Translate

Tuesday, June 30, 2020

सुमित महाजन बने अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन के युवा जिलाध्यक्ष


शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के वरिष्ठ युवा पत्रकार प्रथा इंडिया न्यूज़ के संपादक व वैश्य समाज में अपनी अलग पहचान रखने वाले सुमित महाजन को आज अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन (पंजी.) के उत्तर प्रदेश के चेयरमैन(युवा) शैलेंद्र गुप्ता व प्रदेश कार्यकारिणी ने सुमित महाजन को जनपद शाहजहांपुर का युवा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। संगठन के प्रदेश चेयरमैन(युवा) शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि सुमित महाजन को उनकी मेहनत, लगन व कार्यकुशलता को देखते हुए यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपनी नियुक्ति पर सुमित महाजन ने प्रदेश कार्यकारिणी व समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि समाज ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उस पर पूरी मेहनत व लगन के साथ खरा उतरेंगे। वह शीघ्र ही संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैश्य समाज के लोगो को संगठन से जोड़ेंगे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: