Translate

Monday, February 12, 2018

ताजमहल के पास उड़ा ड्रोन कैमरा मची खलबली

आगरा  विश्व की सबसे खूबसूरत इमारत आगरा के ताजमहल की सुरक्षा को  शनिवार सुबह एक बार फिर चुनौती दी गई। ताजमहल के ऊपर कैमरा वाला ड्रोन देखा गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों में काफी खलबली मच गई। ताज पर सुबह उड़ान भरने वाले ड्रोन ने भरी उड़ान। येलो जोन में प्रतिबंधित है एक बार फिर ताजमहल की सुरक्षा को चुनौती दी गई।  यहां पर एक बार फिर उड़ा ड्रोन। सुबह ड्रोन  ताज की तरफ आया। इसके बाद  वापस लौटा। इससे ताजमहल की सुरक्षा में मुस्तैद सीआइएसएफ में काफी खलबली मच गई। समाचार लिखे जाने तक ड्रोन कैमरा का कोई पता ना चल सका।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डस्टबिन को लेकर शुरू हुआ विवाद

आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के मोती महल यमुना ब्रिज के पास कुछ युवक-युवतियां और महिलाएं आपस में भिड़ गई। इस भिड़ंत के दौरान जमकर लात घूंसे चले। गाली गलौज भी हुई। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में आए दिन लड़ाई मारपीट और गाली गलौज की विवाद सामने आते हैं वही एत्माद्दौला थाना क्षेत्र लड़ाई और विवाद के लिए मशहूर हो चुका है। ताजा मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के मोती महल यमुना ब्रिज का है। यहां रहने वाले पार्षद हरिमोहन के पास कुछ लोग डस्टबिन लेने पहुंचे थे। दरअसल पार्षद हरिमोहन ने शनिवार को डस्टबिन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इसे लोगों में उत्साह कहें या फिर डस्टबिन की कमी। डस्टबिन को लेकर लोग आपस में भिड़ गए। आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि डस्टबिन को लेकर शुरू हुआ विवाद कैसे लड़ाई का संग्राम बन गया। आपस में वाद-विवाद हुआ, मारपीट हुई, गाली-गलौज हुई।लोग जमीन पर गिर कर एक दूसरे से डस्टबिन छीनने का प्रयास कर रहे थे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सिपाही पर चढ़ा अंगूर की बेटी का नशा ,रोड पर मचाया उत्पात

आगरा।। थाना मलपुरा के धनोली मुल्ला की पियाऊ पर  सिपाही पर चढ़ा अंगूर की बेटी का नशा रोड पर मचाया उत्पात मौके पर पहुंचे सहयोगी पुलिस लोगों का लगा जमावड़ा नशेबाज पुलिसकर्मी को धिक्कार रहे थे लोग सिपाही की इस नशेबाजी से शर्मिंदगी की चादर ओढे खड़े रहे पुलिसकर्मी दारु के नशे में ड्रामा करता रहा पुलिसकर्मी स्थानीय लोगों के माध्यम से ही सूचना पर पहुंची  पुलिस शराबी सिपाही को देखने  को लगा  लोगों का जमावड़ा  क्या यही है योगी सरकार कप्तान साहब की जांबाज पुलिस जो दिखा रही है अपने महंतों के आदेशों को ठेंगा वही स्थानीय लोगों का दबी जुबान से यह भी कहना है कि  सिपाही राजवीर का  शराब पीकर रोड पर उत्पात मचाना आम बात है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नकल माफिया और जिला विद्यालय निरीक्षक की साठगांठ से जिले में बड़ा खेल खेला गया , मानकों को दरकिनार कर परीक्षा केंद्र बनाए

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराने की कोशिश की है। इसके लिए इस बार बनाए जाने वाले सेंटरों के लिए विशेष मानक तय किए गए थे लेकिन नकल माफिया और जिला विद्यालय निरीक्षक की साठगांठ से जिले में एक बड़ा खेल खेला गया है जिसमें मानकों को दरकिनार कर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

-डिबार किये कॉलेजों को बनाया गया परीक्षा केंद्र
जिले मे तीस से ज्यादा स्कूलों मे बनाये गये परीक्षा केन्द्र सरकारी मानको का उल्लंघन कर रहे हैं। जिन विद्यालयों ने अपनी क्षमता का खुलासा अपनी रिपोर्ट में किया है। शिक्षा विभाग ने उनकी क्षमताओं को जबरन बढ़ाकर परीक्षा केंद्र बनाया है। दरअसल इन विद्यालयों मे 800 परीक्षार्थी से कम क्षमता का होने पर इन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जा सकता था लेकिन विभाग ने जबरन इन्हें क्षमता में लाकर इन्हें परीक्षा केंद्र बनाया। साथ ही पूर्व में डिबार किये गए कॉलेजों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया। इसके लिए मोटी रकम की उगाही की गई।

– करोड़ो का हुआ है भ्रष्टाचार

इन विद्यालयों की सूची शिक्षा विभाग की  वेबसाइट  upmsp.edu.in पर भी उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबंधक परिषद ने ऐसे 31 विद्यालयों की सूची का खुलासा किया है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपक चौहान का आरोप है कि इस मामले में करोड़ों रुपए की उगाही डीआईओएस आगरा विनोद राय और उनकी टीम ने की है। उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबंधक परिषद ने इसकी शिकायत 112 पन्ने की रिपोर्ट  सबूतों के साथ मुख्यमंत्री से लेकर शिक्षा सचिव तक की है लेकिन पूरे मामले पर किसी तरह की कार्यवाही अभी तक नहीं की गई। परिषद की मांग है कि शिक्षा विभाग से अलग हटकर इस पूरे मामले की जांच की जाए जिससे इस रैकेट का खुलासा हो सके। इतना ही नहीं परिषद का साफ आरोप है की सरकार नकल रोकने की चाहे जितने इंतजाम कर ले सीसीटीवी कैमरे लगवा ले लेकिन नक़ल का सिलसिला थमने वाला नहीं। नकल माफिया रास्ते में ही कापियों को बदलकर नकल बेखौफ होकर अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आगरा में कुल 176 विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए गये थे लेकिन बोर्ड के निर्देशों के बावजूद 11 अन्य विद्यालयों को भी इसमें शामिल कर परीक्षा केंद्रों की संख्या 187 कर दी गई।

– इन पर लगाये गंभीर आरोप

दीपक चौहान ने बताया कि शिक्षा विभाग में चल रही इस अवैध उगाही में डीआईओएस विनोद कुमार राय, परीक्षा प्रभारी राजीव शर्मा और पुनीत रायजादा शामिल हैं।

जिले में मानकों के विपरीत बनाये गए परीक्षा केंद्र

सेंट क्लाज़ इंटर कॉलेज, सिरौली रोड, धनौली
श्री उदय वीर सिंह इंटर कॉलेज, जोनई
ज्ञान भारती गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजपुर
स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, जौरा कटरा
श्रीमति शांति देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, नौमील
SSN इंटर कॉलेज, मिढाकुर
GM इंटर कॉलेज, रामपुर बाबरोड।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जंगल-जल-जमीन को बचाने का संकल्प लेकर बटेश्वर से चली यात्रा आगरा पहुंची

आगरा। यमुना नदी के साथ साथ जंगल-जल-जमीन को बचाने का संकल्प लेकर संत बंधन दास गिरी महाराज के नेतृत्व में बटेश्वर से चली यात्रा अपने अगले पड़ाव आगरा पहुंच गयी है। सर्व धर्म के लोगों के साथ राजनैतिक दलों के प्रतिनिधी जिनमें उपेन्द्र सिंह और श्याम भोजवानी शामिल थे, ने कहरई मोड़ स्थित राजेश्वर मंदिर पर इस यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे संत बंधन दास महाराज का कहना था कि 1 फरवरी से शुरू जन जागरण अभियान दिव्य ब्रज चौरासी पदयात्रा-2018 बटेश्वर धाम से श्रीधाम वृंदावन 7 मार्च को पहुंचेंगी। जिसका मकसद है यमुना को प्रदूषण मुक्त बनाना। उन्होंने बताया कि यमुना की अविरल धारा को रोककर शहरों के प्रदूषित पानी को यमुना में छोड़ा जा रहा है जिससे जीवनदायिनी यमुना पूरी तरह प्रदूषित हो गई है। इसका जल अब आचमन लायक भी नहीं बचा है। उन्होंने पतित पावनी यमुना को पुनःउसके पौराणिक स्वरूप में लाने का भी संकल्प लिया है। यात्रा में साथ चल रही साध्वी कुसुम शर्मा ने बताया कि सभी को यात्रा के दौरान इस बात का संकल्प दिलाया जा रहा है कि यमुना में कोई भी गंदगी प्रभाहित ना करें। अगर हम अभी नहीं रुके तो हमारी आने वाली पीढ़ियां इस पवित्र नदी का दर्शन ही ना कर पायेगी। ग्रामीणों ने यात्रा में आए साधु संतों का स्वागत भी किया और उनके संदेशो को जीवन में उतारने की बात कही। इस यात्रा में यमुना रक्षा, गौरक्षा, स्वच्छ भारत, हरिनाम भक्ति, पर्यावरण की रक्षा, सनातन संस्कृति की रक्षा, सामाजिक बुराइयों को दूर करना, दहेज, भ्रूण हत्या पर रोक, नशा मुक्त समाज की स्थापना, गरीब लोगों के लिए निशुल्क शिक्षा, गरीब कन्याओं का विवाह प्रतिभाशाली बच्चों की शिक्षा के स्लोगन लेकर 500 से अधिक साधु-संत चल रहे है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

माँ-बाप की तलाश करती हुई अमेरिका से इंडिया पहुँची दो बेटियां

आगरा। जब किसी कार्य को दृढ़ संकल्प के साथ किया जाये तो वो कार्य अपने अंतिम लक्ष्य तक जरूर पहुँचता है। इस कार्य में कठिनाई आ सकती हे थोडा वक्त लग सकता है लेकिन संकल्पित व्यक्ति इसे पूरा ही करता है। ऐसा ही कुछ जज्बा दूर देश से आगरा पहुँची दो बेटियां में देखने को मिला। यह दोनों बेटिया भले ही रंग-रूप से विदेशी लगती हो लेकिन इनका जन्म भारत में हुआ। यह दोनों बेटियां अपने माँ-बाप की तलाश करती हुई अमेरिका से इंडिया आयी है। कानपुर की दो बेटियां अपने उन माँ – बाप की तलाश में जो बचपन में उनसे बिछड़ गए थे। अमेरिका से 43 साल बाद कानपुर पहुंची है। भले ही अब यह अमेरिका की हो गयी हैं लेकिन यह जानना चाहती है की इनके माता पिता कौन हैं। उन्हें नहीं मालूम कि वो कौन थे जिनकी गोद में यह पहली बार खिलखिलाए। यह जानना चाहती है की किस घर में हम पैदा हुए थे। उनके माता पिता का नाम क्या है।कानपुर की इन बेटियों के नाम है रबैका और स्टेफ़नी। आगरा पहुँची इन दोनों बेटियों से जब सम्वाददाता ने वार्ता की तो उन्होंने बताया कि दोनों अमेरिका में रहती है और अब दोनों की शादी हो चुकी है। स्टेफ़नी साऊथ कैरोलिना में एनजीओ भी चला रही है वही रबैका वाशिंगटन में रहती। उनका कहना था कि उनका वैवाहिक जीवन अच्छा है लेकिन उनके माता पिता की खोज उन्हें भारत ले आई है। बताया कि वो दोनों साथ – साथ ही अपने – अपने माता पिता की तलाश कर रही हैं। यह भी एक इत्तेफाक है। उन्होंने बताया कि उन्हें याद है कि वो दोनों सन् 1975 और 76 में कानपुर कैंट में बने चैरिटी ऑफ मिशनरीज के अनाथालय में रहती थी। यंहा से उन्हें दिल्ली स्थित मुख्य शाखा में ले जाया गया था। जंहा से दो अमेरिकन परिवारों ने उन दोनों को अलग – अलग गोद ले लिया था। दोनों बेटियां कानपुर के उस अनाथालय पहुंची जहां उनका बचपन गुजरा लेकिन उस अनाथालय में भी माता पिता के बारे कुक खास जानकारी नही मिली।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रतिबंधित क्षेत्र में उड़ा ड्रोन पुलिस रही मैच में मस्त

चंद कदमों पर एत्माद्दौला पुलिस खेलती रही मैच

आगरा।।ताजमहल  की सुरक्षा  में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई प्रतिबंधित क्षेत्र में ताजमहल के के पास ड्रोन  की उड़ान ने सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए वहीं दूसरी ओर  ताजमहल  से चंद कदम  मेहताब बाग पर  एत्माद्दौला पुलिस मैच  खेलने में  रही मस्त ताजमहल परिसर के निकट  ड्रम  कैमरा उड़ता देख सीआईएसएफ पर्यटक पुलिस  सहित थाना पुलिस  विभाग में खलबली मच गई  सुरक्षा  एजेंसी एजेंसी होने  कई घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन ड्रोन  कैमरा का कोई पता नहीं चल सका वही  सक्षम अधिकारियों का यह भी कहना है कि  कई बार पर्यटक अपने साथ प्रतिबंधित चीजों को साथ लेकर आते हैं पूरे मामले की जांच की जा रही है लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी  आपको बता दें कि  इससे पहले भी ताज के पीछे सुरक्षा में तैनात जवानों को ड्रोन कैमरा मिला था ताज पर लगातार ड्रोन कैमरा  उड़ने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है थाना ताजगंज पुलिस . पर्यटक पुलिस सीआईएसएफ के साथ पुलिस के आला अधिकारी जांच में जुटे हैं वही मेहताब  बाग निवासीगणों का यह भी कहना है कि जिस वक्त ताज पर ड्रोन कैमरा उड़ रहा था उस समय एत्माद्दौला पुलिस मैच खेलने में मस्त थी इस ड्रोन कैमरा उड़ने की जानकारी एत्माद्दौला पुलिस को ना हो यह कैसे संभव हो सकता है प्रत्याशियों ने ताजमहल के ऊपर कैमरा वाला ड्रोन देखा था इसके बाद सुरक्षाकर्मियों में काफी खलबली मच गई समाचार लिखे जाने तक ड्रोन कैमरा का कोई पता ना चल सका

