Translate

Sunday, January 14, 2018

हजारों स्वयंसेवकों ने गणवेश में इकट्ठा होकर भूमि पूजन में लिया हिस्सा

आगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जनपद इकाई आगामी 24 फरवरी को शास्त्रीपुरम के गांव सुनारी में विशाल स्वयंसेवक एकत्रीकरण समरसता संगम का आयोजन कर रही है। जिसमें आगरा के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे। इस समरसता संगम में शमिल होने वाले सभी स्वयंसेवकों को संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का मार्गदर्शन मिलेगा। मकर संक्रांति के पवन पर्व पर कार्यक्रम स्थल पर समरसता संगम कार्यक्रम का भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर हजारों स्वयंसेवकों ने गणवेश में इकट्ठा होकर भूमि पूजन में हिस्सा लिया। बताते चले कि समरसता संगम आयोजन को सफल बनाने के लिये पिछले वर्ष के मध्य से ही तैयारियां प्रारंभ कर दी गई थी। इतना ही नहीं स्वयंसेवकों की टोली गांव गांव में संपर्क कर इस आयोजन की जानकारी दे रहे है। संघ द्वारा घर-घर जाकर समरसता संगम की जानकारी और कार्यक्रम में सहभागिता के लिए अनुरोध और पंजीकरण कराए जा रहे है। इतना ही नहीं रास्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने आप को हाई टेक किया है और समरसता संगम की अलग से वेबसाइट फेसबुक पेज यूट्यूब चैनल सोशल मीडिया के माध्यम का बड़ी संख्या में युवाओं को जोड़ा जा रहा है। पंजीकरण के साथ सभी स्वयंसेवकों को सुलभता संदेश प्राप्त हो सके इसके लिए विभाग ने 66 से अधिक स्थानों पर गणवेश भी उपलब्ध कराया गया है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सौभाग्य योजना के तहत पूरे प्रदेश में गरीबों किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध : ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

आगरा। एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने जनपद में आए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जहां कानून व्यवस्था को लेकर बुआ-भतीजे की पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला तो प्रदेश में योगी सरकार के कार्यकाल में ऊर्जा के क्षेत्र में किए जाने वाले वाले कार्यों का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया।ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का कहना था कि सौभाग्य योजना के तहत पूरे प्रदेश में गरीबों किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराई जा रहे हैं। जहाँ उज्जवला योजना के तहत गरीबों के घरों को अंधेरे से मुक्त किया गया।उसी तरह प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना सौभाग्य योजना के तहत गरीबों के घरों को अंधेरे से मुक्त किया जा रहा है। इससे पहले प्रदेश में तकरीबन एक करोड़  साठ लाख घरों में अंधेरा था। योगी सरकार के अल्प कार्यकाल में ही प्रदेश के पचीस लाख घरों से अभी तक अंधेरे को दूर कर उन्हें रोशन किया गया है। जल्द एक करोड़ साठ लाख घरों का भी अंधेरा दूर किया जायेगा। इस मौके पर मथुरा में उन्हीं की सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के समधी की हत्या मामले पर पूछे गए कानून व्यवस्था के सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने इसे आपसी रंजिश करार दिया और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तार का आश्वासन दिया।

पीड़िता नें न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट

कुरावली,आगरा। जिला एटा थाना मिरहची के ग्राम बढौली निवासी एक विवाहिता को अतिरिक्त दहेज में सोने की जंजीर, मोटर साइकिल, एक प्लाट, नकदी न मिलनें पर ससुरालियों के द्वारा विवाहिता का उत्पीड़न करतें हुए घर से निकाल दिया गया। पीड़िता के द्वारा घटना की रिपोर्ट न्यायालय के आदेश पर थाना करावली में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामलें की जांच कर रहीं है। जिला एटा थाना मिरहची के ग्राम बढौली निवासी नेत्रपाल सिंह नें अपनी पुत्री रानीदेवी का विवाह लगभग ढाई बर्ष पूर्व गांव के ही रहनें वालें अरविन्द कुमार पुत्र विजय सिंह के साथ की थी लेकिन ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में सोने की जंजीर, मोटर साइकिल, एक प्लाट व नकदी न मिलनें पर रानीदेवी को परेशान करतें रहे लगभग सात माह पूर्व ससुरालीजन रामगुजारी पत्नी विजय सिंह, विजय सिंह, अन्नू , अन्जू पुत्री विजय सिंह पुष्पेन्द्र पुत्र होशियार सिंह, राकेश पुत्र रामभरोसे लाल नें अतिरिक्त दहेज की मांग करतें हुए मारपीट करतें हुए रानीदेवी को घर से निकाल दिया। घटना की रिपोर्ट रानीदेवी नें न्यायालय के आदेश पर थाना कुरावली में दर्ज कराई है। पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है।

