शाहजहाँपुर।। यूथ फॉर सोशल सर्विस संस्था द्वारा कोरोना आपदा काल के सिपाहियों के अभिनंदन का चालीसवा दिन और आज बारी थी फूल चंद्र मौर्या जी की, जोकि माननीय सुरेश कुमार खन्ना जी के निजी सचिव के पद पर रहते हुए समाज के लोगो की बढ़चढ़ कर ना केवल मदद की बल्कि शासन, प्रशासन के साथ साथ चिकित्सीय सुविधाओं मे लोगो की काफी सहायता की, इसी क्रम मे हमारी अगली कोरोना योद्धाया के रूप मे थे विशाल सक्सेना, तथा उनकी धर्म पत्नी श्रीमती डॉ बरखा सक्सेना, जहां एक तरफ विशाल सक्सेना जी ने एसडीएम सदर के कार्यालय मे कार्यरत रहते हुए ना जाने कितने लोगो को प्रशासनिक रूप से मदद की, वही उनकी पत्नी डॉ श्रीमती बरखा सक्सेना जी ने जोकि एस एस कालेज मे अंग्रेजी विभाग मे असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर रहते हुए लगभग पंद्रह सौ मास्क बनाकर जरूरत मंद लोगों को मुफ्त मे देकर समाज की सेवा की। संस्था सरंक्षक प्रमोद प्रमिल, संस्था अध्यक्ष अनूप गुप्ता, सक्रिय सदस्य घंश्याम गुप्ता एवं आशीष कश्यप आदि ने क्रमश अंग वस्त्र के साथ साथ अभिनंदन पत्र भेंट करके किया, प्रारंभ मे अवधेश कुमार जी जोकि माननीय मंत्री जी के यहां कंप्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत है को मनोनयन पत्र देकर संस्था का सदस्य भी बनाया गया।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment