Translate

Thursday, August 29, 2019

1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य किया जायेगा


शाहजहाँपुर ।। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री रामसेवक द्विवेदी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में 01 सितम्बर 2019 से  30 सितम्बर 2019 तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के अन्तर्गत बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची के संदर्भ में सत्यापन का कार्य किया जायेगा। इस अवधि में एक सामान्य मतदाता भी अपनी मतदाता सूची की प्रविष्टि का निम्न प्रक्रिया के अन्तर्गत ऑन-लाइन/आफ-लाइन सत्यापन कर सकता है। एन0वी0एस0पी0 पोर्टल, जनसुविधा केन्द्र पर मतदाता वोटर हेल्पलाइन 1950 पर काॅल करके सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उप जिलाधिकारी) कार्यालय के मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर जनपद स्तर पर हेल्पलाइन के रूप में निम्नप्रकार दूरभाष पर काॅल करके भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। समस्त नागरिकों से अपील की जाती है कि वे मतदाता सूची के संशोधन कार्यक्रम सम्बन्धी राष्ट्रीय कार्य में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करते हुए लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का कष्ट करें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहर्रम व गणेश पूजा को लेकर खीरो में शांति समिति की हुई बैठक

गणेशोत्सव और मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

खीरों,रायबरेली। गणेश पूजा व मोहर्रम को लेकर खीरों कस्बे में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में गणेश पूजा व मोहर्रम को लेकर खीरों कस्बे में शांति समिति की बैठक हुई। आयोजित बैठक में मुख्य रूप से मोहर्रम को लेकर चर्चा हुई। इस बीच पदाधिकारियों ने जुलूस के दौरान डीजे, हॉकी स्टिक, आदि को वर्जित बताया। कहा इन सब चीजों पर पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। कहा कि जुलूस व किसी प्रकार के कार्यक्रम के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। लाउड स्पीकर के लिए भी लाइसेंस को जरूरी बताया। आपको बताते चले सभी ग्रामसभा के प्रधान को बताया गया।खीरों थाना प्रभारी निरीक्षक खीरों  कस्बे में क्षेत्रवासियों को सूचित की बच्चा चोर की अफवाहों पर ध्यान ना दें अगर कोई भी अज्ञात व्यक्ति आपको नजर आता है तो आप सबसे पहले पुलिस को सूचित करें और डायल 100 को भी सूचित कर सकते हैं इस मौके पर थाना क्षेत्र के सभी ग्राम सभाओ कि प्रधान भी और व्यापारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ. डी.के.सिंह के निर्देशन में राजकीय आश्रम पध्दति विधालय सलोन में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य का किया आयोजन


रायबरेली।। जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ. डी.के.सिंह के दिशा निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अतर्गत किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम  सलोन ब्लाक के चयनित राजकीय आश्रम पध्दति विधालय मोहम्मदाबाद सलोन मे कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य कमल राज पाल व (RBSK)टीम सलोन द्वारा  किया गया।RBSKटीम सलोन द्वारा कार्यक्रम राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रति जागरुकता बढाना व जिसमे पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, नशा वृत्ति, यौन आधारित हिंसा, प्रजनन स्वास्थ्य तथा किशोरो को समान्यता होने वाली समस्यो के बारे मे जानकारी दी गयी। डाँ पुनीता शुक्ला द्वारा बच्चों को मानसिक रुप से स्वास्थ्य रहने तथा जनपद के किशोरो हेतु क्लीनिक मे किशोर स्वास्थ्य काउन्सलर द्वारा परामर्श दिया जाता है। उक्त कार्यक्रम मे डाँ रिजवान खान द्वारा किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी। डाँ. अलोक सिंह ,सुजीत कुमार कस्यप वा देवेन्द्र भारती (नेत्र परीक्षण अधिकारी ) द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन, लेखन का आायोजन कराया गया। डॉ रोली तरसोलिया द्वारा पैष्टिक आहार तथा स्टाल लगाकर कार्यक्रम की जानकारी दी। इस कार्यक्रम मे तीन प्रतियोगिताओं मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय टीम विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।प्रधानाचार्य कमल राजपाल ने बताया कि इस तरह की क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को जागरूक किया गया इससे छात्रों में अवश्य ही जागरूकता आएगी स्वास्थ्य विभाग की टीम इस कार्यक्रम को कराने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मोहम्दाबाद  सलोन मे चित्रकारी, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे  प्रथम अनुप्रान्त , प्रभात कनौजिया, द्वितीय विशाल कुमार, तृतीय विशाल कुमार ,उग्रसेन रितेश कुमार ओंकार प्रभात गोविंद कुमार  शिवम मौर्या सचिन कुमार इंद्रजीत सोनकर आकाश विजेताओं  को शील्ड प्रदान किया।इस अवसर पर अंजनी कुमार राय ,ए.एन.एम.माधुरी लता मौर्या, गीता तिवारी, शिवपूजन सिंह ,धर्मेंद्र कुमार, विजय कुमार, अजीत कुमार सिंह, दुर्गा देवी, ज्योति सिंह ,संजय कुमार ,आरपी सिंह ,अंजू सिंह, आझा तिवारी, शमशेर ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री कुशम देवी ,लालती देवी, नीलम देवी आदि लोग उपस्थित रहे ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने यातायात के नियमों को प्रभावी तरीके से पालन कराने के दिये निर्देश