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, February 11, 2018

गांव बेंदी लेखपाल द्वारा की गई मारपीट

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना उत्तर के गांव बेंदी में सदर तहसील में तैनात लेखपाल अवधेश यादव गांव बेदी में एक प्लाट को खाली कराने गए थे उसी दौरान वहा पर मौजूद कालीचरन की पुत्री मंजू व उसके पिता के साथ प्लॉट खाली करने के लिए लेखपाल अवधेश यादव द्वारा की गयी मारपीट जबकि मामला तहसील सदर में चल रहा है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सत्संग भवन का सादगी से फीता काटा गया

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र       
बिठूर । आज चौबेपुर कस्बा के जी टी रोड किनारे बने  हनुमान मंदिर में  बने नवनिर्मित सतसंग भवन का परम्परागत तरीके से भाजपा के बिल्हाैर विधायक भगवती प्रसाद सागर जी ने लोकापर्ण किया साथ ही योगाकेन्द्र का उदघाटन कर योगा का प्रशिक्षण भी दिया। जिसमे सभी को योगा सिखाया । और सभी से  कि वे प्रतिदिन आप सभी लोग रोज सुबह  योग अवश्य करे इससे स्वास्थ सही रहता है।साथ ही आध्यात्मिक उर्जा  का संचार होता है। इस कार्यक्रम मे मुख्यरूप विघायक भगवती प्रसाद सागर अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख रवि शंकर दीक्षित , वरिष्ठ भाजपा नेता गिरजा शंकर शुक्ला , मण्डल अध्यक्ष सन्तोष यादव , पूर्व ग्राम प्रधान देदूपुर रंजीत सिंह , मण्डल मन्त्री  सन्तोष कश्यप ओम नारायण गुप्ता , बब्बू त्रिपाठी आदि लोग  उपस्थित रहे।

बच्चे ही देश का भविष्य है : भगवती सागर

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
बिठूर  ।आज चौबेपुर ब्लाक के प्रेमपुर स्थित परिषदीय स्कूल का औचक निरिक्षण करने पहुच गए बिल्हाैर विधायक भगवती प्रसाद सागर । मुआयना के दौरान उन्होने आकलन करना चाहा कि बच्चो की पढाई शिक्षक वर्ग कैसी पढ़ाते है उन्होने बच्चो से अपनी संतुष्टी के लिए सवाल भी किये। अध्यापको से कहा ये बच्चे ही कल बनेंगे देश का भविष्य बनेगे लिहाजा इनकी पढाई मे किसी प्रकार की कोताही न रहने दे सागर ने कहा इसे हलके से न लिया जाए। इन कलके भविष्य को संवारना अब हमारी आपकी जिम्मेदारी है। इन वाक्यों के साथ उन्होने अपने हाथो से बच्चो को ड्रेस भी वितरण किया। चलते समय एक बार फिर अध्यपको से कहाँ कि आप बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करे । सरकार से कोई मदद चाहिये वो हमे बताये हम सरकार से दिलवायेगे इस कार्यक्रम मे मुख्यरूप विधायक  भगवती प्रसाद सागर के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख रवि शंकर दीक्षित ,स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना जी ,  वरिष्ठ भाजपा नेता गिरजा शंकर शुक्ला , भाजपा मण्डल अध्यक्ष सन्तोष यादव , मण्डल महामंत्री अमिताभ त्रिपाठी पूर्व ग्राम प्रधान देदूपुर रंजीत सिंह , मण्डल मन्त्री  सन्तोष कश्यप चौबेपुर ग्राम प्रधान पुत्र अरविन्द यादव उर्फ कल्लू यादव, सुनौड़ा ग्राम प्रधान सतेन्द्र सिंह ब्रजेश यादव प्रधान आदि लोग मौजूद थे।