तहसील एत्मादपुर संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

गांव में की सफाई तो मिली जान से मारने की धमकी

आगरा ।। तहसील एत्मादपुर के गांव खांडा पंचायत में गंदगी के कारण लोगों का जीना दुश्वार  है वही सरकार स्वच्छता अभियान की बात कहती है लेकिन यहां स्वच्छता के नाम पर गली सड़कें तालाब बनी हुई है पंचायत में 56 पागलों की पंचायत ने स्वच्छता संदेश लेकर गांव की सफाई करने के लिए एक टोली  जुट गई तभी ग्राम प्रधान के समर्थक स्वच्छता अभियान चला रहे लोगों को धमकी देने लगे मामला पुलिस तक पहुंच गया कई गाड़ी फोर्स मौके पर पहुंचा यहां प्रधानपक्ष ने  आरोप लगाया कि गांव में 56 पागलों की पंचायत विवाद कराना चाहती है लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा  कि गांव की सड़कों पर दो-दो फुट पानी भरा हुआ है गन्दगी के अम्बार लगे हैं उसकी सफाई कर रहे लोग क्या अशांति फैला रहे हैं कीचड़ को बाहर निकाल कर डाल रहे हैं इससे गांव में अशांति फैल जाएगी लेकिन लोगों की मानसिकता तो कीचड़ में लोगों को रखने की यह इसलिए स्वच्छता अभियान चलाने पर भी रोक की बात कही 56 पागलों की पंचायत ने गांव में स्वच्छता अभियान चलाया 56 पागलों की प'चायत का कहना है कि दबंग लोग सभी को मारते पीटते है प'चायत मे कोई कार्य सही नही हो रहा और धमकी मिलने के बाद थाने जाकर पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया पुलिस ने  प्रार्थना पत्र पर एक एनसीआर काट कर ही अपना काम खत्म कर दिया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चर्चित जालसाज मामले में आरोपी को जेल भेजे जाने के विरोध में सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और भाजपाइयों ने एसएसपी आवास का किया घेराव

आगरा। चर्चित जालसाज शैलेंद्र अग्रवाल मामले में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी विनोद अग्रवाल को जेल भेजे जाने के विरोध में एससी आयोग के चेयरमैन डॉ रामशंकर कठेरिया और शहर मेयर नवीन जैन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और भाजपाइयों ने एसएसपी आवास का घेराव किया। इस दौरान व्यापारियों ने एसएसपी आवास पर बैठकर ही धरना प्रदर्शन किया। एसएसपी से व्यापारी संघ और भाजपाइयों की हुई मुलाकात में सांसद डॉक्टर कठेरिया ने एसएसपी को बताया कि व्यापारी विनोद अग्रवाल को जालसाजी शैलेंद्र अग्रवाल मामले में गलत फंसाया गया है। 6 माह पहले इस मामले में न केवल पुलिस ने विनोद अग्रवाल का वसूली की आड़ में उत्पीड़न किया बल्कि गैंगस्टर जैसी गंभीर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया जो कि सरासर गलत है।सांसद कठेरिया का कहना था कि भाजपा पार्टी किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देगी और जो भी सरकारी महकमा भ्रष्टाचार और वसूली की आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न करेगा उसके खिलाफ भाजपा इसी तरह से खड़े होकर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का काम करेगी।व्यापारियों और भाजपाइयों से हुई बातचीत के बाद एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि 6 माह पूर्व इस मामले में आई ओ अरविंद कुमार ने जिन तथ्यों के आधार पर व्यापारी पर गैंगस्टर लगा कर जेल भेजा था उसकी जांच एसपी सिटी को सौंपी गई थी। एसपी सिटी की रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हुआ की जांच निरीक्षक ने अपना काम सही से नहीं किया जिसे देखते हुए आई ओ अरविंद कुमार को दोषी ठहराते हुए निलंबित कर दिया गया और उसके ऊपर करवाई की जा रही है।एसएसपी ने भाजपाइयों को आश्वासन दिया कि यह मामला उनके संज्ञान में है और इसमें वह पूरी तरह से निष्पक्ष जांच कराएंगे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