रायबरेली।। कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने आरटीओं, एनएचआई एवं पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़को पर बने अवैध कटों को हर हाल में बंद कराये। बैठक में त्रिपुला चौराहा पर लगे स्पीड रडार को संचालित करने के लिए जिस पर डीएम ने कहा कि जल्द से जल्द कैमरे ठीक कराकर प्रभावी तरीके से कार्यवाही करें। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो टीओं आदि से वार्ता कर समस्या का निस्तारण करायें। यातायात नियमों का कडाई से पालन कराया जाये। स्कूलों में छात्र-छात्राओं, तथा वाहन चालको को समय समय पर यातायात नियमों के प्रशिक्षण कराते रहे साथ ही वाहन चालको का मेडिकल कैम्प लगाकर उनकी दृष्टिवीजन, शुगर, बीपी आदि का चेकअप कराते रहें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक दुर्घटना को रोकने के लिए डिवाइडरों को अवैध रूप से काटे गये कहीं कट हो तो उसको तत्काल बंद करे। साथ ही यदि किसी को उस कट से यदि होटल या पेट्रोल पंप या दुकान को फायदा हो रहा हो तो उसकी जांच कर उसे नोटिस दे नियमानुसार कार्यवाही करें। राजमार्गो के किनारे अनाधिकृत रूप से वाहनों को खड़ा किये जाने को रोकने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करें। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में चल रही वाहनों पर निर्धारित सुरक्षा मानकों को लागू कराये जाने की कार्यवाही संबंधी परिवहन विभाग के दिशा निर्देशों को तत्काल बीएसए तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को एआरटीओ उपलब्ध कराये। मार्ग दुर्घटना से प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल एम्बुलेंस सेवा एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही टै्रक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर/रेडियम टेप लगाये जाने की कार्यवाही में तेजी लाये, तेज रफ्तार/खतरनाक ढ़ंग से वाहन चलानेवाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। इसके अलावा रोड पर जो वाहन खडा करे उन वाहनों का चालान करें। बोर्ड डिवाइडर चिन्ह व यातायात संकेतक, स्पीड कम, आगे मोड है, स्तर तरह के यातायात संकेत आदि तत्काल लगाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो भी टै्रक्टर ट्राली हो उसके चौतरफा ग्लोशाईन रिफ्लेक्टर लगवायें। टोल प्लाजा के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इमरजेन्सी लेन को एम्बुलेंस, बीआईपी ड्यूटी आदि लिखवाकर कार्यवाही करें ताकि जिसका प्रयोग इमरजेन्सी के दौरान जैसे यदि कहीं कोई घटना हो जाती है और प्रशासनिक अधिकारियों को टोल में जाम में फंसना पड़ जाए तो उन्हें इमरजेन्सी लेन से निकाला जा सके। इमरजेन्सी लेन बनाने से राजस्व पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कई बार यह देखा गया है कि टोल पर जाम में फंसने की वजह से अग्निशमन वाहन, पुलिस अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों आदि को देर हो जाती है जिससे घटना स्थल पर पहुंचने में बड़ा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि जितने भी ब्लैक स्पॉट हैं उन्हें जल्द से जल्द बन्द करवाने की कार्यवाही करें। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शशी शेखर सिंह ने मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर एआरटीओं राघवेन्द्र सिंह, संदीप कुमार जायसवाल, अपर सीएमओं डा0 चक, डीआईओएस, एडी सूचना प्रमोद कुमार, आईओएस, लोक निर्माण पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में रामू दादा सहित कई समाजसेवियों ने अपने विचार/सलाह से भी अवगत किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया


रायबरेली।। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां के अंतर्गत ब्लॉक के गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया ।  इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य मदन शेखर मौर्य द्वारा किया गया । कार्यक्रम में ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह व शिवकरन चौधरी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक द्वारा किशोर किशोरी स्वास्थ्य सलाह मानसिक सलाह, यौन एवं प्रजनन संबंधी जानकारी दी।  खंड शिक्षा अधिकारी पदम शेखर मौर्य द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की जानकारी दी गई । डॉ प्रशांत कुमार आरबीएसके बछरावां द्वारा बच्चों पोषण सलाह, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व आयरन की गोली का महत्त्व बताया गया। आरबीएसके टीम बछरावां से डॉ नीलिमा आर्या अंजू वर्मा द्वारा किशोर स्वास्थ्य की जानकारी दी गई । डॉ  मनीष प्रताप सिंह आरबीएसके बछरावा टीम प्रभारी ने किशोर और किशोरियों पर स्वास्थ्य से संबंधित समस्त पहलुओं की जानकारी देते हुए बताया कि खान - पान, साफ - सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे रोगमुक्त रहा जा सके। इस मौके पर डॉक्टर मनीष प्रताप सिंह, बृजेश कुमार,पूजा द्विवेदी, डॉ हेमंत, आलोक अवस्थी,  ललिता, बिंदा देवी,   अंजना अवस्थी, आदि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिवार न्यायालय में अनीता तिवारी बनी परिवार कल्याण विशेषज्ञ

       
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बालकल्याण न्याय पीठ की पूर्व सदस्य श्रीमती अनीता तिवारी द्वारा विगत 25 वर्षों से समाज एवं बाल एवं महिलाओं  के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य व महिलाओं के बारे में अच्छी समाज हित भारत निर्माण में दिए गए योगदान को देखते हुए संस्था द्वारा पूर्व बाल कल्याण समिति की सदस्य अनीता तिवारी को परिवार न्यायालय में परिवार कल्याण विशेषज्ञ बनाया गया जिस पर समाज सेवियो ने उन्हें बधाई दी यह पद उनकी योग्यता को देखते हुए माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कानपुर नगर के आदेश पर यह नियुक्ति की गई इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने बताया कि बाल कल्याण न्याय पीठ की पूर्व सदस्य श्रीमती अनीता तिवारी को परिवारिक वादों के निस्तारण हेतु परिवार कल्याण विशेषज्ञ बनाने के पीछे मुख्य कारण उनका इसी क्षेत्र में विगत 25 वर्षों का अनुभव है और साथ ही परिवार वादों के प्रयास को सफल बनाना है व प्रत्येक बुधवार को पारिवारिक न्यायालय में मध्यस्थता केंद्र में बैठक करेंगी और परिवारों के प्रति चल रहे विवादों का निस्तारण कर परिवार को खुशहाल बनाने के लिए प्रयास करेंगे आज 3 वादों का निस्तारण के द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी सामान्य रेलवे चाइल्डलाइन धर्मेंद्र कुमार ओझा समय चाइल्डलाइन प्रतीक धवन गौरव सचान दीक्षा तिवारी संजुला तिवारी मंजुला तिवारी शिवानी शेरवानी रुमान जावेद रीता सचान आशा सचान संगीता सचान सतीश चंद गुप्ता उमाशंकर दिनेश सिंह अमिता तिवारी सुषमा शुक्ला मंजू लता दुबे आदि लोग पहुंचकर शुभकामनाओं के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता अब करेंगे अब जल बचत अभिकर्ता के रूप में कार्य

पर्यावरण संरक्षण के लिए करेंगे निवेशकों को प्रेरित

फिरोजाबाद।। बुधबार को अभिकर्ताओं के साथ हुई बैठक में प्रभात मिश्र (सहायक निदेशक बचत/सलाहकार जल शक्ति अभियान) ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए राष्ट्रीय बचत अभिकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि पूरी दुनिया जल संकट एवं जलवायु परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये गये जल शक्ति अभियान से सीधे जुड़कर जल संरक्षण के लिए कार्य करें। अब से सभी एजेंट राष्ट्रीय बचत अधिकारी के साथ साथ जल बचत अभिकर्ता के रूप में भी अपनी राष्ट्रीय एवं नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। जलशक्ति अभियान के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से अपर सांख्यिकीय अधिकारी रा.ब. राजकुमार अग्रवाल को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया है कि वह सभी अभिकर्ताओं को प्रशिक्षित करें और प्रशिक्षित सभी राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता जनपद फिरोजाबाद के सभी तहसील एवं ब्लॉक में अपने कार्य के साथ साथ जल अभिकर्ता के रूप में भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए निवेशकों को पर्यावरण हित मेंं जल संरक्षण के उपायों जैसे- वर्षा जल संचयन के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सोक पिट्स के लिए, पॉलीथिन का उपयोग न करने एवं वृक्षारोपण के उपरांत पौधों को वृक्ष बनने तक उनकी रक्षा करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में मुख्य रूप से रेड़ टेप मूवमेंट के संस्थापक, सहायक निदेशक (बचत)/सलाहकार जल शक्ति अभियान फिरोजाबाद एवं पर्यावरण प्रेमी प्रभात मिश्र सहित फिरोजाबाद सिटी, टूंडला, शिकोहाबाद, जसराना, सिरसागंज के राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवक को थप्पड़ जड़ने वाला आरपीएफ का दरोगा सस्पेंड रेल राज्य मंत्री ने लिया संज्ञान


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगणी ने रेलवे स्टेशन लखीमपुर के प्लेटफार्म पर टिकट न होने के कारण थप्पड़ जड़ने  वाले दरोगा को  सस्पेंड करवा दिया है।। अंगड़ी ने डी0आर0एम0 ऑफिस से तत्काल कार्यवाही करने को कहा।राज्य मंत्री के पी0ए0 प्रियांशु ने बताया कि आरपीएफ के एसआई रंजीत कुमार को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है।

एयरपोर्ट के नाम पर सिविल एन्‍कलेव बनाये जाने की स्‍थितियां लगभग पूर्णता की ओर किन्‍तु जनप्रतिनिधियों के सही दिशा में प्रयास न करने से एक बार पुन: असमंजस की स्‍थति बनने के आसार


आगरा।। जनपद में सिविल एयरपोर्ट बनाये जाने की मांग वर्षो से की जाती रही है किन्‍तु एक न एक कारणों से अटकती रही है। सन 2016 से शुरू हुए नवीनतम प्रयासों के चलते एयरपोर्ट के नाम पर सिविल एन्‍कलेव बनाये जाने की स्‍थितियां लगभग पूर्णता की ओर से हैं किन्‍तु जनप्रतिनिधियों के सही दिशा में प्रयास न करने से एक बार पुन: असमंजस की स्‍थति बनने के आसार हैं। किसने कहां क्‍या कहा या क्‍या नहीं कहना चाहिये इस बहस में नहीं पडना चाहते किन्‍तु इतना जरूर आन रिकार्ड है कि संसद के दानों सदनों में जहां अपेक्षाकृत अधिक काम हुआ किन्‍तु आगरा के सिविल एन्‍कलेव के सम्‍बन्‍ध में संसदीय व्‍यवस्‍था का निचला सदन यानि लोकसभा गलत सूचना आम जनता तक पहुंचाने का माध्‍यम बना। लोकसभा में बजट सत्र के दौरान चर्चा में माननीय संसदों के विचारों दौर में बताया गया कि 'आगरा में सिविल एन्‍कलेव को नये स्‍थल पर शिफ्ट करने के प्रोजेक्‍ट को पर्यावरणीय स्‍वीकृति नहीं मिली है। इसलिये मामला अटका हुआ है।जबकि वस्‍तुस्‍थति यह है कि धनौली स्‍थित जमीन पर सिविल एन्‍कलेव बनाये जाने के लिये न केवल पर्यावरण स्‍वीकृति मिल चुकी है अपितु जनसुनवायी संबधी औपचारिक्‍ता भी पूरी हो चुकी है। यही नहीं पर्यावरण संबधी रिपोर्ट तो मंत्रालय के द्वारा सुप्रीम कोर्ट तक में ताज ट्रिपेजियम जोन संबधित वाद में दाखिल हो चुकी है। किन्‍तु दुर्भाग्‍य है कि सकारात्‍मक इस रिपोर्ट को टी टी जैड के मामले की सुनवायी कर रही बैंच के समक्ष न तो उ प्र सरकार के अधिवक्‍ताओं ने ही और नहीं केन्‍द्रीय मंत्रालय के स्‍टैंडिंग काफंिलों ने ही सुनवायी कर रही पीठ के समक्ष उठाने  का प्रयास नहीं किया। फलस्‍वरूप महीनों पूर्व पर्यावरण मंत्रालय की स्‍वीकृति के बाबजूद रिपोर्ट पीठ के सामने संज्ञान में जरूर लायी जा चुकी होती। सिविल सोसायटी सभी तथ्‍यों और वस्‍तुस्‍थति से स्‍पीकर लोकसभा को जरूर अवगत करवाने जा रही है। सोसायटी के अध्‍यक्ष एवं पार्षद डा शिरोमणी सिह एवं सोसायटी के जर्नरल सैकेट्री अनिल शर्मा का मानना है कि लोकसभा जैसे शीर्ष सदन के माध्‍यम  गलत सूचनाओं को आम जनता के बीच नहीं पहुंचना चाहिये। सिविल सोसायटी का अब तक रहे अनुभवों से मानना है कि सरकार में असर रखने वाले कुछ टूरिस्‍ट ट्रेड के लाबिस्‍ट सिविल एन्‍कलेव प्रोजेक्‍ट को यथा संभव लटकाये रखना चाहते हैं। इन तत्‍वो ध्यये लगता है कि सिविल एन्‍कलेव जब तक एयुफोर्स स्‍टेशन आगरा के परिसर में ही यथा स्‍थति में रहे। जिससे कि आगरा आने वाले और यहां से जाने वाले टूरिस्‍ट र्टैफिक पर इनकी पकड बनी रहे और मुनाफा कमाने की एकाधिकारी स्‍थति कारोबारी प्रतिस्‍पर्धा में तब्‍दील नहीं हो।इसी क्रम में यह भी स्‍पष्‍ट करना चाहते है कि फिलहाल बस साल तक आगरा मे इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने की कोयी संभावना नहीं बची है। उ प्र सरकार जैबर में इंटरनेशनल एयरोर्ट बनाये जाने को भरी वित्‍तीय निवेश कर चुकी है।आगरा की जैबर से एरियल  दूरी महज 126कि मी से भी कम है।जबकि नेशनल एवियेशन पॉलिसी के तहत नये इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिये यह दूरी न्‍यूनतम 150 किमी होनी चाहिये।इस प्रकार आगरा में नये इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मांग उठाये जाने से नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट तो नहीं बन सकेगा हां सिविल एन्‍कलेव का मौजूदा प्रोजेक्‍ट जरूर बीच में ही लटक जायेगा। एक अन्‍य महत्‍वपूर्ण जानकारी भी नागरिकों को होनी चाहिये कि आगरा में नया सिविल एन्‍कलेव नहीं बन रहा यह विशुद्ध शिफ्टिग प्रोजेक्‍ट है। जब कि मंत्रालय ने इस नये प्राजेकट के रूप में स्‍वीकृतियों की औपचारिक्‍ता के लिये प्रस्‍तुत किया था। दरअसल छुपे रुस्‍तमों का लक्ष्‍य था कि ताज ट्रिपेजियम जोन में नये किसी प्रोजेक्‍ट को स्‍वीकृति मिलने से रही फलस्‍वरूप सिविल एन्‍कलेव मोजूदा स्‍थति बनी रहे। वह तो संयोग रहा कि उपरोक्‍त तथ्‍य समय से संज्ञान में आ सका और और कई जिम्‍मेदारों को इस वस्‍तुस्‍थति से अवगत करवाया गया। प्रेस कांफ्रेंस को संभोधन श्री शिरोमणि सिंह, श्री राजीव सक्सेना और अनिल शर्मा ने किया। 

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नौकरी दिलाने नाम पर ठगी करने वाले धरे गए


कानपुर से तहसील संवाददाता विकास कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। अपराध पर नियंत्रण की दिशा मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कै निर्देश पर पुलिस टीम मे प्र नी अजीत कुमार, उ नी ज्ञानेन्द्र कुमार अन्य अरच्छी ने मुखबिर की सूचना पर विजय नगर चौराहा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया इनमे उर्म 44  कमल किशोर हाल निवास म नं ए 83 प्रगति बिहार कल्याणपुर, 2दाताराम उम्र 33 निवासी ग्राम गोहाण्ड जिला हमरी पुर, 3 चन्द्रबहादुर शर्मा उम्र 50निवासी बंजरहा बुजुर्ग कैंसर है,सिधार्थनगर फिलहाल पुलिस ने तीनो पर संगीन धाराएं लगा न्यायालय मे पेश किया है।