Translate

Monday, April 2, 2018

शातिर हिस्ट्रीशीटर पुलिस के हाथों से बच निकला

फिरोजाबाद।। जनपद के थाना एका क्षेत्र के परीक्षत कुण्ड पर मेला लगा हुआ था अचानक वहां भगदड़ मच गयी। क्योकि पुलिस को पता चला कि मेले में हिस्ट्री शीटर लीला आ गया है। फिर क्या था। पुलिस ने अपना जाल फैलाना शुरू किया ही था कि लीला को खबर लग गयी कि पुलिस उसे पकड़ने आ रही है। उसने वहा से भागना शुरू किया तो पुलिस घेराबन्दी करते हुए पकड़ने की कोशिश की। लेकिन वह भाग गया। उसका मुख्य कारण था वहां की डयूटी पर तैनात होमगार्डस। क्योकि वहां मेले में जिन होमगार्डस की डयूटी लगी थी वो सभी लीला को जानते थे। अगर वो लीला को पकड़ते तो उन होमगार्डस की दुश्मनी हो जाती। इसलिए उन्होने उसे भगाना ही सही समझा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वी मार्ट के बाहर बिना परमीशन के बजता है तेज आवाज में साउंड , आस पास के लोगो को होती है परेशानी

फ़िरोज़ाबाद जनपद के थाना दक्षिण के क्षेत्र के स्टेशन रोड पर वी मार्ट मॉल है जहाँ पर बिना परमीशन के रोजाना तेज आवाज में साउंड बजता है और अवैध पार्किंग भी बना रखी है जिससे काफी लोगो को परेशानी होती है पर थाना क्षेत्र पुलिस का कोई ध्यान नही है तेज़ साउंड बजने से आस पास के दुकानदारों को काफी परेशानी होती है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

25 हजार का इनामी बदमाश रिंकू यादव हुआ गिरफ्तार एक सिपाही घायल

आगरा ।। वांछित एवं फरार चल रहे रिंकू यादव को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि 5 जून 2017 को थाना डौकी क्षेत्र में भाजपा नेता नाथूराम वर्मा की हत्या सनसनीखेज तरीके से भाड़े के सूटरों द्वारा की गई थी जिसके सम्बन्ध में थाना डौकी में मु0अ0स0 183/2017 धारा 302/120 वीं भदपि पंजीकृत कराया गया था जिसमें वांछित चल रहे रिन्कू यादव पुत्र गोपी चंद्र निवासी लांघी थाना नगला सिंधी जिला फिरोजाबाद को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया। 31.3.2018 वालकेश्वर न्यू आगरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही पंकज यादव गोली लगने से घायल  हो गए।
यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा अमित पाठक ने पुलिस अधीक्षक नगर कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत श्रीमती रवीना त्यागी के नेतृत्व में एस.ओ.जी. टीम आगरा, सर्विलांस टीम व अलग अलग टीमों का गठन करके 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया था।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एससी एसटी के विरोध में आज भारत बंद का एलान करते हुए में लोगों ने सेवला बुंदू कटरा में भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन किया

आगरा।। सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले एससी एसटी के विरोध में आज भारत बंद का एलान करते हुए में लोगों ने सेवला बुंदू कटरा में भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन किया । काजीपाड़ा में भी हजारों लोग रेलवे लाइन पर उतरे । आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर हजारों लोगों ने रोकी ट्रेन आरपीएफ और जीआरपी पहुंची मौके पर । रावली पुल के पास रोकी गई ट्रेन बाहरी तादाद में पहुंचे लोग रावली पुल के ऊपर एमजी रोड पर भी लगाया जाम। आगरा हाथरस मार्ग पर भी लोगों ने लगाया जाम सभी जगह पहुंचा फोर्स ताज नगरी आगरा में कई जगह विरोध करते लोग नजर आए सामने । हाथों में लाठी डंडे लेकर उग्र हुए प्रदर्शनकारी खेरिया मोड़ बिजलीघर बाजार को जबरन कराया बंद! थाना एत्माद्दौला के टेडी बगिया पर प्रदर्शनकारियों के चलते 3 घंटे से हाईवे जाम पुलिस बूथ पर भी आक्रोशित लोगों ने किया कब्जा। दुकानों में भी कई जगह की गई तोड़फोड़ पुलिस से भी हुई प्रदर्शनकारियों की नोकझोंक। कई जगह पुलिस बनी रही मूकदर्शक ।थाना शाहगंज की सराय ख्वाजा चौकी सूर्या मॉल सब्जी मंडी पर भी किया प्रदर्शनकारियों ने पथराव। कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त  घरों में फेंके गए पत्थर भारी पुलिस  फोर्स मौके पर । आगरा में पुलिस फोर्स की कमी के चलते प्रदर्शनकारियों हुए पुलिस पर हावी । लोगों में दहशत का माहौल है घरों से निकलने में डर रहे हैं लोग ।सभी पेट्रोल पंपों को भी कराया प्रदर्शनकारियों ने बंद शहरवासियों को भारी परेशानी हो रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एस सी एस टी एक्ट में गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाले आदेश को लेकर 2 अप्रैल को भारत बंद पर जगह जगह लगाया जाम

आगरा ।। जनपद के थाना एत्माद्दौला टेडी बगिया पर एस सी एस टी एक्ट में गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाले आदेश को लेकर  2 अप्रैल को भारत बंद के नारे को लेकर एस सी एस टी के लोगों ने आगरा में जगह जगह पर जाम लगाया और योगी मुर्दाबाद मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए जगह जगह पर काफी लंबी  कतार में  वाहनों की लाइन लगी हुई है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल

आगरा। ताजनगरी में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल हो गए। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा। पकड़ा गया बदमाश का नाम रिंकू यादव है जिस पर 25000 रूपए का इनाम है। बदमाश रिंकू भाजपा नेता नाथूराम वर्मा की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। बताते चलें कि लगभग 1 साल पहले भाजपा नेता नाथूराम वर्मा की हत्या की गई थी। इस हत्या में नामजद रिंकू यादव और उसके कई साथी फरार चल रहे थे। इस मामले में पुलिस ने पिछले दिनों जिला पंचायत सदस्य को जेल भेज दिया जबकि रिंकू की पकड़ के लिए पुलिस कई दिनों से तलाशी अभियान चला रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुपारी किलर पोइया घाट क्षेत्र में है। इस सूचना के बाद थाना न्यू आगरा पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। पोइया घाट पहुंची पुलिस की मुठभेड़ बदमाश से हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। गोली बदमाश के पैर में गोली लगी। मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा लेकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान रिंकू यादव के रूप में हुई। इस मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी। पुलिस फरार बदमाश को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश रिंकू यादव को इलाज के लिए एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही पंकज भी घायल हुआ, जिसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। एसएसपी अमित पाठक ने मौके पर पहुंचकर घायल सिपाही का हाल जाना। पुलिस का कहना है कि थाना हरीपर्वत में जूता व्यापारी और 2017 में थाना डौकी में भाजपा नेता नाथूराम वर्मा की हत्या में भी रिंकू यादव शामिल  था।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, April 1, 2018

खनन माफिया की चाँदी ,बेखौफ़ कर रहे खनन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र         
कानपुर  । कानपुर देहात के मैथा तहसील क्षेत्र के गाँव मड़ौली के  निकट चालाहा गाँव में दिन दहाड़े हो रहा जे सी बी से अवैध खनन । समझने वाली बात यह है कि उपजिलाधिकारी मैथा के सी यू जी नम्बर पर दर्जनों बार फोन मिलाने पर भी नही उठाया गया फोन । सूत्रो की माने तोतहसील प्रशासन  के मौन  रहने से खनन माफिया के हौसलें बुलंद है । कुल मिला कर यह कहना गलत न होगा कि शासन के निर्देशों की अवहेलना कर रहा है देहात प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा खुलेआम जे सी बी से खनन रूरा पुलिस भी उसूली के चक्कर में मौन।खनन माफिया की दबंगई से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ।

बड़े गिरोह की तलाश हुई खत्म 70 कुंटल सरिया तथा एक ट्रक के साथ 11 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

थाना बछरावां तथा स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सरिया चोरी करने वाले 11 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

रायबरेली।। थाना बछरावां पुलिस को मिली बड़ी सफलता और जिस तरह से रायबरेली के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा तथा एडिशनल शशि शेखर और रायबरेली सीओ शेषमणि उपाध्याय अपराधों पर अंकुश लगाते नजर आ रहे हैं आज फिर रायबरेली पुलिस अधीक्षक ने थाना बछरावां के एक गिरोह का किया पर्दाफाश 70 कुंतल सरिया वह एक ट्रक के साथ 11 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार बताते चलें की दिनांक 1 ,4, 2018 को 70 कुंटल सरिया  नाजायज तमंचा व नगद रुपयों व चाभियों के साथ 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधुत विभाग अब किसानों के जले जख्मों पर मरहम लगाने जा रहा

आगरा। जनपद के कई ब्लाकों में विधुत विभाग की लापरवाही के चलते शार्ट सर्किट हुआ और सौकडो बीघा फसल जलकर राख हो गई। जहाँ किसान पहले ही अन्य समस्याओं से जूझ रहा था वहीं पुनः दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। हिन्द किसान संगठन आगरा के जिला अध्यक्ष वीर बहादुर सिह धाकरे एडवोकेट ने किसानों की समस्याओं को लेकर सोशल मीडिया के द्वारा विधुत विभाग दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक व अन्य अधिकारीयों से संबंधित समस्या से अवगत कराया। पीडित किसानों की समस्या को दूर करने की गुहार लगाई और DVVNL के MD द्वारा सात दिनों में किसानों के नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की बात कही है। DVVNL के MD ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पुनः उक्त घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए। इस खबर की सूचना जब क्षेत्र के किसानों को मिली किसानों में हर्ष की लहर दौड़ गई।किसानों का कहना था कि वह वर्ष भर मेहनत करके खून पसीना एक करके अपनी फसल के लिए सपने देखता है लेकिन एक चिंगारी में उनके सारे सपनों को चूर चूर कर दिया था।जिसके बाद उन्हें कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था लेकिन विद्युत विभाग के इस सराहनीय कदम के बाद एक आस जाग उठी है। इसके लिए किसानों ने हिंद किसान संगठन का शुक्रिया अदा किया।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

56पागल सेवा समिति खांडा ने शराबियों को पकड़ने पर रखा इनाम

आगरा।। बरहन के खांडा में शराबियों को पकड़ने पर पुलिस को मिलेगा इनाम शराब पीने वाले पर ₹500 बेचने वाले पर 5100 रुपए पुलिस को इनाम। आंवलखेड़ा हनुमान जयंती  के दूसरे दिन  अखाड़ा ग्राम पंचायत में  नगला धोकल  स्थित नगरकोट वाली  माता मंदिर पर व सैयद बाबा  पर समिति के लोगों ने  एक बैठक बुलाई । जिसमें समति के लोंगों ने निर्णय लिया। तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत खांडा में 56 पागल सेवा समिति द्वारा गोष्टी के दौरान ऐलान किया है कि अगर पुलिस खांडा पंचायत में शराब पीने वाले व्यक्ति को पकड़ कर ले जाती है तो इनाम बताओ ₹500 दिए जाएंगे बेचने वाले को पुलिस पकड़ कर ले जाती है तो 5100 रुपए इनाम दिए जाएंगे।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र