Translate
Friday, July 7, 2017
फर्जी अधिकारी बनकर दुकानदारो से वसूली करना एक बाबू का भारी पड़ गया
स्कूलो में भरा पानी कैसे हो पढ़ाई, प्रशासन मौन
स्कूलो में भरा पानी कैसे हो पढ़ाई, प्रशासन मौन
अवैध कच्ची शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद
स्कूल चलो अभियान रैली का हुआ आयोजन
स्कूल चलो अभियान रैली का हुआ आयोजन
अघोषित विद्युत कटौती से परेशान लोगों ने की नारेबाजी
अघोषित विद्युत कटौती से परेशान लोगों ने की नारेबाजी
भारत देश हर क्षेत्र में विश्व का गुरू रहा है। जो ज्ञान भारत से मिलता है वह कहीं से भी नहीं मिलता
भारत देश हर क्षेत्र में विश्व का गुरू रहा है। जो ज्ञान भारत से मिलता है वह कहीं से भी नहीं मिलता
जी0एस0टी0 एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार के सिद्धान्त पर आधारित
जी0एस0टी0 एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार के सिद्धान्त पर आधारित
योगी सरकार की पहल से राशन डीलरों की मनमानी पर लगी रोक
योगी सरकार की पहल से राशन डीलरों की मनमानी पर लगी रोक
फ़िरोजाबाद।।योगी सरकार की पहल से राशन डीलरों को वितरण करना पड़ रहा है ऑनलाइन प्रणाली के अंतर्गत राशन वितरण जिसके अंतर्गत जिस राशन धारक के नाम पर राशन कार्ड होगा उसी का ऑनलाइन प्रणाली के अंतर्गत मशीन पर अंगूठा लगाकर राशन दिया जाएगा यदि किसी परिस्थिति राशन कार्ड का मुखिया नहीं आता है तो उसके परिवार का अंगूठा लगाकर राशन वितरण किया जाएगा इसी तरह जनपद फिरोजाबाद तहसील शिकोहाबाद के काजी टोला राशन डीलर हरचरन चावला ने ऑनलाइन प्रणाली के अंतर्गत मशीन पर अंगूठा लगवा कर राशन वितरण किया सर्वेक्षण करने आए प्रदीप कुमार जी ने कहा इस तरह ऑनलाइन प्रणाली से सही राशन धारक को राशन दिया जा रहा है राशन धारक मालती से पूछा गया तो मालती ने कहा यह अच्छी तकनीक है जिससे उन्हीं को राशन दिया जा रहा है जो इसके सही हकदार हैं राशन धारकों ने कहा अब राशन डीलर अपने मनमाने ढंग से राशन वितरण नहीं कर पाएंगे अब उनको जितने लोग राशन ले गए हैं उन्हीं की रिपोर्ट देनी होगी अब बढ़ा-चढ़ाकर रिपोर्ट नहीं कर पाएंगे योगी सरकार ने यह बहुत अच्छी पहल चालू की है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
टूंडला के गांव जरौली कला में सरकारी राशन की दुकान का निर्वाचन हुआ सम्पन हुआ
टूंडला के गांव जरौली कला में सरकारी राशन की दुकान का निर्वाचन हुआ सम्पन हुआ
फ़िरोजाबाद।।उत्तर प्रदेश के जिला फ़िरोज़ाबाद में तहसील टूंडला थाना टूंडला के गांव जरौली कला में सरकारी राशन की दुकान का निर्वाचन हुआ सम्पन हुआ था ,जिसमे धीरज कुमार पिता रामबिलास,निवासी व् नगला हंसी ,प्रदीप कुमार पिता बंगाली लाल ,निबासी नगला हरीशचंद्र ,जरौली कला फ़िरोज़ाबाद के मध्य मतदान हुआ मतदान क्षेत्रीय राजा के ताल चौकी व टूण्डला थाना के फोर्स व ब्लॉक के कुछ मतदान सम्बन्धी अधिकारियों निगरानी में हुआ था जिसमे धीरज कुमार की जीत हुई लेकिन दूसरा पछ प्रदीप कुमार का का कहना है कि मेरे साथ पुलिस व् चुनाव कराने आये कर्मचारी गढ़ सभी धीरज से मिले हुए थे जिससे मेरी तरफ की दो लाइनों की गिनती नही की गई है इसलिए मरी हार हुई है धीरज ने बोटरो को अन्य दूसरे गांव से बुलाकर अपनी लाईन में बिठा लिए थे जिससे गलत तरीके से धीरज की जित हुई है जिससे आहत होकर शाम को 6 बजे गांव के करीब 250 पुरूष व् महिला जिलाधिकारी के पास पहुचे और जिलाधिकारी से मिले और स्थिति से अबगत कराया जिसमे जिलाधिकारी ने जांच करने का अस्वशन दिया और जब अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र के मण्डल संवाददाता कश्मीर सिंह की टीम ने जिलाधिकारी से पूछा तो जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदीप कुमार अपने सभी साथियों को लेकर हमसे मिले थे जब अक्रॉस टाइम्स की टीम ने माननीय जिलाधिकारी से पूछा कि प्रदीप का कहना है कि मेरे साथ गलत हुआ है तो जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि अगर गलत तरीके से चुनाव हुआहै तो हम जाँच कराकर पनः चुनाव कराने का आश्वाशन दिया।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अज्ञात कारणों से महिला ने फांसी लगाकर की खुदकशी
अज्ञात कारणों से महिला ने फांसी लगाकर की खुदकशी
फ़िरोज़ाबाद।।थाना जसराना क्षेत्र कोठीपुरा में सुबह महिला ने फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह कई महीनो से खुद की बीमारियों से परेशान थी। थाना जसराना क्षेत्र कोठीपुरा निवासी 25 वर्षीय प्रियंका उर्फ़ लाडो गुप्ता ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। परिजनों को ज्ञात होने पर कुरावली स्थित मायका पक्ष को सूचना दी। महिला की चार साल पहले शादी हुयी थी। भाई रोहित पुत्र शिवशंकर भी बीटेडिं से आया हुआ था। महिला को दो एक डेढ़ साल व दूसरी ढाई साल की बेटी है। बताया गया वह पिछले कई महीनो से अपनी बीमारियो से परेशान थी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र