Translate

Sunday, March 11, 2018

आरक्षण के समर्थन में एवं क्रीमीलेयर के विरोध मे राष्ट्र व्यापी जनजागरण आन्दोलन का किया आगाज

फिरोजाबाद।। सुहागनगरी की जिला यूनिट ने अपने राष्ट्रीयअध्यक्ष मा.गंगाराम अम्बेडकर जी को बुलाकर ज़ोरदार स्वागत किया । रतनपुंज बुद्ध बिहार नगला मिर्जा बड़ा फिरोजाबाद के पावन हाल पर जिले के जिम्मेदार साथिओ के बीच"आरक्षण के समर्थन में एवं क्रीमीलेयर के विरोध मे"राष्ट्र व्यापी जनजागरण आन्दोलन का आगाज किया।बहुजन समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के विजन एवं भीम मिशन के संकल्प को हर सम्भव सहयोग प्रदान करने के लिये श्री गंगाराम अम्बेडकर के नेत्रत्व में पूरे दम-खम के साथ साथ देकर फिरोजाबाद जनपद के कोने-कोने तक मिशन सुरक्षा परिषद के पैगाम को पहुँचाने का संकल्प लिया । आज साथ मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ प्रोफेसर मा.अवधेश कुमार सुमन, राष्ट्रीय सूचनासेल प्रभारी मा.सुनील कुमार गौतम, प्रदेश के दौनो सूचना सेल प्रभारी मा.एडवोकेट शिवकुमार, मा.ओमप्रकाश गौतम, प्रदेश महासचिव पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ मा.सुशील विश्वकर्मा, प्रदेश महासचिव महिलाप्रकोष्ठ सुश्री अर्चना बौद्ध प्रदेशमहासचिव प्रबुद्धप्रकोष्ठ मा.मलखान सिंह सुमन,प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी आगरा मण्डल मा.एडवोकेट ऋषि कुमार सविता, प्रदेशसचिव एवं प्रभारी फिरोजाबाद जनपद मा.श्योराज जीवन वाल्मीकि, प्रदेशसचिव एवं प्रभारी फिरोजाबाद जनपद मा.डा.प्रमोद यादव, जिलाअध्यक्ष मा.रोहित दयाल नन्दवंशी, जिलामहासचिव मा.विनोद शंखवार, नगरअध्यक्ष मा.अर्जुन शंखवार,जिलाउपाध्यक्ष मा.नरेश जाटव,जिलासलाहकार मा.ज्ञानसिंह शाक्य जिलाअध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जनाब अकील अंसारी,नगर महासचिव मा.आकाश कुमार,नगरसचिव मा.अंशुल बघेल, मा.रामवीर सिंह बौद्ध, पूर्व सदस्य जिलापंचायत श्रीमती जलदेवी बौद्ध, श्री जयसिंह प्रजापति, एडवोकेट अजय कुमार राही, श्री योगेश ठेकेदार, श्री संजीव वर्मा, श्री बृजमोहन, रामरतन वकील साहब, श्री अरविन्द नन्द, जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती हेमलता बौद्ध जी के साथ सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित होकर मा.गंगाराम अम्बेडकर जी के विचारों को सुनकर आंदोलन को ऊचाई तक ले जाने के लिये हांथ उठाकर भरोसा दिलाया ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पति से विवाद के बाद पुत्री को जमीन पर पटककर मार डाला

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में। खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी से विवाद हो गया। आक्रोशित महिला अपनी एक साल की बच्ची को लेकर घर से निकल गई। जब परिवारीजनों ने बच्ची को मांगा तो उसने मासूम को जमीन पर पटक दिया। सिर में गंभीर चोट आने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।मां द्वारा बच्ची की हत्या की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई  और मामले की पड़ताल करने लगी। इसे कलयुग का असर कहा जाए या समाज के बेरहम चेहरे की सच्चाई  जब माँ पर ही लगने लगे अपने दुधमुंही बच्ची की हत्या का आरोप  बताते चले कि थाना क्षेत्र के गांव बड़ा सहजलपुर निवासी मुनीष पुत्र आशाराम मेहनत मजदूरी करके अपनी पत्नी नीतू और एक साल की पुत्री सुरभी के साथ जीवन यापन कर रहा है। शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे मजदूरी कर रोटी खाने घर पहुंचा। परिवारीजनों ने बताया कि पत्नी द्वारा खाना न बनाये जाने पर दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में आई नीतू अपनी एक साल की पुत्री सुरभी को लेकर घर से निकल गई। परिवारीजनों ने उसे रोका, लेकिन नहीं रुकी। इस पर उसकी सास ने बच्ची को छोड़ने की बात कही। जिससे नीतू आगबबूला हो गई और उसने ब्लाक परिसर के समीप मासूम को पक्की सड़क पर पटक दिया। आवेश में तेजी से सड़क पर पटकने से बच्ची के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की सांसें थमते ही नीतू ने उसे गले से लगा लिया और चीखने लगी। मासूम की मौत की जानकारी होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजन बच्ची  और महिला को लेकर घर पहुंच गए।जब मां द्वारा बच्ची को जमीन पर पटक -पटक कर मार डालने की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई, तो भीड़ जुट गई। मासूम की मौत की सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मृतक बच्ची के पिता ने तहरीर दी है, जिसमें कहा है कि अचानक बच्ची के गिरने से उसकी मौत हुई है। उसे कोई कार्रवाई नहीं करानी है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मार्ग दुर्घटना में एक की मौत छोटा भाई घायल

कानपुर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कापुनर।बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव निवासी संजय राठौर उम्र 55 की  सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई वही छोटा भाई नरेश गंभीर रुप से घायल हो गया । उसे एक निजी अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है । घटनाक्रम के मुताबिक कल संजय राठौर अपने छोटे भाई नरेश के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गहलौ थाना शिवली गया हुआ था। देर रात जब यह दोनों मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी टिकरा पांडव नदी पुल पर किसी अज्ञात वहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें संजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों लोग काफी देर तक घटनास्थल पर तड़पते रहे । नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे सुबह जब गांव के लोगों को पता चला तो ग्रामीणों ने कल्याणपुर शिवली रोड घटनास्थल पर जाम लगा लिया। पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो बिठूर थाना कल्याणपुर थाना चौबेपुर का पुलिस फोर्स  घटना स्थल पर पहुंचा और जाम को हटाने का प्रयास किया। घटनास्थल पर पहुंचे सी ओ कल्याणपुर राजेश पांडेय ने उग्र ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खोलने को कहा।

विकास कार्य गुणवत्ता का ध्यान, जर्र जर्र सडक होगी दुरूस्त

कानपुर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। जो भी विकास कार्य करवाएगे वह गुणवत्ता प्रधान होगे यह कहा आर्यनगर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने । वे हूलागंज चौराहे से तीन मंदिर चौराहे तक जर-जर पड़ी सड़क के निर्माण कार्य के लिये कानपुर नगर निगम जोन 1 के अधियांसी अभियंता आर. के. सिंह को साथ लेकर सड़क का निरीक्षण कर रहे थे । वे सड़क के निर्माण कार्य को तेजी से करने के लिये श्री सिंह को निर्देशित भी किया । साथ में क्षेत्र के पार्षद अमित मेहरोत्रा उर्फ बबलू, मनोज गुप्ता(कूक्कू), पप्पन शर्मा, राजेश गुप्ता, निशांत गुप्ता, राकेश पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

पूरे मण्डल मे कर दिया कार्य बहिष्कार

कानपुर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग के कल गोली लगने से घायल हुआ बाबू रवी यादव बाद उसका उर्सला हस्पताल के डा0 सपन एवं बाबू शुन्दर जिन्हे उपचार करने का अधिकार नही तब शराब के नशे मे डा0 संपन ने जिस प्रकार का ब्योहार किया उन्हे निलम्बित किया जाने की माग है।यह बात कही कर्मचारी यूनियन के मण्डल पदाधिकारी कमल अग्रवाल ने उन्होने सार्वजनिक विभाग के अधिशासी अभियन्ता की सबसे बडी खामी का हवाला देते हुए बताया कि उन्हे चाहिये था कि घायल कर्मचारी को सरकारी जिम्मेदारी पर भेजना चाहिये था। फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर अभी एक दिन का कार्य बहिष्कार किया गया है। निकट भविष्य मे ब्यवस्था के खिलाफ मीडिया के सहयोग से कार्य योजना बनाएँगे घायल को लेकर सन्तोष जताया।

शव की पूनम मौर्या के रूप मे हुई शिनाख्त

कानपुर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर । बिठूर के कटरी इलाके के प्रताप पुर हरी के एक सूनसान खेत मे मिली युवती का शव पूनम मौर्या का था। बिठूर पुलिस पर हुए इस खुलासे के बाद मामला पेचीदा हो चला है। सूत्रों के मताबिक पूनम वास्तव मे 23 साल की थी।उसकी शादी एक माह पूर्व परागी खेडा के सोरामऊ निवासी अकुश मौर्या के साथ हुआ था।वह अपने मायका पिता शिवशंकर निवासी वैकुण्ठपुर होली से पहले आई थी। और कल ही शाम चार बजे अपनी ससुराल के लिए निकली थी। वह सिह पुर के आस्था आस्था नर्सि होम मे दवा लेने आई थी। अब सवाल यह उठता है कि उसे इस कटरी इलाके मे कौन लाया। या वह यहाँ कैसे आई हत्या गर हुई तो किसने की परिजनो को सन्देह है कि उसकी हत्या की गयी है ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश में भ्रष्टाचार मिटाने के लिए प्रयासरत हैं

ब्यूरो समाचार
देवरिया यूपी से अमित राज पाल की रिर्पोट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
देवरिया ।। जनपद के विकासखंड बैतालपुर में आने वाला श्रीजम गांव का मामला सामने आया है जहां पर खंड विकास अधिकारी द्वारा बड़े पैमाने पर धन दोहन का मामले से विवाद हो गया। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को लेकर खुली बैठक की गई बैठक के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद के मद्देनजर खंड विकास अधिकारी बैतालपुर विजय प्रताप सिंह का पैसे लेकर दुकान दिलाने की बात  का मामला सामने आया ग्रामीणों का कहना है कि सिरजाम गांव  के साथ-साथ लखनचंद गांव में भी खंड विकास अधिकारी ने बड़ी धांधली कर कर दुकान को चयनित करवाने का काम किया  हैं जब इसका विरोध गांव वालों ने किया तो खंड विकास अधिकारी वहां से अपना बस्ता लेकर अपने लोगों के साथ रफूचक्कर हो गए।गौरतलब है जब इसकी पूरी जानकारी खंड विकास अधिकारी से लेने के लिए जब महिलाएं पहुंची तो खंड विकास अधिकारी ने गाली देते हुए केबिन से बाहर निकलवाने लगे उसी दौरान खंड विकास अधिकारी और महिलाओं में हाथापाई हो गया जिसमें कई महिलाओं का कपड़े फट गए हैं जिससे महिलाओं ने कहा कि खंड विकास अधिकारी हमारे साथ छेड़खानी किया है और भद्दी भद्दी गालियां दिया है जिसमें एक महिला पूनम की खंड विकास अधिकारी के दुर्व्यवहार से सदमे में आ गई जिसकी तबीयत काफी खराब हो गई है जिसको देवरिया जनपद से गोरखपुर मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया जब डॉक्टर नगेंदर कुमार  ने बतया कि  पूनम देवी की तबीयत ज्यादा खराब है जिसकी देवरिया सदर हॉस्पिटल में समुचित व्यवस्था ना होने के कारण गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।वही ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे खंड विकास अधिकारी पर कार्यवाही की नहीं की गई तो हम लोग ऐसे ही धरना देते रहेंगे।उधर जनपद के मुख्य विकास अधिकारी राजेश त्यागी और अपर जिलाधिकारी बी के दोहरे  ने घटनास्थल की जायजा लेते हुए विधिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है । अब देखना यह है कि इन ग्रामीणों की समस्या का समाधान होता है या ऐसे ही बात ही बन कर रह  जाएंगे।

Saturday, March 10, 2018

युवती की शव मिलने से हडकम्प,मौके पर पुलिस पहुँची 

कानपुर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । लगभग चौबिस वर्षीय युवती का शव देख लोगो में  अटकले तेज हो गयी है।हालाकि बिठूर थाना प्रभारी तुलसी राम पाण्डेय ने घटना का जल्द खुलासा हो को लेकर फिंगर प्रिंटर और फोरेंसिक टीम की सहायता ली है। बिठूर थाना क्षेत्र के कटरी इलाके के प्रताप पुर हरी के एक खेत मे पडी इस लाश को पहले एक ग्रामीण ने देखा देखते ही देखते जंगल की आग की तरह घटना की बात पूरे इलाके मे फैल गयी। इसी बीच किसीने पुलिस को सूचना देदी।थानाप्रभारी पाण्डेय ने अपने सहयोगी मातहतो को घटना स्थल पर भेज दिया । अब तक शव की सीनाख्त न हो सकी है।

ब्लॉक प्रमुख के उपचुनाव में सपा को बीजेपी से हार का मुँह देखना पड़ा

आगरा।। एत्मादपुर ब्लॉक प्रमुख के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे के मुकाबले में सपा को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी समर्थित ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी सत्यवीर सिंह एक वोट से जीते। सत्यवीर सिंह ने संगीता कुलश्रेष्ठ पत्नी मनोज कुलश्रेष्ठ को एक वोट से हराया। एत्मादपुर में विकास खंड में वोटिंग हुई। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने यहां वोटिंग में हिस्सा लिया। 80 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने वोटिंग में हिस्सा लिया। इस वोटिंग में दोनों प्रत्याशियों को 40-40 वोट मिले। जब काउंटिंग शुरू हुई, तो संगीता कुलश्रेष्ठ के दो वोट निरस्त हो गए। वहीं एक वोट सत्यवीर सिंह का भी निरस्त हुआ। जिस पर सत्यवीर सिंह को विजयी घोषित किया गया। बता दें कि सत्यवीर सिंह जयवीर सिंह तोमर ब्लॉक प्रमुख खंदौली के भाई है।
पुलिस ने रखे सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम
एत्मादपुर ब्लॉक प्रमुख के उपचुनाव में पुलिस ने चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रखे। दोनों प्रत्याशियों में वोट डालने को लेकर भिड़ंत भी हुई, जिसे पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से टाल दिया गया। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर वोट डालने आए प्रत्याशियों के साथ एक गाड़ी पुलिस की भी शामिल की। बता दें कि पिछले दिनों सपा की ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था, जो पास हु आ था। इस चुनाव के दौरान एसडीएम, सीओ एत्मादपुर सहित तमाम पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाध्यक्ष शिवराम यादव ने छात्राओं को मैडल देकर सम्मानित किया

आगरा ।। बरहन के आंवलखेड़ा के राजकीय महिला महाविद्यालय में समाजबादी पार्टी के नेता व युवजन सभा आगरा के जिलाध्यक्ष शिवराम यादव ने छात्राओं को मैडल देकर सम्मानित किया साथ ही चौकी इंचार्ज आंवलखेड़ा अतिवीर सिंह व कॉलेज स्टाफ  सोभा सिंह, चेतन चौहान ने छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्हें 100 डायल, महिला हेल्पलाइन 1090 के बारे में भी अवगत कराया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र