Translate

Thursday, June 15, 2017

रामलीला महोत्सव समिति के आरपी सिंह कर रहे अधिकारियो को गुमराह


आजादी के समय से है श्री हनुमानजी महाराज मंदिर का ट्रस्ट

फ़िरोज़ाबाद तहसील के ग्राम मौजा मोहम्मदपुर  गजमलपुर के राजस्व में दर्ज है 52 बीघा की यह संपत्ति

रामलीला महोत्सव समिति के आरपी सिंह कर रहे अधिकारियो को गुमराह

जान लगा देंगे पर हार नहीं मानेंगे-ट्रस्टी

फिरोजाबाद।।ऊपर दी गयीं यह सब बातें श्री हनुमानजी महाराज मंदिर के ट्रस्टीगणो ने वार्ता के दौरान कहीं। साथ ही बताया कि श्री हनुमान जी महाराज कि उक्त संपत्ति और मंदिर प्रबंधन के लिए 1947 में जिला जज न्यायलय आगरा द्वारा श्री हनुमान जी महाराज ट्रस्ट का गठन कर तीन ट्रस्टियो की नियुक्ति की थी। समय समय पर किसी ट्रस्टी के निधन या अन्य कारणों से हुए रिक्त स्थान पर शेष ट्रस्टियों द्वारा नए ट्रस्टियों का मनोनयन किया जाता रहा। वर्षो से रामलीला मेले के लिए  संभ्रांत लोगो द्वारा बनायीं गयी कमेटी को इस भूमि का कुछ हिस्सा एक महीने के लिए दिया जाता रहा। समय बदलने के साथ समिति में स्वार्थी लोगों की नियतें बदलने लगीं। रामलीला महोत्सव समिति के आरपी सिंह द्वारा दुकानदारो से अवैध रूप से किराया वसूला जाने लगा। अपनी मनमानी वसूली को छिपाने के लिए ट्रस्ट के खिलाफ अधिकारीयो को गुमराह कर एफआईआर दर्ज करा दी। लेकिन ट्रस्टी चुप रहने वाले नहीं है। जनता सब जानती है। नयी यूपी सरकार के भू माफियाओं के लिए गठित एंटी स्क्वायड से भी उम्मीद है। फिलहाल जिलाधिकारी नेहा शर्मा को मामले से अवगत करा दिया गया है। कहा जान चली जाए लेकिन मंदिर की संपत्ति को ऐसे नहीं जाने देंगे। न्याय के लिए संघर्ष करेंगे। वार्ता के दौरान पूर्व ट्रस्टी प्रोफेसर डॉ एमसी उपाध्याय, वर्तमान ट्रस्टी अध्यक्ष विष्णु बंसल, कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी, राजनरायन गुप्ता मुन्ना आदि मौजूद रहे।

*जांच कमेटी की है गठित-डीएम*

इस बारे में जब डीएम नेहा शर्मा से बात की गयी तो उनका कहना था मामला उनके संज्ञान में है इसको लेकर जांच कमेटी गठित की है। जांच के बाद जो भी निस्कर्ष निकलेगा उसके आधार पर ही आगे की कार्यवाही होगी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अतिकुपोषित 1500 बच्चों में से 800 बच्चों की माताओं को न्यूट्रीला के पैकेट वितरित

अतिकुपोषित 1500 बच्चों में से  800 बच्चों की माताओं को न्यूट्रीला के पैकेट वितरित

