Translate

Monday, December 11, 2017

घाटों की सफाई कर लोगो को जागरूक किया

घाटों की सफाई कर लोगो को जागरूक किया

बिठूर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर  । सफाई को लेकर पीएम मोदी ने जो अलख जगाई उसका असर काफी समय से दिख रहा है जन अधिकार एसोसिएशन एवं स्पर्श गंगा की टीम अलावा स्वच्छता प्रोत्साहन समिती के कार्य करताओ ने तुलसीराम घाट,महिला वस्त्र परिवर्तन घाट,बारहदरी आदि घाटों की सफाई कर लोगो को जागरूक भी किया गया। बताते चले स्पर्श गंगा टीम के प्रोत्साहन पर हरिद्वार,मथुरा आदि तीर्थों में भी जागरूकता आ गयीं हैं वहां पर भी इसी तरह अब सफ़ाई करवाई जाती है। इधर स्थानीय नगर पंचायत की जागरूक एवं जुझारू अधिशाषी अधिकारी श्रीमती गर्गी त्यागी  ने बाकायदा टीम का गठन किया है। आज प्रदीप कुमार शुक्ला, रामेश्वर बाबा,राजूबाबा,बच्चा तिवारी,सुनील पाण्डेय,कल्ला,मोहित ,आदि मौजूद थे।

बिठूर के घाट परिणाम नवीन को श्रद्धांजलि अर्पित की

बिठूर के घाट परिणाम नवीन को श्रद्धांजलि अर्पित की    
      
बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर  । समाज उन्ही को सम्मान देता है जो समाज के लिए कुछ करते है।उन्हीं मे थे बिल्होर के रहनेवाले एवं हिंदुस्तान समाचार पत्र के लीड संवाददाता नवीन गुप्ता जिनकी निरसंस हत्या गत 30 तारीख़ को दिन दहाडे तब हत्यारे धात लगाकर करदी थी जब वे अपनी गारमेन्ट की दुकान से नगर ही मे कही जा रहे थे। समझने वाली बात यह है कि जानकारी के बाबजूद स्थानीय कोतवाली पुलिस शांत रही।आज उनके आत्म शान्ति के लिये गंगा जलजीव सुरक्षा समिती के सदस्यों एवं जन अधिकार एसोसिएशन के कार्य करताओ ने गंगा मे पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की अलावा दीपक प्रवाहित कर प्रार्थना करते इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदीप शुक्ला,रामेश्वर बाबा,बच्चा तिवारी  ,राजू दीक्षित,आदि मौजूद थे।

शिकायती शिविर मे पुलिस के खिलाफ सैकड़ा पार कर गयी शिकायते

शिकायती शिविर मे पुलिस के खिलाफ सैकड़ा पार कर गयी शिकायते
                        
बिठूर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

बिठूर। देश आजाद हो गया तो क्या व्यवस्था तो वही सड़ी गली है। आज बाबू पुरवा के इदगाह बगाही मे विश्व मानव-अधिकार दिवस पर विशाल शिकायती शिविर जिसमे प्रशासनिक अधिकारियो के कार्य की समीक्षा के उनके खिलाफ जनता की तरफ से आए शिकायती पत्रों का निस्तारण किया गया। शिविर का उदघाटन संस्था के चेयरमैन उस्मान अली ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।  उन्होने अपने संक्षिप्त उदबोधन में  शिकायती पत्र मे जिस विभाग या अधिकारियो का ज़िक्र किया गया है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी और साथ ही कहा कि आज विश्व मानवाधिकार दिवस है जिस प्रकार चुनावो मे अपना अमूल्य मत दे कर सरकार बनाता है उसी प्रकार उसे अपने परिवार की या खुद अपनी समस्या के निराकरण के लिये अपील करना या शिक़ायत करना उसका मौलिक अधिकार है जिसे क़ोई नही उससे छीन सकता । इस मौके पर 102शिकायत अकेले राशनिग विभाग के खिलाफ शिक़ायती पत्र अलावा नगर निगम की कारगुजारी को खोलती 5शिकायत,तहसील की जमीन सम्बन्धी शिकायत 11 ,जलकर की 12,बिजली विभाग की 3 शिकायत तो पुलिस-प्रशासन के खिलाफ 7शिकायते लोगों ने दर्ज कराई। इस मौके पर प्रमुख रूप से डा तौहिद अहमद,मो वसीम,विशेष सचिव उ प्र नायब खान,अफताब आलम,मुन्ना,के एस राधा,नुसरत अली,राजेन्द्र गुप्ता,अभिषेक कटियार,सुन्दर पहलवान आदि मौजूद थे संचालन जिला कोडिनेटर अर्पित सिंह ने किया।

सप्ताह गुजर गया पुलिस न पकड सकी नवीन गुप्ता के हत्यारे को

सप्ताह गुजर गया पुलिस न पकड सकी नवीन गुप्ता के हत्यारे को  

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र               

बिठूर ।यह कैसा है प्रजातंत्र जिसमे एक कलम के सिपाही जो समाज के दबे कुचले शासन प्रशासन से प्रताड़ित लोगों के हक मे अपनी क़लम को इस्तेमाल करता है। उसे ही समाज के दुश्मन इस दुनिया से उठा देते है ताकि कलम का सिपाही उनके पक्ष मे फिर अपनी कलम की धार तेज न कर सके जो समाज मे दबे कुचले लोग है। समझने वाली बात यह भी है कि जानकारी के बाबजूद शासन मे बैठे खुद को प्रजा के सेवक बता ते हैं उनकी चेतना नही जागती है। जिनकी कभी न कभी विरदावरी यही पत्रकार कहा जाने वाला एक तुच्छ प्राणी जो समाज के हक मे जीता है उसे अपने परिवार की भी चिंता नहीं होती है। बस वह अपना जीवन संघर्ष में गुजार देता है। मै ऐसे ही उस निर्भीक कलम के सिपाही हिन्दोस्तान अखबार सजग व इमानदार संवाददाता नवीन गुप्ता जिनकी निरसंस हत्या गत 30 तारीख़ को बिल्होर मे दिन-दहाड़े पहले से घात लगाए हत्यारे ने पांच गोली उनपर दाग कर हत्या कर दी थी।सवाल अभी भी प्रशासन का मुंह चिढा रहा है जो इतने दिन गुजर जाने के बाबजूद उनके हत्यारे को न पकड़ सका जो समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी लिए है जिसकी उन्हे सरकार तनख़्वाह देती है रहा सवाल शासन मे बैठे विधायक,सांसद एवं मंत्री जिनके एक आदेश पर पुलिस के आला अफसर कहलाने वाले जो महज़ प्रभारी और सी ओ का स्थानान्तरण करना ही अपनी जिम्मेदारी समझते है उन्हें यह समझना होगा कि इससे हत्यारों का मनोबल मे इज़ाफा हुआ है। ऐसा ही कुछ वीरवर गणेश शंकर जी के साथ हुआ था जो देश की आजादी के लिए देश क़ुर्बान हो गए थे। सवाल यह भी है कि मुख्यमंत्री जी को भी नवीन भाई के लाचार परिवार की शुध न आसकी है जिस प्रकार पत्रकार नवीन गुप्ता के हत्यारों को पकड़ ने और उनके दु:खी परिवार को न्याय दिलाने के लिये पत्रकार संगठन प्रयासरत है वह और उग्र रूप न लेले शासन को ध्यान देना होगा क़लम का सिपाही क़लम ही चलाएगा उसपर उस पर प्रशासन क्यो न लाठी चला दे पर न्याय पाना दु:खी परिवार का मौलिक अधिकार होगा।

मौलिक अधिकार ब्लाक इकाई नवाबगंज ने मनाया मानवा अधिकार दिवस

मौलिक अधिकार ब्लाक इकाई नवाबगंज ने मनाया मानवा अधिकार दिवस

नवाबगंज,उन्नाव।। ग्राम कुसुम्भी में  मानवा अधिकार दिवस की वर्षगाँठ पर मौलिक अधिकार एसोसिएशन ब्लाक नवाबगंज इकाई के द्वारा कुसुम्भी में मनाई गयी जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष ए० स०गहलौत जी ने की, जिन्होंने मानवाधिकार के बारे में सभी ग्राम से आये हुये ग्रामीणों को मानवाधिकार की अनेकों जानकारी दी और साथ ही उनको उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया गया और कहा अगर आपको कभी भी कोई सहायता की जरूरत हो तो आप अपने ब्लाक इकाई से सहायता भी ले सकते है मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम में आये ब्लाक पदाधिकारी व सदस्य को मौलिक अधिकार एसोसिएशन भारत ने अंकित कुमार जिला निरीक्षक, डॉ दिनेश चंद्र अध्यक्ष, मदन लाल,प्रिया सविता,अशवनी, को प्रशस्तिपत्र दे कर सम्मानित भी किया मानवा अधिकार दिवस कार्यक्रम में लगभग 50 लोग मौजूद रहे।

नवाबगंज ,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्य मार्गो पर राहगीरो का निकलना मुश्किल, प्रशासन मौन

मुख्य मार्गो पर राहगीरो का निकलना मुश्किल, प्रशासन मौन

मोहम्मदी-शासन प्रशासन की उदासीनता के  चलते अतिक्रमण रूपी दानव ने नगर को अपनी चपेट मे ले रखा है ।जिससे मुख्य मार्गो पर राहगीरो का निकलना मुश्किल हो गया है ।रामलीलागेट से होकर तालिबअली चौराहा , अस्पताल रोड, बाजारगंज ,सब्जी बाजार, शुक्लापुर रोड , गुलौली रोड आदि रास्तो पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है स्कूल जाने वाले बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पडता है ।अतिक्रमण के चलते आए दिन जामजैसी स्थिति बनी रहती है । पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।वहीं कई लोग इस अतिक्रमण रूपी दानव की चपेट मे आकर असमय काल के गाल मे भी समा चुके है। नगर के बरबर चौराहे से बाजार गंज व बाजार रोड पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट मे है जिससे आवा गमन वाधित होता है।आए दिन छोटी बडी दुर्घटना ये होती रहती है ।पूर्व मे कई बार तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया।पर हर बार किसी न किसी कारण के चलते उस अभियान को रोकना ही पडता है इन कारणों का पता आम जनता को नही मिल पाता है ।जनता ने जिला प्रशासन से अतिक्रमण हटवाए जाने की बात कही है । जनता सिर्फ नगर को अतिक्रमणमुक्त देखना चाहती है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, December 10, 2017

अमरी घाट पर बने पुल के बीचो-बीच एक बड़ा गड्ढा हो जाने से किसी भी दिन बड़ा हादसा

अमरी घाट पर बने पुल के बीचो-बीच एक बड़ा गड्ढा हो जाने से किसी भी दिन बड़ा हादसा

मोहम्मदी खीरी।। मोहम्मदी से बाबा टेढे नाथ मंदिर को जाने वाले मार्ग पर अमरी घाट पर बने पुल के बीचो-बीच एक बड़ा गड्ढा हो जाने से किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है इस गड्ढे की ओर से जिम्मेदार अपनी आंखें बंद किए बैठे हैं।  बताते चले कि मोहम्मदी से ग्राम बहादुर नगर पकरिया होकर बाबा टेढ़े नाथ जाने वाले मार्ग पर अमरी घाट पर गोमती नदी पर एक पुल बना है पिछले कुछ दिनों से उक्त पुल के बीचो-बीच एक ढाई 3 फुट चौड़ा गड्ढा हो गया है इस गड्ढे में से नीचे नदी की गहराई साफ दिखती है गड्ढा इतना बड़ा है कि कोई आदमी  इससे नीचे गिर कर हादसे का शिकार बन सकता है उक्त मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग निकलते हैं इसके अलावा अमावस्या व सोमवार को भगवान शिव के दर्शन करने वाले श्रद्धालु प्रातः काल से रात्रि तक आते-जाते रहते हैं कई दिनों से पुल के बीचों बीच बने इस गड्ढे पर किसी भी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ी है कि वह इस गड्ढे को पटवा कर रास्ते को सही करें शायद जिम्मेदारों को किसी दुर्घटना का इंतजार है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला जागरूकता अभियान की रैली निकालकर महिलाओं को जागृत करने का किया गया प्रयास

महिला जागरूकता अभियान की रैली निकालकर महिलाओं को जागृत करने का किया गया प्रयास

मोहम्मदी-खीरी। महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में जनपद लखीमपुर खीरी में चलाए जा रहे हैं जागरूकता अभियान के तहत मोहमदी कोतवाली पुलिस के माध्यम से आज विभिन्न कॉलेजों की छात्राओं ने सम्मिलित होकर नगर के प्रमुख मार्गो से महिला जागरूकता अभियान की रैली निकालकर महिलाओं को जागृत करने का प्रयास किया जिसमें जे पी इंटर कॉलेज, पी डी इंटर कॉलेज ,युग निर्माण कन्या इंटर कॉलेज, दून पब्लिक स्कूल , पीआरएस ,जी आई सी इंटर कॉलेज ,की लगभग 1000 छात्रों ने मेला मैदान में एकत्र हुई जहां पर रैली को पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद  और कोतवाल डीके सिह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया छात्राओं के हाथ में स्लोगन लिखी पटटिया थी जिसमें महिला जागरूकता अभियान के तहत जागृत करने का प्रयास किया गया यह रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कोतवाली पहुंची जहां पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद ने कहा कि छात्राओं और महिलाओं को आत्म सम्मान के लिए अपराध के विरुद्ध डटकर मुकाबला करना चाहिए बालिका एवं छात्राएं के लिए पुलिस हमेशा आप की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने कहा कि समाज में फैली बुराई के प्रति बालिकाओं को आगे आना होगा उन्होंने कहा यह जागरुकता रैली इसलिए निकाली जा रही है जिससे समाज में महिलाओं में जागरुकता आए तथा सुरक्षा की भावना पैदा हो उन्होंने कहा सशक्त नारी सशक्त भारत तथा यह भी कहा कि हमें गर्व करना चाहिए हमारे देश में रक्षा मंत्री एक महिला है इस रैली में प्रमुख रूप से s s i उमेश्वर कुमार यादव कस्बा इंचार्ज जे पी यादव आरझी अजय दीप सहित नगर पुलिस की पूरी टीम और सभी विद्यालय के शिक्षक और शिझकाऐ भी मौजूद रही अंत में प्रभारी निरीक्षक ने सभी का धन्यवाद देते हुए आए हुए सभी विद्यालयों के छात्रों को सूझम जलपान भी कराया ।

मोहम्मदी , लखीमपुर खीरी से आकाश सैनी समीर की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसी भी अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा

किसी भी अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा

रायबरेली।पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के दौरान जहां कई बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई कविताओं और स्लोगन को सराहा गया वही रायबरेली के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा की हर तरफ मूलभूत प्रशंसा भी की जा रही है ।रायबरेली चाहे जहां 1090 महिला हेल्पलाइन को प्रमुखता से अमल में लाया गया और साथ ही महिलाओं को हो रही समस्याओं के बारे में खुद जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी बताया गया कि अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो महिलाएं डरे ना उसका डटकर सामना करें 1090 व डायल 100 आपके लिए सदा तत्पर रहती है और अगर इस पर तैनात किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की शिकायत हमारे तक पहुंचती है तो उस पर तुरंत कार्यवाही करने के लिए मैं आपके बीच हूं मेरा नंबर जो कि हर चौकी और कोतवाली के बाहर लिखा है आप जनता से खासकर महिलाओं से यह मेरा अनुरोध है और निवेदन है की तत्काल मुझे जानकारी दें और रायबरेली में जब तक इस पद पर मैं हूं किसी भी महिलाओं या अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जो भी मुझसे बन पड़ेगा या जिस तरह से मुझे व्यवस्था करनी पड़ेगी मैं आपके बीच रहूंगा महिलाओं के लिए प्रदेश सरकार ने जो भी व्यवस्थाएं की है चाहे वह डायल 100 हो या फिर जो भी हेल्प लाइन की व्यवस्था की गई है रायबरेली की पुलिस सदैव आपके लिए खड़ी रहेगी इस का भरोसा मैं आपको दिलाना चाहता हूं किसी भी अन्याय व किसी भी तरह के उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी भी तरह के अन्याय को नजर अंदाज भी नहीं किया जाएगा

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, December 9, 2017

जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत  पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : रा जा पा के राष्ट्रीय महासचिव

जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत  पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा :  रा जा पा के राष्ट्रीय महासचिव

शाहजहांपुर। रा जा पा के राष्ट्रीय महासचिव रामचेतन त्यागी जी महाराज ने सरकारी  जिला अस्पताल में पहुँच कर मरीजो की तमाम शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए मरीज से पूछ ताछ की तो मरीजो ने बताया की डाक्टर बिना  रूपय लिए नहीं देखाते हैं और दबाईया  बहार से प्राइवेट मेडिकल से लिख देते हैं जहाँ पर बड़ी कमीशन डाक्टरो की होती हैं      डाक्टर अस्पताल में  मरीजो को ना देख कर अपने प्राइवेट कमरो पर देखते है यदि गरीब रुपये देने योग्य नहीं है और किसी भी अधिकारीयो से शिकायत करता है तो डाक्टर व स्टाप नर्स गरीब बेसहरा मरीजो को जबरदस्ती अस्पताल से छुट्टी कर भगा देते हैं जो गरीब बेसहारो की कोई भी अधिकारी नेता सुनने बाला नहीं है परन्तु राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि राजापा का एक एक कार्यकर्ता गरीब बेसहराओ की अपना लहू देकर भी मदद करेगा गरीबो के साथ हो रहा भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत  पर बर्दाश्त नहीं करेगा क्यों ना इन लोगों के प्रति अपना बलिदान देना पडे ,वो भी कम होगा। इस मौके पर रा जा पा के तामाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शाहजहांपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र