FDI के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओ ने वित्त मंत्री का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन

आगरा। केंद्र की मोदी सरकार ने फुटकर क्षेत्र में 100 प्रतिशत FDI लागू करके छोटे व् मझोले दुकानदारों के डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर दिया है, जिसके चलते देश के करोड़ो दुकानदार व् व्यापारी बर्बाद हो जायेंगे। आम आदमी पार्टी द्वारा FDI के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओ ने वित्त मंत्री अरुण जेटली का स्पीड कलर लैब संजय पैलेस के सामने पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जिसमे पार्टी नेताओं ने केंद्र की नीतियों को हत्यारी नीति बताई।आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कपिल वाजपेयी ने कहा कि मोदी और जेटली ने बड़े और पूंजीवादी घरानों के साथ ही वदेशी निवेशकों से सांठ गांठ कर लिया है, जिसके चलते छोटे व्यापारियों को स्लो प्वाइजन दिया जा है। पहले नोट बन्दी ने कहर बरपाया फिर GST के द्वारा कमर तोड़ने का काम किया गया और अब FDI के जरिये पूरी तरह से बर्बाद किये जाने की तैयारी है। आप के जिला सचिव जे के गुप्ता ने पुतला दहन के पूर्व जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन काल में बीजेपी नेताओं ने FDI की कड़ी मुखालफत की थी। थाली बजाकर संसद के सामने नृत्य किया गया था। FDI लागू होने की दशा में आत्मदाह तक करने की बात कही गई थी। अब उसी पार्टी ने सरकार बनने के बाद FDI क्यों लागू कर रही है यह समझ से बाहर है। उन्होंने ने कहा कि आम आदमी पार्टी FDI का विरोध सड़क से लेकर संसद तक करेगी और देश के छोटे व्यापारियों को बर्बाद नही होने देगी। इसके बाद कहा कि FDI को हटाने के लिऐ जिलाधिकारी द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन भेजेगी।विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन में कपिल वाजपेयी के साथ अनुज गुप्ता, अशोक शर्मा, गोपाल शर्मा, सुनहरी लाल, विष्णु दयाल शर्मा, राम कुमार, देवेन्द्र सिंह, अतुल पुष्कर, रामसेवक धाकरे, अनमोल बंसल, शिखर चतुर्वेदी, विजेता शर्मा, प्रियंका शर्मा, डौली मिश्रा, मनमोहन सिंह, प्रमोद बंसल, योगेश आवेश बघेल, राजकुमार भारती, यश विशाल माहौर आदि साथी उपस्थित थे।

रंगबाजी में चली गोली

आगरा ।। थाना एत्माद्दौला के  टेढ़ी बगिया के धर्मेंद्र सिंह पुत्र बदन सिंह निवासी जगदम्बा गली स्वरूप नगर दोपहर डेढ़ बजे अपने एक दोस्त से घर के पास बात कर रहा था तभी सोनू उर्फ चुररा पुत्र बलवीर निवासी विद्या नगर एक्टिवा लेकर अपने दोस्तों के साथ वहां से गुजर रहा था आरोप है कि सोनू ने एक्टिवा धर्मेन्द्र के दोस्त पर चढ़ा दी जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सोनू और उसके दोस्त गाली गलौज करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए तब डर मेन रोड उसके दोस्त ने उसको वहां से समझा कर भगा दिया सोनू जाते जाते देख लेने की धमकी देता हुआ गया कुछ ही देर में सोनू अपने पन्द्रह बीस दोस्तों के साथ धर्मेंद्र के घर पर आ धमका और आते ही उसने कट्टे से हवाई फायर कर दिया उसके बाद वे दूसरी गोली डाल रहा था तभी धर्म ने उसका कट्टा पकड़ लिया और अपनी छत पर फेंक दिया। सोनू और उसके दोस्त मारपीट करने के लिए जैसे ही आगे बढ़ें तभी बस्ती के लोग एकत्रित हो गए जिन्हें देखकर वह सभी भाग खड़े हुए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। धर्म ने कट्टा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी सोनू की तलाश कर रही है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय कार्यक्रमों का हुआ समापन

आगरा।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में सरस्वती विद्या मंदिर ,कमला नगर में विचार गोष्टी का आयोजन किया। विचार गोष्ठी के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य और एकल गायन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि एस सी/एस टी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष   और आगरा सांसद श्री रामशंकर कठेरिया रहे। उन्होंने छात्रों को भारत की विरासत बताते हुए मनोबल बढ़ाया। मुख्य वक़्ता यादवेंद्र प्रताप जी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में श्री जगवीर सिंह तोमर , विशिष्ट अतिथि श्री शंबुशरण मिश्रा, स्वागत अध्यक्ष श्री राम प्रताप, छात्र नेता मोहित सोलंकी और शिवानी मित्तल मंचासीन रहे। तीन दिन तक लगातार  विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यलयों में विचार गोष्टी, निबंध लेखन, चित्रकला, गायन का आयोजन किया गया। इस दौरान ललित शर्मा, अखिल चौधरी, प्रवीण कन्नौजिया,कुनाल दिवाकर, चंद्रजीत यादव, निशांत, पार्थ, व्योम, अविनाश, राहुल, आकाश, गुंजन, सपना आदि लोग मौजूद रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लोहड़ी प्रज्वलित कर खुशियों का त्यौहार मनाया

आगरा ।। ताज नगरी फेस 2 पार्शवनाथ पंचवटी कॉलोनी सभी 580 परिवारों वालों द्वारा सद्भावना की मिसाल कायम करते लोहड़ी पर का उत्सव साथ मनाया परिसर में उपस्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर पर आरती के साथ आज के त्योहार लोहड़ी की आरंभ ता की गई  लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित  के साथ सभी ने एक साथ होकर लोहड़ी के चारों तरफ परिक्रमा लगाई व मूंगफली मक्के पॉपकॉर्न गजक तिल की रेवड़ी का प्रसाद अग्नि को भेंट कर सभी ने वही अग्नि वाला  प्रसाद ग्रहण किया अपनी मां की मुराद अग्नि जी के समक्छ रखी  लोहड़ी के चारों ओर परिक्रमा लगाकर लोहड़ी गीत गाए  सोसायटी द्वारा बुजुर्गों का सम्मान किया गया  नवयुगल कपिल वह बच्चों ने खूब डी जे पर पंजाबी डांस के साथ भांगड़ा किया डांस के साथ में ढोल की थाप पर गिद्दा भांगड़ा  डांस किया सभी ने अपनी अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रस्तुत की डांस करने वालों को  सम्मानित किया गया आकर्षक रोशनी से पूरे पार्क को सजाया गया बच्चों के लिए आकर्षक बने अंकल आंटी ने बच्चों को टॉफी  व गिफ्ट वितरित की बच्चों ने खुशी में अंकल आंटी बने कार्टून के संग खूब सेल्फी का आनंद लिया  भव्यता देखते बन रही थी गुब्बारे की सजावट फूलों की खुशबू कार्यक्रम में चार चांद लगा रही थी सभी ने मिल जुलकर पंजाबी स्वादिष्ट भोजन के साथ लजीज व्यंजन का आनंद लिया वह यह संदेश दिया सभी धर्म के त्यौहार एकजुट होकर मनाने से आपस में सद्भावना वह प्यार बढ़ता है वास्तव में माता सीता की नगरी पंचवटी कॉलोनी यही संदेश देती है नेक बनो एक बनो कुछ लोगों का सम्मान किया गया वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया गया कर्नल वशिष्ठ देव शर्मा कर्नल देवदत्त दत्ता हरिशंकर उपाध्याय ठाकुर बहादुर सिंह  सुरेश शर्मा  इनके द्वारा हरसिल भोजवानी  चाहक भोजवानी द्वारा कार्यक्रम में आए सभी का आभार व्यक्त किया श्याम भोजवानी मनमोहन शर्मा जसवंत  पर्स जीजा  पवन अग्रवाल रमन छाबड़ा द्वारा उपस्थित रहें सुमन चाहत उमा सिंह  चांदनी भोजवानी सोनम बड़ौदा रिमी सलूजा  गीता आहूजा सुनीता सिंह उर्मिला शर्मा जूली गुप्ता जया गुलाटी कृष्णा गुप्ता मीनाक्षी गुरमीत सलूजा उपेंद्र सिंह  आर आर पी सिन्ह मंजू शर्मा प्रीति सिंघल निशा गुप्ता कल मकर संक्रांति पर महिला मंडली दान पुण्य के साथ खिचड़ी भंडारे का आयोजन करेगी।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंदगी में समाने को मजबूर, हिंदुस्तान का भविष्य