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र


शाहजहाँपुर। विकास खण्ड मदनापुर में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में विभिन्न लाभार्थियों को लाभान्वित कराते हुये जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने समापन किया। विकास खण्ड मदनापुर के अतिकुपोषित 1500 बच्चों में से  800 बच्चों की माताओं को न्यूट्रीला के पैकेट वितरित किये तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन दर्शन तथा विचारो पर आधारित जिला सूचना कार्यालय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी से स्कूल कालेजो के बच्चों की हुई प्र्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये बच्चों को पुरस्कृत करते हुये उन्हंे प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), पूर्व विधायक देवेन्द्रपाल सिंह, ब्लाक प्रमुख आरती देवी, जिला विकास अधिकारी श्री उग्रसेन यादव, सहायक निदेशक सूचना के0एल0चैधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय श्री ने अतिकुपोषित बच्चों की माताओं को न्यूट्रीला के पैकेट देते हुये कहा कि इन अतिकुपोषित बच्चों को साफ-सुथरा रखे और बच्चांे को जब भी खाना खिलाये तो अपना हाथ अच्छी तरह से साफ कर लें तथा यदि बच्चें अपने हाथ से खा रहे है तो उनका हाथ साफ करके ही उन्हें खिलाये। जिलाधिकारी के आहवाहन पर अतिकुपोषित बच्चों के लिये न्यूट्रीला के 500 पैकेट विकास खण्ड द्वारा दिया गया। जिसमें 100 पैकेट ब्लाक प्रमुख, 100 पूर्व विधायक, 100 पैकेट ग्राम कुनिया के ग्राम प्रधान जदुवीर सिंह, 100 पैकेट ग्राम प्रधान सिकन्दरपुर कंला सरोजा देवी, 100 पैकेट ग्राम मदनापुर की ग्राम प्रधान विश्वकान्ती पत्नी महेशपाल सिंह ने दान किया। उसी तरह 200 पैकेट उपनिदेशक कृषि द्वारा तथा 100 पैकेट जल निगम के अधिशासी अभियन्ता द्वारा बच्चों के सेहत के लिये दान किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अतिकुपोषित बच्चों को एक माह के अन्दर सामान्य श्रेणी में लाना है।जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर आधारित प्रतियोगिता में अर्पूव मिश्र, राधव शुक्ला व नेतान्शी सिंह तथा इण्टर के अंकिता सिंह, राजन श्रीवास्तव, धीरज सिंह को क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने पर पुरस्कृत करते हुये प्रोत्साहित किया। उसी तरह लक्ष्मी स्वंय सहायता समूह तथा प्रदूषण पर लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी हेतु सृष्टि ंिसह को भी जिलाधिकारी ने पुरस्कृत किया। विकास खण्ड की ओर से 5 हैण्डपम्पों की रिबोर हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम विनय पाल को 1.80 लाख रूपये के चेक जिलाधिकारी ने वितरित किये।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त मेला एवं प्रदर्शनी में विभिन्न विभागो द्वारा 3644 लाभार्थियों विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुये मौके पर लाभान्वित भी किया गया। मदनापुर विकास खण्ड में लगी उक्त अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में अच्छी व्यवस्था करने पर जिलाधिकारी ने ब्लाक प्रमुख, सहायक विकास अधिकारी (पं0) राजेश शर्मा सहित ब्लाक के अन्य कर्मचारियों के कार्य की प्रसंशा की।

15 जून को गन्ना शोध परिषद शाहजहाँपुर में खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं कृषि मेला का आयोजन किया गया

15 जून को गन्ना शोध परिषद शाहजहाँपुर में खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं कृषि मेला का आयोजन किया गया

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। उपनिदेशक कृषि प्रभाकर सिंह ने बताया है कि 15 जून को गन्ना शोध परिषद शाहजहाँपुर में खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं कृषि मेला का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी होगें। मेले में कृषि व अन्य विभागो के कृषि वैज्ञानिको द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनीकी जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कृषक बन्धुओं से कहा है कि वह 10.30 बजे कृषि मेले में पहुंचकर मेले का लाभ उठायेें।



गोला रोड पर एक चार माह का बालक लावारिस अवस्था में मिला

गोला रोड पर एक चार माह का बालक लावारिस अवस्था में मिला

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रथम श्रेणी न्याययिक मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बताया है कि लावारिस अवस्था में मिले बालक को बाल कल्याण समिति ने विशेष दत्तक गृहण इकाई लखीमपुर  खीरी भेज दिया। उन्होंने बताया कि थाना खुटार के अन्र्तगत गोला रोड पर एक चार माह का बालक लावारिस अवस्था में मिला था। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बालक को किशोर न्याय (बालको की देखरेख) संरक्षण अधिनियम के विरूद्ध ग्राम रसवां कला निवासी रामऔतार की सुपुदर्गी में दे दिया। न्याय पीठ बाल कल्याण समिति को जब मामले की जानकारी मिली तो समिति ने बालक को पेश करने का आदेश थानाध्यक्ष खुटार को दिया। थाना खुटार में तैनात उप निरीक्षक गुड्डू सिंह ने बालक को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। चिकित्सीय परीक्षण के बाद बालक की उचित देखभाल व संरक्षण के लिये न्यायपीठ बाल कल्याण समिति ने बालक को विशेष दत्तक गृहण इकाई लखीमपुर-खीरी पुलिस अभिरक्षा में भेजने का आदेश पारित किया। उक्त कार्यवाही के दौरान न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के मुकेश कुमार ंिसह, सुयश सिन्हा, जीशान अहमद आदि उपस्थित रहें।

जो भी व्यक्ति अवैध रूप से नहरो की कटिग करेगा वह दण्डित किया जायेगा- अध्यक्ष जिला पंचायत

जो भी व्यक्ति अवैध रूप से नहरो की कटिग करेगा वह दण्डित किया जायेगा- अध्यक्ष जिला पंचायत

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर। अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।नहरो की समुचित सफाई के विषय में अधिशासी अभियन्ता, शारदा नहर ने बताया कि नहरो की सफाई का कार्य शुरू हो गया है जिलेे की कुल 27 नहरो की सफाई कराई जा रही है। जिसमें शारदा नहर की 18, राष्ट्रीय जल प्रबन्धन की 9 नहरे है। अध्यक्ष जिला पंचायत ने सिल्ट सफाई की नहरो की सूची सभी मा0 जनप्रतिनिधियों एवं सिंचाई बन्धु के सदस्यों को दिलाते हुये कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों में सिल्ट सफाई का कार्य हो रहा है वहां उन क्षेत्रों के लोग सफाई कार्य की गुणवत्ता पर नजर अवश्य रखे।बैठक में हथौड़ा बुुजुर्ग के पूर्व ग्राम प्रधान विजय प्रेमी ने कहा कि राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना विभाग की लोधी माईनर की टेल तक सफाई नही होती तथा इस माईनर पर अवैध कब्जा करके लोगो ने दुकाने बना रखी है। जिले में एक मात्र शहीद जदुनाथ सिंह के नाम पर बना स्टेडियम के रास्ते पर अवैध कब्जा किया गया है। वह जमीन नहर विभाग की है। इसपर अध्यक्ष जिला पंचायत ने अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय जल प्रबन्धन को निर्देश दिये कि वह उक्त अवैध कब्जा तत्काल हटवाते हुये समिति को अवगत कराये। बैठक में नहरो के कटिग के विषय में यह कहा गया कि जो भी व्यक्ति अवैध रूप से नहरो की कटिग करेगा वह दण्डित किया जायेगा। नहर विभाग भी नहर की पटरियो का रख-रखाव सही ढ़ग से करे। नहरे रोस्टर के अनुसार चलाने के निर्देश दिये गये और जो कुलावे खुल गये/टूट गये है उन्हें सही कराया जाये। जिन राजकीय नलकूपो की बिजली व यांत्रिक खराबी है उसे विद्युत विभाग और नलकूप विभाग दूर करें। कोई भी राजकीय नलकूप अधिक देर तक खराब नही रहना चाहिये। उक्त अवसर पर अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर आर0के0वर्मा ने कार्यवाही पढके सुनाया। बैठक में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजयप्रकाश, विद्युत, नलकूप निगम, भूमि संरक्षण, उद्यान आदि विभागो के अधिकारी, किसान फकीरेलाल, अनिल सिंह आर्य आदि उपस्थित रहें।

किसी गरीब के अनाज को अन्यत्र बेचा गया तो और कोटेदार पकड़े गये तो पकड़े जाने के बाद उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज होगी।

किसी गरीब के अनाज को अन्यत्र बेचा गया तो और कोटेदार पकड़े गये तो पकड़े जाने के बाद उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज होगी।

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र



शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्र्तगत समस्त कोटेदारो की बैठक गांधी भवन प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने समस्त कोटेदारो से कहा कि कोटेदार हमारे प्रशासनिक व्यवस्था के महत्वपूर्ण अंग है। इसलिये यह जरूरी है कि सरकारी कार्यो में वे सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कुछ कमजोरियों के कारण कोटेदार बदनाम है। हम चाहते है कि किसी भी कोटेदार पर कोई बदनामी का दाग न लगे। उन्होंने समस्त कोटेदारो को स्पष्ट रूप से निर्देश दिये कि कोई भी कोटेदार किसी भी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी को राशन वितरण सम्बन्धी किसी भी कार्य के लिये पैसा नही देगा यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी पैसा की मांग करे तो सम्बन्धित कोटेदार सप्रमाण हमे सीधे बताये। ऐसे लोगो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने मौके पर पूर्ति विभाग के समस्त अधिकारियो, कर्मचारियों को कोटेदारो के समक्ष हाथ उठवाकर कहलवाया कि वह ईमानदारी से कार्य करेगें। जिलाधिकारी ने समस्त कोटेदारो से कहा कि वह गांव की पूरी स्थिति, परिस्थिति से बाकिफ होते है। इसलिये शासन की मंशा के अनुरूप वह गरीबो का राशन गरीबो में शतप्रतिशत सही ढ़ग से वितरण करें। यदि किसी गरीब के अनाज को अन्यत्र बेचा गया तो ऐसे कोटेदार पकड़ में आ जायेगें। पकड़े जाने के बाद उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज होगी। इसलिये इनसब झझटो से मुक्ति पाने के लिये आवश्यक है कि गरीबो को उनके हिस्से का अनाज उन्हें अवश्य मिले। गरीबो का खाना खिलाना बड़े पुण्य का कार्य है इसलिये कोटेदार इस पुण्य के कार्य में सहभागी बने। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में गंावो में सत्यापन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पात्र/अपात्र का सत्यापन किया जा रहा है। ऐसे हो रहे कार्यो में वह अपना अपेेक्षित सहयोग सत्यापन कर्ता अधिकारी को देें। उन्होंने कहा कि पूरी लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी और गरीबो के हित में कार्य करते हुये शतप्रतिशत पात्र गरीबो को लाभान्वित कराये।जिला पूर्ति अधिकारी के0के0गुप्ता ने कहा कि इस जनपद में जिला पूर्ति कार्यालय एवं कोटेदारो की छवि जनता में अच्छी नही है। इसलिये हमसबको मिलकर इस ढ़ग से कार्य करना है कि जनता में हमारी अच्छी छवि बने। उन्होंने कहा कि राशन का शतप्रतिशत वितरण हो और यह वितरण सही पात्र लोगो को मिले। खाद्यान्न उठाकर यूनिट के हिसाब से राशन का वितरण करें। उन्होंने कहा कि मुझे बड़े खेद के साथ यह बताना पड़ रहा है कि  इस जिले में इस माह अभी तक कमियां पाये जाने पर 12 कोटेदारो के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि हर कार्य ईमानदारी से करे, पूरा सहयोग दिया जायेगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर, रामजी मिश्रा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, गोदाम प्रभारी राकेश सक्सेना, आदि सहित जिले के दो शिफ्ट में आये कोटेदार उपस्थित रहें।



Wednesday, June 14, 2017

21 जून 2017 को मनाये जाने वाले अन्तराष्ट्रीय योग दिवस में योग की पूर्ण जानकारी हेतु कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय छावनी परिषद में आज पूर्वाभ्यास प्रारम्भ हो गया

21 जून 2017 को मनाये जाने वाले अन्तराष्ट्रीय योग दिवस में योग की पूर्ण जानकारी हेतु कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय छावनी परिषद में आज पूर्वाभ्यास प्रारम्भ हो गया

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र




शाहजहाँपुर। 21 जून 2017 को मनाये जाने वाले अन्तराष्ट्रीय योग दिवस में योग की पूर्ण जानकारी हेतु कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय छावनी परिषद में आज पूर्वाभ्यास प्रारम्भ हो गया।उक्त पूर्वाभ्यास आयुध वस्त्र निर्माणी के जे0सी0एफ0 सुशील सिंह, सी0ई0ओ0 नागेश पाण्डेय, ओ0सी0एफ0 के उपाध्यक्ष अवधेश दीक्षित, उपजिलाधिकारी पुवायां अजय तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि ने दीप प्रज्जवलित कर महार्षि पंताजलि के चित्र पर माल्र्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उक्त अवसर पर योग विज्ञान संस्थान के जिला प्रधान डा0 अवधेशमणि त्रिपाठी ने जिला प्रशासन व ओ0सी0एफ0 के अधिकारियों, कर्मचारियों को विधिवत योग प्रशिक्षण देते हुये विभिन्न योगासनो तथा सूक्ष्म क्रियाये, तारआसन, वृक्षासन, हस्तपादासन, अर्द्धचक्रासन, वक्रासन, वज्रासन, अर्द्धपुष्टासन, शंशाकसन आदि के विषय में व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। उक्त प्रशिक्षण के अवसर पर उन्होंने स्पाईन पेन, ब्लड प्रेशर, ह्दयरोग, स्वशन, हड्डीरोग आदि रोगो को दूर भगाने के लिये योगासन की महत्ता पर प्रकाश डाला। उक्त अवसर पर योग शिक्षक रानू शर्मा, महिला योग प्रमुख गीता पाण्डेय ने भी योग क्रियायें करते हुये व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। उक्त अवसर पर जिले के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

