शाहजहाँपुर।। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान द्वारा बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन किये जाने पर थाना सदर बाजार में लगभग दो दर्जन लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। शुक्रवार को सपाइयों द्वारा डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि के अंतर्गत खिरनीबाग के रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें सदर बाजार की कचहरी चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार की ओर से तनवीर खान, कपिल सिंह, रंजय यादव, डॉ. नवनीत यादव, गायत्री वर्मा, उपेंद्र पाल सिंह, सैयद रिजवान खान, अतिउल्लाह सिद्धकी, गुफरान व 10 15 अज्ञात लोगों के के खिलाफ 325/20 धारा 188, 269, 270, 271 के तहत अभियोग पंजीकृत किया। कचहरी चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार ने बताया कि धरना प्रदर्शन की अनुमति नही ली गई एवं लॉकडाउन उल्लंघन एवं कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की संभावना के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment