Translate

Sunday, July 9, 2017

उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलरिया पर्वस्तनगर में निशुल्क यूनिफार्म वितरण एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलरिया पर्वस्तनगर में निशुल्क यूनिफार्म वितरण एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

मोहम्मदी। विकासखंड के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलरिया पर्वस्तनगर में निशुल्क यूनिफार्म वितरण एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।उन्होंने बच्चों को यूनिफॉर्म और पुस्तके देते हुए कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत सभी बच्चो को सरकार निशुल्क पुस्तके,बैग और ड्रेस देती है।सभी अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजे ताकि सभी को लाभ मिल सके। विद्यालय के विकास में अभिभावक भी उतने ही जिम्मेदार है जितने कि शिक्षक।अतः सभी मिलकर शिक्षा विभाग को आगे बढ़ाये।कार्यक्रम का आयोजन एनपीआरसी आशीष मिश्र ने किया।विधायक द्वारा बृक्षारोपण भी किया गया।इस मौके पर सुशील त्रिवेदी, रजनीश मिश्र,छविनाथ दीक्षित,वेवी पाल,प्रधान संतराम,अर्चना मिश्र,नरेंद्र,मोनिका,जफ़र अहमद, राधेश्याम, लालाराम सहित अनेक शिक्षक,अभिभावक मौजूद रहे।सञ्चालन शचीन्द्र दीक्षित ने किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवक को धारदार हथियार से वारकर मौत के घाट उतारा

युवक को धारदार हथियार से वारकर मौत के घाट उतारा

मोहम्मदी।कोतवाली क्षेत्र  के अंतर्गत ग्राम गुलोली में आज सुबह तक़रीबन आठ बजे शोंच जा रहे युवक को खेत में धार दार हथियार से वारकर हत्या कर दी गयी।बताया जाता है कि युवक पड़ोस के गाँव बौधनिया का रहने वाला है। जिसका नाम लाला राम पुत्र स्व.करीम उम्र 32 वर्ष जोकि पासी समाज का है मृतक की माँ का कहना है कि रमेश कि पुत्री से उसके बेटे ने एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था जिससे उक्त रमेश और उसके पुत्र विनय,विमलेश,अमित कि पूरानी रंजिस मानते थे इसी रंजिस के तहत हमारे पुत्र को मौत के घाट उतार दिया ।कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार सिहँ ने बताया कि मामला रंजिस द्वारा कि गयी हत्या है।इन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर टीम गठित कर दबिस दी जा रही है जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा |

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा विघायक वीर विक्रम सिंह प्रिन्स ने गोवध के दो आरोपियों के बारे में जारी किये चरित्र प्रमाण पत्र को फर्जी बताया

भाजपा विघायक वीर विक्रम सिंह प्रिन्स ने गोवध के दो आरोपियों के बारे में जारी किये चरित्र प्रमाण पत्र को फर्जी बताया

शाहजहाँपुर।। कटरा क्षेत्र के भाजपा विघायक वीर विक्रम सिंह प्रिन्स ने गोवध के दो आरोपियों के बारे में जारी किये चरित्र प्रमाण पत्र को फर्जी बताया है। विधायक ने इस बाबत जिलाधिकारी को पत्र देते हुए अवगत कराया है कि उनके द्वारा ऐसा कोई भी पत्र निर्गत नहीं किया गया है और इस पत्र में फर्जी हस्ताक्षर कर जारी किया गया है। यह पत्र फर्जी है। मेरी छवि को आम जनता में धूमिल किया जा रहा है। बताते चले कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेंद्र कुमार शर्मा की अदालत में कुछ दिन पहले गोवध व आपराधिक इतिहास पाये जाने के संबंध में चार आरोपियो को जिला बदर करने के आदेश जारी किये थे जिसमें हबीब पुत्र मककू तथा मोईन पुत्र सईद निवासीगण ग्राम मिल्कीपुर थाना कटरा तहसील तिलहर के गुण्डा एक्ट के मामले में विधायक कटरा के हस्ताक्षर दोनों मुलजिमों के अच्छा चरित्र होने का प्रमाण-पत्र लगाया गया था। जिस सम्बन्ध में विधायक कटरा ने इस बाबत जिलाधिकारी को जानकारी देते फर्जी हस्ताक्षर कर जारी करना बताते हुए निरस्त करने हेतु कहा है। 

Saturday, July 8, 2017

नगर मोहम्मदी के ऑक्सफ़ोर्ड ग्लोबल पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया वाटर गेम्

नगर मोहम्मदी के ऑक्सफ़ोर्ड ग्लोबल पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया वाटर गेम्स

छोटे-छोटे बच्चों ने म्यूजिक रेन के साथ की खूब मस्ती
मोहम्मदी -सहज कि ऑक्सफ़ोर्ड ग्लोबल पब्लिक स्कूल, गुरेला रोड इस्थित मोहम्मदी में आज वॉटर गेम्स और पोस्टर कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसमे क्लास प्री नर्सरी से क्लास सेकंड तक के बच्चों ने  वाटर गेम्स का आनंद लिया तथा 3rd से 9th तक के बच्चो ने पेड़ बचाओ ,बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ पर्यावरण संरक्षण एवं बारिश  के पानी के बचाव से सम्बंधित  कई सुंदर  पोस्टर बनाए। बच्चो ने पोस्टर के माध्यम से कई महत्वपूर्ण संदेश दिये। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रिंसिपल श्रीमती सुमन सक्सेना जी ने किया। इस समय स्कूल के मेनेजर श्री मेहुल कान्त राठौर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कॉडिनेटोर  रितु गंगवार ने समस्त अध्यापको और अध्यापिकाओं आदित्य गुप्ता , शालिनी वर्मा अर्चना श्रीवास्तव, अंशु राठौर,सुगंधा गुप्ता ,रीना शुक्ला वंदना अवस्थी आदि के सहयोग से सम्पन हुआ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लोक अदालत में 4087 मुकदमे निस्तारित, 3,68,640 जुर्माना वसूला गया और मोटर दुर्घटना के 31 मामलों में 77 लाख 49 हजार प्रतिकर दिलाया गया। तेरह परिवारों को पुनस्थापित कराकर खुशहाली लौटाई    

लोक अदालत में 4087 मुकदमे निस्तारित, 3,68,640 जुर्माना वसूला गया और मोटर दुर्घटना के 31 मामलों में 77 लाख 49 हजार प्रतिकर दिलाया गया। तेरह परिवारों को पुनस्थापित कराकर खुशहाली लौटाई    

प्रशासनिक न्यायामूर्ति राजन राॅय सहित न्यायिक अधिकारियोंय ने बृक्षारोपण किया।

फिरोजाबाद ।। जनपद न्यायालय प्रागण में विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एवं प्रशासनिक न्यायाधीश राजन राॅय के मार्गदर्शन एवं जिला जज पी0के0 सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें फौजदारी के 4087 वादों का निस्तारण कर 3,68,640 रूपये जुर्माना वसूला गया जबकि मोटर दुर्घटना के 31 मामलों में 77 लाख 49 हजार रूपये प्रतिकर दिलाया गया। इसके अलावा 29 पारिवारिक मामले निस्तारित कर 13 परिवारों को पुर्नस्थापित कराया गया, इनमें एक मामला ऐसा था जिसने तलाक का दावा किया था लेकिन वह परिवार भी विघटन से बचा और राजीनामा होकर पुर्नस्थापित किया गया। इनके अलावा बैंक वसूली के 326 मामले निस्तारित कर 61 लाख 58 हजार से अधिक धनराशि जमा करायी गयी। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी एवं अपर जिला जज आर0पी0 सिहं ने किया। प्रशासनिक न्यायामूर्ति राजन राॅय ने माॅ सरस्वती के चित्र पर पुष्प भेण्ट कर एवं दीप प्रज्वल्लित कर विधिवत लोक अदालत का शुभारम्भ किया। जिला जज पी0के0 सिंह ने दस मोटर दुर्घटना प्रतिकर के वाद निस्तारित कर 24 लाख 35 हजार रूपये प्रतिकर दिलाया जबकि 14 अन्य वाद निस्तारित किये। अपर जिला जज कोर्ट नं0 1 आर0पी0 सिंह ने मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 6 वादों में 21 लाख 16 हजार प्रतिकर दिलाया जबकि दो अन्य वाद निस्तारित किये। अपर जिला जज कोर्ट नं0 2 राकेश शर्मा ने मोटर दुर्घटना के दो वादों में एक लाख 25 हजार रूपये प्रतिकर दिलाया जबकि पाॅच अन्य वाद निस्तारित किये। अपर जिला जज कोर्ट नं0 3 पी0के0 जैन ने मोटर दुर्घटना प्रतिकर के दो वादों में दो लाख 40 हजार प्रतिकर दिलाया। अपर जिला जज कोर्ट नं0 4 श्री सिरोही ने विद्युत चोरी के 434 वाद निस्तारित कर 3 लाख 15 हजार रूपये जुर्माना वसूला एवं दो अन्य वाद निस्तारित किये। पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्यानन्द उपाध्याया ने 29 वाद निस्तारित किये जिनमें 13 परिवारों को पुर्नस्थापित कराया, इन परिवारों में एक परिवार ऐसा था जिसने न्यायालय में तलाक का दावा किया था और विवाह विच्छेद करना चाहित थे लेकिन वह परिवार हॅशी खुशी एक साथ रहने पर सहमत हो गये और उन्होने इस लोक अदालत को वरदान मानते हुए कहा कि हमारा परिवार बर्बाद होने से बच गया है। अपर जिला जज कोर्ट नं0 5 संजीव कुमार ने मोटर दुर्घटना के दो वादों में तीन लाख 88 हजार प्रतिकर दिलाया जबकि विशेष न्यायाधीश एवं अपर जिला जज कोर्ट नं0 6 रिजवान अहमद ने मोटर दुर्घटना का एक वाद में पचास हजार प्रतिकर दिलाया और एक अन्य वाद निस्तारित किया। अपर जिला जज कोर्ट नं0 7 सुरेन्द्र सिंह ने नौ अन्य वाद निस्तारित किये। अपर जिला जज कोर्ट नं0 9 श्रीमती मीता सिंह ने मोटर दुर्घटना का एक वाद में पचास हजार प्रतिकर दिलाया जबकि दो अन्य वाद निस्तारित किये। अपर जिला जज कोर्ट नं0 8 प्रभूनरायन पाण्डे ने मोटर दुर्घटना प्रतिकर के चार वादों में 14 लाख प्रतिकर दिलाया। अपर जिला जज फास्ट टेªक कोर्ट नं0 1 श्री पुण्डीर ने मोटर दुर्घटना के एक वाद में तीन लाख 70 हजार प्रतिकर दिलाया और तीन अन्य वाद निस्तारित किये। अपर जिला जज फास्ट टेक कोर्ट नं0 2 ने पाॅच वाद निस्तारित किये।सीजेएम सुबोध कुमार ने 1,656 वादों में 96,150 रूपये अर्थदण्ड वसूला जबकि एसीजेएम फिरोजाबाद  श्रीमती अर्चना यादव ने 952 वादों में 35 हजार 890 रूपये जुर्माना वसूला और एसीजेएम शिकोहाबाद अरविन्द यादव ने 721 फौजदारी के वादों में 33 हजार 600 रूपये जुर्माना वसूला। सिविल जज सीनियर डिवीजन निशाॅत देव ने पाॅच वाद एवं सिविल जज फास्ट टेªक कोर्ट श्रीमती पूनम कर्णवाल ने तीन वाद निस्तारित किये। सिविल जज शिकोहाबाद धर्मवीर सिंह ने 202 वादों में 3,703 रूपये जुर्माना वसूला।इस लोक अदालत में जनपद न्यायालयों के वादों के अलावा बैंकों एवं विद्युत चोरी के मामलों में प्रदेश सरकार को बडी मात्रा में राजस्व की प्राप्ति हुई और अदालतों में मुकदमों के भार में कमी आयी है। न्यायामूर्ति श्री राॅय ने फिरोजाबाद में न्यायाधीशों की कमी को दूर करने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, बार अध्यक्ष धर्मसिंह यादव, लियाकत अली एडवोकेट सहित तमाम अधिवक्तागण एवं बैकों के प्रबन्धक एवं अधिकारी मौजूद रहे। 

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सिक्को के बंद होने की झूठी खबर से जनपद वासियों में हडकंप मच गया

सिक्को के बंद होने की झूठी खबर से जनपद वासियों में हडकंप मच गया

फिरोजाबाद ।। जनपद में सिक्को के बंद होने की झूठी खबर से जनपद वासियों में हडकंप मच गया सिक्को को लेकर रात से अब तक हो रही मारा मारी। पुरे जनपद में अफवाह इस कदर फैली की लोग हुए परेशान, तीमारदार और रोज जरुरत की चीजों को लेने तक के लिए लोग दर दर भटकने को हुए मजबूर हो गए जहाँ एक रूपये का सिक्का बंद होने की अपवाह से लोग काफी हद तक परेशान है, कही भी कोई भी अगर एक रुपये का सिक्का ले कर जाता है तो उसको नकार दिया जाता है और कोई भी उस सिक्के को लेने तैयार नहीं है, आखिर यह अपवाह कहा से आई यह कहा नहीं जा सकता | मामला कांच की नगरी का है जहाँ ज्यादातर मुस्लिम इलाको में इस बात की अफवाह फ़ैल गयी कि 1 रुपए का सिक्का बंद हो गया है यह अफवाह कल रात में और बढ़ गई जो लोग सिक्के ले रहे थे उन्होंने भी लेना बंद कर दिया चाहे मेडिकल की दुकान हो या फल वाला कोई भी पैसे लेने को तैयार नहीं है | दरसल दुकानदारों का कहना है वो पैसे ले रहे थे पर अब उनसे कोई सिक्का नहीं ले रहा है इसलिए अब वो भी नहीं ले रहे है जब इस सन्दर्भ में व्यापार मंडल के महासचिव अमित गुप्ता से बात की तो उन्होंने जिले की जनता से अपील की कि सरकार ने कोई पैसा बंद नहीं किया है लिहाजा सभी दुकानदार पैसे ले और बैंक में दे जब बैंक पैसा न ले तब वो उनसे कहे साथ ही साथ जिला प्रशासन से भी अपील की गई है वो भी जल्द से जल्द कोई कदम उठाये ताकि इस अफवाह पर तत्काल विराम लगे |

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जेल में कैदी ने लगाई फांसी

जेल में कैदी ने लगाई  फांसी

जेलकर्मियों ने तुरंत देख बैरक से निकाला बाहर-लाये ट्रॉमा सेंटर

चिकित्सक ने गंभीरावस्था के चलते किया आगरा रैफर

420 के मामले में चार दिन पूर्व ही आया था-जेल अधीक्षक

फ़िरोज़ाबाद।।थाना नारखी क्षेत्र स्थित जिला जेल में आज तडक़े खुद की जीवनलीला फाँसी लगाकर ख़त्म करने का प्रयास एक। कैदी ने किया। आनन-फानन में उसे जेलकर्मियों ने देख लिया। तुरंत जिला अस्पताल लाया गया। यहाँ से गंभीरावस्था के चलते चिकित्सक ने आगरा रैफर किया है। इस बारे में जेल अधीक्षक मुहम्मद अकरम खान ने बताया चार दिन पूर्व ही थाना एका क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय रमेश चंद्र पुत्र महाराज सिंह को उसी थाने के 420 मामले में लाया गया था जो की बैरक नम्बर 11 में बंद था। आज तड़के इसने खुद को फांसी लगाने का प्रयास किया। तभी तैनात जेलकर्मियों ने देख लिया। उसे तुरंत जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया। वहां से नाजुक हालत के चलते आगरा भेजा गया है। फ़िलहाल उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पकाई भट्टी कारखाने में मजदूर की संदिग्ध मौत

पकाई भट्टी कारखाने में मजदूर की संदिग्ध मौत

जिला अस्पताल में आया शव-पहुँची थाना रसूलपुर पुलिस

परिजनों का आरोप जहर देकर की गयी हत्या

फ़िरोज़ाबाद।।थाना रसूलपुर क्षेत्र चौकी गेट स्थित मजहर पहलवान के पकाई भट्टी कारखाने में मध्य रात्रि थाना रामगढ क्षेत्र अब्बास नगर निवासी 35 वर्षीय रियाजुद्दीन पुत्र इकराम अली की संदिग्ध मौत हो गयी। वहां से मजदूर हो शव को परिजनों को जानकारी देते हुए जिला अस्पताल लाये। यहाँ रात भर ट्रॉमा सेंटर में शव ऐसे ही रखा रहा। परिजनों ने पोस्टमार्टम गृह में नहीं रखने दिया। सुबह थाना रसूलपुर पुलिस मौके पर पहुँची। फ़िलहाल कारखाना मालिक के खिलाफ समाचार लिखे जाने कार्यवाही कराने की तैयारी मृतक के परिजन कर रहे थे।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

132केवीए रेलवे ट्रांजिक्शन टॉवर से नीचे उतरा व्यक्ति

132केवीए रेलवे ट्रांजिक्शन टॉवर से नीचे उतरा व्यक्ति

आठ घंटे किया किया प्रशासन को परेशान

शिकोहाबाद के मोहब्बतपुर अहीर का मामला

फ़िरोज़ाबाद।।थाना शिकोहाबाद के छीछामई रेलवे फाटक के पास मोहब्बतपुर अहीर गांव में लगे 132केवीए रेलवे ट्रांजेकशन टॉवर पर सुबह से चढ़ा व्यक्ति देर साय खुद ही उतरा। सूरज बताया अपना नाम। मानसिक रूप से परेशान। प्रशासन् को आठ घंटे करवाई कड़ी मेहनत।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, July 7, 2017

ऋण माफ़ी के लिए किसान कराये फीडिंग-डीएम

ऋण माफ़ी के लिए किसान कराये फीडिंग-डीएम

जनपद का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए-मनीष असीजा

फ़िरोज़ाबाद।।कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने सभी बैंकर्स प्रतिनिधियों व् अधिकारीयो को संबोधित करते हुए कहा प्रत्येक दशा में लघु एवं सीमांत कृषकों के उन्नयन व् सतत विकास हेतु फसल ऋण योजना का लाभ किसानो को मिलना चाहिए। उन्होंने किसानो से अपील कि कि वह ऋण माफ़ी योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए आधार फीडिंग कराये। जिससे योजना का लाभ आसानी से मिल सके। उन्होंने बताया यह बहुत बड़ी योजना है जिसमे बैंकिंग पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने बैंको से अपने संसाधन तैयार रखने के लिए एवं निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकवार लाभार्थियों की समीक्षा भी की। नगर विधायक मनीष असीजा ने सभी बैंकर्स से कहा इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ सीधे किसानो को मिलना चाहिए। जनपद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होना चाहिए। बैंक जितने अच्छे से फीडिंग करेगीं उतनी ही आसानी से योजना का लाभ किसानो को प्राप्त हो सकेगा। साथ ही बैंको को निर्देशित किया अगर किसानो के खाते से कोई भी अतिरक्त धनराशि काट ली गयी है तो तत्काल सम्बंधित खाते में अंतरित की जाये। बैंको द्वारा लिए जाने वाले सभी प्रकार के चार्जों को बैंक में प्रदर्शित किया जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी उदय सिंह, जिला कृषि अधिकारी एलडीएम एवंस सभी बैंको के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र