Translate

Tuesday, January 16, 2018

कांग्रेस की अपूर्णनीय क्षति है, स्व0 बाजपेई का निधन -के0एल0 शर्मा

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बछरावां रायबरेली ।
बछरावां क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चन्द्रमोलि बाजपेई के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन सांसद प्रतिनिधि के0एल0 शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। स्व0 बाजपेई के जीवन पर प्रकाश ड़ालते हुए सांसद प्रतिनिधि नें कहा कि वह एक सच्चे माईनें में कांग्रेस के सिपाही थे। श्रीमती इन्दिरा गांधी से लेकर चाहे वह सोनिया गांधी का चुनाव रहा हो बैजनाथ कुरील का चुनाव हो अथवा स्व0 शिवदर्शन का चुनाव हो वह एक सच्चे सिपाही की तरह अगली पंक्ति में खड़े नजर आते थे। श्री शर्मा नें कि श्री गांधी विद्यालय के कोषाध्यक्ष तथा कोओपरेटिव बैंक बछरावां के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने उत्क्रष्ट कार्य को अंजाम दिया। उनके निधन से रायबरेली कांग्रेस पार्टी का एक सच्चा सिपाही विलीन हो गया। जिलाध्यक्ष वी0के0 शुक्ला नें कहा कि वह सहकारी बैंक रायबरेली के उपाध्यक्ष के रूप में रहते हुए किसानों के हितों के लिए सदैव संघर्षशील रहे। निश्चित ही उनके निधन नें कांग्रेस के एक सच्चे सिपाही को छीन लिया है। उन्होंने स्व0 बाजपेई के सुपुत्र जगदीश चन्द्र बाजपेई व एन0यू0एस0वाई0 पूर्व जिलाध्यक्ष सतीशचन्द्र बाजपेई तथा स्व0 बाजपेई को संत्वाना देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी स्व0 बाजपेई की सेवाओं को सदैव याद रखेगी और जब भी इस परिवार को आवश्यकता होगी पूरी पार्टी खड़ी नजर आयेगी। इस मौके पर निर्मल शुक्ला, रमेश शुक्ला, दीपक जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, अरूण कुमार शुक्ला, कृपाशंकर श्रीवास्तव, रामच्न्द्र जौहरी, डाॅ0 चन्द्रमणि त्रिपाठी, उमाशंकर शुक्ला सहित भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थिति रहें। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि द्वारा सोनिया गांधी का एक शोक संदेश भी स्व0 बाजपेई की विधवा को दिया गया।

बेलाभेला इकाई द्वारा नये वर्ष के उपलक्ष्य में सम्मानित किये गये व्यापारी


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली ! 
उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, रायबरेली की बेलाभेला इकाई द्वारा नये वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में व्यापार मण्डल के जिला महांत्री जावेद अहमद व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता अपने पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जिसमें सामु0 स्वास्थ्य केन्द्र के डा0 एस0के0 पाण्डेय, बेलाभेला के प्रधान एवं जमालपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ने शिरकत की। इस अवसर पर जावेद अहमद ने अपने वक्तव्य में कहा कि व्यापार मण्डल सदैव इस तरह के सामाजिक कार्य करता रहता है तथा उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया एवं नये वर्ष की बधाई दी।  नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने नये वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि व्यापारी हमेशा सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर अपनी भूमिका निभाता रहता है। मंचासीन लोगों में सत्यांशु दुबे, अतुल श्रीवास्तव, ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबन्धक श्याम लाल सरोज, बेलाभेला प्रधान आई0जी0 सिंह, बेलाभेला व्यापार मण्डल अध्यक्ष गया प्रसाद, जमालपुर अध्यक्ष सन्तराम यादव, महामंत्री महेन्द्र अग्रहरि, दिनेश चैरसिया, परमानन्द शर्मा, शशि चैरसिया, रमाशंकर शर्मा, मुकेश गुप्ता, रिंकू बाजपेयी, गिरधारी, घनश्याम सिंह, मनोज अग्रहरि, सुभाष चन्द्र गुप्ता आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 139 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए 03 का मौके पर निस्तारण

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सलोन तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में सलोन तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 139 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। कुल प्रार्थना पत्रों में राजस्व विभागा के 59, पुलिस विभाग के 07, विकास विभाग 11, पूर्ति विभाग 31, विद्युत 04, समाज कल्याण 04, चकबन्दी 07 तथा अन्य 16 शिकायतें प्राप्त हुई।समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण प्रथामिकता के आधार पर यथाशीघ्र कराया जाए। समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें राजस्व, महिला उत्पीड़न, नाली, खडण्जा सड़के तथा आपसी विवाद से सम्बन्धित थीं। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को स्थल पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डी0के0 सिंह, उपजिलाधिकारी सलोन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।


पिकअप बैक करते समय महिला पर चढ़ी गाड़ी, दर्दनाक मौत

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
महराजगंज ,रायबरेली । मंगलवार को सुबह लगभग 8ः00 बजे पिकअप बैक करते समय एक 40 वर्षीय महिला के ऊपर पहिया चढ़ा दिया। जिससे महिला कि मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दे महिला इंडिया मार्का हैंडपंप में पानी भर के घर जा रही थी तभी गाड़ी के नीचे दब गई। और गाड़ी उसके ऊपर चढ़ गई जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बताते चलें कोतवाली क्षेत्र के नयापुरवा पोस्ट चंदापुर की रहने वाली राजकली 40 वर्षीय पत्नी भारत लाल सुबह घर के सामने लगे इंडिया मार्का हैंडपंप पर पानी भर के घर जा रही थी। तभी पिकअप बैक करते समय चालक  की घोर लापरवाही के चलते यह बड़ी दर्दनाक घटना हो गई इसमें चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हंसता खेलता एक परिवार का एक सदस्य अब इस दुनिया में नहीं रहा पति का अब पत्नी से  साथ छूट गया और हंसते खेलते बच्चों ने अपनी  मां को खो दिया ऐसी घोर लापरवाही से क्षेत्र में चालक के प्रति आक्रोश व्याप्त है घटना के बाद पूरे परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। वही कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है कोतवाली पुलिस घटना की जांच कर रही है सुबह घटी इस घटना से पूरे क्षेत्र में गरम माहौल बना रहा हर तरफ लापरवाही की बात सामने आ रही थी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन स्वामी रविंद्र प्रजापति की बताई जा रही है।

एक बार फिर हुआ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशों का उल्लंघन

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में 16 जनवरी का अवकाश घोषित किया गया है इसके बाद भी ओम कॉलोनी कोटला रोड पर सभी स्कूल खुले है इनको नही है किसी भी अधिकारी का कोई डर नही है जब अधिकारियों से इस विषय मे बात करते है तो वह जाँच करने की बात कहते है अब देखना यह है कि अब अधिकारी क्या कार्यवाही करते है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
  अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

साइबर सम्बंधित कोई भी शिकायत हो लोग दर्ज कराएं उनको तत्परता से दूर कराया जाएगा : साइबर सेल प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह

फ़िरोज़ाबाद।।  जनपद के एसएसपी डॉ मनोज कुमार के निर्देशों पर साइबर सेल पूरी तरह गंभीर है और हर मामले का तत्परता से निदान किया जा रहा है। जिसके उदाहरण के तौर पर उनका एक गुडवर्क सामने आया। बताते चलें थाना टूण्डला के चुल्हवाली निवासी रामेशबाबू की बेटी अनन्ता चौधरी के आगरा की पंजाब नेशनल बैंक शाखा से 21 दिसम्बर 2017 को एक फोन कॉल के माध्यम से यह कहकर आपको आधार लिंक कराना होगा मोबाइल से आधार नम्बर बता दो जमा धनराशि 36400 गायब कर दी गयी थी। जिसकी शिकायत साइबर सेल प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह के पास दर्ज करायी गयी थी। जिस पर उन्होंने अपनी टीम में शामिल प्रवीन जी के साथ इस केस को गंभीरता से लिया। फ़ोन कॉल के आधार पर सुराग लगाते हुए 15 दिनों के अंदर गुडवर्क करते हुए खाते में 14999 रुपये वापिस करवा दिए गए। बाकी बताया गया शेष धनराशि खर्च की जा चुकी थी। ये जानकारी देते हुए रमेश बाबू ने बताया उनके प्रयास से इतनी धनराशि वापस आ सकी। वही साइबर सेल प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया वे साइबर सम्बंधित कोई भी शिकायत हो लोग दर्ज कराएं उनको तत्परता से दूर कराया जाएगा। शिकायते सुबह नौ से छह बजे तक टॉल फ्री नम्बर 05612285171 पर दर्ज करायीं जा सकती हैं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला अस्पताल के सामने डॉ आरसी चौधरी के यहाँ  इंजेक्शन लगाते ही बच्चे की मौत

