कोरोना के चलते इस वर्ष स्थगित रहेगी कांवड़ यात्रा, सोमवार को बंद रहेंगे शिव मंदिरों के कपाट
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। प्रदेश सरकार और शासन से मिले दिशा निर्देशों के उपरांत इस वर्ष कावड़ यात्रा सामूहिक रूप से नहीं निकाली जा सकेगी । सावन माह में शिव मंदिरों के कपाट सोमवार को बंद रहेंगे ।उक्त बातें उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला तथा पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने संयुक्त रूप से तहसील सभागार में एक पत्रकार वार्ता में कहीं ।उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने बताया कि देश और विदेश में कोरोना जैसी महामारी कहर बरपा रही है परंतु अपने प्रदेश में प्रदेश सरकार ब आम जनता के सहयोग से इस पर लगातार अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है। हमारा जिला भी इस बीमारी से अछूता नहीं है। प्रदेश सरकार और शासन की मंशा है कि धार्मिक आस्था के साथ साथ समाज हम और आप सभी सुरक्षित रहें सभी का जीवन अमूल्य है इसी उद्देश्य के तहत कावड़ यात्रा इस वर्ष स्थगित रहेगी। जो भक्त ट्रैक्टर ट्राली या अन्य साधनों से शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने सामूहिक रूप से जाते थे वह अपने अपने गांव मोहल्ले में ही इस वर्ष शिव मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा अर्चना व जलाभिषेक कर सकते हैं । इस वर्ष गोला में भूतनाथ का मेला भी नही लगेगा। शासन द्वारा धार्मिक स्थलों के कपाट काफी पहले से खोल दिए गए हैं तथा वहां पूजन अर्चन ब दर्शन के नियमों का सभी लोग पालन भी कर रहे हैं परंतु सावन माह में कांवड़ यात्रा में अत्याधिक भीड़ होने के चलते सभी भक्तजनों तथा श्रद्धालुओं से कावड़ यात्रा में शामिल ना होने का अनुरोध प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जिस तरह से अभी तक सभी लोग घरों पर रहकर ही पूजन अर्चन कर रहे हैं उसी तरह सावन माह में भी घरों पर रहकर ही आसपास के शिव मंदिरों में पूजन अर्चन व जलाभिषेक कर सकते हैं। पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि उनके सर्किल में प्रमुख रूप से पालन नाथ, जंगली नाथ , व टेढेनाथ प्रमुख मंदिर है जहां हजारों कावड़ यात्री जलाभिषेक करते हैं। इन तीनों मंदिरों के कपाट सावन के प्रत्येक सोमवार को बंद रखे जाएंगे ।उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने बताया कि ग्राम प्रधानों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम में यह सूचना प्रसारित की जाएगी कि इस वर्ष सामूहिक रूप से कावड़ यात्रा न निकाली जाए। पत्रकार वार्ता में प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी भी मौजूद रहे।
शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment