Translate

Monday, June 5, 2017

विश्व पर्यावरण दिवस पर एसएसपी अजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में 500 वृक्ष रोपे गए

विश्व पर्यावरण दिवस पर एसएसपी अजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में 500 वृक्ष रोपे गए

फिरोजाबाद।विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एसएसपी अजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में समस्त थानों,चौकियों और पुलिस लाइन्स परिसर में 500 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया जिसमें सभी राजपत्रित अधिकारियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विश्व पर्यावरण के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का संदेश दिया।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आनंदविहार से कानपूर जाने वाली ट्रैन की जनरल बोगी से मिला शव

फ़िरोज़ाबाद शिकोहाबाद स्टेशन पर आनंदविहार से कानपूर जाने वाली ट्रैन की जनरल बोगी से मिला 25 बर्षीय युवक का शब् , झगडे के दौरान कुछ लोगो ने चम् रोला स्टेशन के पास यूबक को ट्रेन से उतारकर  पीट पीट कर की थी हत्या , हत्या के बाद शब् को ट्रेन में रख कर आरोपी हुए फरार। ,झगडे के पीछे का कारण अभी साफ़ नहीं हो सका है ,मृतक के हाथ पर संदीप नाम लिखा हुआ है ,फिलहाल जी आर पी पुलिस जांच में जुटी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फ़ूड प्वायजनिंग का शिकार हुए एक ही परिवार के छह लोग

फ़ूड प्वायजनिंग का शिकार हुए एक ही परिवार के छह लोग

फिरोजाबाद।।थाना बसईमोहम्मदपुर क्षेत्र नसीरपुर निवासी पूरन सिंह की पत्नी सोनवती ने अपने बेटे खजान सिंह उसकी पत्नी मिथिलेश, बेटी पिंकी, मोहिनी और बेटे आनंद संग रात चने का साग संग खाना खाया। इसी दौरान सभी की हालत बिगड़ गयी। सभी को जिला अस्पताल देर रात लाया गया। जहाँ उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सक का कहना है सभी फ़ूड प्वायजनिंग का शिकार हुए है। सब्जी रखी हुयी होगी सम्भवत।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम

फिरोजाबाद।।थाना फरिहा क्षेत्र रखावली निवासी 40 वर्षीय अशोक पुत्र मिहीलाल तीन जून को बाइक द्वारा घर की ओर जा रहा था तभी गाँव मछरिया और चिरावली का मोड़ आने पर अचानक बाइक मोड़ने के दौरान गड्ढे में चला गया। गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चलता रहा। बीती देर रात उसने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, June 4, 2017

प्रेमिका को गोली मार प्रेमी ने की खुदकुशी

प्रेमिका को गोली मार प्रेमी ने की खुदकुशी

भरतपुर 4 जून। राजस्थान के धौलपुर में बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव कल्लूपुरा में शनिबार देर रात सिरफिरे एक आशिक ने देशी कट्टा से खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली लेकिन इससे पूर्व उसने अपनी प्रेमिका को भी गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी के साथ तनाब का माहौल है। मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का मामला दर्ज कराया हैं वहीं प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी द्वारा अवैध देशी कट्टे से गोली चलाने की बात कही है। पुलिस ने मौके से देशी कट्टा, मोबाइल बरामद कर मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। गांव नौनेरा निबासी युवक देवेश की सात माह पूर्व प्रेमिका के घर लाइट फिटिंग करते युवती से हुई थी आँखे चार। युवती की शादी कही और तय हो जाने के बाद बीती रात प्रेमी ने दिया वारदात को अंजाम।
कृष्ण कान्त शर्मा
प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक नजर फिरोजाबाद की खबर पर

***फ़िरोज़ाबाद के थाना टूण्डला में रोड पर एक आदमी को चार गोलिया मार कर आरोपी फरार  काफी समय बाद मौखे पैर पहुची पुलिस दो अपाचे पर बाइक थी हत्यारो क पास देखो वीडियो।।****

**** फ़िरोज़ाबाद थाना रामगढ के गाँव नैपई में फैक्ट्री में काम करने जा रहे मजदुर विशाल को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार किया घायल ,अस्पताल भर्ती।****

**** फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला के लाइनपार नगला मस्जिद में बच्चों के झगड़े में चले लाठी डंडे व फरसे दोनों पक्षो के बच्चे हुए घायल ।पुलिस मौके पर****

**** जिला फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला के लाइनपार नगला मस्जिद में बच्चों के झगड़े में चले लाठी डंडे व फरसे दोनों पक्षो के चमन , शाहिद,सोनू, व सद्दाम घायल पुलिस ने घायलों का कराया मेडिकल परीक्षण****

***** फ़िरोज़ाबाद में थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला  सत्य नगर टापा  कला निवासी मदन गोपाल कोरी की पुत्री संगीता को 27 मई 2017 को पवन कुमार कोरी अपने दोस्तों के साथ मिलकर संगीता कोरी को अपने साथ ले गए जिसे 3 जून 2017 को संगीता नामक लड़की को थाने के समीप छोड़ कर चले गए ।।।।लड़की का कहना है कि उसके साथ  गलत काम हुआ है ।। लेकिन पुलिस नही कर रही है कोई कार्यवाही। ****
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कमल शुक्ला का सैकड़ों आदमी ने पुतला दहन किया

फिरोजाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र में नालबंद चौराहे पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कमल शुक्ला का सैकड़ों आदमी ने पुतला दहन किया सैकड़ों  का जुलूस निकालकर कहां कमल शुक्ला को फांसी दो हनीफ खाकसार का कहना है की भारत में सभी की माता है बहन एक जैसी है जैसे कि कुछ समय पहले ट्रेन में जीआरपी का सिपाही ने एक मुस्लिम समुदाय की बेटी के साथ छेड़खानी की है मोहम्मदगंज के राजू का कहना है कि कमल शुक्ला को फांसी लगनी चाहिए और जुलूस में हनीफ खाकसार मोहसिन खान हाजी शहजाद अरबाज खान सोए अनार एवं राजू जुलूस में मौजूद रहे सैकड़ों लोगों का एक ही नारा था कमल को फांसी दो कमल को फांसी दो ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीएम योगी के आदेशो की उड़ रहीं खुलकर धज्जियां

सीएम योगी के आदेशो की उड़ रहीं खुलकर धज्जियां

वीआईपी कल्चर को ख़त्म करने को नीली बत्ती लगाने पर लगी थी रोक

होटल मोनार्क पर एक वाहन पर लगी मिली नीली बत्ती

ड्राइवर यह भी नहीं बता सका वाहन में है कौन आया

मोनार्क होटल में किसी कार्यक्रम में आया था शामिल होने

फिरोजाबाद।। बेशक सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीआईपी कल्चर को ख़त्म करने को नीली बत्ती लाल बत्ती पर रोक लगा दी हो। लेकिन आज भी नीली बत्ती का दिखावा कई जगह शादी फंक्शन, अन्य कार्यक्रम में खुद को बढ़ा चढ़ा कर दिखाने के लिए कुछ लोग अपने वाहन पर नीली बत्ती लगा लेते है। वे तो वीआईपी भी नही होते पर रुतबा वीआईपी से कम नहीं होता। आज सायं होटल मोनार्क पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहाँ एक वाहन पर नीली बत्ती लगी हुयी थी। कोई सज्जन उसमे से निकल कर होटल में पहुँच गए। कई मीडियाकर्मी साथी उसी दौरान एक कार्यक्रम को कवरेज कर बाहर निकले थे। उन्होंने जब वाहन चालक से पूछा इसमें कौन वीआईपी आया है। तो उसका कहना था मुझे नहीं पता। मैं तो ड्राइवर हूँ। अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है वीआईपी कल्चर को खत्म करने की इस मुहिम की कैसे धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत लाइन ठीक करते समय सविंदा पर तैनात लाइमेन की करंट लगने से मौत

विद्युत लाइन ठीक करते समय सविंदा पर तैनात लाइमेन की करंट लगने से मौत

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र नगला पोहपी पर लाइन ठीक करते समय संविदा पर तैनात लाइन मैन की करंट लगने से मौत। घर मे मचा कोहराम। विद्युत विभाग ने दिया परिजनों को एक लाख का चेक। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रेन में पूरा हुआ महिला की ज़िन्दगी का सफ़र

ट्रेन में पूरा हुआ महिला की ज़िन्दगी का सफ़र

पति का सात साल पहले ही हो चुका था देहान्त

बिन माँ बाप के हो गयीं दो बेटियां व एक बेटा

दिल्ली के एनडीपीसी बदरपुर पॉवर हाउस मकान नंबर 571 निवासी 50 वर्षीय अफसारी पत्नी स्व साहिब अली अपने परिजनों व दो बेटियो एक बेटे संग पैतृक निवास जिला गाजीपुर जाने के लिए विगत दिवस सायं तुगलकाबाद स्टेशन से तूफान एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में सवार हुयी थी। रात आगरा आते ही उसकी तबियत बिगड़ गयी। फिर जैसे ही ट्रेन टूण्डला पहुँची तभी उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर मौत हो गयी। शव को जीआरपी टूण्डला पोस्टमार्टम को रात ही जिला अस्पताल लायी। यहाँ आज सुबह परिजनों ने बताया इनके पति की 2010 में ऐसे ही मौत हुयी थी। बेलदारी करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। गाजीपुर अपने घर घूमने जा रहे थे तभी यह घटना हो गयी।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 9917086925