Translate

Saturday, December 9, 2017

नई तकनीक से बन रहे हैं घाट नही बहेगा बाढ़ आनें पर "तनवीर"

नई तकनीक से बन रहे हैं घाट नही बहेगा बाढ़ आनें पर "तनवीर"                         

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र                 

बिठूर। बिठूर के घाटो के जीर्णोद्धार से सम्बिन्धत विभाग के अधिकारी तनवीर अहमद ने लोगो की आशंका को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पूर्वकाल में पिलर गाड़ घाटों का निर्माण किया जाता था पर अब जो तकनिकी आई है उसे कहते हैं जो जिसके प्रयोग से अब बहाव का खतरा ख़त्म सा हो गया है। बताते चलें कि शुक्लागंज से लेकर बिठूर के तेरह घाट सामिल है जिसके जीर्णोद्धार लिए केन्द्रीय सरकार ने तिहत्तर करोड़ रुपये स्वीक्रित किए है खास बिठूर के छत्रपति,लछमी बाई,कौरव,पाण्डव,शुक्ला घाट आदि मुख्य है।इधर क्षेत्रीय लोगों बच्चा तिवारी,प्रदीप शुक्ला,राजू दीक्षित,रामेश्वर बाबा का आरोप है कि जिस तरह प्लास्टिक की थैलियों में बालू भर काम किया जारहा है शासन से दिए गए धन का दुरुपयोग करना है। नमामि गंगे इस मुद्दे पर ध्यान दे।

प्रशासन नहीं सुनेगा अपील करेंगे सी एम से "प्रदीप शुक्ला "

प्रशासन नहीं सुनेगा अपील करेंगे सी एम से "प्रदीप शुक्ला "   

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र              

बिठूर । जन अधिकार एसोसिएशन के प्रेदेश महा सचिव प्रदीप शुक्ला ने चेतावनी दी है कि  गत काफी समय से गंगा मे दिन-दहाड़े अवैध मछली के होने वाले शिकार पर प्रतिबन्ध लगाने के लिये अपील पर अपील गंगा जलजीव सुरक्षा समिती के सदस्यों जो वास्तव में बिना किसी लालच के दिन रात मछलियों के किए जाने वाले शिकार पर नज़र रखते है।यह मानकर गर जलजीव  गंगा मे न होंगे तो गंगाजल को स्वच्छता कैसे मिल पाएगी सरकारी अधिकारी वेतन लेने पर भी इस ओर ध्यान नहीं दे पाते। शुक्ला ने बताया कि बीते दिनों स्थानीय रामजानकी इन्टर कालेज मे आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद से गंगा जलजीव सुरक्षा समिती के सदस्यों ने मत्स्य आखेट पर कडा प्रतिबन्ध लगाने के लिये अपील की थी ।इतना ही नहीं केन्द्रीय मंत्री उमा भारती जी को भी पत्र भेजा पर क़ोई सकारात्मक परिणाम नहीं आए इधर नव आगंतुक जिलाधिकारी को भी अपील की गई पर परिणाम नक्कार खाने में तूती की आवाज़ सुनता ही कौन है जैसा हाल रहा है।शुक्ला ने बताया कि जलजीव सुरक्षा समिती के सदस्य  वास्तव मे ज अ ए के ही सक्रीय सदस्य हैं जो आगामी बीस दिसम्बर को आरहे है प्रदेश केओजस्वी मुख्यमंत्री योगी जी से अपील करेंगे ताकि उनके संग्यान मे भीषण समस्या खुलासा हो और वे सम्भावी जलजीव सुरक्षा के लिये प्रशासन को गाइडलाइन दे सके।

गाय को अन उपयोगी मान लावारिस छोड़ना धर्म विरूद्ध"राम नाइक"

गाय को अन उपयोगी मान लावारिस छोड़ना धर्म विरूद्ध"राम नाइक"                

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर। सनातन धर्म मे गंगा गाय को माता का दर्जा दिया गया है किन्तु अब हम गाय को महज़ जानवर मान कर उसका  अपने उपयोग हित साध्य के लिए उपयोग करते है।आधुनिकता की दौड़ में हम अपने कर्तव्य को भूल ते जारहे है यह कडुवे किन्तु सत्य वाक्य उत्तर प्रदेश के विद्वान एवं ओजस्वी महामहिम राज्यपाल रामनाइक जीने चौबेपुर के गौरीलक्खा गांव में  देश का पहला अन्धता को प्राप्त है।

सौ गरीबों को कम्बल महिलाओं को शाल वितरण की गई

सौ गरीबों को कम्बल महिलाओं को शाल वितरण की गई       

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र              

बिठूर । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमती स्मिता पटवर्धन ने स्थानीय रामधाम आश्रम मे निराश्रित पुरूष एवं वयोवृद्ध महिलाओं को शाल एवं वितरण किया एंव भोजन करवाया इस मौके पर क्लब की सदस्यों मे मेनका श्रीवास्तव,भावना अवस्थी,मीरा साहू,नीलम श्रीवास्तव एवं बिठूर के शाखा प्रबन्धक अनुराग अग्रवाल मौजूद थे।

