Translate

Wednesday, July 12, 2017

जिला आपदा अप्रबन्ध कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना

जिला आपदा अप्रबन्ध कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार ने बताया है कि जनपद में वर्षांे से भीषण बाढ़ की सम्भावित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट स्थित प्रथम तल पर जिला आपदा अप्रबन्ध कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या-05842-282600 है। नियंत्रण कक्ष में संचालन हेतु निम्नांकित अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। ड्यूटी रूम में एक पंजिका रखी जायेगी, जिसमें जनपद से प्राप्त बाढ़ से सम्बन्धित सूचनाएं दर्ज करेंगे। जिसमें तिथि/समय का उल्लेख किया जायेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता एवं मोबाइल नम्बर आदि पंजिका में अंकित किया जायेगा। सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण प्रतिस्थानी के आने पर उन्हें सम्बन्धित अभिलेख सौंप कर ही अपना कार्यभार छोडे़ेगें। उन्होंने कहा कि 12 से 19 जुलाई तक प्रथम पाली में प्रातः 6 बजे से 2 बजे तक प्रभारी अधिकारी अवर अभियन्ता अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 प्र0प0लो0नि0 राजाराम के साथ वरिष्ठ सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रकाश सिंह एवं बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी विभाग के सत्यपाल सिंह की ड्यूटी लगाई गयी, द्वितीय पाली में 2 बजे से अपरान्ह 10 बजे रात्रि तक अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 प्र0प0लो0नि0वि0 बलवन्त कुमार वर्मा के साथ वरिष्ठ सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह एवं चकबन्दी विभाग के शिशुपाल की ड्यूटी लगाई गयी, तृतीय पाली में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 खण्ड उत्तर प्रदेश जल निगम शशिपाल सिंह के साथ वरिष्ठ सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार सिंह एवं बन्दोबस्त चकबन्दी विभाग के मो0 लईक की ड्यूटी लगाई गयी, 20 से 27 जुलाई तक प्रथम पाली में प्रातः 6 बजे से 2 बजे तक जूनियर इंजीनियर अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड जल निगम बाबूराम के साथ कनिष्ठ सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धन सहकारिता विभाग के कमल प्रसाद एवं दिलीप कुमार की ड्यूटी लगाई गयी है। द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जूनियर इंजीनियर अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड जल निगम शशि कुमार के साथ कनिष्ठ सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धन सहकारिता विभाग के रफत अली, एवं संजय कुमार सिंह की ड्यूटी लगाई गयी है। तृतीय पाली में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक जूनियर इंजीनियर अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड जल निगम बृजमोहन के साथ कनिष्ठ लिपिक संग्रह सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धन सहकारिता विभाग के अजय श्रीवास्तव एवं अवधेश कुमार तिवारी की ड्यूटी लगाई गयी है।

पुवायां के ग्राम बसखेड़ा बुजुर्ग में 15 जुलाई को रात्रि चैपाल का आयोजन किया जायेगा

पुवायां के ग्राम बसखेड़ा बुजुर्ग में 15 जुलाई को रात्रि चैपाल का आयोजन किया जायेगा

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास खण्ड पुवायां के ग्राम बसखेड़ा बुजुर्ग में 15 जुलाई को रात्रि चैपाल का आयोजन किया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी उक्त ग्राम का 13 जुलाई को भ्रमण कर संबंधित कार्यक्रमों को पूर्ण करायेगें और 15 जुलाई को आयोजित रात्रि चैपाल में अपने अपने विभाग के कार्यक्रमों/योजनाओ की पूर्ण आख्या रिपोर्ट सहित उपस्थित रहेगें।

पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे हो खत्म ,वरिष्ठ पत्रकारों के नेतृत्व में दिया गया डीएम को ज्ञापन

पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे हो खत्म 

वरिष्ठ पत्रकारों के नेतृत्व में दिया गया डीएम को ज्ञापन

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। जनपद के बंडाए खुटारए पुवायांए तिलहरए खुदागंजए मिर्जापुर आदि ग्रामीण इलाकों के विभिन्न पत्रकारों पर दर्ज किए गए मुकदमा को खत्म करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वरिष्ठ पत्रकार सरदार शर्माए शिवकुमारए आरिफ सिद्दीकीए जरीफ मलिक आनंदए प्रेमशंकर गंगवारए स्वदेश शुक्लाए बलराम शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों पत्रकार कलेक्ट्रेट में एकत्र हुए। जहां से पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां पर मौजूद जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि जनपद मे छः माह के अंदर अब तक 11 पत्रकारों के खिलाफ फर्जी तौर पर लूटए डकैतीए छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किए जा चुके हैं। तो वही खुटार में बगैर किसी एफ़आईआरए एनसीआर के पुलिस ने पत्रकार को हथकड़ी लगाकर बंधक बनाकर मारा.पीटा और उसे प्रताड़ित किया। जिस पर डीएम ने तत्काल एसपी कृष्णबहादुर सिंह से वार्ता की और पत्रकारों पर दर्ज मुकदमों की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए। इसके बाद पत्रकारों ने कहा कि यदि शीघ्र ही पत्रकारों पर दर्ज मुकदमों में ठोस कार्रवाई कर मुकदमों को खत्म न किया गया। तो वह लोग शीघ्र ही धरने के लिए बाध्य होंगे। जिलाधिकारी ने पत्रकारों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन करने और जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में सुएस सिन्हाए स्वदेश शुक्लाए विनय पांडेयए संजीव पांडेयए  आशीष शुक्लाए अरविंद पांडेए पदम हस्त दिवाकरए संजीव पांडेए भाव शील शुक्लए इरशाद हुसैनए प्रभाकर मिश्राए राजीव वर्माए शानू सिंहए अनूप बाजपेईए अनुज मिश्राए विनय पांडेए सुनील कुमारए राजेश यादवए विश्व मोहन बाजपेईए सौरभ शुक्लाए आले नबीए रमेश शंकर पांडेए शोभित शर्माए मोहम्मद आफाकए अखिलेश वर्माए सुबोध कुमारए प्रांजलए बृजलालए मोहम्मद जावेदए गौरव शुक्लाए राजीव शुक्लाए अजहर अलीए अनूप कुमारएयुगेश कृष्णए  अमरदीप रस्तोगीए आसिफए नंदलालए शिशांत शुक्लाए अंकित जौहरए बलजीत सिंहए कुंवरपाल सिंहए धर्मेंद्र शर्माए राजीव गौतमए    शिव गोपाल तिवारी ए सलमानए सुमित दीक्षितए संजीव अगिनहोत्रीए अवनीश यादवए संदीप शर्माए विवेक त्रिवेदीए सुखचैन सिंहए अवनीश मिश्रए पवन मिश्राए रोहित शुक्लाए उदित नारायण शर्माए हरि शंकर अवस्थीए सचिन गुप्ताए पवन सक्सेनाए आनंद शर्माए विश्वमोहन बाजपेईए सुमित दीक्षितए नरेंद्र सिंहए मोनू यादवए मो नाजिर खान  आदि तमाम पत्रकार शामिल रहे।

नजर नहीं आये गौ सेवा का दम भरने वाले, तड़पते बछड़े को पिलाई दवा-मिली राहत

नजर नहीं आये गौ सेवा का दम भरने वाले, तड़पते बछड़े को पिलाई दवा-मिली राहत

फ़िरोज़ाबाद।। थाना उत्तर के सुभाष तिराहे के पास यादव ट्रांसपोर्ट के बगल से एक बछड़ा तड़प रहा था। उसका पेट फूल गया था। यह देख बगल में स्थित ओम शांति स्वीट हाउस के मालिक अनिल यादव से रहा नहीं गया। उन्होंने मीडिया को बताया इस पर गौ सेवा में अक्सर फोटो खिंचाने वाले भाजपा के युवा विकास तौमर को फ़ोन किया तो उसके अंदाज किसी वीआईपी नेता से कम नहीं रहे। बछड़े का एक फोटो भेजो। स्थान बताओ और वहीँ खड़े रहो अभी डॉक्टर भेजते है। पर इतना समय किसके पास है कि वह मदद करे भी तो इतने नियमो का पालन करे। इन महाशय ने खुद आने की जेहमत नहीं उठायी। दूसरी और हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियो को फ़ोन किया तो वे आतंकवाद और नवाज शरीफ का पुतला दहन करने के बाद आने की बात कह रहे थे। कोई नहीं सुन रहा था तब राजा के ताल उसायनी रहने वाले एक छात्र शिवम् जो की वहीँ अपने युवा छात्रों संग तड़पती गायो का इलाज करवाता है उनकी मदद करता है बिना किस दिखावे के उसको अवगत कराया। छात्र ने बिना किसी संकोच के गाँव में ही एक मेडिकल से उधार दवा लेकर बिना किसी संसाधन के होते हुए भी टेम्पो से सुभाष तिराहे पर आया। यहाँ उसने युवा समाजसेवी अनिल यादव संग कुछ लोगो की मदद से दवा पिलाई। तो बछड़े की स्थिति में कुछ सुधार आया। सोचने वाली बात है आये दिन गौ सेवा की दम भरने वाले ये गौसेवक क्या केवल दिखावा करते है। इस छात्र ने जो कार्य किया उसके लिए वह वाकई बधाई का पात्र है और ये झूठा दिखावा करने वालो से लोग बचे यह सन्देश भी आज देखने को मिला ।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बार्डबॉय की खुलेआम गुंडई ,महिला पत्रकार से अभद्रता

बार्डबॉय की खुलेआम गुंडई ,महिला पत्रकार से अभद्रता

फ़िरोज़ाबाद । जिला अस्पताल में बार्डबॉय की खुलेआम गुंडई  अपने को बताता है सी एम एस का खास रिश्तेदार,अजय अग्रवाल सी एम एस है उस बार्डबॉय के रिश्तेदार अंकुर जादौन नाम का बार्डबोय जो बार्ड नं 2 में तैनात है जब खबर करने गयी एक महिला पत्रकार से अभद्रता ही नही की बल्कि बार्ड बॉय ने गालिया तक दे डाली और कहा कि मेरे से बिना पूछे यहाँ नही होती है कोई भी खबर,मेरी बिना अनुमति के यहाँ कोई भी पत्रकार खबर नही बना सकता क्योकि मैं हर समय सी एम एसके चैम्बर में ही रहता हूँ तो मेरा कोई क्या बिगाड़ सकता है जबकि हमारे मुख्यमंत्री का बहुत ही सुन्दर आदेश आया था जो आदेश है कि कोई भी मीडिया के साथ बदसलूकी नही कर सकता लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश का कडाई जे नही हो पा रहा पालन ।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोटेदारों द्वारा घटतौली का मामला

कोटेदारों द्वारा घटतौली का मामला

मोहम्मदी खीरी- विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत न्याय पंचायत बलमिया बडखर में उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का सत्यापन ग्राम विकास अधिकारी ,ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर नहीं किया जाता है और ना ही जिन लोगों की पर्वेक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई जाती है वह वितरण के समय उपस्थित नहीं मिलते हैं ज्यादातर कोटेदारों द्वारा घटतौली का मामला प्रकाश में आया है इसके साथ-साथ राशन कार्ड धारको से अधिक पैसे लेना भी प्रकाश में आया है ग्रामीणों द्वारा बताया गया की उचित दर विक्रेता अपने मनमाने तरीके से वितरण कार्य करता है मिट्टी के तेल का वितरण ज्यादातर कोटेदारों द्वारा कम मात्रा में किया जाता है जिसके चलते कार्ड धारकों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है कार्डधारकों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और न ही कोई सुधार होता ही नजर आ रहा है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गन्दगी का अंबार लगा रहता है शौचालय की व्यवस्था भी ठीक नहीं

आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गन्दगी का अंबार लगा रहता है शौचालय की व्यवस्था भी ठीक नहीं

मोहम्मदी विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत पिपरिया कप्तान, मौठी खेड़ा ,लौकी खेडा, मझिगवाँ , पडसर,  बरखेड़ा रह जनियां ,सुंदरपुर, रामपुर मक्का, आदि गांवो में आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था सुचारु रुप से नहीं हो रही है बरसात के मौसम में विद्यालयों में पानी भरा रहता है बच्चों के पीने योग्य पानी नहीं मिल पा रहा है जो हैंडपंप लगे हुए हैं उनके आसपास गंदगी का अंबार लगा रहता है शौचालय की व्यवस्था भी ठीक नहीं है अध्यापकों से जानकारी करने पर पता चला कि यहां सफाई कर्मी सफाई करने हेतु कभी-कभी ही आता है जिसके चलते छात्र एवम छात्राओं को परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है गंदगी के चलते शिक्षा व्यवस्था सुचारु रुप से नहीं चल पा रही है बच्चों की संख्या विद्यालयों में कम से कम ही देखने को मिल रही है वही आंगनवाड़ी केंद्रों का हाल बहुत ही बुरा है आंगनवाडी कार्यकर्ती व सहायिका   आंगनवाड़ी केंद्रों पर कम से कम समय के लिए ही जाती हैं ज्यादातर आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लगा मिलता है ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्रों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जो मुख्य सेविकाएं क्षेत्र में नियुक्त की गई हैं वह भी कभी देखने हेतु नहीं आती है जब कोई शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जाती है तो बिना किसी सूचना के वही कागज मंगाकर आंगनवाडी आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर लिया जाता है जनता अपने दर्द को ऐसे ही क्या करती रहती हैं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कई बार उच्च अधिकारियों को इन सारी समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है पर अभी तक कोई भी सुधार होता नजर नहीं आ रहा ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन सभी समस्याओं को देखते हुए इनमें सुधार कराने एवं दोषी व्यक्तियों पर विधिक कार्यवाही कराई जाए ताकि सुधार हो सके।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बड़े पैमाने पर सफाई कर्मियों को लगा कर मोहम्मदी के प्रमुख नालों की सफाई कराई जा रही - अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला

बड़े पैमाने पर सफाई कर्मियों को लगा कर मोहम्मदी के प्रमुख नालों की सफाई कराई जा रही - अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला

मोहमदी । थोड़ी वारिस मे मोहम्मदी की सड़कों को जलमग्न कर दिया वही अनेकों मोहल्लों में घरों में पानी घुस तक गया इसका मुख्य कारण बरसात से पहले ही प्रमुख नालों की सफाई ना होना इस बारे में कई बार नगर पालिका परिषद को जनता मीडिया ने अवगत कराया गया कराया गया परंतु पानी निकासी की कोई समस्या का समाधान ना हो सका इस संबंध में आज नवागंतुक अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला से वार्ता की गई जिसमें उन्होंने बताया कि आज से बड़े पैमाने पर सफाई कर्मियों को लगा कर मोहम्मदी के प्रमुख नालों की सफाई कराई जा रही है मेरा पूरा प्रयास रहेगा होने वाली बरसात में लोगों के घरों में पानी न भरेऔर पानी की निकासी सुचारू रुप से हो और आवागमन को कोई दिक्कत ना महसूस हो ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस की गुंडा गर्दी,पत्रकार की गाड़ी को पंचर

पुलिस की गुंडा गर्दी,पत्रकार की गाड़ी को पंचर

फ़िरोज़ाबाद । सूबे के जिला फ़िरोजाबाद में  पुलिस की गुंडा गर्दी मामला सामने आया है बताते चले कि पत्रकार की गाड़ी को पंचर कर दिया । बेगारी में गाड़ी ले जाने से ड्राइवर के मना किये जाने पर थाना टूण्डला के राजा के ताल चौकी इंचार्ज के.पी सिंह यादव ने गाड़ी के चारो टायरो में सूजा घूस कर किये पिंचर।पत्रकार को अपने निजी कार्य से जाना था हाथरस।किशन चंद्र न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया चैनल फ़िरोज़ाबाद से संवाददाता है जिनकी गाड़ी को पुलिस ने अपनी मनमानी के चलते पंचर कर दिया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डम्फर के ब्रेक लेने पर पीछे से डीसीएम घुसी, एक दर्जन से अधिक घायल हुयीं सवारियां

डम्फर के ब्रेक लेने पर पीछे से डीसीएम घुसी, एक दर्जन से अधिक घायल हुयीं सवारियां

फ़िरोज़ाबाद।। शाहजहाँपुर जिले के जलालाबाद गाँव निवासी श्रदालु एक आयशर डीसीएम् में सवार होकर रविवार को राजस्थान बालाजी दर्शन करने गए थे। वहां से लौटने के दौरान आज तड़के फ़िरोज़ाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र ओवरब्रिज रोड पर आज तड़के आगे चल रहेडी डम्फर के ब्रेक लेने पर अचानक डीसीएम् उसमे घुस गयी। जिससे उसमे सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। एक महिला को गंभीर चोटें आई है। वहीँ दूसरी घटना में थाना टूण्डला क्षेत्र टोल टेक्स के समीप एक बाइक सवार आज सुबह डिवाइडर से टकरा गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र