Translate

Wednesday, August 9, 2017

सांसद महेश गिरी के निवेदन पर रेलवे के आरंभ किया 10 करोड़ रुपये की लागत से लोहा पूल का मरम्मत कार्य

सांसद महेश गिरी के निवेदन पर रेलवे के आरंभ किया 10 करोड़ रुपये की लागत से लोहा पूल का मरम्मत कार्य

नई दिल्ली । भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद के निवेदन पर रेलवे द्वारा गीता कॉलोनी के लोहा पुल के मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया है। ज्ञात हो कि यह पूल लगभग 100 वर्षो से भी अधिक समय का बना हुआ है। इस कार्य हेतु 2 सालो से इस विषय में रेलवे मंत्री व चेयरमैन साथ सांसद ने बैठके भी की। रेलवे ने अब इस कार्य हेतु 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किये जिससे यह कार्य आरंभ हो पाया है। सांसद गिरी के कहा कि मेरी जानकारी में आया था कि लोहा पूल जर्जर स्थिति में है। जगह जगह से ये पूल टूटा हुआ है तथा ऊपर से गुजरने वाली 2 रेल पटरियों की कवर प्लेट जगह जगह टूटी गई थी। नीचे से गुजरने वाले यात्रियों को ट्रेन के वहाँ से गुजरने वक्त उसके मलमूत्र तथा कचरे से बचने के लिए पूल से पहले ही रुकना पड़ता था। जिससे जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती थी। पूल की सड़क व साईकल ट्रैक की स्थिति भी दयनीय अथवा जगह जगह गढ्ढो हो चुके थे। परंतु अब मरम्मत का कार्य आरंभ होना वहाँ से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए प्रसन्ता का विषय है। अब लोहा पूल के ऊपर से गुजरने वाली पटरियों के नीचे कवर प्लेटए साईकल ट्रैक मरम्मत का कार्यए मुख्य आवागमन सड़क के मरम्मत का कार्यए पूल के दोनों ओर जाली लगाने का कार्य आदि किया जाएगा। सांसद ने बताया कि पूल के ऊपर अक्सर सिग्नल न मिलने के कारण ट्रैन को रोक दिया जाता है। ट्रैन के रुकने पर पटरियों की कवर प्लेटो काफी मात्रा में मल.मूत्र व पानी गिरकर जमा हो जाता है। इससे उन प्लेटो पर जल्दी जंग लग जाता है। सांसद ने पत्र द्वारा रेलवे चेयरमैन से यह निवेदन किया है कि कोई ऐसी व्यवस्था कर जिससे ट्रेनों को पूल के ऊपर न रोकना पड़े।  ऐसे करने से वह प्लेट कुछ ज्यादा चलेगी तथा जंग लगने व सड़ने से उसे रोका जा सकेगा।

Tuesday, August 8, 2017

युवाओं की जिंदगी नशे की गिरफ्त में सीएमओ नहीं दे रहे ध्यान

युवाओं की जिंदगी नशे की गिरफ्त में सीएमओ नहीं दे रहे ध्यान

आगरा ।। थाना सदर क्षेत्र के राजपुर चुंगी में मेडिकल स्टोर पर धड़ल्ले से चल रही दवाइयों की कालाबाजारी बिना पर्चे के देते हैं नशेबाजों को दवाइयां दो से तीन रुपए प्रिंट होने पर देते हैं 30 से 35 रूपये की दवाइयां नशेबाज उसको अपने नशे के लिए करते हैं इस्तेमाल नौजवानों की जिंदगी से हो रहा है सीएमओ का नहीं है इस ओर कोई ध्यान।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

दौड़ की शुरुआत कुछ ही पलों में, प्रतियोगियों का लगा जमावबड़ा

दौड़ की शुरुआत कुछ ही पलों में, प्रतियोगियों का लगा जमावबड़ा

आगरा ।। विगत 6 वर्षों से तानगढ़ी, मुड़ी चौराहे पर बघेल युवा समिति द्वारा आयोजित दौड़ की शुरुआत कुछ ही पलों में, प्रतियोगियों का लगा जमावबड़ा । कार्यक्रम के संयोजक विनोद बघेल और सागर साहब ने बताया कि हमारी दौड़ प्रतियोगिता का लक्ष्य गाँव के आंचल से प्रदेश- देश को युवा खिलाड़ी देने का है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

15 दिन में राजस्व की स्थिति में प्रभावी परिवर्तन दिखाई देनी चाहिए - डीएम नेहा शर्मा

15 दिन में राजस्व की स्थिति में प्रभावी परिवर्तन दिखाई देनी चाहिए - डीएम नेहा शर्मा

