कानपुर।। मु0अ0सं0-466/19 धारा 394/411 भादवि थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर मे वांछित/25,000/- रुपये इनामियां अभि0 मोबीन पुत्र मंसूर नि0 असांव थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर दाखिल किया गया जिसने रात्रि में तबियत खराब होना बताया जिसे दवा दिलाने हेतु उ0नि0 श्री राकेश गौतम व कां0-4928 विमल कुमार व कां0-152 असित कुमार के साथ उपचार हेतु सीएचसी बिल्हौर भेजा गया था, तो रास्ते में अभियुक्त मोबीन उपरोक्त ने उ0नि0 राकेश कुमार गौतम को धक्का मारकर गिरा दिया और सरकारी रिवाल्वर लेकर भागने लगा तो इसी दौरान उ0नि0 श्री चन्द्रप्रकाश तिवारी मय हमराह कां0-1471 अमित तिवारी जो गश्त में थे, मौके पर पहुंच गये और उनके द्वारा मोबीन उपरोक्त को रोका गया तो पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, तो अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी और घायल होकर गिर गया । घायल अभियुक्त को पुन: हिरासत में लेकर उपचार हेतु सीएचसी बिल्हौर अस्पताल भेजा गया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र