Translate

Wednesday, May 12, 2021

कोरोना महामारी को देखते हुए भगवान परशुराम के कार्यक्रम को किया रद

आगरा। नगर की विप्र ब्राह्मण जागृत संघ एवं ब्राह्मण एकता सभा के पदाधिकारियों ने वार्ता कर सर्व समिति से श्री भगवान परशुराम जल महोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों को रद किया गया है।बुधवार को विप्र ब्राह्मण जागृत संघ एवं ब्राह्मण एकता के अध्यक्ष पंडित आचार्य श्री अमोल दीक्षित ने बताया कि 14 मई 2021 को भगवान श्री महर्षि परशुराम जीके जन्मोत्सव को लेकर संचार माध्यमों के द्वारा वार्ता की गई जिसमें संयुक्त समिति निर्णय लिया गया है। कि भगवान महर्षि परशुराम जी जन्मोत्सव पर होने वाले समस्त कार्यक्रमों को कोरोनावायरस की महामारी के मद्देनजर निरस्त कर दिए गए हैं। इसलिए सभी रामायण बंधुओं से अपील है की भगवान श्री महर्षि परशुराम जी के जन्म उत्सव को अपने अपने घरों पर उनके चित्र पर माला बनाकर दीप जलाकर अपने परिवार के साथ बनाएं साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से जन्म उत्सव मनाते हुए अपनी खुशियों का इजहार करें इस वार्ता में पूर्व तहसीलदार सतीश दिक्षित विनोद भारद्वाज सचिंद्र दीक्षित मनीष भारद्वाज आशीष भारद्वाज ब्रह्मदत्त शर्मा शशिकांत शर्मा मनोज शर्मा आशीष शर्मा अंकित शर्मा नवीन शर्मा नवीन दीक्षित हेमंत पाठक अशोक शर्मा विजय शर्मा मुकेश शर्मा मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे सर्व समिति से लिए गए निर्णय के लिए अध्यक्ष आचार्य पंडित अमोल दीक्षित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और भगवान महर्षि परशुराम जी से प्रार्थना की की सबका कल्याण हो और कोरोना महामारी का सर्वनाश हो साथ ही कहा घर रहे सुरक्षित रहे।

रिपोर्ट : सोनू सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अचानक उठी चिंगारी और लग गई वैन में आग

कानपुर।  समय शाम 6:00 बजे थाना फजलगंज क्षेत्र स्थित गडरियनपुरवा में स्थित बब्बर ऑक्सीजन गैस एजेंसी कंपाउंड के बाहर 20 मीटर दूरी पर एक मारुति वैन खड़ी थी जिसमें पहले आग लगी जिसके बाद पब्लिक को दूर कर दिया गया था उस वैन में दो सिलेंडर थे जिसमें एक सिलेंडर फट गया और दूसरा सिलेंडर उछल कर काफी दूर जाकर गिरा। वैन में आग लगने के कारण पूरा वाहन जलकर नष्ट हो गया।फायर ब्रिगेड मौके पर बुलाकर आग बुझाया गया ।वर्तमान में आग पूरी तरह से बुझाई जा चुकी है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। ऑक्सीजन वितरण में कोई समस्या नही है, ऑक्सीजन वितरण सुचारू रूप से चालू है। कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।  


रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना चकेरी में मिली अज्ञात महिला


कानपुर। थाना चकेरी क्षेत्र के जे0के0 चौराहे के पास एक 22-23 वर्ष की युवती की संदिग्ध अवस्था में बैठे होने की सूचना 112 कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त हुयी थी इस सूचना पर थाना चकेरी की पुलिस तथा 112 पीआरवी मौके पर पहुँची तो उक्त महिला मिर्गी का दौरा पड जाने के कारण गिरी पडी हुयी थी तथा उसे चोट लगी हुयी थी । उसे प्राथमिक उपचार के उपरान्त एम्बुलेन्स के माध्यम से स्थानीय पुलिस द्वारा उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहाँ चिकित्सकगण द्वारा महिला का परीक्षण किया गया तथा प्रथम दृष्टया दुष्कर्म से इन्कार किया गया । काफी खोजबीन के पश्चात महिला के घर वालो का पता लगा जिनसे पुलिस ने महिला के घर पहुँचकर तहकीकात की । महिला की माँ के द्वारा बताया गया कि उसकी बेटी मिर्गी की बीमारी से पीडित है तथा अक्सर घर से बिना बताये चली जाती है । इससे पूर्व भी मुम्बई, इटावा, तथा एक सप्ताह पूर्व घर से बिना बताये चली गयी थी और नौबस्ता से किसी व्यक्ति की सूचना पर बापस मिली थी । आज सुबह भी महिला अपने पति के घर से बिना बताए चली गयी थी , जिसके संबंध में पति द्वारा अपने सास-ससुर को फ़ोन पर जानकारी दी गई थी ।उल्लेखनीय है कि महिला के घर के सदस्यो के द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त महिला का मानसिक संतुलन भी ठीक नही रहता है । महिला का मायका तथा ससुराल थाना चकेरी क्षेत्र में ही है। 

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ई-संजीवनी ओपीडी ऐप से घर बैठे पाइए मुक्त परामर्श : डीएम

लखीमपुर खीरी। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर ई-संजीवनी ओपीडी व (स्टे होम ओपीडी) ऐप शुरू किया गया। जिस पर उप्र मेडिकल कालेजों एवं संस्थानों के चिकित्सकों द्वारा मेडिसिन स्त्री एवं प्रसूति रोग, सर्जरी, मनोचिकित्सा, हृदय रोग, त्वचा रोग, रेडियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, बाल रोग, नेत्र रोग, नाक कान गला रोग, दंत रोग व पल्मोनरी रोग के विशेषज्ञों द्वारा जनरल ओपीडी सोमवार से शनिवार प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक, स्पेशलिस्ट ओपीडी सोमवार से शनिवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मुफ्त परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आप ई-संजीवनी ओपीडी एप अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन ओपीडी, रियल टाइम टेलीमेडिसिन, राजकीय चिकित्सको से वीडियो परामर्श चैट आदि से निशुल्क सेवा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश या चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के हेल्पलाइन नंबर 18001805145 व 104 पर कॉल कर सकते हैं।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सभी लोग ईद की नमाज घर पर ही पढे : जिलाधिकारी

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी। आगामी त्यौहार के मद्देनजर मंगलवार को तहसील सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मस्जिदो के इमामो ,कमेटी के अध्यक्षों की बैठक की गई ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने सभी को आने वाली ईद की बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग ईद की नमाज घर पर ही पढे हमें आपको परिवार और समाज को सुरक्षित रखना है कोविड महामारी में घरों में ही रहे , लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग जरूर करें । इस महामारी को देखते हुए आप सभी का सहयोग बेहद जरूरी है,जिलाधिकारी ने कहा करौना को देखते हुऐ घरों में ईद मिलने न जाएं गले ना मिले हाथ ना मिलाएं , ,हम भी सुरक्षित रहे और परिवार को भी सुरक्षित रखें बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने ईद के त्यौहार पर सभी लोग अपने घरों में नमाज अदा करने की अपील की,और उन्होंने कहा कि इतना सबकुछ कहने के उपरांत लोग बाजारो और सडको पर घूम रहे है,हम अपने आप ,समाज और परिवार को घोखा दे रहे है,उन्होंने कोविड की गाइड लाइन का पूर्ण पालन करे यही हमारे और आपके परिवार के लिए आवश्यक हैं, उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने सभी से शांतिपूर्ण और मोहब्बत के साथ ईद मनाने की अपील की,उन्होंने भाई चारे का शहर है सभी सहयोग करे, वहीं पुलिस उपाधीक्षक अभय प्रताप कहां यह बेहद नाजुक समय है हमें आपको संयम के साथ काम लेना है पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें घरों में ईद ना बनाएं बैठक को पेश इमाम हजरत सिद्दीकी शिया कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मुबीन खाँ ने भी संबोधित किया ,बैठक में प्रमुख रूप से तहसीलदार विकास धर दुबे ,प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह मौजूद रहे।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हरगांव पुलिस ने वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

हरगांव,सीतापुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को हरगांव चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पुराने मुकदमे में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को हरगांव पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर पी सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा राजीव दीक्षित के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के कुशल संचालन मे थाना प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला ने चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में ग्राम दोस्तपुर निवासी अमित पुत्र निरंजन को मंगलवार को सुबह 10 बजे मुखबिर की सूचना पर अपने वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह अपने हमराही आरक्षी सुधीर गंगवार के साथ हरगांव चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्त अमित को हरगांव पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 217/21 के पुराने मुकदमे में गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय के सुपुर्द किया गया है ।ज्ञातव्य रहे कि अभियुक्त अमित पुलिस टीम पर हमला कर आरक्षियों को घायल करने वालों में शामिल था जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश भी थी।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधान पद के रिक्त 11 पंचायतों में मतगणना का कार्य सम्पन्न

