Translate

Tuesday, January 16, 2018

मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले नगर विधायक व एस.डी.एम सदर द्वारा 900 कम्बल गरीब असहायों को बाँटे गये

फिरोजाबाद ।। गरीबों को ठंडक से बचाने के लिये आज शनिवार को नगर विधायक मनीष असीजा व एस.डी.एम सदर संगम लाल यादव के हाथों द्वारा कंबलों का वितरण किया गया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। तहसील क्षेत्र में गरीबों को चिन्हित करके कंबल वितरण की व्यवस्था की गयी थी। लगभग 1000 लोगों को कंबल दिये गये। इस अवसर पर नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा हमारी सरकार गरीबों के प्रति संवेदनशील है तथा गरीब बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाने के लिये कंबलो का वितरण कर रही है व रैनबसेरा की लगातार व्यवस्था कर रही है गरीबो की सेवा ही सच्ची सेवा है। सरकार चाहती है कि निर्धन, असहाय,निराश्रित व कमजोर लोगों को त्वरित राहत पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि कडाके की ठंड में गरीब और निर्धन लोगों को राहत पहुँचे , एस.डी.एम सदर संगम लाल यादव ने कहा कि तहसील प्रशासन शासन व माननीय जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में सर्दी से बचाने के लिये गरीव व वेसहारा लोगों की लगातार चिन्ता कर कम्बलों व रैनबसेरों की व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है  इस मौके पर तहसीलदार  प्रसुन कश्यप, सुनील शर्मा पूर्व महानगर अध्यक्ष भाजपा ,सत्यवीर गुप्ता पूर्व ,डॉक्टर श्यामवीर सिंह पार्षद प्रत्यासी, महानगर अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा , धर्मेन्द्र शर्मा पूर्व महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा , श्याम सिंह यादव पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका , प्रेमचन्द्र शंखवार , कृष्ण मुरारी , सोवरन दिवाकर पार्षद , किशोर अग्रवाल { बन्टी }भाजपा नेता , कृपाल सिंह , रतन कुमार राजस्व निरीक्षक , राधेश्याम , विजेन्द्र सिंह , संजय, रवीन्द्र  , अयजाज, पवन, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीजेपी युवा नेता के भाई की दबंगई आयी सामने ,विकलांग  महिला के साथ की मारपीट

फ़िरोज़ाबाद में थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर में बीजेपी  युवा नेता के भाई की दबंगई आयी सामने ,विकलांग  महिला के साथ की मारपीट।वही महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप ।मारपीट करने वाला आरोपी फरार बताते चले मामला थाना दक्षिण के सुहाग नगर निवासी राजधानी कुशवाह पत्नी विनीत कुमार कुशवाह दोनों ही विकलांग हैं राजधानी का कहना है कि कल रात्रि 9:30 बजे  जब में खाना बना रही थी तभी पास में ही रहने बाले जितेंद्र उर्फ बन्टू पुत्र जीवाराम आ गया और मुझसे अश्लील बातें करने लगा जब इसका विरोध मेरे पती ने किया तो मार पीट करने लगा वैसे ही शोर होता देख मौहल्ले के लोग आ गए और जितेंद्र भाग गया जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस थाने में जाकर की है  मोहल्ले की महिलाओ का कहना है  की जितेंद्र सही आदमी नही है जितेंद्र कलेक्ट्रेट कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है और उसका भाई एक बीजेपी का युवा नेता उसके बल पर वो इस तरह की हरकत करता रहता है और युवा नेता की वजह से पुलिस भी कोई कार्यवाही नही करती है । पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एडीफाई वर्ड स्कूल में लोहड़ी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया

फिरोजाबाद ।। जनपद में एडीफाई वर्ड स्कूल में लोहड़ी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिस पर बच्चों और स्कूल स्टाफ ने जमकर लुप्त उठाया। प्रिसीपल शालिनी एडवर्ड ने कहा लोहड़ी वैसे तो पंजाब का प्रमुख त्योहार माना जाता है। लोहड़ी का त्योहार सर्दियों के जाने और बसंत ऋतु के आने का संकेत माना जाता है। लोहड़ी के दिन लकड़ियों और उपलों का ढ़ेर बनाकर अग्नि जलाई जाती है। लोहड़ी के पावन पर्व पर पवित्र अग्नि में रबी की फसलों को अर्पित किया जाता है। इसी दौरान फसलें कटकर घर आना शुरु होती हैं। फसल को अग्नि को अर्पित करने के लिए माना जाता है कि इससे सभी देवताओं को फसलों का भोग लग जाता है। सी0ए0 नरेश अग्रवाल ने कहा कि सभी लोग पवित्र अग्नि के चारों तरफ नांच और गीत गाकर चक्कर लगाते हैं। ऐसा करके सूर्य और अग्नि को आभार प्रकट किया जाता है जिससे हर साल उनकी फसल पर प्रभु की विशेष कृपा रहे। डायरेक्टर ने कहा कि लोहड़ी के पर्व पर अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और सभी जान-पहचान के लोगों को मूंगफली, रेवड़ियां और तिल बांटते हैं। सभी लोग इकठ्ठे होकर अग्नि जलाते हैं। लोहड़ी के दिन किसी तरह का व्रत नहीं होता है इस दिन खान-पीन और नाच-गाने के साथ उल्लास के साथ इस त्योहार का आनंद लेते हैं। इस दिन कई जगहों पर पंजाबी प्रसिद्ध गीत सुंदर-मुंदरिए जाकर उत्सव को मनाया जाता है। इस मौके पर स्कूल प्रिसीपल शालिनी एडवर्ड, सी0ए0 नरेश अग्रवाल, स्कूल डायरेक्टर हेमन्त अग्रवाल, सन्तोष अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, ललितेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल व स्कूल के समस्त अध्यापक, अध्यापिकाऐं मौजूद थे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मरीज ने की जिला अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट

फिरोजाबाद।। जिला अस्पताल में दिखाने आए एक युवक ने चर्मरोग विशेषज्ञ डॉक्टर रामआसरे सुधाकर के साथ मारपीट कर दी। मारपीट से कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। कर्मचारियों ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हमलावर को पकड़ लिया। बताते चले अस्पताल में चर्मरोग विशेषज्ञ डा. रामआसरे सुधाकर मरीजो को देख रहे थे। उसी दौरान एक युवक जबरन उनके केबिन में घुस आया। उसने आते ही वह चिकित्सक पर पहले देखने का दबाव बनाने लगा। चिकित्सक के समीप बैठे कर्मचारी आमीर ने लाइन से आने को कहा तो युवक ने उसके साथ मारपीट कर दी।कर्मचारी के साथ मारपीट होते देख चिकित्सक ने रोकने के प्रयास किया तो युवक ने चिकित्सक के साथ मारपीट कर दी। वहां पर रखा सामान फैंक दिया।दवाओं के डिब्बे फैंक दिए। चिकित्सक के साथ मारपीट का पता चलते ही कर्मचारी वहां पर पहुंच गए । आनन फानन में चौकी पर तैनात दरोगा चरन सिंह व सिपाही आदेश मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने तुरन्त ही युवक को दबोच लिया। चिकित्सक के साथ मारपीट का पता चलते ही सीएमएस डा.आर के पाण्डे नें चिकित्सक के पास पहुंच कर घटना की जानकारी की। हमलाव को थाने भेज दिया गया। मारपीट की पुलिस को तहरीर दी गई है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जसराना पुलिस ने पकड़ी 25 लाख की देशी शराब

फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र कस्बा पाढ़म के गाँव खामिनी में एक आयशर कैंटर से देशी शराब क्रेजी रोमियो की पेटियां चोरी छिपे उतर रहीं थीं। जिसकी जानकारी मुखबिर द्वारा मिलने पर जसराना पुलिस में शामिल एसएसआई अनिल कुमार, एसएसआई अर्जुन सिंह, नेत्रपाल, मनोज कुमार आदि ने मौके से आकर पकड़ ली। वहीँ कैंटर चालक और अन्य भागने में सफल रहे। शराब की कुल 750 पेटियां बरामद की गयीं हैं। जिनकी कीमत करीब 25 लाख बतायी गयी है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सोशल पीपुल्स सोसायटी संस्था ने किया सामूहिक खिचडी भोज का आयोजन

मोहम्म्दी लखीमपुर खीरी।। सामाजिक संस्था  '' सोशल पीपुल्स सोसायटी '' द्वारा 14 जनवरी को नगर के सन्तोषी माता मंदिर के प्रान्गण मे विशाल सामूहिक खिचडी भोज का आयोजन किया गया जिसमे भाजपा विधायक लोकेन्द्र प्रताप  सिंह ,नगर चेयरमेन सन्दीप मेह्रोत्रा साहित क्षेत्र के काफ़ी गणमान्य लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया , उक्त सामूहिक खिचडी भोज देर शाम तक चला, नगर के संतोषी माता मंदिर प्रान्गण मे प्रदेश की सामाजिक संस्था - सोशल पीपुल्स सोसायटी ,के संस्थापक/अध्यक्ष-  बी एल द्विवेदी द्वारा संस्था की ओर सेविशाल सामूहिक खिचडी भोज का आयोजन किया गया ,जिसमे भाजपा विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ,चेयरमेन सन्दीप मेहरोत्रा , भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ,जगदीश गुप्ता ,युवजन सभा (सपा ) के प्रदेश उपाध्यक्ष- कर्तिक तिवारी साहित संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष बी एल द्विवेदी ,मंडल मीडिया प्रभारी शिवम राठौर, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह सोमवन्शी तहसील मीडिया प्रभारी महेश श्रीवास्तव ,नगर अध्यक्ष सुमित शुक्ला , जिलाध्यक्ष- पं.राधेश्याम शर्मा ,प्रदेश महामंत्री रमाकान्त द्विवेदी ,अवनीश श्रीवास्तव ,रबिन्द्र कुमार मिश्रा ,सचिन  द्विवेदी ,प्रशांत मिश्रा ,पुनीत कुमार पान्डये , साहित संस्था के सैकडो समाजसेवी उपस्थित रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ भारत मिशन के तहत आम नागरिकों को प्रयास संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक करके जागरूक किया