फ़िरोज़ाबाद-।। डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व समीक्षा बैठक संपन्न हुयी। जिसमे उन्होंने सभी विभागीय अधिकारीयो को कार्य योजना बनाकर उस पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा अगले 15 दिन में राजस्व की स्थिति में प्रभावी परिवर्तन दिखाई देनी चाहिए। उन्होंने आबकारी विभाग को उपजिलाधिकारी और पुलिस की मदद से प्रभावी परिवर्तन कार्यवाही किये जाने एवं दुकानो पर चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रभावी नियंत्रण लगाने को नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही की गयी कार्यवाहियों का पाक्षिक विवरण भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान समस्त उपजिलाधिकारी सहित सभी विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अगर हो जाती जसराना थाने में सुनवाई तो न उठाती बड़ा कदम

अगर हो जाती जसराना थाने में सुनवाई तो न उठाती बड़ा कदम

बीती दिन नहर में कूदी महिला की हुयी शिनाख्त

ससुरालियों से हुआ था झगड़ा-व्यवस्थाओ में भारी चूक

फ़िरोज़ाबाद।। थाना जसराना क्षेत्र के बड़ा गाँव पटीकरा नहर पुल पर एक महिला बीते दिन दोपहर के बाद एक महिला अपने दो बच्चों संग नहर में कूद गयी थी। जिसकी जानकारी होने पर मौके पर एस डी एम जसराना मौहम्मद रिजवान, सीओ संजय रेड्डी थाना पुलिस संग पहुँच गए थे। चर्चाएं रहीं कई घंटे तक कोई गोताखोरो की व्यवस्था नहीं रही। बाद में गाँव के ही कुछ लोगों ने तलाश की और बरसात के चलते रात आठ बजे सब वहां से वापस लौट गए। आज सुबह होते होते कूदने वाली महिला की शिनाख्त मायके से आये परिजनों ने की। परिजनों का कहना था कि झपारा निवासी लखवीर सिंह की 25 वर्षीय पत्नी गुगली है वह महिला। उसके दो बच्चे जिसमें एक चार वर्षीय हर्षित और दूसरा दो वर्षीय रचित है। गुगली जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र नगला खुशहाली निवासी इंद्रपाल की बेटी है। महिला के भाई ने बताया कि उसका पति बाहर नौकरी करता है घर में गुगली को ससुरालियों में भाई व सारे परिजन परेशान करते थे। इससे परेशान होकर गुगली ने थाने में तहरीर देकर शिकायत भी की थी पर गुगली की कोई सुनवाई नहीं हुयी। गुगली के पास दो बार तो डायल 100 भी जा चुकी है। बीते दिन भी ससुरालियों ने परेशान किया था जिससे तंग आकर यह कदम उठाया। अगर पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो शायद आज यह सब कुछ न होता। जब पुलिस प्रशासनिक अधिकारियो को पता चला कि महिला का मायका पक्ष आ गया है तो फिर से सुबह तलाश  करवाना शुरी कर दिया। यहाँ भी एसओ जसराना करीब दो घंटे लेट पहुँचे। अब सवाल यह उठता है घटना के शुरुआती समय में ही इतनी तीव्रता क्यूँ नहीं दिखाई गयी। पता चला है अभी भी गाँव के ही कुछ लोग नहर में तैर कर पता लगा रहे हैं। जिस सम्बन्ध में जसराना  के एस डी एम मौहम्मद रिजवान से जब इस बारे में कश्मीर सिंह अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के माध्यम से पूछा गया कि बीते दिन गोताखोर क्यूँ नहीं लगाये गए थे व्यवस्थाएं सटीक क्यों नहीं रही तो एस डी एम कहना था कि ऐसा कुछ नहीं था गोताखोर लगाये गए थे। रात तक तलाश की गयी अभी फिर से तलाश की जा रही है। पुलिस फ़ोर्स भी आ गया है। पूरा प्रयास किया जा रहा है महिला को ढूँढने का।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आईएएस अधिकारी जितेन्द्र कुमार होंगे फ़िरोज़ाबाद के प्रभारी अधिकारी

आईएएस अधिकारी जितेन्द्र कुमार होंगे फ़िरोज़ाबाद के प्रभारी अधिकारी

फिरोजाबाद।।योगी सरकार द्वारा नियुक्त ज़िलों के प्रभारी अधिकारी के रूप में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जितेन्द्र कुमार होंगे फ़िरोज़ाबाद के प्रभारी अधिकारी,हर महीने दो दिन जनपद में गुज़ार कर सच्चाई जानेंगे और ज़िले के प्रभारी अधिकारी को हर महीने की 21 तारीख तक ज़िले की विस्तृत रिपोर्ट शासन को देनी होगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा मंडल अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र फिरोजाबाद फोन नंबर-- 9917 086925

दबंगो ने भाजपा कार्यकर्ता को बुरी तरह पीटा, मारी सिर में तमंचे की बट-सीओ संजय वर्मा पहुँचे मौके पर

दबंगो ने भाजपा कार्यकर्ता को बुरी तरह पीटा,
मारी सिर में तमंचे की बट-सीओ संजय वर्मा पहुँचे मौके पर

फ़िरोज़ाबाद।।थाना शिकोहाबाद के आवास विकास कॉलोनी में दबंग युवको ने मनीष पुत्र राजपाल सिंह निवासी बंशी नगर मैनपुरी चौराहा के पास दुकान पर बैठा था। तभी वहां से खीच लिया।बताया गया वहां आकिब नाम का युवक अपने चार दोस्तों के साथ आया और दुकान से घसीटते हुए बाहर ले आये और उसको बुरी तरह मारा पीटा और उसके सर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मनीष भाजपा युवा मोर्चा का कार्यकर्ता है। घटना से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश छा गया। सीओ संजय वर्मा के संग वे भी मौके पर पहुँच गए।साथ ही थाने का भी घेराव किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चौकियों का प्रस्ताव मंजूर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चौकियों का प्रस्ताव मंजूर

फिरोजाबाद ।। सपा सरकार में आगरा-लखनऊ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया गया था। इस पर अब तक कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। वहीं लूट आदि की वारदातें भी हो रही हैं, जिसको लेकर पुलिस चिंतित है। पिछले दिनों सड़क हादसे में मेरठ के सपा नेता पिंटू राणा की मौत और लाखों रुपये से भरे सूटकेस तथा हीरे जड़ित सोने की अंगूठियां व जंजीर गायब होने के बाद आइजी आगरा मूथा अशोक जैन ने सुरक्षा को देखते हुए चौकियां स्थापना का प्रस्ताव शासन को भेजा था। इन प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। हर 12 किलोमीटर पर एक चौकी स्थापित होगी। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया जिले में तीन चौकियां स्थापित होंगी। इनके लिए यूपीडा भवन बनाकर देगा। सितंबर से ये चौकियां प्रभावी हो जाएंगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फिरोजाबाद जिले में और खुलेंगे दो नए थाने

फिरोजाबाद जिले में और खुलेंगे दो नए थाने।

फीरोजाबाद।। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जिले को दो और नए थानों को मंजूरी मिल सकती है। हाईवे पर दो बड़ी घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन ने टूंडला की राजा का ताल और नारखी की रिजावली चौकी को थाना बनाने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजा है। मंजूरी मिलने के बाद जिले में थानों की कुल संख्या 23 हो जाएगी। जिले में हाईवे करीब 75 किलोमीटर लंबा है, लेकिन यहां सिर्फ मक्खनपुर व रसूलपुर थाने और राजा का ताल चौकी है। ऐसे में हाईवे पर लूट एवं अन्य संगीन अपराध होने पर पुलिस को खासी कवायद करनी पड़ती है। पुलिस की देरी की वजह से अपराधी वारदात के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं। दो माह में शहर के प्रमुख उद्यमी संजय मित्तल और संजीव गुप्ता का अपहरण हाईवे से ही हुआ था। संजय मित्तल को तो पुलिस ने छह घंटे बाद मुक्त करा लिया था। वहीं संजीव की बरामदगी के बाद अपहरण की कहानी झूठी निकली थी। वहीं नारखी थाना क्षेत्र काफी बड़ा होने की वजह से पुलिस घटना स्थल पर देरी से पहुंच पाती है। घटनाओं में प्रभावी कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रशासन ने टूंडला की राजा का ताल और नारखी थाने की रिजावली चौकी को थाना बनाने का प्रस्ताव बीते दिनों शासन को भेजा है। मंजूरी मिलने के साथ ही यहां बिल्डिंग तैयार की जाएगी। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिल सकती है। इसके बाद अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नाली चोक होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस पर प्रशासन मौन

नाली चोक होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस पर प्रशासन मौन

आगरा।।बरहन क्षेत्र के ग्राम गढ़ी थलु में नाली चोक हो जाने से बरसात के मौसम में पानी इकठ्ठा हो जाने के कारण ग्रामीणों को घरों से बाहर निकले में काफी दिक़त का सामना करना पड़ता है छोटे छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए पानी मे से होकर गुजरना पड़ता है गाँव के लोगो कहना कि प्रधान गाव में कोई विकास नही करा रहा है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)