भाजपा के मेयरों पर एडीआर का वार

भाजपा के मेयरों पर एडीआर का वार

आगरा । भाजपा के मेयरों पर एडीआर का वार।जिसके चलते भाजपा के नवागत मेयर खतरे आ सकते है क्योंकि सबसे ज्यादा अमीर होना मेयर नवीन जैन को भारी पड़ सकता है एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म एवं इलेक्शन वॉच द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में नवीन जैन का नाम भी शामिल किया गया ।एडीआर के मुताबिक़ नवीन जैन पर चार मुक़दमे  दर्ज है आगरा शहर अव्वल नागरिक नवीन जैन को अपराधी दर्शाया गया है बताते चले कि एडीआर ने नवीन जैन को 409 करोड़ से अधिक संपत्ति का होना करार दिया है ।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

विधुत विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

विधुत विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

आगरा। थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव बाँके की ठार में विधुत चोरी रोकने और राजस्व बसूली करने गई विधुत विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा बताते चले कि टीम के राजस्व के कागजो सहित मोबाईल छीनकर ग्रामीणों ने तोड़ें, टीम ने खेतों में भागकर बचाई जान, जेई अरनोटा आकाश सहित टीम के लोग घायल, गुस्साए विधुत विभाग के कर्मचारियों ने बाह,पिनाहट क्षेत्र के दर्जनभर विजलीघरो पर ताला लगाकर विधुत सप्लाई की बंद, थाने पहुँच कर आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकद्दमा कराया

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

चंद रुपए में ही दे दी एक्टिवा सवार को पुलिस ने क्लीन चिट

चंद रुपए में ही दे दी एक्टिवा सवार को पुलिस ने क्लीन चिट

आगरा।  वैसे तो सरकार अपने कानून के महंतों को  भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी शिष्टाचार का पाठ पढ़ाती है लेकिन  चांदी की चमक के आगे  सारे कायदे कानून ताक पर रखकर मात्र 200 रुपए  की खातिर पुलिस कर्मी अपना ईमान बेच देते हैं वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाख कोशिशों के बावजूद भी भ्रष्टाचार अभी तक पूर्ण रूप से खत्म नहीं हो सका है। खासतौर से आगरा के थानों के सिपाही की रिश्वतखोरी, दलाली और भ्रष्टाचार के नए-नए  रिश्वतखोरी के हथकंडे सामने आ रहे हैं। जिसने वर्दी को शर्मसार कर दिया है वही लोग यदि कहने पर उतारू हो जाते हैं कि पुलिस को हम चंद रुपए  दिखाकर उनसे बड़े से बड़ा गैर कानूनी काम  यूं ही करा लेते हैं  ऐसा ही मामला  राजामंडी चौराहे के एम.एम. गेट थाने में तैनात सिपाहियों का है और घटनाक्रम गुरुवार की रात का है।होता कुछ यूं है कि एक्टिवा एक सवार युवक पायल का कुछ सामान लेकर राजामंडी चौराहे से गुजरता है। तभी ट्रैफिक के सिपाही एक्टिवा सवार युवक का चालान कर देते हैं और चालान करने के बाद जैसे ही एक्टिवा सवार चलने लगता है। तभी कुछ ही देर बाद एम.एम. गेट थाने के दो सिपाही जो कोबरा पर तैनात थे वह उस युवक को दोबारा पकड़ लेते हैं। डरा धमका कर युवक की तलाशी ली जाती है तो एक्टिवा से बनी बनाई पायल बरामद होती हैं। बस फिर क्या था। सिपाहियों की उड़ के लग गई और सिपाही उस सामान को चोरी का बताने और कानून का भय दिखाकर युवक को जेल पहुंचाने की धमकी देते हैं जिससे युवक भयभीत हो जाता है और बिगड़ आने लगता है अपने को बचाने के लिए मजबूर हो कर युवक पुलिस  को रिश्वत  का लालच दिया  तो पुलिस का चंद मिनट में ही इमान डिग गया और चंद रुपयों में सिपाहियों का ईमान बिक गया।युवक ने अपनी जेब से 200 निकाले। 100-100 के दो नोट दिए और सिपाहियों ने उसे जेब में रख लिए। चौराहे पर 200 में बिके सिपाहियों का वीडियो पूरे शहर में वायरल हो गया है। वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में तरह-तरह की चर्चा है।इस वीडियो में साफ तौर पर एम.एम. गेट थाने में तैनात सिपाही युवक से पैसे लेते दिख रहे हैं। सवाल इस बात का है कि अगर माल चोरी का था तो युवक छोड़ा क्यों गया और माल अगर चोरी का नहीं था तो रिश्वत क्यों ली गई। अब देखना होगा कि सिपाहियों का रिश्वत लेते वीडियो . वायरल होने के बाद कप्तान साहब अपने विभाग के इस पुलिसकर्मी पर क्या कार्रवाई करेंगे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