फतेहपुर सीकरी,आगरा।। फतेहपुर सीकरी में नगरीय विद्यालयों की हालत कुछ ऐसी ही है । एक तरफ सीकरी के नवनिर्वाचित चैयरमेन सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटते नजर आ रहे है वही फतेहपुर सीकरी के काँदऊवार में प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी गंदगी में पढ़ने को मजबूर है । आपको बताते चले कि ये विद्यालय फतेहपुर सीकरी से राजस्थान को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बना हुआ है , यहां से आएदिन क्षेत्र के विधायक और अन्य अधिकारी भी निकलते है लेकिन ये किसी को दिखाई नही देता है। इस विद्यालय में करीब 120 बच्चे पढ़ते है , और गजब की बात ये है कि इस स्कूल में सिर्फ एक अध्यापक है वो भी अटेचमेंट पर । इस से पता चलता है कि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार किस चरम तक पहुंच चुका है।बात यही नही रुकती है जब हमारी बात वहां कार्यरत रसोइया से  हुई तो वो बोली कि हम गंदगी से इतने परेशान है कि स्कूल की रसोई में खाना तक नही बना सकते, बाहर रसोई की दीवार के पास ग्रामीण सौच करते है और क्षेत्रीय लोग कूड़ा भी डालते है जिससे वहाँ कुत्ते,  सूगर भी स्कूल में आ जाते है जिससे काफी दिक्कतें होती है , इस बजह से बदबू बहुत आती है , अब रसोई बन्द कर दी गयी है और प्रधानाचार्य के कार्यालय में खाना बनता है ।  यहाँ कुछ दबंगो द्वारा स्कूल के एक हिस्से पर जबदस्ती कब्जा भी कर लिया गया है वो दबंग स्कूल के एक हिस्से में अपनी भैंस को बंधता है  जिससे वहाँ और ज्यादा गंदगी है ।एक तरफ हमारे देश के प्रधानमंत्री स्वछ भारत की बात कर रहे है वही यहाँ  नगर पालिका के कर्मचारी और अधिकारी मिलकर प्रधानमंत्री के सपनों पर गंदगी फैलाते नजर आ रहे है । यहाँ जब आप की नजर विद्यालय में बने शौचालय पर जाएगी तो सोचने पर मजबूर हो जाओगे की इस गंदगी में बच्चे किस प्रकार शौच करते होंगे , रसोइया और अध्यापक का कहना था कि हमारे यहाँ पांचवी तक के स्कूल में काफी बड़ी बड़ी लडकिया भी है जिनको खुले में शौच जाने से बहुत दिक्कत होती है। इस विद्यालय की दीवारों को देख कर ऐसा लगता है कि दो या तीन वर्ष पहले इसकी पुताई हुई होगी । जबकि सरकारी विद्यालयों में प्रत्येक वर्ष पुताई के लिए पैसा आता है । तो फिर इस प्रकार के घोटालों के लिए कौन जिम्मेदार है ।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र