Translate

Friday, July 7, 2017

फर्जी अधिकारी बनकर दुकानदारो से वसूली करना एक बाबू का भारी पड़ गया

फर्जी अधिकारी बनकर दुकानदारो से वसूली करना एक बाबू का भारी पड़ गया

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज।रायबरेली। श्रम विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर दुकानदारो से वसूली करना एक बाबू का भारी पड़ गया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने षंका होने पर आरोपी को बंधक बना लिया तथा विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उसकी पहचान कराई तो उसका राज खुल गया। ज्ञात हो कि लालगंज कस्बे में षुक्रवार को साप्ताहिक बंदी होती है। लेकिन अधिकांष दुकाने खुली रहती है। जिसका फायदा उठाते हुए एक युवक कार से अपने एक अन्य साथी के साथ कस्बे के मेंन रोड़ स्थित लक्ष्मी स्वीट हाउस में पहुंच गया। होटल खुला होने के चलते उसने धौस जमाते हुए सुविधा षुल्क की मांग की। होटल मालिक को युवक पर फर्जी होने की आषंका हुई क्योकि कुछ ही समय पूर्व लेबर अधिकारी विनोद कुमार षर्मा हिदायत देकर जा चुके थे। होटल मालिक ने व्यापारियों के सहयोग से फर्जी युवक को बंधक बना लिया तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक षर्मा सहित भारी संख्या में व्यापारी जमा हो गये। हंगामे की सूचना पाकर लेबर अधिकारी विनोद षर्मा भी मौके पर पहुंच गये तब जाकर युवक की पहचान हो सकी। श्री षर्मा ने बताया कि आरोपी राजेंद्र प्रसाद उनके आफिस में क्लर्क के पद पर तैनात है तथा दूसरा आरोपी वही चपरासी के पद पर तैनात है। आक्रोषित लोगो को अधिकारी ने जब विभागीय कार्यवाही का आष्वासन दिया तब जाकर व्यापारी षांत हुए।

स्कूलो में भरा पानी कैसे हो पढ़ाई, प्रशासन मौन

स्कूलो में भरा पानी कैसे हो पढ़ाई, प्रशासन मौन

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली । बरसात के चलते क्षेत्र के दर्जनो विद्यालयों में जलभराव हो गया है। जिससे नौनिहालो की पढ़ाई बाधित हो रही है जबकि जिम्मेदार अधिकारी कमरो मे बैठकर आराम फरमा रहे है। क्षेत्र में लगातार कई दिनो से हो रही झमाझम बारिस से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिसका असर पठन पाठन में भी पड़ रहा है। दर्जनो विद्यालयो में बारिस का पानी जमा होने से बच्चे विद्यालय नही आ पा रहे है। जलभराव के चलते अभिभावक भी अपने बच्चो को कीड़ें आदि के भय से स्कूल नही भेज रहे है। बारिस के चलते पहले से ही विद्यालयों में बच्चे कम पहुंच रहे है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कानों में जूं नही रेंग रही है। लोगो का कहना है कि अधिकारी कमरो में बैठकर गप्पे मारने में तो लगे रहते है लेकिन नौनिहालो की पढ़ाई न होने की उन्हे कोई चिंता नही है।

अवैध कच्ची शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद

अवैध कच्ची शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
खीरों रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र में यू पी 100 की पीआरबी 1760 टीम की सक्रियता के चलते शुक्रवार को गोनामऊ गाँव के पास अवैध कच्ची शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। टीम प्रभारी एस के मिश्रा ने बताया कि निर्धारित रूट पर गश्त के दौरान गोनामऊ गाँव के पास पहुंचे थे। तभी सड़क के किनारे भीड़ देखकर गाड़ी रोक दी। गाड़ी रुकने के बाद जैसे ही हम लोग भीड़ की तरफ बढ़े। तभी वहाँ मौजूद महिलाओ व पुरुषो कि भीड़ भागने लगी। मौके पर पहुँचने पर पता चला कि वहाँ पर कई महिलाएं अवैध कच्ची शराब बेंच रही थी। पुलिस को आता देख सभी महिलाए शराब छोडकर मौके से भाग खड़ी हुयी। पुलिस द्वारा बरामद अवैध कच्ची शराब 125 लीटर बताई जा रही है। जिसे कब्जे में ले कर खीरों थाने पहुंचाया जा रहा है। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि विक्रेता महिलाओं का नाम व पता जानकारी कर मुकदमा दर्जकर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस द्वारा अवैध शराब कि बिक्री मे कि गई इस कार्यवाही से क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारियों मे हड़कम्प मच गया है।

स्कूल चलो अभियान रैली का हुआ आयोजन

स्कूल चलो अभियान रैली का हुआ आयोजन

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। विकास खंड डीह शासन के निर्देश पर सरकारी विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान  रैली के माध्यम से अभिभावकों को विद्यालय में बच्चे भेजने के लिए प्रेरित करने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्राथमिक विद्यालय डीह द्वितीय सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया।जिसमें सामान्य बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चों ने भी हिस्सा लिया और ये बच्चे हाथों में तख्तियां लिए दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर देश बनाएंगे। सक्षम अक्षम एक समान, सबको शिक्षा सबको ज्ञान। 21वीं सदी की यही पुकार,शिक्षा है सबका अधिकार आदि नारे लगाते हुए डीह कस्बे के जुल्हन टोला होते हुए रामलीला तक गए।और शिक्षको ने अभिभावकों से बच्चों के सत प्रतिशत नामांकन हेतु प्रेरित भी किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सरोजनी देवी,प्र.अ. कुसुम सिंह, विशेष शिक्षक बृजेश यादव,शशि सिंह, नेकरानी, ममता यादव स.अ.,व प्रेरक अरुन कुमार,नीलम सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

अघोषित विद्युत कटौती से परेशान लोगों ने की नारेबाजी

अघोषित विद्युत कटौती से परेशान लोगों ने की नारेबाजी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। प्रगतिपुरम उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विभाग सुपर मार्केट रायबरेली के कार्यालय में जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रगतिपुरम कालोनी की लाइट को आई0टी0आई0 फीडर से त्रिपुला पावर हाऊस से जोड़ने हेतु ज्ञापन मण्डल अध्यक्ष जी0सी0 सिंह चैहान के नेतृत्व में दिया गया। व्यापार मण्डल अध्यक्ष जी0सी0सिंह चैहान ने कहा कि प्रगतिपुरम कालोनी में अघोषित विद्युत कटौती विगत छः माह से हो रही है, जबसे प्रगतिपुरम की लाइट को आई0टी0आई0 फीडर से जोड़ा गया तब से मात्र कालोनी में 10 से 12 घंटे ही लाइट रहती है, विद्युत आपूर्ति का कोई निश्चित समय भी नहीं है, विभाग द्वारा जब मन होता है, तब लाइट काट ली जाती है, जिसका फायदा अराजक तत्वों द्वारा उठाया जाता है, चोरी जैसी घटनायें आम हो गयी हैं।  यदि विभाग द्वारा अविलम्ब जनहित की इस समस्या की ओर ध्यान न दिया गया तो व्यापारी आन्दोलन करने हेतु बाध्य होंगे। अधिशासी अभियन्ता ने आव्यापारियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए अविलम्ब समस्या का निदान करने हेतु आशान्वित किया। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से कुलदीप वर्मा, सुमित गुप्ता, मुकेश कुमार चैधरी, फूलचनद्र, राधेश्याम, पारसनाथ सिंह, दिनेश मिश्रा, अनुराग श्रीवास्तव, अभिषेक पाण्डेय आदि लोग रहे।

भारत देश हर क्षेत्र में विश्व का गुरू रहा है। जो ज्ञान भारत से मिलता है वह कहीं से भी नहीं मिलता

भारत देश हर क्षेत्र में विश्व का गुरू रहा है। जो ज्ञान भारत से मिलता है वह कहीं से भी नहीं मिलता 

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन कैन्ट क्षेत्र में वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मा0 जनपद प्रभारी मंत्री/मा0 मंत्री दुग्ध विकास, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ, हज, उ0प्र0 श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी जी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए अशोक का वृक्ष लगाते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर स्कूली बच्चों और उपस्थित लोगों को वृक्षारोपण तथा पर्यावरण सुरक्षा हेतु मा0 मंत्री जी द्वारा शपथ दिलाई कि भारत मेरा देश है मैं वन मित्र बनकर पर्यावरण की रक्षा करूंगा। अपने वन वृक्ष, सम्पदा, जल एवं मृदा के सजग प्रहरी के रूप में मैं सदैव इनकी रक्षा करूँगा। मैं अधिक से अधिक पौधे रोपित कर धरती को हरा-भरा बनाऊँगा। मैं रोपित पौधों का सिंचन व सुरक्षा करूँगा। वृक्षों को नहीं काटँूगा एवं वृक्ष संवर्द्धन के लिए सदैव तत्पर रहूँगा। मैं प्रतिदिन विद्यालय जाऊँगा। मैं घर विद्यालय व अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखूँगा। प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी जी ने कहा कि आज विश्व में पर्यावरण संतुलन करने की बात उठाई जा रही है। पर्यावरण संतुलन तभी सही होगा जब वृक्षारोपण करके धरती को हरा-भरा करेंगे। हमारे बुर्जगों ने पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए बहुत बड़ा ज्ञान दिया है। प्रकृति के विषय में हमारे वेदों में जितनी बातें लिखी गयी हैं वह विश्व के किसी भी किताब में नहीं लिखा गया है। भारत देश हर क्षेत्र में विश्व का गुरू रहा है। जो ज्ञान भारत से मिलता है वह कहीं से भी नहीं मिलता। मा0 मंत्री जी ने कहा कि भारत देश के हर गांव के चैपाल पर नीम या पीपल का पेड़ अवश्य रहा है और आज वैज्ञानिकों द्वारा यह सिद्ध किया गया है कि नीम का पेड़ सबसे अधिक रोग प्रतिरोधक एवं औषधीय है वहीं पीपल का पेड़ सबसे अधिक कार्बनडाई आक्साइड गैस को खत्म करते हुए अधिक आक्सीजन देने वाला वृक्ष है। मा0 मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी जी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन, वन्य जन्तु के लिए हवा देते हैं। वृक्षों से हमारी दैनिक आवश्यकताएं पूर्ण होती हैं। हमारी धरती का श्रंगार वृक्ष हैं। धरती की हरीतिमा वृक्षों से ही है। हमारे पुरखों ने वृक्षों को धर्म से जोड़ दिया क्योंकि इससे हवा और हमारा पर्यावरण शुद्ध होता है। वृक्ष परोपकार के कार्य करते हैं। हम उनसे फल और आवश्यक लकड़ियां लेते हैं। इसीलिए विश्व के सभी धर्मों में वृक्ष की महत्ता बताई गयी है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने जो वृक्षारोपण का नारा दिया है उसमें हम सभी सहभागिता निभाते हुए वृक्षारोपण अवश्य करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने मा0 मंत्री जी का स्वागत करते हुए कहा कि आज हमारे देश की मांग है कि हमने जो वृक्ष कांट दिये हैं। उनकी भरपाई करें। यह भरपाई तभी होगी जब अधिक से अधिक वृक्ष लगाये जायें। उन्होंने कहा कि जिले में लाखों की संख्या में वृक्षारोपण किया जा रहा है। हर स्कूल, ग्राम सभा, सड़कों के किनारे, सार्वजनिक भूमि पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराया जा रहा है। स्कूल, कालेजों, ग्राम पंचायतों में वन महोत्सव मनाते हुए लोगों को जाग्रत करते हुए वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकीय एन0के0 सिंह ने मा0 मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज इस कैन्ट क्षेत्र के 6 हेक्टेयर क्षेत्रफल में नीम, अशोक, बेल, पीपल, आॅवला, शीशम, सागौन, बड़हल के 6600 वृक्षों का रोपण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पंचवटी वृक्षों के रोपण का अधिक कार्य किया गया है। उन्होंने मा0 मंत्री जी सहित समस्त विधायकों, जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। वन महोत्सव में अध्यक्ष जिला पंचायत  अजय प्रताप सिंह यादव, विधायक ददरौल मानवेन्द्र सिंह, विधायक तिलहर रोशन लाल वर्मा, विधायक कटरा वीर विक्रम सिंह ‘‘प्रिन्स’’, राकेश मिश्रा अनावा, डी0पी0एस0 राठौर, वीरेन्द्र सिंह यादव आदि जनप्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा आदि अधिकारियों सहित रियान स्कूल के बच्चों, शिक्षकों ने वृक्षारोपण किया।


जी0एस0टी0 एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार के सिद्धान्त पर आधारित

जी0एस0टी0 एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार के सिद्धान्त पर आधारित

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मा0 जनपद प्रभारी मंत्री /मा0 मंत्री दुग्ध विकास, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ, हज, उ0प्र0 श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी जी द्वारा राज्य कर विभाग शाहजहाँपुर द्वारा आयोजित जी0एस0टी के क्रियान्वयन से सम्बन्धित जिले के व्यापारियों, उद्यमियों, विभिन्न ट्रेडस संघों, अधिवक्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों के साथ विकास भवन सभाकक्ष में बैठक करते हुए जी0एस0टी के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराया। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि यहां के व्यापारियों से जो वार्ता हुई है। वह काफी सार्थक रही है। देश की प्रगति में सभी लोग सहयोग करें। उन्होंने कहा कि दिनांक 01 जुलाई 2017 से पूरे देश एक साथ जी0एस0टी0 लागू किया जाना मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का एक ऐतिहासिक कदम है। इस प्रकार का निर्णय दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत इरादों के बिना सम्भव नहीं है। कार्यशाला में उपस्थित व्यापारियांे, उद्यमियों, अधिवक्ताआंे, चार्टेर्ड एकाउटेंट्स को सम्बोधित करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि जी0एस0टी0 एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार के सिद्धान्त पर आधारित है। मा0 मंत्री जी ने जी0एस0टी0 जैसे कानून को लागू करने की इस महत्वपूर्ण पहल के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जी0एस0टी0 व्यापारियों, किसानों, उपभोक्ताओं तथा आम जन के हित में है। केन्द्र व राज्य सरकार के टैक्स विभागों के अधिकारी गाहे-बगाहे छोटी-छोटी कमियांे पर व्यापारियों को नोटिस जारी कर दिया करते थे, जिसके कारण व्यापारियों एवं उद्यमियों को सरकारी विभागों के बेवजह चक्कर लगाने पड़ते थे। इससे उनका समय एवं धन अनावश्यक तौर से खर्च होता था। अब जी0एस0टी0 व्यवस्था में समस्त कार्य आनलाइन होने से सरकारी विभागों के बाबुओं और अधिकारियों का विवेकाधिकार स्वतः समाप्त हो जायेगा। अभी तक वैट व्यवस्था में रुपये 5 लाख सलाना कारोबार करने वाले व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन लेना पड़ता था। रजिस्ट्रेशन लेते ही हमारे छोटे-छोटे व्यापारी भाइयों को सरकारी विभागों का चक्कर लगाना पड़ता था, किन्तु जी0एस0टी0 में पंजीयन की सीमा रुपये 5 लाख से बढ़ाकर रुपये 20 लाख कर दी गयी है। इसी एक कदम से हमारे प्रदेश के लगभग सवा तीन लाख छोटे व्यापारी रजिस्ट्रेशन के दायरे से अपने आप बाहर हो जायेगें और तमाम झंझटों से मुक्त होकर निश्चित रहकर अपना व्यवसाय कर सकेंगे। जी0एस0टी में मंझोले स्तर के व्यापारियों का भी पूरा ध्यान रखा गया है। उनके लिए समाधान योजना की व्यवस्था की गयी है, जी0एस0टी0 में रुपये 75 लाख तक सालान कारोबार करने वाले व्यापारियों समाधान योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 80 प्रतिशत व्यापारियों को  सरकारी अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इस नयी व्यवस्था में व्यापारियों और उद्यमियों द्वारा दाखिल किये गये आनलाइन रिर्टन ही स्वतः कर निर्धारण मान लिये जायेगे। इस व्यवस्था से सभी व्यापारी लाभान्ति होगें। मा0 मंत्री जी ने बताया कि जी0एस0टी0 व्यवस्था किसानों और कृषि के भी हित में है। अब गेंहूँ, धान, चालव पर कर नहीं लगेगा। आम उपभोक्ता की रोजमर्रा की जरूरतों पर सामानो में कमी आयेगी। उन्होंने बताया कि पूरे देश में एक तरह का कर ढांचा और एकी तरह की कर की दरें होेने से पूरे देश में निवेश का एक समान अवसर मिलेगा। जी0एस0टी0 लगने से देश के निर्यात में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने जो बातें रखी हैं उसे ध्यान में रखा जायेगा। इस अवसर पर पूर्व गृह राज्य मंत्री भारत सरकार स्वामी चिन्मयानन्द ने कहा कि जी0एस0टी0 से देश की आर्थिक प्रगति होगी। मा0 प्रधानमंत्री जी ने नोटबन्दी, जी0एस0टी0 और सर्जिकल स्ट्राइक ये तीन काम करके विश्व के लोकप्रिय प्रधानमंत्री बन गये है।    जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार का यह महत्वपूर्ण कदम देश के विकास में बहुत उपयोगी होगा। जिले के व्यापारियों से कई स्तरों पर वार्ता हुई है। उनके द्वारा इसे एक महत्वपूर्ण और विकासवादी कदम बताया गया है। सभी को यह मान्य है। अपर आयुक्त व्यापार कर श्री ए0के0 गुप्ता ने कहा कि किसी भी व्यापारी को कोई समस्या हो तो वह उनके कार्यालय से समाधान कर सकता है। इस अवसर पर उद्यमी अशोक अग्रवाल ने मण्डी टैक्स व आवासीय फर्नीचर के विषय में व्यापारी कुलदीप सिंह दुआ, उद्यमी वेद प्रकाश गुप्ता, राइस मीलर्स रामचन्द्र सिंघल, ईंट भट्टा के राकेश कपूर, उमेश पाठक आदि ने विचार व्यक्त किये। उक्त अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत अजय प्रताप सिंह यादव, विधायक कटरा वीर विक्रम सिंह, विधायक ददरौल मानवेन्द्र सिंह, राकेश मिश्रा, डी0पी0एस0 राठौर आदि जनप्रतिनिधियो सहित अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सर्वेश कुमार, संयुक्त आयुक्त राम कुबेर, उपायुक्त अमित, रमेश वैश्य आदि उपस्थित रहे।


योगी सरकार की पहल से राशन डीलरों की मनमानी पर लगी रोक

योगी सरकार की पहल से राशन डीलरों की मनमानी पर लगी रोक

फ़िरोजाबाद।।योगी सरकार की पहल से राशन डीलरों को वितरण करना पड़ रहा है  ऑनलाइन प्रणाली के अंतर्गत राशन वितरण जिसके अंतर्गत जिस राशन धारक के नाम पर राशन कार्ड होगा उसी का ऑनलाइन प्रणाली के अंतर्गत मशीन पर अंगूठा लगाकर राशन दिया जाएगा  यदि किसी परिस्थिति राशन कार्ड का मुखिया नहीं आता है तो उसके परिवार का अंगूठा लगाकर राशन वितरण किया जाएगा इसी तरह जनपद फिरोजाबाद तहसील  शिकोहाबाद के काजी टोला  राशन डीलर हरचरन   चावला ने ऑनलाइन प्रणाली के अंतर्गत मशीन पर अंगूठा लगवा कर राशन वितरण किया  सर्वेक्षण करने आए प्रदीप कुमार जी ने कहा इस तरह ऑनलाइन प्रणाली से सही राशन धारक को राशन दिया जा रहा है राशन धारक मालती से पूछा गया तो मालती ने कहा यह अच्छी तकनीक है जिससे उन्हीं को राशन दिया जा रहा है जो इसके सही हकदार हैं राशन धारकों ने कहा अब राशन डीलर अपने मनमाने ढंग से राशन वितरण नहीं कर पाएंगे अब उनको जितने लोग राशन ले गए हैं उन्हीं की रिपोर्ट देनी होगी अब बढ़ा-चढ़ाकर रिपोर्ट नहीं कर पाएंगे योगी सरकार ने यह बहुत अच्छी पहल चालू की है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टूंडला के गांव जरौली कला में सरकारी राशन की दुकान का निर्वाचन हुआ सम्पन हुआ

टूंडला के गांव जरौली कला में सरकारी राशन की दुकान का निर्वाचन हुआ सम्पन हुआ

फ़िरोजाबाद।।उत्तर प्रदेश के जिला  फ़िरोज़ाबाद में तहसील टूंडला थाना टूंडला के गांव जरौली कला में सरकारी राशन की दुकान का निर्वाचन हुआ सम्पन हुआ था ,जिसमे धीरज कुमार पिता  रामबिलास,निवासी व् नगला हंसी ,प्रदीप कुमार पिता बंगाली लाल ,निबासी नगला हरीशचंद्र ,जरौली कला फ़िरोज़ाबाद के मध्य मतदान हुआ मतदान क्षेत्रीय राजा के ताल चौकी व टूण्डला थाना के फोर्स व ब्लॉक के कुछ मतदान सम्बन्धी अधिकारियों  निगरानी में हुआ था जिसमे धीरज कुमार की जीत हुई लेकिन दूसरा पछ प्रदीप कुमार का का कहना है कि मेरे साथ पुलिस व् चुनाव कराने आये कर्मचारी गढ़ सभी धीरज से मिले हुए थे जिससे मेरी तरफ की दो लाइनों की गिनती नही की गई है इसलिए मरी हार हुई है धीरज ने बोटरो को अन्य दूसरे गांव से बुलाकर अपनी लाईन में बिठा लिए थे जिससे गलत तरीके से धीरज की जित हुई है जिससे आहत होकर शाम को 6 बजे गांव के करीब 250 पुरूष व् महिला जिलाधिकारी के पास पहुचे और जिलाधिकारी से मिले और स्थिति से अबगत कराया जिसमे जिलाधिकारी ने जांच करने का अस्वशन दिया और जब अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र के मण्डल संवाददाता कश्मीर सिंह की टीम ने जिलाधिकारी से पूछा तो जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदीप कुमार अपने सभी साथियों को लेकर हमसे मिले थे जब अक्रॉस टाइम्स की टीम ने माननीय जिलाधिकारी से पूछा कि प्रदीप का कहना है कि मेरे साथ गलत हुआ है तो जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि अगर गलत तरीके से चुनाव हुआहै तो हम जाँच कराकर पनः चुनाव कराने का आश्वाशन दिया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात कारणों से महिला ने फांसी लगाकर की खुदकशी

अज्ञात कारणों से महिला ने फांसी लगाकर की खुदकशी

फ़िरोज़ाबाद।।थाना जसराना क्षेत्र कोठीपुरा में सुबह महिला ने फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह कई महीनो से खुद की बीमारियों से परेशान थी। थाना जसराना क्षेत्र कोठीपुरा निवासी 25 वर्षीय प्रियंका उर्फ़ लाडो गुप्ता ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। परिजनों को ज्ञात होने पर कुरावली स्थित मायका पक्ष को सूचना दी।  महिला की चार साल पहले शादी हुयी थी। भाई रोहित पुत्र शिवशंकर भी बीटेडिं से आया हुआ था। महिला को दो एक डेढ़ साल व दूसरी ढाई साल की बेटी है। बताया गया वह पिछले कई महीनो से अपनी बीमारियो से परेशान थी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र