Translate

Thursday, July 13, 2017

सज्जन से सज्जनता का व्यवहार कोतवाली पुलिस करेगी - दिलेश कुमार सिंह

सज्जन से सज्जनता का व्यवहार कोतवाली पुलिस करेगी - दिलेश कुमार सिंह
मोहम्मदी खीरी कोतवाली  में आए नवागंतुक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने आज एक प्रेसवार्ता कोतवाली मे की दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से जौनपुर के निवासी हैं तथा अपनी शिक्षा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पूरी की  2005 बैच के बाद में मेरी पोस्टिंग फर्रुखाबाद लखनऊ सीतापुर और लखीमपुर में हुई थाना नीमगाव के बाद कोतवाली मोहम्मदी में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ उन्होंने कहा सबसे पहले में मोहम्मदी की भौगोलिक स्थिति जानने और समझने का काम करूंगा नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सज्जन से सज्जनता का व्यवहार कोतवाली पुलिस करेगी वही दुर्जन से उसी की भाषा में बात की जाएगी उन्होंने कहा मेरी कोशिश कि सम्मानित व्यक्ति अपमानित ना किया जाए और अपरधी से उसी की भाषा मे बात की जाऐ गरीब को न्याय मिलेगा अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा हमारा प्रथम उददेश्य गांव में चौपाल लगाकर वहां की समस्याओं को खत्म करना मध्यस्ता प्रथा खत्म होगी ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिव्यांगता पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली अध्यापिका के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग

दिव्यांगता पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली अध्यापिका के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग

मोहम्मदी खीरी ।। विकासखंड मेहंदी के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय छतिया सरैयां में कक्षा प्रथम में  अभिभावक द्वारा अपने दिव्यांग बच्चे  मो ०  आकिब का प्रवेश कराया गया था जो कि प्रतिदिन की भांति आज भी विद्यालय में पढ़ने गया था वहां पर तैनात अध्यापिका ने अभिभावक युनुस को विद्यालय में बुलाया तथा उनसे अपने दिव्यांग बच्चे को घर ले जाने के लिए कहा और यह भी बताया कि हम आपके बच्चे को नहीं पढ़ा पाएंगे इसके साथ-साथ दिव्यांगता पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे विद्यालय से तुरंत ले जाने को कहा और कहा कि यह विद्यालय दिव्यांगों के लिए नहीं है । इस घटना से छात्र एवं प्रार्थी के मनमस्तिष्क पर इतना बुरा प्रभाव पड़ा है । प्रार्थी की तबीयत खराब हो गई प्रार्थी समझता है कि बच्चे की दिव्यांगता के कारण क्या वह अशिक्षित रह जाएगा जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों की शिक्षा के लिए भी अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं यह प्रार्थना पत्र खंड शिक्षा अधिकारी को देकर अभिभावक यूनुस ने निवेदन किया है कि दिव्यांगता पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली अध्यापिका के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए तथा उनके दिव्यांग बच्चे को उसी विद्यालय में पढ़ाया जाए ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खलियान चारागाह एवं तालाब पोखरों पर अवैध कब्जे के विरुद्ध चलाए गए अभियान की हवा एक दो स्थानों के बाद निकल सी गई

खलियान चारागाह एवं तालाब पोखरों पर अवैध कब्जे के विरुद्ध चलाए गए अभियान की हवा एक दो स्थानों के बाद निकल सी गई

मोहम्मदी। राजस्व विभाग की कृषि योग्य भूमि सहित नवीन परती खलियान चारागाह एवं तालाब पोखरों पर अवैध कब्जे के विरुद्ध चलाए गए अभियान की हवा एक दो स्थानों के बाद निकल सी गई । ग्रामीणों की माने तो कई बार प्रधानों द्वारा व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण जनता द्वारा लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र उच्चधिकारियों को देकर अवगत भी कराया गया की अवैध रूप से दबंगों द्वारा भूमि एवं तालाब मुक्त कराने की मांग की गई लेकिन अवैध कब्जेदारों एवं लेखपालों की आपसी सांठगांठ के चलते कोई कार्यवाही नहीं की गई ग्राम मंगेली मियांपुर 84 होगी या पुरा धौला दयापुर बंजरिया रामा लक्ष्मण मूलाधार पिपरिया कप्तान दिलावरपुर मेहंदी सराय रोला नौगांवा में हजारों एकड़ भूमि पर राजस्व कर्मियों की सांठगांठ से अवैध कब्जा चल रहा है जिस पर कृषकों द्वारा अपनी खेती की जा रही है जिस में प्रतिवर्ष 1000000 रुपए का लाभ अर्जित किया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्वकर्मी भी इसमें शामिल हैं वह लोग भी अपना-अपना हिस्सा लेते हैं प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है 4 से 6 वर्ष बाद जब एसडीएम के संज्ञान में बात आ जाती है तो शिकंजा कर दिया जाता है और हल्की फुल्की कार्यवाही कर उसे फिर से छोड़ दिया जाता है तहसील प्रशासन उसके बाद शांत हो जाता है । इसलिए अवैध कब्जेदार बराबर उस पर  काबिज रहते है । सूत्रों की मानें तो भूमि वह चाहे कैसी भी हो उसका भगवान लेखपाल को ही कहा जाता है भूमि के इन भगवान के आगे तहसीलदार से लेकर राजस्व परिषद के  अध्यक्ष तक बौने  साबित होते हैं फल स्वरुप जितना लेखपाल अधिकारियों को बता देते हैं उस पर ही अधिकारीअमल करते हैं यही कारण है कि मोहम्मदी तहसील क्षेत्र की हजारों एकड़ ग्राम समाज भूमि पर दबंगों के अवैध कब्जे हैं इस मामले में अब कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। ग्रामीण जनता ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अवैध कब्जेदारों से भूमि को छुड़ाया जाए तालाब नजूल ग्राम समाज आदि की जो भूमि दबंगों द्वारा कब्जा कर रखी गई है उस को मुक्त कराया जाए।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, July 12, 2017

पूरे ओरी गांव में शराबियों के आतंक से ग्रामीण परेशान

पूरे ओरी गांव में शराबियों के आतंक से ग्रामीण परेशान

गांव की कुछ दलित महिलायें कच्ची शराब के धंधे में लिप्त

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र


लालगंज रायबरेली। क्षेत्र के पूरे ओरी मजरे महाखेड़ा गांव में शराबियों के आतंक से ग्रामीण परेशान है। गांव के कई घरो में बिकने वाली कच्ची शराब के सेवन से कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। ज्ञात हो कि प्रदेश के कई जनपदो में कच्ची शराब के सेवन से हाल ही में काफी लोगो की जाने जा चुकी है। इसके बावजूद लोग कच्ची शराब के सेवन से बाज नही आ रहे है। क्षेत्र के पूरे ओरी गांव में कई घरो में खुलेआम कच्ची शराब बेची जा रही है। जिसके चलते गांव में प्रतिदिन शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। कई बार अधिक शराब का सेवन कर ये गांव में उत्पात भी मचाते है। जिससे गांव के सभ्य लोगो का जीना दुष्वार हो गया है। गांव में कई बार सख्ती के चलते शराब की बिक्री बंद हो गई थी लेकिन पिछले कुछ समय से यह धंधा फिर जोर पकड़ रहा है। लगभग 500 की आबादी वाले इस गांव में महज आधा दर्जन लोग ही इस धंधे में लगे हुए है जिससे गांव की साख पर बट्टा लग रहा है। गांव में सभी वर्ग व धर्म के लोग आपस में मिलजुलकर रहते है लेकिन दलित वर्ग के कुछ लोग जिसमें प्रमुख रूप से महिलायें सक्रिय है इस अवैध धंधे में लिप्त है। गांव में कच्ची शराब का निर्माण नही होता है लेकिन खीरों थाना क्षेत्र के नंदाखेड़ा व कोतवाली लालगंज क्षेत्र के पूरे गुलाब मजरे सेमरपहा गांव से चोरी छिपे लाकर यहां शराब बेची जाती है। ग्रामीणो ने क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी से गांव को शराबियों के आतंक से मुक्ति दिलाये जाने की मांग करते हुए इसके व्यापार में लगे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिससे भविष्य की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

आतंकी हमले में मृत श्रद्धालुओं को शहीद का दर्जा

आतंकी हमले में मृत श्रद्धालुओं को शहीद का दर्जा 

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली। ऊं शिवशक्ति मानव सेवा मंडल रायबरेली की ओर से प्रधानमंत्री के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन दिया गया जिसमें  अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गयी और मांग की गयी कि श्री अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गऐ श्रद्धालुओं को शहीद का दर्जा प्रदान किया जाए। शहीदों के परिजनों को 50-50 लाख रूपये एवं घायलों को 5-5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। जिम्मेदार आतंकियों एवं उनके संगठनों को चिन्हित कर सख्त कार्यवाही की जाए। लापरवाह सुरक्षा एजेंसियों एवं संबंधित प्रशासनिक कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा में हुई चूक के कारण घटित घटना के जिल जिम्मेदार मानते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। बर्फानी बाबा के यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की और सख्त किया जाए ताकि भविष्य में श्री अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो सके। ज्ञापन देने वालों में राजेन्द्र अवस्थी, महेन्द्र अग्रवाल, मान बहादुर सिंह, जगदीश चैनानी, विकास साव, गंगेश चैरसिया, अतुल गुप्ता, सूर्यकांत मिश्रा, अशोक कुमार शुक्ला, रामसुन्दर पाण्डेय, राकेश मिश्रा, पासनाथ, संजय बापजेयी, ललित श्रीवास्तव, टी.एन.त्रिपाठी आदि दर्जनों शिवभक्त उपस्थित रहे।

जिला आपदा अप्रबन्ध कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना

जिला आपदा अप्रबन्ध कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार ने बताया है कि जनपद में वर्षांे से भीषण बाढ़ की सम्भावित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट स्थित प्रथम तल पर जिला आपदा अप्रबन्ध कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या-05842-282600 है। नियंत्रण कक्ष में संचालन हेतु निम्नांकित अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। ड्यूटी रूम में एक पंजिका रखी जायेगी, जिसमें जनपद से प्राप्त बाढ़ से सम्बन्धित सूचनाएं दर्ज करेंगे। जिसमें तिथि/समय का उल्लेख किया जायेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता एवं मोबाइल नम्बर आदि पंजिका में अंकित किया जायेगा। सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण प्रतिस्थानी के आने पर उन्हें सम्बन्धित अभिलेख सौंप कर ही अपना कार्यभार छोडे़ेगें। उन्होंने कहा कि 12 से 19 जुलाई तक प्रथम पाली में प्रातः 6 बजे से 2 बजे तक प्रभारी अधिकारी अवर अभियन्ता अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 प्र0प0लो0नि0 राजाराम के साथ वरिष्ठ सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रकाश सिंह एवं बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी विभाग के सत्यपाल सिंह की ड्यूटी लगाई गयी, द्वितीय पाली में 2 बजे से अपरान्ह 10 बजे रात्रि तक अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 प्र0प0लो0नि0वि0 बलवन्त कुमार वर्मा के साथ वरिष्ठ सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह एवं चकबन्दी विभाग के शिशुपाल की ड्यूटी लगाई गयी, तृतीय पाली में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 खण्ड उत्तर प्रदेश जल निगम शशिपाल सिंह के साथ वरिष्ठ सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार सिंह एवं बन्दोबस्त चकबन्दी विभाग के मो0 लईक की ड्यूटी लगाई गयी, 20 से 27 जुलाई तक प्रथम पाली में प्रातः 6 बजे से 2 बजे तक जूनियर इंजीनियर अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड जल निगम बाबूराम के साथ कनिष्ठ सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धन सहकारिता विभाग के कमल प्रसाद एवं दिलीप कुमार की ड्यूटी लगाई गयी है। द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जूनियर इंजीनियर अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड जल निगम शशि कुमार के साथ कनिष्ठ सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धन सहकारिता विभाग के रफत अली, एवं संजय कुमार सिंह की ड्यूटी लगाई गयी है। तृतीय पाली में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक जूनियर इंजीनियर अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड जल निगम बृजमोहन के साथ कनिष्ठ लिपिक संग्रह सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धन सहकारिता विभाग के अजय श्रीवास्तव एवं अवधेश कुमार तिवारी की ड्यूटी लगाई गयी है।

पुवायां के ग्राम बसखेड़ा बुजुर्ग में 15 जुलाई को रात्रि चैपाल का आयोजन किया जायेगा

पुवायां के ग्राम बसखेड़ा बुजुर्ग में 15 जुलाई को रात्रि चैपाल का आयोजन किया जायेगा

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास खण्ड पुवायां के ग्राम बसखेड़ा बुजुर्ग में 15 जुलाई को रात्रि चैपाल का आयोजन किया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी उक्त ग्राम का 13 जुलाई को भ्रमण कर संबंधित कार्यक्रमों को पूर्ण करायेगें और 15 जुलाई को आयोजित रात्रि चैपाल में अपने अपने विभाग के कार्यक्रमों/योजनाओ की पूर्ण आख्या रिपोर्ट सहित उपस्थित रहेगें।

पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे हो खत्म ,वरिष्ठ पत्रकारों के नेतृत्व में दिया गया डीएम को ज्ञापन

पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे हो खत्म 

वरिष्ठ पत्रकारों के नेतृत्व में दिया गया डीएम को ज्ञापन

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। जनपद के बंडाए खुटारए पुवायांए तिलहरए खुदागंजए मिर्जापुर आदि ग्रामीण इलाकों के विभिन्न पत्रकारों पर दर्ज किए गए मुकदमा को खत्म करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वरिष्ठ पत्रकार सरदार शर्माए शिवकुमारए आरिफ सिद्दीकीए जरीफ मलिक आनंदए प्रेमशंकर गंगवारए स्वदेश शुक्लाए बलराम शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों पत्रकार कलेक्ट्रेट में एकत्र हुए। जहां से पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां पर मौजूद जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि जनपद मे छः माह के अंदर अब तक 11 पत्रकारों के खिलाफ फर्जी तौर पर लूटए डकैतीए छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किए जा चुके हैं। तो वही खुटार में बगैर किसी एफ़आईआरए एनसीआर के पुलिस ने पत्रकार को हथकड़ी लगाकर बंधक बनाकर मारा.पीटा और उसे प्रताड़ित किया। जिस पर डीएम ने तत्काल एसपी कृष्णबहादुर सिंह से वार्ता की और पत्रकारों पर दर्ज मुकदमों की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए। इसके बाद पत्रकारों ने कहा कि यदि शीघ्र ही पत्रकारों पर दर्ज मुकदमों में ठोस कार्रवाई कर मुकदमों को खत्म न किया गया। तो वह लोग शीघ्र ही धरने के लिए बाध्य होंगे। जिलाधिकारी ने पत्रकारों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन करने और जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में सुएस सिन्हाए स्वदेश शुक्लाए विनय पांडेयए संजीव पांडेयए  आशीष शुक्लाए अरविंद पांडेए पदम हस्त दिवाकरए संजीव पांडेए भाव शील शुक्लए इरशाद हुसैनए प्रभाकर मिश्राए राजीव वर्माए शानू सिंहए अनूप बाजपेईए अनुज मिश्राए विनय पांडेए सुनील कुमारए राजेश यादवए विश्व मोहन बाजपेईए सौरभ शुक्लाए आले नबीए रमेश शंकर पांडेए शोभित शर्माए मोहम्मद आफाकए अखिलेश वर्माए सुबोध कुमारए प्रांजलए बृजलालए मोहम्मद जावेदए गौरव शुक्लाए राजीव शुक्लाए अजहर अलीए अनूप कुमारएयुगेश कृष्णए  अमरदीप रस्तोगीए आसिफए नंदलालए शिशांत शुक्लाए अंकित जौहरए बलजीत सिंहए कुंवरपाल सिंहए धर्मेंद्र शर्माए राजीव गौतमए    शिव गोपाल तिवारी ए सलमानए सुमित दीक्षितए संजीव अगिनहोत्रीए अवनीश यादवए संदीप शर्माए विवेक त्रिवेदीए सुखचैन सिंहए अवनीश मिश्रए पवन मिश्राए रोहित शुक्लाए उदित नारायण शर्माए हरि शंकर अवस्थीए सचिन गुप्ताए पवन सक्सेनाए आनंद शर्माए विश्वमोहन बाजपेईए सुमित दीक्षितए नरेंद्र सिंहए मोनू यादवए मो नाजिर खान  आदि तमाम पत्रकार शामिल रहे।

नजर नहीं आये गौ सेवा का दम भरने वाले, तड़पते बछड़े को पिलाई दवा-मिली राहत

नजर नहीं आये गौ सेवा का दम भरने वाले, तड़पते बछड़े को पिलाई दवा-मिली राहत

फ़िरोज़ाबाद।। थाना उत्तर के सुभाष तिराहे के पास यादव ट्रांसपोर्ट के बगल से एक बछड़ा तड़प रहा था। उसका पेट फूल गया था। यह देख बगल में स्थित ओम शांति स्वीट हाउस के मालिक अनिल यादव से रहा नहीं गया। उन्होंने मीडिया को बताया इस पर गौ सेवा में अक्सर फोटो खिंचाने वाले भाजपा के युवा विकास तौमर को फ़ोन किया तो उसके अंदाज किसी वीआईपी नेता से कम नहीं रहे। बछड़े का एक फोटो भेजो। स्थान बताओ और वहीँ खड़े रहो अभी डॉक्टर भेजते है। पर इतना समय किसके पास है कि वह मदद करे भी तो इतने नियमो का पालन करे। इन महाशय ने खुद आने की जेहमत नहीं उठायी। दूसरी और हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियो को फ़ोन किया तो वे आतंकवाद और नवाज शरीफ का पुतला दहन करने के बाद आने की बात कह रहे थे। कोई नहीं सुन रहा था तब राजा के ताल उसायनी रहने वाले एक छात्र शिवम् जो की वहीँ अपने युवा छात्रों संग तड़पती गायो का इलाज करवाता है उनकी मदद करता है बिना किस दिखावे के उसको अवगत कराया। छात्र ने बिना किसी संकोच के गाँव में ही एक मेडिकल से उधार दवा लेकर बिना किसी संसाधन के होते हुए भी टेम्पो से सुभाष तिराहे पर आया। यहाँ उसने युवा समाजसेवी अनिल यादव संग कुछ लोगो की मदद से दवा पिलाई। तो बछड़े की स्थिति में कुछ सुधार आया। सोचने वाली बात है आये दिन गौ सेवा की दम भरने वाले ये गौसेवक क्या केवल दिखावा करते है। इस छात्र ने जो कार्य किया उसके लिए वह वाकई बधाई का पात्र है और ये झूठा दिखावा करने वालो से लोग बचे यह सन्देश भी आज देखने को मिला ।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बार्डबॉय की खुलेआम गुंडई ,महिला पत्रकार से अभद्रता

बार्डबॉय की खुलेआम गुंडई ,महिला पत्रकार से अभद्रता

फ़िरोज़ाबाद । जिला अस्पताल में बार्डबॉय की खुलेआम गुंडई  अपने को बताता है सी एम एस का खास रिश्तेदार,अजय अग्रवाल सी एम एस है उस बार्डबॉय के रिश्तेदार अंकुर जादौन नाम का बार्डबोय जो बार्ड नं 2 में तैनात है जब खबर करने गयी एक महिला पत्रकार से अभद्रता ही नही की बल्कि बार्ड बॉय ने गालिया तक दे डाली और कहा कि मेरे से बिना पूछे यहाँ नही होती है कोई भी खबर,मेरी बिना अनुमति के यहाँ कोई भी पत्रकार खबर नही बना सकता क्योकि मैं हर समय सी एम एसके चैम्बर में ही रहता हूँ तो मेरा कोई क्या बिगाड़ सकता है जबकि हमारे मुख्यमंत्री का बहुत ही सुन्दर आदेश आया था जो आदेश है कि कोई भी मीडिया के साथ बदसलूकी नही कर सकता लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश का कडाई जे नही हो पा रहा पालन ।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र