उन्नाव। त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 के तहत जनपद में हुये प्रधान पद के रिक्त 11 पंचायतों में आज मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस नामांकन तथा मतदान के बीच प्रत्याशियों की मौत से प्रधान का चुनाव रद्द कर दिया गया था। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद के 11 पंचायतों में हुये प्रधानों के चुनाव मतदान की गणना आज विभिन्न ब्लांकों में करायी गयी। जिसमें विकास खण्ड सिकन्दरपुरकर्ण के ग्राम लखापुर से ह्नदेश कुमार, सफीपुर ब्लांक के ग्राम पंचायत फहतेपुर से सुबोध कान्ती, अटवा मोहाल ओसिया से लक्ष्मी तिवारी, बिछिया ब्लांक के ग्राम पंचायत बडौरा से ऊषा देवी, इछौली से रामचन्द्र, जमुका से विजयशंकर, बदलीखेड़ा से उमेश, ब्लांक फहतेपुर-84 के ग्राम पंचायत अहमदाबाद माथर से सरजू देई, ब्लांक बीघापुर के ग्राम पंचायत सगवर से दीक्षा, लालगंज प्रथम से दुलारी देवी तथा ब्लाक हिलौली के ग्राम पंचायत बरौना से बीना विजयी हुई है। उन्होंने विजयी प्रत्याशियों से अपेक्षा की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुये किसी प्रकार का विजय जुलूस न निकाला जाये।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता थे विनोद कुमार शर्मा : जीनू चक

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के शिकोहाबाद विधानसभा के संयोजक विनोद कुमार शर्मा के अकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही भाजपा नेताओं ने विनोद कुमार शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। एसएससी पब्लिक स्कूल मठसैना मैं शोक सभा आयोजित की। जिसमें मठसैना मीडिया प्रभारी जीनू चक ने जानकारी देते हुए कहा की पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार शर्मा निष्ठावान कार्यकर्ता थे पार्टी के कार्य के लिए समर्पित रहते थे उन्होंने कहा कि कोरोना ने हमसे कई परिजनों को छीन लिया हमने कई ऐसे मित्रों एवं सहयोगियों को खो दिया है जिसकी भरपाई संभव नहीं। मठसैना मंडल अध्यक्ष मुकेश राजपूत ने कहा विनोद शर्मा ने पार्टी के कठिन से कठिन समय में संकट मोचन वनकर कार्य किया उनके निधन से भाजपा पार्टी में एक स्तंम्भ खो दिया है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष अरविंद पचौरी ने कहां कि विनोद शर्मा ने पार्टी के विभिन् नपदों पर रहकर निस्वार्थ भाव से पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने का कार्य किया।शोक सभा में भाजपाइयों ने दिवंगत आत्माओं के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर एडवोकेट प्रेम सिंह वर्मा, एडवोकेट विमल राठौर, कुंदन प्रजापति, मीडिया प्रभारी जीनू चक, मंडल अध्यक्ष मुकेश राजपूत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष देवेश भारद्वाज, महामंत्री नरेंद्र शर्मा ,दीपक निषाद अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारत विकास परिषद सेवा न्यास की पहल अब मात्र 500 रुपये में उपलब्ध होगा वाहन बैकुंठ बिहार

फिरोजाबाद । वैश्विक महामारी कोविड़ 19 के दौर में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन व जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए मरने वालों को अंतिम संस्कार हेतु शव दाह स्थल तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद न्यास की शाखा - समर्पण, नेत्र ज्योति सेवा, अरुणोदय, संस्कृति, उत्कर्ष के सहयोग से साधारण दरों पर शव वाहन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। भारत विकास परिषद सेवा न्यास के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल "नवरंग" एवं प्रबन्धक भारतेन्दु अग्रवाल "राजू", सचिव गोविंद मित्तल, कोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि शव वाहन का नाम "बैकुंठ बिहार" और निर्धारित शुल्क लगभग 500/ रुपये नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले 15 शवदाह स्थल के लिए निर्धारित किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर बुकिंग एवं अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर : 9837106005 एवं 7248506005 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने किया इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण

उन्नाव। जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार ने किया आज इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन्टीग्रेटेड कोविड कन्ट्रोल रूम में आ रहे शिकायतों एवं निस्तारण की पूरी डिटेल से मरीजों की जानकारी ली जाये। आयी हुयी शिकायतों का समय से निस्तारण की जवाब देही तय करने के उद्देश्य से पटलवार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम को दिये।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि पूरे जनपद से आने वाली शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से किया जाये। आवश्यक होगा कि विभिन्न प्रकार की शिकायतों का पटल अलग-अलग बनाया जायें। उसी के अनुरूप कम्प्यूटरों की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। शिकायतों के निस्तारण की रेण्डम जांच समय-समय पर प्रभारी अधिकारी अवश्य करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका, अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री चन्दन कुमार पटेल, उप जिलाधिकारी नन्हकू आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र