मोहम्मदी खीरी - तहसील के आला अधिकारी जहाॅ एक ओर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का प्रयास कर रहे है ।वहीं तहसील मुख्यालय का सबसे निकटतम तालिबअली चौराहा अतिक्रमण की चपेट से मुक्त नही हो पा रहा है ।रोड तक दुकाने लगी रहती है जिसके चलते वाहन खडा करना तथा वाहन से चलना परेशानी का सबब बना हुआ है ।आए दिन कुछ न कुछ घटित होता रहता है ।आस पास के ग्रामीणो , स्कूली बच्चो तथा नगर के नागरिको का आना जाना इसी चौराहे से होता है ।मन्दिर ,मस्जिद, गुरूद्वारा तथा कई बैंके इसी चौराहे के आस पास ही है ।इस लिए यहाॅ पर लोगो का आना जाना ज्यादा रहता है ।इस अतिक्रमण की विषम समस्या से नागरिको को राहत नही मिल पा रही है जबकि प्रशासन कई बार अपना प्रयास कर चुका है ।नागरिको ने अतिक्रमण की इस समस्या को लेकर जिलाप्रशासन से अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Thursday, April 27, 2017
तालिबअली चौराहा अतिक्रमण की चपेट में
बौधनिया गाॅव की पहचान कच्ची शराब के धन्धे से की जाती है
मोहम्मदी - कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बौधनिया व साहबगंज ग्रन्ट अबैध कच्ची शराब के कारोबार के मामले मे काफी प्रसिद्ध हो चुके है ।मोहम्मदी मे फुटकर विक्रेताओ सहित पास पडोस के दर्जनो गाॅवो मे यहीं से शराब की आपूर्ति की जाती है ऐसा लोगो का मानना है ।यहाॅ के निवासियो का ज्यादा हिस्सा इस अवैध कारोबार से ही जुडा है ।आए दिन पुलिस एवं आबकारी विभाग के लोगो द्वारा छापामार कार्यवाही की जाती है ।सैकडो लोगो पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा न्यायालय मे चल रहा है ।ऐसे ही एक वारंटी की तलाश मे पाॅच दिन पूर्व पुलिस ने छापामार कार्यवाही की थी ।इस मामले की जानकारी जब विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ को दी गयी तब विधायक जी ने विबाद की स्थिति न होने पाए इस को संज्ञान मे लेते हुए गाॅव मे खुली बैठक बुलाकर नरमी व शक्त रूख अपनाते हुए कहा कि कितने शर्म की बात है कि आज बौधनिया गाॅव की पहचान कच्ची शराब के धन्धे से की जाती है ।जो लोग इस धन्धे से जुडे है उनको इसको बन्द करदेना चाहिए ।महिलाओ को इस कच्ची शराब के धन्धे को बंद कराने मे आगे आना चाहिए ।विधायक जी ने यह भी कहा कि अगर आपलोग इस धन्धे को छोडकर हमारे पास आते है तो हम आपको विश्वास दिलाते है कि आपके गाॅव मे विकास कराने मे कोई कोर कसर नही छोडेगे ।इसके बाद किसी निर्दोष का उत्पीडन नही किया जाएगा ।वही कोतवाली प्रभारी ने गाॅव के लोगो से अपील करते हुए कहा कि आपलोग इस गैर कानूनी कृत्य को रोकने मे पुलिस का सहयोग करे । इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बच्चो को दिया जाने वाला पोषाहार जानवरो के मुॅह का निवाला बनकर रह गया
मोहम्मदी -ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत आॅगनबाडी केन्द्रो पर बच्चो को दिया जाने वाला पोषाहार जानवरो के मुॅह का निवाला बनकर रह गया है ।बच्चे केन्द्रो पर इन्तजार करते रहते है पर केन्द्र कब खुलेगा इसका कोई पता नही रहता है ।ज्यादातर वच्चे विघालय मे बनने वाले एम डी एम भोजन व्यवस्था मे ही सामिल हो जाते है ।केन्द्रो पर पोषाहार नही लगा मिलता है ।जानकारी करने पर जिम्मेदारो ने बताया कि चोरी के डर से पोषाहार केन्द्रो पर नही रखा जाता है ।ग्रामीणो ने बताया कि पोषाहार कब आता है कितना आता है इसका पता हम सब को नही रहता है ।केन्द्र कभी समय से नही खुलते है ।प्रधान भी ध्यान नही देते है।जनता के हितो का ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है ।परियोजना के आलाअधिकारीयो की मनमानी के चलते योजना को ध्वस्त करने मे कोई कोर कसर नही छोडी जा रही है ।कईबार उच्चअधिकारियो को अवगत भी कराया जा चुका है पर अभीतक कोई सुधार होता दिखायी नही दे रहा है ।ऑगनवाडी केन्द्रो के निर्माण कार्य मे भी मानक की धज्जियाॅ उडाई जा रही है ।मुख्यसेविकाओ क्षेत्र पर जाने की बजाय बाल विकास परियोजना कार्यालय पर बैठी नजर आती है ।मासिक रिपोर्ट आदि मोवाइल से कालॅ करके मगाॅ ली जाती या फिर नोट कर ली जाती है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पांच मुहल्लों मे 61 जगह पकड़ी बिजली चोरी
*प्रशासन का छापेमारी अभियान*