Tuesday, June 13, 2017

कोर्ट की तारीख पर जाते समय पीछे से आते हुए ट्रक ने रौंधा

कोर्ट की तारीख पर जाते समय पीछे से आते हुए ट्रक ने रौंधा

फिरोजाबाद।। थाना फरिया क्षेत्र में हृदेश पुत्र सोनपाल 50 वर्ष अपने गांव मछरिया से दबरई कोर्ट में तारीख करने जा रहा था कि आज सुबह 7:00 बजे घर से बाइक पर निकला था जैसे ही दबरई पुलिस चौकी के पास पहुंचा ही था कि तब तक पीछे से आ रहे ट्रक ने रोद दिया और उन्हें जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया और ह्रदेश की तबीयत बिगड़ती चली गई वहां डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया गया जैसे ही राजा का ताल पकड़ नहीं पाया रास्ते में ही दम तोड़ दिया जैसे ही वापस जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर लाए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम ग्रह में रखवा दिया बुरी तरह से हाहाकार परिवार में मच गया गांव मछरिया में लोगों के चूल्हे तक नहीं सुलगे जिसे सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फोन नंबर 9917 086025

बैंक कैशियर की दबंगई-ग्राहक से विवाद पर बुलवाये समर्थक युवक

बैंक कैशियर की दबंगई-ग्राहक से विवाद पर बुलवाये समर्थक युवक

उत्तर पुलिस के संरक्षण में जाते समय सुभाष तिराहे पर युवको ने घेरा

पुलिस के सामने ही हॉकियो से किया हमला

जैसे तैसे जान बचाकर भाग ग्राहक-पुलिस ने एक युवक को पकड़ा

फिरोजाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र एसबीआई में ब्रांच के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मैन शाखा में एक ग्राहक का कैशियर से विवाद हो गया। इस पर कैशियर ने काफी संख्या में अपने समर्थक युवक बैंक के बाहर बुला लिए। ग्राहक को खतरा महसूस होने पर अपने भाई को अवगत कराया।मामले से उत्तर पुलिस को अवगत कराया गया। इससे पूर्व ग्राहक को बैंक के अंदर ही बंद कर लिया गया। जब पुलिस पहुँची तो पुलिस के संरक्षण में ग्राहक अपने भाई साथ बाहर निकला तो जैन मंदिर से पहले सुभाष तिराहे पर आते ही बैंक के बाहर एकत्रित युवको ने पीछा करते हुए  हॉकियो से हमला कर दिया। पुलिस के सामने ही बैंक का ग्राहक अपने भाई व् अपनी जान जैसे तैसे बचाकर वहां से भागा। युवक पुलिस से बचने के लिए जिला अस्पताल की दीवार फांदकर भाग गए। एक हमलावर गिरा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फ़िलहाल पुलिस उसे थाणे ले गयी है। ग्राहक अब कैशियर के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी कर रहा है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला सैनिक बन्धु की बैठक 17 जून

जिला सैनिक बन्धु की बैठक 17 जून

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल शिरोमणि मिश्रा ने बताया है कि जनपद में निवास कर रहे समस्त पूर्व सैनिक व स्व0 सैनिकों की पत्नियों का सूचित किया है कि जिला सैनिक बन्धु की बैठक 17 जून को पूर्वान्ह 12 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित होगी, जिस किसी पूर्व सैनिक व स्व0 सैनिक की पत्नी की कोई समस्या हो तो वह अपने प्रार्थना पत्र के साथ बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें।