Translate

Tuesday, April 28, 2020

तेज़ आंधी आने से गरीब की झोपड़ी पर गिरा पीपल का पेड़


डलमऊ,रायबरेली।। तहसील क्षेत्र के कंधरपुर में बीती देर शाम आई तेज आंधी व बारिश में सड़क के किनारे खड़ा विशाल पीपल का पेड़ एक गरीब परिवार की झोपड़ी के ऊपर भरभरा कर गिर गया गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कंधरपुर में लाला पुत्र बिंदा सोनकर का परिवार झोपड़ी के नीचे गुजर-बसर करता है रविवार देर शाम तेज आंधी के साथ बारिश आ गई और हवा के झोंकों में सड़क के किनारे खड़ा विशाल पीपल का पेड़ भरभरा कर झोपड़ी के ऊपर गिर गया उसके नीचे बंधी हुई बकरियां बुरी तरह से घायल हो गई गलीमत रही परिवार के सदस्य तेज आंधी की वजह से बाहर निकल आए थे फिर भी झोपड़ी में रखा हुआ अनाज व चूल्हा क्षतिग्रस्त हो गया प्रातः काल इसकी सूचना उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव को दी गई सोमवार दोपहर तक वन विभाग के कर्मियों के द्वारा पेड़ को हटाने का काम चल रहा था।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूल मैनेजर को सभी विद्यालय प्रबंधकों की वाट्सअप ग्रुप से संस्तुति प्राप्त कर नियुक्त किया गया


रायबरेली।। स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष गौरव सिंह को जनपद के सभी विद्यालय प्रबंधकों की व्हाट्सअप ग्रुप से संस्तुति प्राप्त कर नियुक्त किया गया। इस मौके पे जनपद के सभी प्रबंधकों ने व्हाट्सअप के माध्यम से गौरव सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी और साथ मे नव निर्वाचित अध्यक्ष से अपेक्षा की आज वर्तमान में जो विद्यालय प्रबंधकों की समस्याओं का निराकरण के लिए लड़ाई लड़ेंगे। इसी मौके पे अध्यक्ष गौरव सिंह ने  कहा की लॉक डाउन हो जाने की वजह से नया शैक्षिक सत्र जो अप्रैल से शुरू होना था अब उसकी संभावना जुलाई में हो गई है और अभी तक शाशन का इस संदर्ब मे कोई स्प्ष्ट आदेश भी नही आया है साथ ही शाशन की तरफ से कहा गया कि ऑनलाइन क्लासेज संचालित की जाए पर वास्तिविकता ये है कि स्कूल सभी स्कूल बंद है,अभिभावको की डिटेल वा नंबर उपलब्ध नही है और जो विद्यालय ऑनलाइन क्लासेज संचालित कर रहे है उन्हें अभिभावको की तरफ से कहा जा रहा है कि छात्रों के लिखने के लिए कॉपी नही है इस तरह ऑनलाइन क्लासेज कैसे सफल हो सकती है ये एक चिंता का विषय है। अध्यक्ष गौरव सिंह ने प्रशाशन से मांग की है कि जनपद में कुछ कॉपी किताब को इस लॉक डाउन में खुलने की छूट दी जए जिससे छात्र एवम अभिभवक कॉपी खरीद सके, साथ ही अध्यक्ष द्वारा अभिभावको से निवेदन किया गया है कि जो भी अभिभवक सक्षम है वे पिछली बकाया फीस वा नए सत्र की फीस नेट बैंकिंग या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से विद्यालय को जमा करे जिससे स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों एवम कर्मचारियों की सैलरी समय से दी जा सके। नवयुत अध्यक्ष को बधाई देने में प्रबंधक रवि दक्षित आलोक श्रीवास्तव संजय सिंह अनिमेष श्रीवास्तव दिलीप श्रीवास्तव अरविंद श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव प्रवीण श्रीवास्तव आदित्य मिश्र शिवेंद्र श्रीवास्तव राम बहादुर यादव सुनील साहू प्रभात सिंह प्रभात चौधरी मनोज सिंह एस खरे लोग रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम पंचायत में जांच के दौरान उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां


डलमऊ,रायबरेली।। विकासखंड दीन शाह गौरा की ग्राम पंचायत सूरजपुर बनापार में सोमवार को खंड विकास अधिकारी हरीश चंद्र गुप्ता एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनुराग पांडे एक ग्रामीण द्वारा की गई शिकायत की जांच करने पहुंचे थे किंतु गांव पहुंचे खंड विकास अधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें बिना लोगों की भीड़ जमा कर ली वह यह भूल गए कि इस समय वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते लोगों में सामाजिक दूरी आवश्यक है किंतु जांच में मशगूल कर्मचारी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भी भूल गए बताते चलें कि ग्राम पंचायत में एक युवक के द्वारा ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग खड़ंजा में मनमानी की शिकायत की गई थी जिसकी जांच करने सोमवार को खंड विकास अधिकारी दीन शाह गौरा एवं प्रमुख प्रतिनिधि अनुराग पांडे के साथ कई लोग पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि के पहुंचने के कारण वहां भारी भीड़ जमा हो गई। यदि इसी तरह जिम्मेदार लोगों द्वारा ही सामाजिक दूरी का ख्याल रखा नहीं जाएगा तो केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा महामारी के विरुद्ध चलाया गया अभियान विफल साबित होगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉक डाउन के चलते पूर्ण रूप से जलेसर सब्जी मंडी में लॉक डाउन का उल्लंघन


एटा।। लॉक डाउन के चलते पूर्ण रूप से जलेसर सब्जी मंडी में लॉक डाउन का पूर्ण रूप से उल्लंघन किया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग में कोई भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है और बिना मास्क लगाए पब्लिक पूर्ण रूप से स्वतंत्र है जबकि पुलिस प्रशासन का यहां पर कोई भी ध्यान नहीं है आने वाले समय में वैश्विक महा बीमारी पूर्ण रूप से आगे वृद्धि कर रही है।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

पालघर की घटना को लेकर उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन


बिलारी,मुरादाबाद।। महामहिम राष्ट्रपति को महाराष्ट्र के पालघर की हिंसा में निर्दोष संतों एवं उनके चालक की पुलिस के सामने निर्मम हत्या किए जाने के संदर्भ में उप जिलाधिकारी बिलारी संजय कुमार मीणा को विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल,दुर्गा वाहिनी के समस्त कार्यकर्त्ताओं की ओर से ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने पालघर हिंसा की सीबीआई जांच कराकर फास्ट ट्रैक कोट में सुनवाई कराने की मांग करते हुए हत्यारों को शीघ्र ही फांसी दी जानी की मांग की और ऐसी जघन्य  हत्याओं को न रोक पाने एवं हिंदू संतों को सुरक्षा देने में पूर्ण विफल महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू कराने एवं धर्मांतरण गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की। कोरोना महामारी के कारण लोकडाउन का पालन करते हुए विश्व हिन्दू परिषद मुरादाबाद जिला के बिलारी  प्रखंड में   तेजभान सिंह राघव जिला प्राचार प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद मुरादाबाद और  सरदार मनोहर सिंह  नगर अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद बिलारी द्वारा उप जिलाधिकारी बिलारी को महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुए ज्ञापन दिया गया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, April 27, 2020

महिला पत्रकार हुई कोरोना पॉजिटिव भेजा गया सेन्टर


उन्नाव । सुबह शुक्लागंज के आनन्द नगर में रहने वाली महिला पत्रकार जोया खान का कानपुर में सैम्पल लिया गया था कि रिपोर्ट पॉजीटिव निकली। कानपुर की मेडिकल टीम ले गई महिला पत्रकार को शुक्लागंज आनन्दनगर में एक किलोमीटर के फासले पर रहने वाली कु0 त्रिज्या को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है । आप सभी सजग रहे सतर्क रहें लापरवाही कतई न कीजिए शासन और प्रशासन बराबर चेतावनी दे रहा है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंदिर के पुजारियों को सुखा राशन भिजवाया


अमरपुर काशी,बिलारी।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के प्रधानाचार् पंडित विनोद कुमार मिश्र ने श्री काली मंदिर रामाश्रम सहसपुर एवं श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर अयोध्या शुगर मिल बिलारी एक अभिभावक डोरी लाल सैनी एवं तहसील प्रशासन के द्वारा व्यवस्था करके दोनों जगहों पर सुखा राशन स्वयं पहुंचा कर आए जिसमें आटा चावल दाल मसाले रिफाइंड साबुन आदि सामग्री प्रदान किए मंदिर के पुजारी जी बहुत ही सामाजिक व व्यवहार कुशल व्यक्ति हैं किंतु लाख डाउन के अंतर्गत हल्द्वानी उत्तराखंड में एक महीने से फंसे हुए हैं वही काली मंदिर के पंडित जी बहुत ही योग्य व विद्वान व्यक्ति हैं बूंदी जिला राजस्थान के रहने वाले हैं चैत्र नवरात्र में शतचंडी महायज्ञ करने के निमित्त आश्रम पर पधारे थे तभी से लॉक डाउन में फंसे हुए हैं प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र को फोन द्वारा जैसे ही कुशल क्षेम पूछने पर पता चला तो वे तुरंत अपना विद्यालय छोड़कर इन सब की व्यवस्था में लग गए और राशन पहुंचा कर बहुत सुकून महसूस किए सेवा परमो धर्म।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शुक्लागंज गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के निवासी लाक डाउन कर रहे उल्लघन


उन्नाव । बालू घाट चौकी नया पुल पुलिस प्रशासन कड़ाई से लॉकडॉन का पालन कराते नजर आ रहे हैं,लेकिन इसके बावजूद भी जनता अपने घर सुरक्षित रहने को तैयार ही नहीं है वही कुछ लोग सीमा पर आकर कानपुर जाने की ज़िद करते हुए देखे जा रहे है जिनको प्रशासन विनती कर घर वापस भेज रहे है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 नोडल अधिकारी ने चकरपुर मंडी एव काशीराम हॉस्पिटल का किया निरीक्षण


कानपुर । नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण, एडीजी जय नारायण सिंह ने चकरपुर मण्डी का किया औचक निरीक्षण उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डी में आने वालों को सोशल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन कराया जाए अनावश्यक कोई मण्डी में न घूमे यह सुनिश्चित किया जाए सभी दुकानदार आने  ग्राहकों को साबुन से हाथ धुलवाए फिर उसे सैनेटाइजर दे बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति में न आए यह भी सुनिश्चित किया जाए साथ ही इस बात का भी ध्यान रहे कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति न आए और सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कड़ाई से पालन हो तथा जिनकी भी टेस्टिंग होनी है वह पॉजीटिव केस के सम्पर्क में आया हो सभी को कोरन टाइम कराते हुए तेजी से उनकी टेस्टिंग हो तत्पश्चात् उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई घर सचेंडी का भी औचक निरीक्षण किया जहां पर राजमे की सब्जी बनने की तैयारी चल  रही थी तथा पूड़ी बनाई जा रही थी उन्होंने यहां की सफाई व्यवस्था को देखा जो अच्छी मिली उन्होंने कहा कि खाना समय से बने यह सुनिश्चित किया जाएतत्पश्चात उन्होंने काशीराम हॉस्पिटल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां के डॉक्टरों केसाथ समीक्षा करते हुए निरीक्षण किया उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यहां रुके सभी मरीजों को खाने की व्यवस्था बेहतर रहे इसी समय मरीजों के लिए खाना आया उसकी गुणवत्ता उन्होंने देखी जो बहुत बेहतर थी निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी, एसएसपी अनन्त देव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अशोक शुक्ला समेत अन्य सम्बन्धित डॉक्टर उपस्थित रहे 

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चर्चाओं में रहने वाले लालगंज कस्बा इंचार्ज अभय मिश्रा को इस बार नही मिल पाया अभयदान, अभय समेत दो दरोगा हुये लाइन हाजिर


रायबरेली।। लगातार विवादों में रहने वाले लालगंज कस्बे में तैनात मनबढ़ दरोगा अभय कुमार मिश्र को इस बार अभयदान नही मिल पाया और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। वही शहर कोतवाली क्षेत्र के जहानाबाद चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार पांडेय को भी पुलिस अधीक्षक ने देर रात दोनो चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। लालगंज कस्बा चौकी इंचार्ज अभय कुमार मिश्रा पर इसके पहले एक दो नही कई बार बदजुबानी , पब्लिक से दुर्व्यवहार व काम कर प्रति लापरवाही का दाग लग चुका है । सूत्रों की माने तो अपने आपको लखनऊ के एक उच्चआलाधिकारी का खास बताकर लोगो पर यहां तक कि विभाग पर भी रौब गाँठना इनकी आम बात थी । हाल ही में लालगंज कस्बे में हुई चोरी पर इनके बेतुके बयान सुर्खियों में थे। बदजुबानी मानो इनके रंग रंग में बसा हुआ है। पब्लिक से दुर्व्यवहार , पत्रकारों व बुद्धजीवीओ से अभद्रता इनकी आम बात है। पर इस बार शायद इनका रसूख काम नही आया और पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने काम के प्रति लापरवाही बरतने के चलते लालगंज कस्बा चौकी इंचार्ज दरोगा अभय कुमार मिश्रा व शहर कोतवाली के जहानाबाद चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र