Translate
Thursday, June 15, 2017
अतिकुपोषित 1500 बच्चों में से 800 बच्चों की माताओं को न्यूट्रीला के पैकेट वितरित
15 जून को गन्ना शोध परिषद शाहजहाँपुर में खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं कृषि मेला का आयोजन किया गया
15 जून को गन्ना शोध परिषद शाहजहाँपुर में खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं कृषि मेला का आयोजन किया गया
गोला रोड पर एक चार माह का बालक लावारिस अवस्था में मिला
गोला रोड पर एक चार माह का बालक लावारिस अवस्था में मिला
जो भी व्यक्ति अवैध रूप से नहरो की कटिग करेगा वह दण्डित किया जायेगा- अध्यक्ष जिला पंचायत
जो भी व्यक्ति अवैध रूप से नहरो की कटिग करेगा वह दण्डित किया जायेगा- अध्यक्ष जिला पंचायत
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्रशाहजहाँपुर। अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।नहरो की समुचित सफाई के विषय में अधिशासी अभियन्ता, शारदा नहर ने बताया कि नहरो की सफाई का कार्य शुरू हो गया है जिलेे की कुल 27 नहरो की सफाई कराई जा रही है। जिसमें शारदा नहर की 18, राष्ट्रीय जल प्रबन्धन की 9 नहरे है। अध्यक्ष जिला पंचायत ने सिल्ट सफाई की नहरो की सूची सभी मा0 जनप्रतिनिधियों एवं सिंचाई बन्धु के सदस्यों को दिलाते हुये कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों में सिल्ट सफाई का कार्य हो रहा है वहां उन क्षेत्रों के लोग सफाई कार्य की गुणवत्ता पर नजर अवश्य रखे।बैठक में हथौड़ा बुुजुर्ग के पूर्व ग्राम प्रधान विजय प्रेमी ने कहा कि राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना विभाग की लोधी माईनर की टेल तक सफाई नही होती तथा इस माईनर पर अवैध कब्जा करके लोगो ने दुकाने बना रखी है। जिले में एक मात्र शहीद जदुनाथ सिंह के नाम पर बना स्टेडियम के रास्ते पर अवैध कब्जा किया गया है। वह जमीन नहर विभाग की है। इसपर अध्यक्ष जिला पंचायत ने अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय जल प्रबन्धन को निर्देश दिये कि वह उक्त अवैध कब्जा तत्काल हटवाते हुये समिति को अवगत कराये। बैठक में नहरो के कटिग के विषय में यह कहा गया कि जो भी व्यक्ति अवैध रूप से नहरो की कटिग करेगा वह दण्डित किया जायेगा। नहर विभाग भी नहर की पटरियो का रख-रखाव सही ढ़ग से करे। नहरे रोस्टर के अनुसार चलाने के निर्देश दिये गये और जो कुलावे खुल गये/टूट गये है उन्हें सही कराया जाये। जिन राजकीय नलकूपो की बिजली व यांत्रिक खराबी है उसे विद्युत विभाग और नलकूप विभाग दूर करें। कोई भी राजकीय नलकूप अधिक देर तक खराब नही रहना चाहिये। उक्त अवसर पर अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर आर0के0वर्मा ने कार्यवाही पढके सुनाया। बैठक में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजयप्रकाश, विद्युत, नलकूप निगम, भूमि संरक्षण, उद्यान आदि विभागो के अधिकारी, किसान फकीरेलाल, अनिल सिंह आर्य आदि उपस्थित रहें।
किसी गरीब के अनाज को अन्यत्र बेचा गया तो और कोटेदार पकड़े गये तो पकड़े जाने के बाद उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज होगी।
किसी गरीब के अनाज को अन्यत्र बेचा गया तो और कोटेदार पकड़े गये तो पकड़े जाने के बाद उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज होगी।
Wednesday, June 14, 2017
21 जून 2017 को मनाये जाने वाले अन्तराष्ट्रीय योग दिवस में योग की पूर्ण जानकारी हेतु कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय छावनी परिषद में आज पूर्वाभ्यास प्रारम्भ हो गया
21 जून 2017 को मनाये जाने वाले अन्तराष्ट्रीय योग दिवस में योग की पूर्ण जानकारी हेतु कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय छावनी परिषद में आज पूर्वाभ्यास प्रारम्भ हो गया
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्रTuesday, June 13, 2017
कोर्ट की तारीख पर जाते समय पीछे से आते हुए ट्रक ने रौंधा
कोर्ट की तारीख पर जाते समय पीछे से आते हुए ट्रक ने रौंधा
फिरोजाबाद।। थाना फरिया क्षेत्र में हृदेश पुत्र सोनपाल 50 वर्ष अपने गांव मछरिया से दबरई कोर्ट में तारीख करने जा रहा था कि आज सुबह 7:00 बजे घर से बाइक पर निकला था जैसे ही दबरई पुलिस चौकी के पास पहुंचा ही था कि तब तक पीछे से आ रहे ट्रक ने रोद दिया और उन्हें जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया और ह्रदेश की तबीयत बिगड़ती चली गई वहां डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया गया जैसे ही राजा का ताल पकड़ नहीं पाया रास्ते में ही दम तोड़ दिया जैसे ही वापस जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर लाए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम ग्रह में रखवा दिया बुरी तरह से हाहाकार परिवार में मच गया गांव मछरिया में लोगों के चूल्हे तक नहीं सुलगे जिसे सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फोन नंबर 9917 086025
बैंक कैशियर की दबंगई-ग्राहक से विवाद पर बुलवाये समर्थक युवक
बैंक कैशियर की दबंगई-ग्राहक से विवाद पर बुलवाये समर्थक युवक
उत्तर पुलिस के संरक्षण में जाते समय सुभाष तिराहे पर युवको ने घेरा
पुलिस के सामने ही हॉकियो से किया हमला
जैसे तैसे जान बचाकर भाग ग्राहक-पुलिस ने एक युवक को पकड़ा
फिरोजाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र एसबीआई में ब्रांच के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मैन शाखा में एक ग्राहक का कैशियर से विवाद हो गया। इस पर कैशियर ने काफी संख्या में अपने समर्थक युवक बैंक के बाहर बुला लिए। ग्राहक को खतरा महसूस होने पर अपने भाई को अवगत कराया।मामले से उत्तर पुलिस को अवगत कराया गया। इससे पूर्व ग्राहक को बैंक के अंदर ही बंद कर लिया गया। जब पुलिस पहुँची तो पुलिस के संरक्षण में ग्राहक अपने भाई साथ बाहर निकला तो जैन मंदिर से पहले सुभाष तिराहे पर आते ही बैंक के बाहर एकत्रित युवको ने पीछा करते हुए हॉकियो से हमला कर दिया। पुलिस के सामने ही बैंक का ग्राहक अपने भाई व् अपनी जान जैसे तैसे बचाकर वहां से भागा। युवक पुलिस से बचने के लिए जिला अस्पताल की दीवार फांदकर भाग गए। एक हमलावर गिरा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फ़िलहाल पुलिस उसे थाणे ले गयी है। ग्राहक अब कैशियर के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी कर रहा है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र