Translate

Sunday, November 5, 2017

जिला प्रशासन द्वारा चाक चैबंद व्यवस्थाओं के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू

फ़िरोज़ाबाद। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि नगरीय निकास सामान्य निर्वाचन हेतु
नामंकन प्रक्रिया 4 नवम्बर से प्रारम्भ हो रही है। जो 10 नवम्बर तक चलेगी।नामांकन प्रत्रों की जाॅच 11 नवम्बर को की जायेगी और 13 नवम्बर को उम्मीदवारी वापस ली जा सकेगी।  प्रतीक आवंटन दिनांक 14 नवम्बर को किये जायेंगे। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (न0नि0) को निर्देशित किया हैं कि अपने अपने निकाय की मतदाता सूची प्रमाणित प्रतियाॅ नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के काउन्टरों पर नियमानुसार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जनपद मुख्यालय सिविल लाइन पर नगर निगम के महापौर एवं पार्षदों हेतु नामाँकन प्रक्रिया शनिवार को प्रारम्भ हुयी। जबकि सभी अन्य नगर पालिका, नगर पंचायतों हेतु सम्बन्धित तहसील में नामंाकन प्रक्रिया प्रारम्भ हुयी। नामाँकन प्रक्रिया के पहले दिन व्यापक पुलिस व्यवस्था रही और वाहनों को बेरिकेटिंग के अन्दर जाने की अनुमति नही थी। आज कोई भी नामाँकन नही हुआ। मेयर पद हेतु कुल 10 नामांकन पत्र बिक्री हुई। मेयर पद हेतु धनवन्ती देवी पत्नी कप्तान सिंह, मसरूर फातिमा पत्नी नौशाद अली, बबिता गुप्ता पत्नी मयंक राठौर, पायल राठौर पत्नी विजेन्द्र सिंह, सावित्री गुप्ता पत्नी राजनारायण गुप्ता एवं प्रियंका गुप्ता बेटी राजनारायण गुप्ता नामंकन फार्म खरीदा । जबकि नगर निगम फिरोजाबाद के पार्षद पद हेतु टेबिल सं0 1 पर 20 , टेबिल सं02 पर 18, टेबिल सं03 पर 15 टेबिल सं 04 पर 16 ,टेबिल सं0 5 पर 30, टेबिल सं0 6 पर 22, टेबिल सं0 7 पर 28, टेबिल सं08 पर 28 , टेबिल सं0 9 पर 37 टेबिल सं0 10 पर 28 , टेबिल सं0 11 पर 34 , टेबिल सं0 12 पर 20, टेबिल सं0 13 पर 24 , टेबिल सं0 14 पर 27 नामंकन पत्रों की बिक्री हुयी। इसी प्रकार - शिकोहाबाद के अध्यक्ष पद हेतु कुल 5 नामंकन फाॅर्म एवं सदस्य पद हेतु 56 फाॅर्म बिक्री हुयें, जसराना के अध्यक्ष पद हेतु कुल 11 नामंकन फाॅर्म एवं सदस्य पद हेतु 27 फाॅर्म बिक्री हुयें, सिरसागंज के अध्यक्ष पद हेतु कुल 6 नामंकन फाॅर्म एवं सदस्य पद हेतु 34 फाॅर्म बिक्री हुये, टूण्डला के अध्यक्ष पद हेतु कुल 7 नामंकन फाॅर्म एवं सदस्य पद हेतु 58 फाॅर्म बिक्री हुयें, फरिहा के अध्यक्ष पद हेतु कुल 4 नामंकन फाॅर्म एवं सदस्य पद हेतु  8 फाॅर्म बिक्री हुये, एका के अध्यक्ष पद हेतु कुल 2 नामंकन फाॅर्म एवं सदस्य पद हेतु 20 फाॅर्म बिक्री हुये।।                                     

निर्वाचन सम्बन्धित शिकायतों एवं सूचनाओं के लिए काल सेण्टर स्थापित

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायते दर्ज कराने के लिए और कोई भी मुख्यालय में काल सेण्टर की व्यवस्था की गयी है। जिसका नम्बर 05612-285144 है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, November 4, 2017

चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली। लालगंज नगर पंचायत के चेयरमैन व वार्ड मेम्बरों के नामांकन शनिवार चार नवंबर से प्रारम्भ होकर 10 नवंबर तक चलेंगे।नामांकन का समय 11 बजे से तीन बजे तक है। नामांकन पत्रों की जांच 11 नवंबर को होगी।13 नवंबर को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। चुनाव चिन्ह का आवंटन 14 नवंबर को 11 बजे से प्रारम्भ होकर कार्य समाप्ती तक होगा,यह जानकारी देते हुये एसडीएम राजेस प्रसाद तिवारी ने बताया कि 29 नवंबर को प्रातः 7ः30 बजे से पांच बजे तक लालगंज के पांच मतदान स्थलों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतगणना एक दिसंबर को प्रातः आठ बजे से कार्य की समाप्ति तक बैसवारा इण्टर कालेज मे होगी।


राजनीतिक पार्टियों के द्वारा उम्मीदवारों की सूची न जारी करने से लडने वालो मे छायी मायूसी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली। लालगंज मे होने वाले नगर पंचायत चुनाव के बाबत नामांकन की प्रक्रिया शनिवार से प्रारम्भ हो गयी है लेकिन राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अभी तक अपने अपने प्रत्यासियों की घोषणा न करने के चलते नगर मे तरह तरह की कानाफूसी का दौर चल रहा है।नामांकन दस तारीख तक ही हो सकेंगे। जहां तक भाजपा को देखा जाये तो 14 लोगों ने टिकट के लिये आवेदन कर रखा है। जिनमे नागेन्द्र गुप्ता,बच्चा पाण्डेय,सुरेन्द्र गुप्ता,प्रदीप मिश्रा,निर्लेस सिंह,केसी गुप्ता,श्रीमती इन्दु बाजपेयी,सिवप्रकास गुप्ता,विष्णु संकर गुप्ता,चन्द्रप्रकास पाण्डेय,कमल गुप्ता,ईश्वर चन्द्र गुप्ता आदि मुख्य रूप से भाजपा के चुनाव चिन्ह पर लडने के लिये जोर आजमाइस कर रहे है।वहीं समाजवादी पार्टी के टिकट के लिये रामबाबू गुप्ता,पप्पू कौसल,सतीस महाजन ने आवेदन कर रखा है।कांग्रेस से पूर्व चेयरमैन अनूप बाजपेयी,दीपेन्द्र गुप्ता,तेज प्रताप सिंह,विक्रमजीत सिंह आदि नेताओं ने टिकट का आवेदन कर रखा है।बहुजन समाज पार्टी से रामचन्द्र मिश्रा का टिकट लगभग पक्का है।वहीं आधा दर्जन से अधिक प्रत्यासी निर्दलीय भी लडने के लिये कदमताल कर रहे है।लेकिन अभी तक राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अपने अपने पत्ते न खोले जाने के चलते जहां चुनाव लडने वालों मे मायूसी की स्थित बनी हुयी है।वहीं मतदाता भी उहापोह की स्थित मे है।भाजपा के द्वारा एक दर्जन से अधिक वार्डों मे कमल चुनाव चिन्ह पर मेम्बरी भी लडायी जा रही है।सदर बाजार से राधेस्याम गुप्ता,कोरिहाई से पं0 सतीय त्रिवेदी,पूरे बाबा से सत्यम मिश्रा,श्रीनगर घोसियाना से राजन बाजपेयी,चिकवाही से महेस सोनी आदि मुख्य रूप से लडने की योजना मे मसगूल है।

लालगंज मण्डी परिषद मे भ्रष्टाचार का बोलबाला

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली। लालगंज के गांधी चैराहा स्थित सरकारी विभाग मण्डी समिति मे स्थायी दुकानों का अभाव है,लेकिन आढती दुकानों के फुटकर व स्थायी लाइसेंस जोरदारी से बनाये जा रहे है।सरकारी लापरवाही के चलते किसान भण्डारण गृह के भवन पर लोगों ने अवैद्य कब्जा कर रखा है।यहां तक कि पक्की सडक को दुकानदारों ने खोदकर टीनसेड जमा लिया है।मण्डी परिषद के कर्मचारी बिना रसीद काटे उगाही मे लगे रहते है।हर कर्मचारी का एक लक्ष्य रहता है कि दिनभर मे ऊपर आमदनी का जुगाड बन सके।जिसके कारण सरकारी नियमों की जमकर अनदेखी की जा रही है।कृषक विश्राम ग्रह व धान खरीद केन्द्र के रास्तों पर दुकाने लगने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।आवंटित दुकानों मे व्यापार नही हो रहा था,जिसके कारण लोग किराया भी नही जमा कर रहे है।विस्वत सूत्रों की माने तो मण्डी समिति की दुकानों के किरायेदारों पर लाखों रूपया किराया बाकी है।लालगंज मण्डी परिषद को सरकारी लापरवाही के चलते भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।वहीं व्यापारियों की माने तो गेट पर पर्चियां नही कटती है।पैसा लेकर कर्मचारी जेब मे रख लेते है। मण्डी मे अवारा जानवरों की धूम मची रहती है।पानी व बिजली की भी व्यवस्था बेहद बदहाल है। वर्तमान मे 50 के लगभग लाइसेंस धारी दुकानदार है। वहीं बिना लाइसेंस के भी मण्डी समिति के कर्मचारी सहपर व्यापार कर रहे है। जोकि सरासर गैर कानूनी व मण्डी को नुकसान पहुंचाने का कार्य करते है। लोगों ने जिलाधिकारी से मण्डी का निरीक्षण कर सरकारी नियमों के अनुसार कार्य कराये जाने की गुहार लगायी है।

नगर निकाय चुनाव के दौरान नामांकन के समय क्या-क्या समस्याएं आ रही हैं उन समस्याओं को दूर करने हेतु विगत दिन रात्रि में बैठक कैम्प कार्यालय में आयोजित की

 ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 हेतु नामांकन के समय क्या-क्या समस्याएं आ रही हैं उन समस्याओं को दूर करने हेतु विगत दिन रात्रि में बैठक कैम्प कार्यालय में आयोजित की।जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नाम निर्देशन पत्रों को विक्रय एवं उसकी प्राप्ति के सम्बन्ध में मतपत्रों की पैकेटिंग नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 से सम्बन्धित मतपत्रों के  का कार्य राजकीय/निजी प्रेस द्वारा किये जाने, मतदान दलों मतपत्र दिये जाने के सम्बन्ध में, नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 आर0ओ0के लिए साफ्टवेयर संचालन हेतु दिशा निर्देश के सम्बन्ध मंे समीक्षा करते हुए सभी उप जिलाधिकारियों एवं रिटर्निंग आफिसरों को निर्देश दिये कि नामांकन प्रपत्रों प्राप्त होते हैं, उन सभी प्रपत्रों को प्रतिदिन कम्प्यूटर में अपलोड जरूर करायें। उन्होंने कहा कि मुख्यालय के साथ-साथ तहसीलों के नामांकन प्रक्रिया कार्य प्रतिदिन अपलोडिंग होते रहें। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि कम्प्यूटर तथा कम्प्यूटर आपरेटरों की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिकाओं को निर्देश दिये कि नामांकन कार्य के समय जलपान व्यवस्था कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने सभी रिटर्निंग आफिसरों को निर्देश दिये कि रजिस्टर का कम्पलीट जरूर रखें। उन्होंने निर्देश दिये कि नामांकन के समय अधिक भीड़ इकट्ठा न होने दें जिससे किसी प्रकार कोई दिक्कत न हो सके। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि रूट चार्ट के अनुसार वाहनों के जाने वाले रास्तों को चेक कर लें। उन्होंने सभी आर0ओ0 को निर्देश दिये कि अपने वार्ड के साथ मतदेय स्थल को चेक कर लें कहीं पर किसी प्रकार कोई भी कमी नहीं हो सके। उन्होंने निर्देश दिये कि संवेदनशील/अतिसंवेदनशी बूथों को चेक कर लें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी जगह सी0सी0टी0वी0 कैमरा/वीडियोग्राफी भी करायें। उन्होंने सभी एस0डी0एम0 को निर्देश दिये कि आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को चेक करते रहें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों/ आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को निर्देश दिये कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को निर्वाचन अपना दायित्व को समझते हुए शान्तिपूर्वक निष्पक्ष ढंग व सकुशल सम्पन्न कराना है। इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा,  नगर मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट चंद्रप्रकाश सरोज, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्रीमती पूजा यादव, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 समस्त आर0ओ0 उपस्थित रहे।

आटो पलटने से टला बडा हादसा

आगरा । थाना मलपुरा क्षेत्र के अजीज पुर रोड  पर ऑटो अनियंत्रित  होकर पलट गया ऑटो मलपुरा की तरफ से सवारियों से भरा हुआ था तभी अचानक दो व्यक्ति एक्टिवा पर सवार ऑटों के सामने एक्टिवा आ गयी और ऑटो पलट गया पिडितों के आनुसार मालूम पड़ा हैा कि एक्टिवा के क्रोस करने से यह एक्सीडेन्ट हुआ हैा ऑटो तेज गति के कारण हुआ हादसा कई लोग हुये घायल घायल लोगों के नजदीकी आस्पातल में भर्ती कराया गया हैा  काफी लोगों को गम्भीर चोटे आयी हुई हैा ऑटो चालक हुआ फरार ।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

स्कूली बस पलटी टीचर अभिभावक सहित दर्जनों बच्चे घायल दो की मौत

आगरा । हिमाचल प्रदेश के पोटली से स्कूल के बच्चों को टूर पर लेकर आगरा आ रही बस एनएच-2 पर पलट गई हादसे में अभिभावक टीचर सहित दर्जनों बच्चे घायल दो का करुणा कांत घायलों को आगरा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया। मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुँच कर दर्जनों बच्चो को अस्पताल पहुचाया। बताते चले आगरा से दिल्ली की दूरी कम करने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे तैयार कराया गया था लेकिन यमुना एक्सप्रेस वे पर लोगों की जान लेने का एक्सप्रेस भी बन गया है बृहस्पतिवार को इसी यमुना एक्सप्रेस पर जूता युवा कारोबारी सड़क हादसे में मौत हो गई थी जिससे उस लड़का इकलौता चिराग बुझ गया जिसे लोग अभी भूल भी ना पाए थे की शुक्रवार सुबह स्कूली बस पलट जाने से बच्चों की चीख-पुकार से हाईवे पर गूंज सुनाई दे रही थी चारों तरफ हा हा कार मचा हुआ था मौजूद लोगों को इस घटना को देखकर कुछ समझ में ना आ रहा था स्थानीय लोग ने जैसे ही धमाके की गूज सुनाई दी स्थानीय लोग बचाव कार्य में लग गए बताया जाता है  कि शुक्रवार सुबह हिमाचल प्रदेश से कोटली जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के आलोक भारती स्कूल के छोटे- बड़े छात्र-छात्राएं अभिभावक और टीचर ,मथुरा दर्शन करते हुए आगरा ताजमहल देखने आ रहे थे इनके साथ स्कूल की अन्य बसें की थी यह सभी बच्चे हैं यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते आगरा की तरफ प्रवेश किया ही था की एक्सप्रेस वे से एन एच 2 पर आने के बाद झरना नाले कुबेर के पास बस का टायर फटने से डिवाइडर से टकरा कर पलट गई इस घटना में अभिभावक टीचर सहित दर्जनों घायल हुए वही दो का मौके पर ही करुणा कांत हो गया वही कुछ छात्र छात्राओं की गंभीर हालत बताई गई है जिनका बच पाना मुश्किल है घायलों को आगरा के सरकारी अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है झरना नाले के निकट जैसे ही स्कूल बस पलटी बस में कोहराम मच गया बच्चों की चीख पुकार से राहगीरों का दिल सहम गया घटना की जानकारी पुलिस को देकर बच्चों को बाहर निकालना शुरू कर दिया साथ ही बच्चों को तुरंत उपचार मिल सके इसके लिए क्षेत्रीय लोगों ने  मदद की ।हादसा इतना दर्दनाक था कि कुछ बच्चे और अभिभावक के शरीर के अंगों के टुकड़े भी हो गए हादसे में लहूलुहान छात्र-छात्राएं अभिभावक टीचर सहित सभी घायलों को बस से निकलना शुरु कर दिया वही घटना की सूचना मिलते ही एत्मादपुर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने राहत बचाव में तेजी लाने के लिए घटनास्थल पर जेसीबी क्रेन को मंगा कर पलटी बस सीधा किया इस घटना पर आगरा के वरिष्ठ अधिकारीगण निगाहें जमाई रहे अधिकारियों ने घटना में घायल अभिभावक टीचर और बच्चों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही ना बरतने के दिशा निर्देश दिए जिससे घायलों का अच्छे ढंग से इलाज कराया जाए घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी गई घटना में घायल स्कूली बच्चे चिराग पुत्र रमेश चंद्र अविनाश पुत्र अमरचंद मोनू श्रीवास्तव पुत्र प्रेम चंद्र ललिता प्रांजल प्रीती कंचन ओसीन  सोनिया अन्य छात्र-छात्राएं शामिल है यह सभी स्कूली बच्चे कोटली जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के बताए गए हैं।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

समाजवादी पार्टी मेयर उम्मीदवार की प्रेसवार्ता चन्द्र वक्त में महज़ कार्यकर्ता बैठक में तब्दील

आगरा । जनपद में समाजवादी पार्टी मेयर उम्मीदवार के लिए एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जो चन्द्र वक्त में महज़ कार्यकर्ता बैठक में तब्दील हो गयी । प्रेसवार्ता में पत्रकारों की जगह नज़र सपाई नेता नजर आने लगे वही बेलगाम सपाईयों की भीड़ के आगे मेयर प्रत्याशी राहुल चतुर्वेदी बेबस नजर आए। पार्टी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी के बावजूद भी प्रेसवार्ता में कोई अनुशासन नही आया महज़ एक फालतू बैठक बनकर रह गए मेयर प्रत्याशी की प्रेसवार्ता जिससे समाज वादी पार्टी पर अनुशासन हीनता जैसे कई प्रत्यारोप लग रहे है।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

सैकड़ों छात्राएं ख्वासपुरा की रहने वाली युवती को इंसाफ दिलाने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंची

आगरा। आगरा कॉलेज की सैकड़ों छात्राएं ख्वासपुरा की रहने वाली युवती को इंसाफ दिलाने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंची। छात्राओं का कहना था, कि वो युवती अभी अस्पताल में जिदंगी और मौत के बीच जूझ रही है और वहीं पुलिस कार्रवाई के नाम पर बस खानापूर्ति कर रही है। इस दौरान छात्राओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। आगरा कॉलेज की छात्रा ने बताया कि शाहगंज की 19 वर्षीय छात्रा बेहोशी की हालत में मिली थी। उसका उपचार चल रहा है, वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। आरोपियों का कोई अता पता नहीं है। पुलिस अभी तक ये क्लीयर नहीं कर रही है, कि ये एक हादसा है, या फिर दुष्कर्म का मामला परन्तु  आगरा कॉलेज की इन छात्राओं ने कहा कि हम बस छात्रा के लिए इंसाफ चाहते हैं और पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है, इसे जनता के बीच रखा जाए साथ ही आगरा कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया कि जब वे एसएसपी कार्यालय पहुंची, तो वहां पुलिस ने उन्हें धमकाया और  छात्राओं से कहा गया, कि आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। इस पर छात्रा ने कहा कि हमने पुलिस को जबाव दिया, कि आचार संहिता का उल्लघंन उस मामले में होता है, जब चार लोग एक साथ दिखें, जबकि हम यहां तीन तीन के ग्रुप में आए हैं और सभी के पास छात्रों को इंसाफ दिलाने के लिए एक अलग अलग प्रार्थना पत्र है, तो आचार संहिता का उल्लंघन कहा हुआ।आगरा में 23 अक्टूबर को दोस्त के साथ घूमने गई 19 वर्ष की छात्रा बेहोशी की हालत में शाहगंज में मिली। आशंका है कि उसके साथ दोस्त और उसके साथियों ने गैंग रेप किया है।मामला दूसरे संप्रदाय के लड़के के होने के कारण वहां पर माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। छात्रा को लेडी लॉयल में मेडिकल कराने के बाद गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कालेज के इमरजेंसी के लिए रेफर किया गया है।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