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मोहम्मदी द्वारा नगर को स्वच्छ रखने के लिए आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रयास संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपने घरों के आसपास गंदगी न करने कूड़ा दान का उपयोग करने खुले में शौच से मुक्ति हेतु शौचालय बनवाने एवं शासकीय अनुदान प्राप्त करने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में मोहम्मदी नगर को अच्छी रैंक दिलाने के लिए प्रेरित किया गया।नुक्कड़ नाटक का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा द्वारा किया गया। अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में बताया यह नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम आप सभी के बीच जो कराया गया है।कृपया आप सभी स्वच्छ भारत मिशन में हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी विशेष ध्यान रख रहे हैं।आप सभी के सहयोग से हमारा नगर स्वच्छ हो सकता है।मुझे उम्मीद है।आप सब नगर को स्वच्छ रखने में हमारा सहयोग करेंगे।कार्यक्रम में रमाकांत द्विवेदी अनिल मिश्र पालिका लिपिक के एल कुशवाहा उदित सैनी प्रदीप कुशवाहा आदर्श श्रीवास्तव हंस राम नन्हे सक्सेना आशुतोष राहुल आनंद श्रीवास्तव एवं प्रयास संस्था के संस्थापक आनंद अभिनेत्री के साथ नगर के तमाम गणमान्य नागरिकों द्वारा भाग लिया गया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राशन ने ना मिलने पर गाँव वालों ने किया प्रदर्शन

बिलारी,मुरादाबाद।।क्षेत्र के गाँव रूसतम नगर सहसपुर में युवा किसान मंच के तत्वावधान में राशन से वंचित लोगों ने प्रदर्शन कर राशन दिलाने की मांग की ।शुक्रवार को मंच के अध्यक्ष मास्टर ब्रजराज के नेत्रत्व में सहसपुर के गाँव वाले धरने पर बैठ गए ।गाँव वालों का आरोप है कि राशन ङीलर राशन नहीं दे रहा है गाँव में कालोनी व शौचालय के निर्माण के नाम पर पैसा वसूली का आरोप लगाया गाँव वालों ने कहा उनके राशन कार्डों को नहीं बनाया गया तो भूख हड़ताल को बाध्य होगे।प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से सलीम अहमदं'इमरान हुसैन'नाजिम' फाजिल' गफूर' इमराना' याकूब' शबनम' अमीर जहाँ 'जेहरा बी'आदि मौजूद रहे।

मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना "वीनू"की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में दुर्गा मन्दिर सहसपुर में खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया

बिलारी।सहसपुर के दुर्गा मन्दिर में मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का प्रसाद बांटा बङी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर मुख्य रूप से शशि नन्दन गुप्ता ' संजीव गुप्ता 'ङा भूपेंदर शर्मा 'हर्ष राजपूत 'अशोक कश्यप 'महक श्रोत्रिय 'अमन गौङ' कपिल'अशोक गुप्ता 'आदि मौजूद रहे।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना "वीनू" की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला आरक्षी आरती यादव को अंतिम सलामी दी गयी

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर  । माघ मेला स्पेशल ड्यूटी इलाहाबाद गयी आरती यादव को आज बिठूर के खण्डेराव घाट पर गंगा किनारे उनके  बडे भाई कुलदीप यादव ने मुखाग्नी दी इससे पहले बिठूर  पुलिस ने सम्मान मे बाकायदा सलामी दी । इस मौके पर नगर अध्यक्षा डा0 निर्मला सिंह ,पूर्व सपा विधायक मुनीद्र नाथ शुक्ला, एस ओ तुलसीराम पाण्डे,एस आई राजेश यादव आदि ने भाव बीनी विदाई दी बताते चले गत रविवार को इलाहाबाद मे मार्ग पर अपनी सहकर्मी के साथ बाइक से रूम पर लौट रही थी । हादसे की जानकारी मिलते ही इलाके मे शोक की लहर दौड गयी बीते सवा साल पहले उसने पुलिस की सेवा ज्वाइन की थी। वह बिठूर के ध्रुवनगर निवासी राजबहादुर जो किसानी करते है की सबसे छोटी पुत्री थी छोटी होने के कारण पूरे परिवार की लाडली भी थी ।