फिरोजाबाद।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र जिला अस्पताल के सामने आज दोपहर डॉ आरसी चौधरी के यहाँ मथुरा नगर निवासी एक दम्पति अपने करीब पांच वर्षीय बच्ची को दिखाने आये। जिसका नाम सोना बताया गया। परिजनों का आरोप है जैसे ही कम्पाउण्डर ने इंजेक्शन लगाया। वैसे ही कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गयी।फिलहाल बिना किसी हंगामे के पति पत्नी अपने बच्चे को घर ले गए। उन्होंने और अधिक कोई जानकारी भी नहीं दी। चर्चा रही आखिर ऐसे कैसे हो गया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चोरियो का सिलसिला थम नहीं रहा

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र में चोरियो का सिलसिला थम नहीं रहा है। जिला अस्पताल के सामने जिस नगर निगम मार्केट में चाय की दुकान का सामान चोरों ने चोरी किया था। वहाँ एक नहीं बल्कि दो चोरियां हुयीं थीं। दूसरी चोरी डॉ राज की दुकान से हुयी।जिसका पता अभी दुकान खोलने आने पर चला। बाहर शटर का ताला टूटा देखा तो दंग रह गए। फिर जब दुकान के अंदर गए तो देखा अंदर शीशे का लगा पूरा गेट ही गायब थे अर्थात चोरों को कुछ न मिला तो वो शीशे का पूरा गेट ही ले गए।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वाहन गिरोह का पर्दाफाश

फ़िरोज़ाबाद ।। एस पी सिटी राजेश कुमार सिंह ने किया वाहन गिरोह का पर्दाफाश,बताते चले थाना नारखी पुलिस ने चेकिंग के दौरान 250 ग्राम नशीला पाऊडर 1 तमंचा,2 कारतूस, 2 प्लेटिना मोटरसाइकिल, तथा 2 अभियुक्त सुगढ़ सिंह पुत्र राजवीर सिंह तथा दूसरे का नाम मुकेश यादव पुत्र रामविलाश उर्फ रक़मनिवास के कब्ज़े से 250 ग्राम डाइजापाम व एक तमंचा 315बोर व 2कारतूस जिंदाव चोरी की 2मोटरसायकिल up83 D 2289 तथा दूसरी up86 N 8039 बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गणतन्त्र दिवस को बडे हर्ष उल्लास के साथ मनायें, यह हमारी अमूल्य धरोहर

फिरोजाबाद ।।  गणतन्त्र दिवस को बडे हर्ष उल्लास के साथ मनायें, यह हमारी अमूल्य धरोहर है।  इसके बारे में बच्चों को अवश्य बताएं। सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों को झालर लगाकर सजाया जाऐं।-डी0एम0 उक्त निर्देश जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गणतन्त्र दिवस की तैयारियों को लेेकर आहुत बैठक के दौरान दिए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह गणतन्त्र दिवस हमारी अमूल्य धरोहर हैै इस के बारे में अपनी अगली पीढ़ी को गर्व के साथ बतायें, इस के लिये इस राष्ट्रीय पर्व को पूरें मनोयोग व दिल से मनाये इस की शुरूआत घर से करें। बैठक के दौरान उन्होने कहा कि हर वर्ष की भाॅति ही आगामी 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे प्रातः 8 बजे स्कूली बच्चों द्वारा नगर व राष्ट्रीय भक्ति से ओत प्रोत राष्ट्रीय गीत व नारों के उदघोष के साथ प्रभात भेरी निकाली जायेगी। जिसके लिये बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्दश दिये। 8.30 बजे सभी सरकारी व अद्र्व सरकारी, गैर सरकारी, संस्थाएं एवं प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थाऐं, भवनों पर ध्वजारोपण किया जायेगा। उन्होने कहा कि जनपद मेें दूर-दराज क्षेत्रों में बने छोटे से छोटे सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोपण भी होना चाहिए। 9 बजे जिला मे शिक्षित केदियों को गाधी जी की आत्मकथा की पुस्तकें वितरित की जाएं। 9.30 बजे  पुलिस लाइन ग्राउण्ड मेें ध्वजारोपण व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये  जायेंगे एवं परेढ़ की सलामी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मन्त्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल द्वारा ली जाएगी। 11 बजे नगर के किसी चयनित श्रमिक बहुल बस्ती में चिकित्सा विभाग द्वारा चिकित्सा परिक्षा शिविर लगाकर निःशुल्क दवा वितरित की जायेगी। इसी प्रकार गति वर्ष की भाॅति ही होने वाले कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। बैठक के दोरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, एस0डी0एम0 सदर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।