दर्जी के बेटे ने भारतीय यूथ टैलेन्ट सर्च फैडरेशन बाॅक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार ही नहीं बल्कि जनपद का नाम रोशन किया

आगरा। एक दर्जी के बेटे ने वो करके दिखाया है, जो अच्छो अच्छों के वश में नहीं है। आगरा कैंट निवासी दर्जी के बेटा शुरू से ही होनहार था, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था, कि उसके मुक्के उसे इस मुकाम पर पहुंचा सकेंगे। दर्जी के बेटे ने भारतीय यूथ टैलेन्ट सर्च फैडरेशन बाॅक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार ही नहीं बल्कि जनपद का नाम रोशन करेगा। उसकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। गोल्ड विजेता सुमित ने बताया है कि उसका सपना देश का सबसे बडा बाॅक्सर बनना है। उसका सलेक्शन नवम्बर में होने वाली अन्तराष्ट्रीय भारतीय यूथ टैलेन्ट सर्च फैडरेशन में हो गया है साथ ही सबसे छोटा बेटा है सुमित आगरा कैन्ट महावीर नगर निवासी रूपेन्द्र राजपूत दर्जी हैं। उनके तीन बेटे हैं, जिनमे सन्दीप राजपूत, प्रदीप राजपूत और सुमित राजूपत हैं। दोनों बड़े बेटे पढ़ाई के बाद पिता के साथ कपड़े सिलते है। इससे ही वह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इसी बीच उनके छोटे बेटे सुमित ने अपने पिता से बाॅक्सिंग सीखने की बात बोली। बेटे की बात मानकर उन्होने उसे बाॅक्सिंग सीखने के लिए भेज दिया। 20 अक्टूबर को गोवा में हुई भारतीय यूथ टैलेन्ट सर्च फैडरेशन बाॅक्सिंग में उसने भाग लिया। प्रतियोगिता में उसने अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीत लिया। जब इसकी खबर सुमित के परिवार वालों को हुई, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होने अपने बेटे की इस पहली कामयाबी पर मिष्ठान वितरण किया। मेडल लेकर जब सुमित घर आया तो उसका परिजन तथा मित्रों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।अपनी जीत और कामयाबी पर सुमित ने बताया कि उसकी पहली कामयबी से वह बहुत खुश है। इसकी वजह से उसका सलेक्शन नवम्बर में होने वाली अन्तराष्ट्रीय भारतीय यूथ टैलेन्ट सर्च फैडरेशन में हो गया है। अब वह इस प्रतियोगिता में इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेगा। वह दुनिया का सबसे बडा बाॅक्सर बनना चाहता है। वह अपने देश और परिवार का नाम रोशन करना चाहता है। पिता रूपेन्द्र ने बताया है कि वह बेटे की कामयाबी से बेहद खुश हैं। उनके बेटे ने उनका सिर गर्व से उंचा कर दिया है। उन्हे अपने बेटे पर गर्व है। वह चाहते हैं कि बेटे का हर सपना पूरा हो। पिता ने बताया कि बेटे की हर तरह से पूरा परिवार मदद कर रहा है। उन्हें उम्मीद है कि जनपद के इस होनहार खिलाड़ी के लिए जनपद के लोगों का आशीर्वाद भी उसके साथ है।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)