Translate
Thursday, June 29, 2017
सर्वोच्च प्राथमिकता को दृष्टिगत करते हुए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया
कारोबारी से तमंचे के बल नकदी और आभूषण आदि सामान लूटकर लुटेरे भाग गए और अभी तक पुलिस पर्दाफाश नही कर सकी
kकारोबारी से तमंचे के बल नकदी और आभूषण आदि सामान लूटकर लुटेरे भाग गए और अभी तक पुलिस पर्दाफाश नही कर सकी
फिरोजाबाद।।हाल ही में एक कारोबारी से हुई लूट का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाई है। बुधवार को एक और कारोबारी लुटेरों का शिकार बन गया। तमंचे के बल नकदी और आभूषण आदि सामान लूटकर लुटेरे भाग गए। रसूलपुर थाना क्षेत्र के मुहल्ला दुर्गा नगर निवासी चूड़ी कारोबारी विवेक गोयल बुधवार रात्रि करीब पौने नौ बजे अपने घर जा रहे थे। मुहल्ला चौबान स्थित मोहन-दे माता मंदिर के समीप पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। एक लुटेरे ने उनकी एक्टिवा की चाबी निकालते हुए नाली में फेंक दी और फिर उन पर तमंचा तान दिया। इसके बाद दो लुटेरों ने उनके हाथ से सोने की अंगूठी व जंजीर छीन ली। इसके बाद जेब से आठ हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट मुहल्ला दुली की ओर भाग गए। शोरगुल पर कुछ लोगों ने लुटेरों का पीछा किया, लेकिन कोई नहीं मिला। घटना से कारोबारियों में आक्रोश पैदा हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी करने के साथ ही समीप में एक स्थान पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। तीनों लुटेरे कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस फुटेज के सहारे लुटेरों की जानकारी में जुट गई है। घटना की सूचना पर सदर विधायक मनीष असीजा मौके पर पहुंचे और घटना से एसएसपी को अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की।
बता दें हाल ही में दुर्गा नगर गली संख्या सात में एक चूड़ी कारोबारी से नगदी, मोबाइल और एक्टिवा लूट ली थी, लेकिन पुलिस अब तक लुटेरों को गिरफ्तार नहीं पकड़ सकी है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी व उनकी चयन प्रक्रिया मे जमकर मनमानी करने का मामला
प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी व उनकी चयन प्रक्रिया मे जमकर मनमानी करने का मामला
लखीमपुर।। मोहम्मदी ।। विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायतो मे विकास के नाम पर हो रही खानापूर्ति का खुलाशा तब हुआ जब ग्रामीणो ने आवास ,शौचालय ,पेंशन ,राशन कार्ड आदि के लिए खुली बैठक का आयोजन ग्राम पंचायतो मे न होने की बात कही ।प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी व उनकी चयन प्रक्रिया मे जमकर मनमानी करने का मामला प्रकाश मे आया है ।ग्रामीणो ने जानकारी देते हुए उच्चाधिकारियो एवं मीडिया कर्मी को बताया कि ज्यादातर ग्रामपंचायतो मे खुली बैठक का आयोजन सिर्फ कागजो पर किया जाता है ।खुली बैठक की जानकारी हम ग्रामीणो को नही मिल पाती है ।खुली बैठक कब की जाती है ,कहाॅ की जाती है और उसमे कौन कौन ग्रामीणो को बुलाया जाता है ? यह सब जाॅच का विषय हो सकता है ।ग्रामीणो का कहना है कि यदि अधिकारी / कर्मचारी ग्रामीणो से जानकारी चाहे तो हम सब ग्रामीण जानकारी दे सकते है ।मौके की फोटो को भी फर्जी तरीके से बना लिया जाता है ।अधिकारी गाॅव मे आना नही चाहते यदि गाॅव का हाल जानना है तो मौके पर पहुॅचे ताकि जनता अपना हाल उनको बता सके ।यदि जाॅच के नाम पर कोई अधिकारी / कर्मचारी जाता भी है तो वह प्रधान से मिलकर चला आता है ।ग्रामीणो की समस्या को कोई सुनना नही चाहता है।ग्राम पंचायतो मे जाॅच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही देखी जा सकती है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मार्गो पर राहगीरो का निकलना मुश्किल,प्रशासन मौन
मार्गो पर राहगीरो का निकलना मुश्किल,प्रशासन मौन