*** पांच मुहल्लों मे 61 जगह पकड़ी बिजली चोरी***
फीरोजाबाद ।। बिजली चोरी रोकने के लिए प्रशासन का छापेमारी अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को पांच मुहल्लों में छापेमारी की गई, जिसमें 61 स्थानों पर चोरी पकड़ी गई। ज्यादातर लोग कनेक्शन होते हुए भी दूसरे केबल डालकर चोरी करते पाए गए।तीसरे दिन सुहाग नगर फीडर से जुड़े करबला, नई बस्ती, कोटला मुहल्ला, पुरुषोत्तम नगर और देव नगर में चेकिंग कराई गई। एक्सईएन सिटी चंद्रशेखर के नेतृत्व में विद्युत अधिकारी, जेई और डिसकनेक्शन टीम सुबह साढ़े पांच बजे एकत्र हुए। इसके साथ ही छापेमारी की कार्रवाई शुरू हो गई। तीन टीमों ने घर, दुकान जाकर चेकिंग की। इस दौरान जहां भी दो दो केबल जाती दिखाई दीं। वहां सघनता से जांच हुई। इसमें पता चला कि कनेक्शन धारकों ने बिजली का बिल कम करने के लिए कटिया डाल रखी थी।इसके लिए विद्युत विभाग की केबल में चोबे और कीलें गाढ़ी गई थीं। चोरी की बिजली से घरों में कूलर और फ्रिज चलते मिले। चार स्थान ऐसे मिले जहां विद्युत कनेक्शन था ही नहीं। सीधे कटिया डालकर चोरी हो रही थी। एसडीओ प्रथम सत्यनरायण सिंह ने बताया कि कुल 61 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना दक्षिण में तहरीर दी गई है। अभियान साढ़े सात बजे तक चला। टीम में एसडीओ द्वितीय राजीव पुष्कर और एसडीओ रसूलपुर अनिल कुमार सिंह भी मौजूद रहे। बिजली विभाग की इस छापेमारी से बिजली चोरों में खलबली मची हुई है‼
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया
जिला प्रशासन एवं दैनिक जागरण के द्वारा चलाए जा रहे नो हेलमेट नो पेट्रोल जागरूकता अभियान के तहत आज एक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें शहर के जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ शहर के कई स्वयंसेवी संगठनों ने भाग लिया रैली का उद्घाटन नगर विधायक मा मनीष असीजा ने हरी झंडी दिखाकर किया इस मौके पर लोक नागरिक कल्याण समिति के सचिव सत्येंद्र जैन सोली सहित काफी संख्या मैं समिति कार्यकर्ता उपस्थित थे
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Wednesday, April 26, 2017
360 बंदियों को साक्षर बनाया गया उनकी परीक्षाएं कराई
जिला कारागार फिरोजाबाद में ऐसे निरूद्ध बंदी जिन्हें अपना नाम तक लिखना नहीं आता था उन्हें साक्षर बनाने के लिए जेल सुपरिटेंडेंट मोहम्मद अकरम खान द्वारा प्रोन शिक्षा कार्यक्रम चलाया गया जिसके अंतर्गत 360 बंदियों को साक्षर बनाया गया उनकी परीक्षाएं कराई जिसके आज परीक्षा प्रमाण पत्र जिलाधिकारी फिरोजाबाद श्रीमती नेहा शर्मा ने वितरित किए तथा दिव्यांग बंदियों को ट्राय साइकिल 48 बंदियों को चश्मे 12 बंदियों को कान की मशीन वितरित की गई इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविंद्र सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सच्चिदानंद जिला समाज कल्याण अधिकारी शिक्षा अधिकारी श्री तरुण कुमार लोक नागरिक कल्याण समिति के सचिव सत्येंद्र जैन सोली डॉ मयंक भटनागर ने अपने विचार व्यक्त किए जेल सुपरिटेंडेंट मोहम्मद अकरम खान ने सभी के सहयोग की सराहना की जेलर एसएस यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन असलम भोला ने किया
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने थानाध्यक्षो को किया इधर से उधर
रायबरेली-पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने थानाध्यक्षो को किया इधर से उधर
(जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रविन्द्र मिश्रा को खीरो से जगतपुर का प्रभार।राकेश कुमार सिंह बने खीरो थानाध्यक्ष।जगतपुर थानाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह बने सलोन कोतवाल। सिविल लाइन चौकी इंचार्ज शिव शंकर गुप्ता बने नसीराबाद थानाध्यक्ष।
पीएससी की बस और इंडिका कार में हुई भिड़ंत
पीएससी की बस और इंडिका कार में हुई भिड़ंत
(जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ )
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे पर पीएससी की बस ने इंडिका कार में मारी टक्कर Indica सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया
दबंगों से मिलकर घटना झुठलाने में जुटी पुलिस
पत्रकार के घर पर हुए हमले में पुलिस कर रही है !
(जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दबंगों से मिलकर घटना झुठलाने में जुटी पुलिस
=============
खीरो पुलिस का कारनामा?
================
रायबरेली,खीरो थाना क्षेत्र के पाहो गांव में DNA के जिला संवाददाता अनुज अवस्थी के घर पर सोमवार की सुबह करीब 10 बजे पड़ोस के ही कुछ दंबग लोग जमीन हथियाने को लेकर पहले घर में घुसे फिर मारपीट की और जब मन नही भरा तो पथराव कर दिया यही नहीं दबंगों ने छत पर लगे पानी निकासी के लिए पनारा जिसे फावड़े से काट कर फेंक दिया, सूचना पर पहुँची पुलिस ने पहले तो कानून का खौफ दिखाकर कर दंबगो पर कार्यवाही की बात की लेकिन जैसे ही शाम हूई वैसे पुलिस पूरी घटना को ही भूल गई संमभावता : पुलिस ने अब तक कोई मामला दर्ज नही किया है अब पुलिस घटना को क्यो झुठलाने मे लगी है यह तो वही जाने लेकिन पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने खीरो थानेदार को मौके पर पहुँच कर जांच का निर्देश दिया है,पत्रकार अनुज अवस्थी के मुताबिक वह रायबरेली शहर मे रहते हैं सोमवार की सुबह उन्हें पडोसियो ने फोन पर सूचना दिया की बगल के ही प्रशांत उर्फ़ मुनन बाजपेई अपने कुछ अग्यात साथियो के साथ तुम्हारे घर मे घुस कर भाई और भाभी को पीट रहे हैं जिसके बाद उन्होने 100 नंबर पर सूचना दी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर कर घटना क्रम से अवगत कराया जिस पर एसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना अध्यक्ष खीरो को जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया,बताया जाता है कि. एसओ अपनी टीम के साथ पहुचे और घटना क्रम की पड़ताल की जहां उन्हें तोड़फोड़ हूई दिखी जबरन डाले गये ईट के अध्धे भी पुलिस को मिले,जिस पर एसओ ने मारपीट बलवा करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात भी कही लेकिन पीडित पत्रकार के परिवार के मुताबिक पुलिस अब उल्टा पीडित परिवार पर ही दबाव बनाने के साथ साथ घटना झुठलाने मे लगी हुई है फिरहाल दिन दहाडे घर में घुस कर दहशत पैदा करना मारपीट छत पर चढ़ कर फावड़े से पनारा काट देना एक महिला को गिरा कर पिटाई करना आदि गांव मे चर्चा का विषय बना हुआ है
पुलिस गस्त की मौजूदगी मे जली कई गुमटिया
पुलिस गस्त की मौजूदगी मे जली कई गुमटिया
(जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली, ऊंचाहार थाना क्षेत्र के बाबूगंज बजार स्थिति ग्रामीण बैंक के निकट बीती रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों मे कई लकड़ी की दुकाने जल कर खाक हो गई जब कि जहा की घटना है वहा पर पुलिस राति गस्त मे बैठती है बताया जाता है कि घटना आधी रात की है जिसमे एक सब्जी की दुकान व दो पान की तथा एक दुकान और शामिल हैं फिरहाल दुकान जलने का कारण स्पष्ट नही हो सका है लेकिन गुमटियो मे ब्यापार करके घर चलाने वाले लोगो के लिये कष्ट दायक घटना है