ट्रोला की टक्कर से बाइक सवार की मौत पत्नी साला  बच्चा घायल

ट्रोला की टक्कर से बाइक सवार की मौत पत्नी साला  बच्चा घायल

आगरा  ।सिकंदरा अमर उजाला प्रेस के निकट विद्युत पावर के सामने बाइक सवार को ट्रोला ने कुचला मौके पर मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदाबाद से शादी समारोह में लौट रहे साला सहित पर बाइक परिवार को पीछे से आ रहा मारुति कंपनी के टोला ने पीछे से बाग में टक्कर मार दीजानकारी के अनुसार ट्रोला बाइक पर चढ़ा दिया, जिससे बाइक सवार टूंडला टीमरी गांव निवासी दिलीप अपने पत्नी डेढ़ साल का बच्चा ब साला सहित फरीदाबाद से शादी समारोह करके अपने गांव  वापस लौट रहे थे उनकी बाइक  जब  सिकंदरा अमर उजाला प्रेस के सामने से गुजर रही थी  तभी पीछे से  मारुति कंपनी का टोल आना है  टक्कर मार घटनास्थल पर ही बाइक चालाक दिलीप की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में उसका पुत्र  पुत्र पत्नी  और साला दूर जाकर गिरा,हादसा इतना भयानक था कि बाइक  घसीटती की हुई हुई दूर तक ले गया मौजूद लोगों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने ट्रोला चालक  पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया घटना की जानकारी  पुलिस को दी  मौके पर पहुंचकर  पुलिस ने  सबको  पोस्टमार्टम गृह पहुंचा दिया  और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दे दी।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

एस पी सिटी के कार्यालय के बाहर गन्दे पानी को सडक़ पर भर जाने से लोगो को हो रही परेशानी

एस पी सिटी के कार्यालय के बाहर गन्दे पानी को सडक़ पर भर जाने से लोगो को हो रही परेशानी

फ़िरोज़ाबाद ।।नगर निगम की लापरवाही की बजह से सुभाष चौराहें से एस पी सिटी के कार्यालय वाली साइड में गन्दे पानी के सडक़ पर भर जाने की बजह से लोगो को गन्दे पानी मे होकर निकलने को मजबूर होना पड़ा नगर निगम की मार्केट में कई डॉक्टरो व मेडीकल स्टोर भी जो मरीजो को ठीक होने की जगह बीमार होने में भी ये गन्दा पानी सहयोग कर रहा है निगम द्वारा लाखो रुपये सफाई के नाम पर खर्च किये गये उसके बाद भी ये हाल किसी से छुपा नही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ना डरें, ना सहे, हमसे कहें 1090

ना डरें, ना सहे, हमसे कहें 1090

फिरोजाबाद। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा माह दिसंबर के प्रथम सप्ताह, को नारी सुरक्षा सप्ताह के रुप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा महात्मा गांधी गर्ल्स कालेज फिरोजाबाद में छात्राओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया गया  जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा यूपी 100, वूमेन पावर लाइन 1090, एंटी रोमियो स्क्वाड. महिला सम्मान प्रकोष्ठ, ट्विटर सेवा तथा अन्य महिला से संबंधित कानूनी जानकारियां से अवगत कराया गया साथ ही उन्हें, ’ना डरें, ना सहे, हमसे कहें 1090’ के स्लोगन को दोहराते हुए वुमन पावर हेल्पलाइन के पंच तत्वों के संबंध में भी जानकारी दी गई तथा 1090 पर फोन करने की प्रक्रिया को समझाया गया और भरोसा दिलाया गया कि आप के फोन करने पर कार्यवाही की जाएगी तथा आपकी कॉल महिला अधिकारी द्वारा ही सुनी जाएगी, पहचान गोपनीय रखी जायेगी, किसी थाने या चैंकी पर नही बुलाया जायेगा, समस्या के समाधान तक आपके सम्पर्क में रहते है, साथ ही यह भी बताया कि सोशल मीडिया का संभल कर इस्तेमाल करें। इस पर जिन लोगों से जुडे उनसे जल्दी मिलने या दोस्ती बढाने की ना सोचें। अपने पासवर्ड किसी से साझा ना करें सुरक्षा एप डाउनलोड कर उनका भी इस्तेमाल करें तथा अन्य बहुत सी उपयोगी बाते बतायी गयी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र