लखीमपुर।। मोहम्मदी। शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते अतिक्रमण रूपी दानव ने नगर को अपनी चपेट मे ले रखा है ।जिससे मुख्य मार्गो पर राहगीरो का निकलना मुश्किल हो गया है।इस अतिक्रमण की समस्या को लेकर राष्ट्रीय जनता पार्टी( एस ) के जिलाध्यक्ष/मण्डल प्रभारी लखनऊ ने पार्टी के पदाधिकारियो के साथ जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी से भेटकर अतिक्रमण कारियो के खिलाफ अभियानचलाकर नगर को अतिक्रमण मुक्त कराने की बात करते हुए बताया कि रामलीलागेट से होकर तालिबअली चौराहा , अस्पताल रोड, बाजारगंज ,सब्जी बाजार, शुक्लापुर रोड , गुलौली रोड आदि रास्तो पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है स्कूल जाने वाले बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पडता है ।अतिक्रमण के चलते आए दिन जामजैसी स्थिति बनी रहती है । पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।वहीं कई लोग इस अतिक्रमण रूपी दानव की चपेट मे आकर असमय काल के गाल मे भी समा चुके है। नगर के बरबर चौराहे से बाजार गंज व बाजार रोड पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट मे है जिससे आवा गमन वाधित होता है।आए दिन छोटी बडी दुर्घटना ये होती रहती है ।पूर्व मे कई बार तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया गया पर अभीतक कोई परिवर्तन दिखाई नही दे रहा है ।जिलाधिकारी ने अतिक्रमण को जल्द ही अतिक्रमणकारियो से मुक्त कराने तथा दोषी व्यक्तियो पर कठोर कार्यवाही किए जाने की बात कही है ।इस मौके पर व्लाक अध्यक्ष शिवेन्द्र सिहॅ सोमवंशी , अनिल कुमार , शशिबाला सिहॅ, संजय सिहॅ चौहान, राम प्रताप , दिपांशू सिहॅ , रवि ,कुसुम रानी, विविध प्रकाश सिहॅ सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मक्खनपुर प्राथमिक व् जूनियर विद्यालय के सुधर रहे दिन, एसएसपी के नेतृत्व में लगाये गये सौ से अधिक पौधे
जारी है एसएसपी का सकारात्मक प्रयास
मक्खनपुर प्राथमिक व् जूनियर विद्यालय के सुधर रहे दिन, एसएसपी के नेतृत्व में लगाये गये सौ से अधिक पौधे
फ़िरोज़ाबाद-मक्खनपुर में एसएसपी अजय कुमार द्वारा गोद लिए गए जूनियर व प्राथमिक विद्यालय के दिन अब सुधरने लगे हैं। बीते दिन जहाँ कार्य सुबह से ही शुरू हो गए थे वहीँ आज सुबह ही एसएसपी अजय कुमार मक्खनपुर पहुँच गए। उन्होंने विद्यालय के पार्को में पौधारोपण कराया। ग्रामीणों ने भी खूब उत्साह दिखाया। कई महिला पुरुषो ने भी खुद अपने हाथ से पौधे लगाए। उन्होंने वृद्ध ग्रामीणों को शॉल देकर सम्मानित भी किया। कहा कार्य बराबर जारी रहेंगे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अधिकार न मिले तो अधिकार छीने जाते है - रामचेतन त्यागी
अधिकार न मिले तो अधिकार छीने जाते है - रामचेतन त्यागी
हरदोई।। विकलांग एकता कल्याण समिति की विशाल जन सभा शाहाबाद हरदोई मे हुई सभा को सम्बोधित कर ते हुए राष्टीय मा० रामचेतन त्यागी जी ने कहा की विकलांग विधवा बृद्ध गरीवो के साथ घोर अत्याचार हो रहे है शासन प्रशासन सुनने वाला नही है त्यागी जी ने कहा की अधिकार न मिले तो अधिकार छीने जाते है वलिदान न होता सिंहगो का बकरे ही काटे जाते सभा मे पूजा त्यागी राष्टीय उपाध्यक्ष शिवकिशोर पृजापति प्रदेश उपाध्यक्ष अमित कुमार ब्लाक अध्यक्ष सोनू राजीव राठौर शिवराज सिहं मुनेश समरपल बाबा वीरेन्दृ कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ज़िले में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया,जिसमें कई वाहनों के चालान काटे गए और वाहनों को सीज भी किया गया
ज़िले में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया,जिसमें कई वाहनों के चालान काटे गए और वाहनों को सीज भी किया गया
फ़िरोज़ाबाद ।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार ज़िले में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया,जिसमें कई वाहनों के चालान काटे गए और वाहनों को सीज भी किया गया,एनएच 2 पर स्थित राजा का ताल चौकी पर चौकी प्रभारी केपी सिंह द्वारा मय स्टाफ के सघन चेकिंग की गई जिसमें 1 वाहन को सीज किया गया और 2 वाहनों के चालान किये गए।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिन्द समाचार पत्र
थाना फरिहा इंस्पेक्टर अभय कुमार और सब इंस्पेक्टर फरिहा राजाराम को हरी बघेल मर्डर केस में किया सस्पेंड
थाना फरिहा इंस्पेक्टर अभय कुमार और सब इंस्पेक्टर फरिहा राजाराम को हरी बघेल मर्डर केस में किया सस्पेंड
फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने थाना फरिहा एस.एच.ओ अभय कुमार व् सब इंस्पेक्टर राजाराम को हरी बघेल मर्डर केस में जाँच के आधार पर काम में शिथिलता वरतने पर सस्पेंड करदिया वही बीट कांस्टेबल को लाइन हाजिर करदिया । ये आर्डर काम में शिथिलता व् लापरबाही वरतने पास किया तथा एसएसपी ने इस मामले की जाँच एस.पी. सिटी को सौंपी है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र