ डयूटी पर तैनात डॉ अमिताभ चौहान एवं फार्मासिस्ट जगदीश कुमार ने अपनी टीम के साथ उपचार दिया, जिसके बाद होश में आने पर महिला ने मौके पर पहुँची मीडिया को बताया उसकी शादी को ढाई साल हो गए। मायका नगला मिर्जा में है पापा नहीं है चार बहने हैं। पति ने घर से बाहर निकाल दिया है, बहुत ही गलत आरोप लगाता है ऐसे में तंग आकर खुदकुशी करने जा रही थी। फिलहाल अब उसकी हालत ठीक है, लेकिन सोचने वाली बात यह है आज तो किसी राहगीर ने जिला अस्पताल पहुँचा दिया, आगे क्या होगा अगर इसी तरह उसके पति का उत्पीड़न चलता रहा तो।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राशन की दुकानों के लिए पूरे महीने दुकाने खोलने का आदेश

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के जिला पूर्ति अधिकारी ने भले ही राशन की दुकानों के लिए पूरे महीने दुकाने खोलने का आदेश जारी कर दिया हो मगर अब देखना ये है कि अब राशन के दुकानदार इस पर कितना अमल करेंगे वही टाइम भी बना दिया है अब सुबह 7:30 से 11 बजे तक और शाम 3 बजे दोपहर से शाम 8 बजे तक कितनी दुकाने खुलेगी एवं केवल आदेश जारी करने से ही काम नही चलने वाला साथ ही साथ इनकी चैकिंग भी कराई जानी चाहिए साथ ही उनके यहाँ पर लगे तराजू बाँट एवं मिट्टी का तेल बाटने वाले लीटर की भी जांच करानी चाहिए क्यो की हर उपभोक्ता को मिलने वाली राशन की सामिग्री कम ही दी जाती है और कुछ राशन बिक्रेताओं की भाषा शैली को भी बदलवाना होगा जो लाइन में लगी महिलाओ से बदतमीजी से बात करते है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संर्घष समित के उस्मान होगे सर्वे सर्वा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । कानपुर नगर निगम के सुपर वाइजर अपने व अधिकार व सम्मान के लिए स्वयं ही संघर्ष करगे। आज ज़ोन  1 के  सारे सुपर वाइजर कानपुर के नाना राव पार्क फूलबाग में एक मीटिंग की अपने सम्मान के लिए एक जुट होकर  चेतावनी के साथ सभी 6 जोनों व आधिकारी गण को मिलाकर जल्द ही संघर्ष को समिति का गठन करेगे  इस बाबत आज सभी ने मो0 उस्मान अली को अपना संयोजक चुन लिया।  और अगली मीटिंग 18 को बुलाई गई है।जिसमे आगे की रणनीति तैय की जाएगी।।

जैविक खेती के लिए करे किसानो को प्रेरित,बहुतायत मे कराए व्रक्षारोपण" शुभाष चंन्द्र शर्मा"

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर मण्डला युक्त कैम्प कार्यालय पर हुई बैठक मे राष्ट्रीय गंगा नदी के निर्मल एवं अविरल प्रभाव एवं उसके पारिस्थितियां  तंत्र के संरक्षण तथा उसके तटवर्तीय क्षेत्रो में निवास करने वाले जन मानस के जीवन स्तर में सुधार के उद्देश्य से  गंगा  हरितमा अभियान का आयोजन 16 सितंबर तक चलेगा इस अभियान में गंगा नदी के तटीय क्षेत्रों में वनस्पति आक्षादन बढ़ाने एवं मृदाक्षरण  रोकने हेतु वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाये | गंगा नदी के दोनों ओर एक किलोमटर चौड़ाई में सघनरूप से स्वच्छता सफाई , मृदा एवं जल संरक्षण के कार्यो के साथ साथ समग्र विकास के कार्य भी कराये जाये | गंगा नदी में प्रदूषण रोकने तथा उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग किया जाये | किसानों की आय में वृद्धि हेतु कृषि पद्धतियों / जैवकी  खेती अपनाने हेतु विशेष जनजागरण चलाया जाये |उक्त निर्देश मण्डलायुक्त श्री सुभाष चन्द  शर्मा ने  अपने  शिविर कार्यालय में आयोजित गंगा हरितिमा अभियान को सफल बनाने हेतु  दिये | उन्होंने कहा कि गंगा नदी को नवंबर 2008 में राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है |  इस अभियान में वृक्षारोपण हेतु  जन सहभागिता का पूरा उपयोग किया जाये , जैसे किसानों , महिलाओं , युवाओं विद्यार्थियों , भूतपूर्व सैनिकों , स्वयंसेवी संगठनों ,राजकीय विभागों सहित समाज के सभी वर्गो की सहभागिता ली जा सकती है |  यह वृक्षारोपण केवल मण्डल  के फर्रुखाबाद , कन्नौज एवं कानपुर नगर के 106 गावों  को  सम्मलित कर चलाया जायेगा | गंगा नदी में प्रदूषण के विभिन्न कारको  की पहचान एवं उसकी रोकथाम की जाये | जिला गंगा सुरक्षा समिति का अध्यक्ष शासन ने संबंधित जिलाधिकारियों को बनाया है | उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिये वन एवं वन्य जीव एवं पर्यावरण विभाग , पंचायती राज विभाग , ग्राम विकास विभाग ,कृषि विभाग , उद्यान विभाग , बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा , महिला कल्याण  विभाग ,संस्कृति आदि भी अपना  योगदान देंगे | उन्होंनेउपस्थितअधिकारियों को निर्देशित किया कि पृथ्वी दिवस एवं गंगा सप्तमी , गंगा दशहरा, विश्व पयार्वरण दिवस, वन महोत्सव, विश्व मित्रता दिवस , विश्व युवा दिवस , रक्षा बन्धन दिवस एवं विश्व ओजोन दिवस आदि विशिष्ठ तिथियों पर विभाग करें  । मण्डलायुक्त श्री शर्मा जी ने  वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया । कि चूंकि गंगा 85 - 100 कि०मी० बहती है तथा यहां पर सघन वृक्षारोपण करना है किस गांव में कौन से पेड़ लगेंगे उसकी अभी से आपूर्ति का प्लान बनाया जाये | उन्होंने मण्डल के तीनो जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह भी उक्त कार्यक्रमों को आयोजित कराये तथा वृक्षारोपण हेतु अपने जनपद के अधिकारियो को सहयोग करें | उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि अपने जनपदों में सीएसआर फण्ड से भी  वृक्षारोपण के कार्य को सम्पादित कराये |       बैठक में जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री सुरेंद्र सिंह , जिलाधिकारी कन्नौज , जिलाधिकारी फ़र्रूख़ाबाद , संयुक्त विकास आयुक्त तथा मुख्य वन संरक्षण तथा वन विभाग के अन्य  अधिकारी आदि उपस्थित थे |

बिजली के हाई टेंशन तार गिरने से हजारो के गेहूँ की फसल राख

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर शिवली विद्युत उपकेन्द्र से शोभन विद्युत उपकेन्द्र जाने वाली बिजली के ग्यारह हजार हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर खेत में गिरा । फलस्वरूप मोहन तिवारी व राजकिशोर तिवारी की 3 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।फसल जल जानें से दोनों किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सवाल यह उठता है आखीर ये गरीब किसान अब अपने परिवार को भरण पोषण साल भर कैसे करेगे ।

आंधी और बारिश ने ढाया कहर कई जगह जन हानि हुई

आगरा। आंधी बारिश ने आगरा जनपद में हर ओर  क़हर ढाया ताजमहल के गेट की मीनार गिरी तूफ़ानी बारिश ने ऐसा क़हर ढाया कि ताज महल ताजमहल दक्षिणी गेट की मीनार गिर गई,कई लोगो के घायल व मरने की ख़बर । ज्ञात हो कि बुधवार की देर शाम जनपद के लगभग सभी हिस्सों में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश भी हुई, आंधी और बारिश की तीव्रता इतनी ज्यादा थी जिससे दर्जनों पेड़ो के उखाड़ने के साथ भारी जन व धनहानि की भी संभावना जताई जा रही है । इस तूफान ने चंद मिनटों में पूरे शहर व देहात को उजाड़ के रख दिया। देहातों में कई जगह लोंगों के मकान व टीन शेड गिर गए। तेज तूफान के कारण बुधवार को जगदीशपूरा बैनारा रोड़ पर सज रही भीम नगरी का मंच गिर गया। इसमें लगभग1 10 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। इस तूफान की रफ्तार लगभग 130 किमी की थी। इस भयंकर तूफान ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी। आंधी और बारिश से अन्नदाता की फसल पानी भरने से चोपट कर दिया है। अब इस चक्रवर्ती तूफान और ओले गिरने से किसान खून के आंसू रो रहा है। किसानों का गेंहूँ सड़ने के कगार पर हैं।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रक ने वाइक सवार को लिया चपेट में मौके पर हुई मौत

आगरा। थाना बरहन के आगरा जलेसर मार्ग जमाल नगर भैंस पर एक ट्रक ने वाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। बताया जा रहा कि वाइक सवार राजवीर सिंह पुत्र हरप्रसाद निवासी ग्वारू खेड़ा, थाना जलेसर एटा के रहने वाला है। वह आगरा से अपने गॉंव लौट रहा था। पीछे से आ रहे ट्रक संख्या आर.जे.11 जी.ए.2425 ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। ट्रक ड्राइवर ट्रक को लेकर हुआ फरार । इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस पहुंच गयी। और डेडबॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की कार्रवाई शुरू कर दीं है।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र