Translate

Friday, March 6, 2020

गेहूँ क्रय केन्द्रों में किसानो को गेहूँ को क्रय व न्यूनतम समर्थन मूल्य लाभ दिलाने की कार्यवाही पूर्ण करें : शुभ्रा सक्सेना

रबी विपणन वर्ष 2020-21 में 89 गेहूँ क्रय केन्द्रों की सूची अनुमोदित

पंजीकरण व अन्य सहायता के लिए कृषक कंटोल रूम नं0 0535-2210010 या टॉल फ्री नम्बर 18001800150 पर करे सम्पर्क


रायबरेली।। रबी विपणन वर्ष 2020-21 के लिए किसानों से सीधे गेहूँ क्रय किये जाने और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाये जाने हेतु जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने एजेन्सीवार कुल 89 गेहूँ क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि किसानों से सीधे गेहूँ खरीद 1 अप्रैल से 15 जून 2020 तक कृषकों से खरीद की जाये। इस वर्ष गेहूँ का समर्थन मूल्य 1925 प्रति कुतल निर्धारित है। बिचौलियों से बचने के लिए कृषक का पंजीकरण खाद्य तथा रसद विभाग के बिण्नचण्हवअण्पद पोर्टल पर कराये। इस वर्ष ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है जिसके लिए कृषक पंजीकरण के समय अपना वर्तमान मोबाइल नम्बर ही अंकित करायें जिससे एसएमएस के द्वारा प्रेषित ओटीपी को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके। पंजीकरण किसी भी जन सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे या स्वयं के द्वारा कराया जा सकता है। बिना पंजीकरण कराये किसान सरकारी केन्द्रों पर अपना गेहूँ नही बेच सकते है। 
जिलाधिकारी ने कहा है कि किसान अपनी खतौनी में दर्ज नाम का पंजीकरण सही-सही दर्ज करायेंगे। पीएफएमएस के माध्यम से त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने के लिए किसान से अपील है कि सीबीएस युक्त बैंक में चल रहे एकल बैंक खाता का ही नम्बर पंजीकरण के समय दें साथ ही पंजीयन के समय बैंक खाता एवं आईएफएससी कोड भरने में विशेष सावधानी रखें। किसान पंजीयन का राजस्व विभाग के भू-लेख पोर्टल से लिंकेज कराया गया है। किसानों द्वारा कराये गये पंजीयन नाम की भिन्नता की स्थिति में समस्त उपजिलाधिकारियों द्वारा ऑनलाइन सत्यान किया जायेगा। गेहूँ विक्रय के समय पंजीयन प्रपत्र के साथ कम्प्यूटरराईज्ड खतौनी, फोटोयुक्त पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति अवश्य साथ लाये। अधिक जानकारी के लिए टॉल फ्री नम्बर 18001800150 पर तथा जनपद व तहसील क्षेत्रों के खाद्य विपणन अधिकारी या ब्लाक के विपणन निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते है तथा जनपद में स्थापित कंट्रोल रूम नं0 0535-2210010 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को सख्त निर्देश दिये है कि रबी खरीद वर्ष 2020-21 में सीधे किसानों से गेहूँ खरीद पंजीयन विगत 1 मार्च से प्रारम्भ कर दिया गया है। रबी विपणन वर्ष में किसानों से सीधे गेहूँ को क्रय किये जाने और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य लाभ दिलाने की आवश्यक कार्यवाहियां पूरी कर इस सन्दर्भ में प्रचार-प्रसार आदि कर किसानों की सुख-सुविधाओं की व्यवस्था इलेक्ट्रानिक कांटा आदि की व्यवस्था गेहूँ क्रय केन्द्रों पर रखे। किसानों से गेहूँ क्रय करने में किसी भी प्रकार की कोई कमी व लापरवाही न बरती जाये। जनपद में रबी विपणन वर्ष 2020-21 में गेहूँ क्रय केन्द्रो को तहसीलवार एजेन्सी को नामित किया गया है। जिसमें खाद्य विभाग के 09, आवश्यक वस्तुत निगम के 06, पी0सी0एफ0 के 55, यूपी एग्रो0 के 03, उ0प्र0 कर्मचारी कल्याण निगम के 03, उपभोक्ता सहकारी संघ के 11 तथा भारतीय खाद्य निगम के 02 कुल 89 गेहूँ क्रय केन्द्रों की सूची अनुमोदित कर दी गई है। सभी तहसील के सभी विकास खण्डों में निर्धारित स्थानों पर गेहूँ क्रय केन्द्र संचालित किये जायेंगे। जिसमें खाद्य विभाग के 09 - रायबरेली मण्डी, हरचन्दपुर, डलमऊ, ऊँचाहार, सलोन मण्डी, डीह, छतोह, लालगंज मण्डी, महराजगंज उप मण्डी तथा आवश्यक वस्तु निगम के 06 - सतावं, हरचन्दपुर, अमावां, डलमऊ, सलोन मण्डी, छतोह गेहूँ क्रय केन्द्र है इसी प्रकार यू0पी0 एग्रो0 के 03 - सलोन मण्डी, मऊ व महराजगंज मूंगताल है। कर्मचारी कल्याण निगम के 03 - जगतपुर, सहन टेकारी, महराजगंज उप मण्डी। उपभोक्ता सरकारी संघ के 11 - क्रय विक्रय सहकारी समिति लि0 रायबरेली मण्डी, सा0स0स0 खागीपुर सड़वा, भावं, अटौरा बुजुर्ग, खिजिरपुर करौंदी, रहवां, देवानन्दपुर, यू0पी0एस0एस0 कचौंदा, रसूलपुर (समरहदा) पूरे गोसाई दक्षिणी, लालगंज उप मण्डी। भारतीय खाद्य निगम के 02 - रायबरेली मण्डी, बुकांवा टीसाखानपुर। पी0सी0एफ0 के 55 - सा0स0स0लि0 उत्तरपारा, सनही सेमरा, खुरेहटी गोंदवारा, रतन्सीपुर, कोरिहर, रसेहता, डिघिया, दुसौती, बल्लाबावन बुजुर्ग, लोधवामऊ, लोदीपुर उत्तरावां, घुरवारा, राधाबालमपुर, सांई, सुकठा पश्चिम, अरखा, मतरौली, रोहनिया, उमरन, भीख सिद्धौर पारी, घरई, खैरहनी पहाड़गढ़, टेकारी दांदू, डीह, छतोह, नसीराबाद, मल्केगांव, सरेनी, खीरों, बैंती, हलोर, अतरेहटा, चन्दापुर, कसरावां, कलुईखेड़ा तथा पी0सी0एफ0कृ0से0कें0 गंगागंज, गढ़ी गोदाम, डलमऊ, मधवापुर, ऊँचाहार, पटेरवा, बन्नामऊ, निहस्था, रानीखेड़ा, महराजगंज, बन्नावां, सहकारी संघ के करहिया बाजार, जायस, शिवगढ़ एवं डीसीडीएफ एट सब्जी आदि गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तिलहर में शाह शम्सुद्दीन मियां का 185 वां सालाना उर्स 7 मार्च से, तैयारियां पूरी


तिलहर,शाहजहांपुर। नगर के प्रसिद्ध बुजुर्ग हजरत सैयद शाह शम्सुद्दीन मियां रहमतुल्लाह अलैह के 185 वां सालाना उर्स शरीफ 7 मार्च से शुरू होकर 9 मार्च तक होगा। उर्स की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बाहर से आने वाले जायरीन के खान-पान व ठहरने की व्यवस्था की गई है। उर्स में मशहूर कव्वालों की धूम रहेगी। मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित दरगाह हजरत सैयद शाह शम्सुद्दीन मियां रहमतुल्लाह अलैह के सज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने बताया कि सालाना उर्स शरीफ में सात मार्च को रात आठ बजे से मीलाद शरीफ होगी। आठ मार्च को रात नौ बजे से जलसा ईद मीलादुन्नबी होगा। जिसमें पीरे तरीकत हजरत सैयद बादशाह हुसैन मियां वास्ती, हजरत सैयद उवैस मुस्तफा वास्ती सज्जादानशीन खानकाह बिलग्राम शरीफ, मौलाना सैयद जफर मसूद अशरफी जीलानी किछौछा शरीफ, मौलाना कारी फुरकान रज़ा नूरी बीसलपुरी, मौलाना डा. यासीन अली उस्मानी बदायूं, शहर इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंज़री, मौलाना अनवार अहमद कादरी सीतापुर, कारी फसीह मुजीबी फर्रखाबाद ,शायर मुस्तफा रज़ा, मुर्तज़ा रज़ा अज़हरी बरेली, कारी अली अहमद, सददाम रजा कटरवी, कौनैन रज़ा, अबरार रज़ा कटिहार, मौलाना निज़ामुद्दीन, हाफिज़ अनीस आदि को आमंत्रित किया गया है। फूल मियां ने बताया कि नौ मार्च को प्रातः आठ बजे से तकरीर उलमा-ए-कराम व प्रातः दस बजे कुल शरीफ के बाद कव्वालियां होंगी। रात नौ बजे से महफिले समा में   मशहूर कव्वाल अबरार फरीद साबरी कव्वाल, आसिफ साबरी मेरठ, समीर हयात निजामी दिल्ली, फहीम वारसी गुलाम वारिस अमरोहा कव्वाल के अलावा अन्य फनकार कव्वालियां पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले जायरीन के खान-पान व ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस बार भी उर्स शरीफ का प्रोग्राम फेसबुक व यूट्यूब पर लाइव दिखाया जाएगा। उन्होने सभी कार्यकर्ताओं एवं रजाकारों को जिम्मेदारी सौपते हुए बेहतर इंतजाम के साथ उर्स शरीफ सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। वली-ए-अहद बिलाल खां ने लोगो से उर्स शरीफ में शिरकत करने की अपील की।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी व सेमीनार का आयोजन


शाहजहाँपुर।। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी व सेमीनार का आयोजन प्रातः 11ः00 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र, नियामतपुर, में किया गया जिसका उद्घाटन मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव द्वारा किया गया। उदघाटन उपरान्त मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव जी द्वारा विभागीय स्टाॅल का भी अवलोकन किया गया। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी भी साथ रहे। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव द्वारा कृषकों मे वितरित की जाने वाली विभागीय स्मारिका/औद्यानिक साहित्य का भी अवलोकन किया। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव जी द्वारा कृषकों को अपने उद्बोधन मे बताया गया कि कृषकों की आय को दुगना करने हेतु केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बताया गया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार इस दिशा मे निरन्तर कार्य कर रही है एवं मा0 अध्यक्ष महोदय द्वारा कम सिंचाई वाली फसल को अपनाने हेतु विशेष बल दिया गया तथा फसली बीमा को अपनाने हेतु कहा गया। जिससे कृषक विपरीत स्थिति का सामना करने में सक्षम हो सके। इस हेतु उन्होंने प्रभारी के0वी0के0 एवं जिला उद्यान अधिकारी को व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु कहा। इसी क्रम मे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने उदभोदन मे कम सिंचाई वाली फसलों विशेषकर दलहनी फसलें जिसमे कम लागत कम सिंचाई एवं जैविक खेती के साथ-साथ सूक्ष्म सिंचाई पद्धति (ड्रिप/स्प्रिंकलर) संयंत्र के प्रयोग करने हेतु कृषकों को प्रेरित किया गया एवं कृषक कृषि को परम्परागत तरीके से हटकर सोचे तथा उद्योग की भांति कार्य करें और जैविक खेती प्रणाली अपनाकर ज्यादा-ज्यादा से लाभ कमायें, तभी कृषकों की आय दोगुनी होगी। गोष्ठी में उपनिदेशक उद्यान, बरेली मण्डल, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी केन्द्र प्रभारी- कृषि विज्ञान केन्द्र नियामतपुर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के समस्त वैज्ञानिक गणों द्वारा गोष्ठी में अपने-अपने विषयों पर कृषकों को तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। इसी क्रम में श्री ए0के0 पालीबाल, प्रभारी कृभकों ने नैनो फर्टिलाइजर के बारे में विस्तृत जानकारी दिया तथा कृषकों को ज्यादा से ज्यादा अपनाने हेतु कहा गया। अन्त में जिला उद्यान अधिकारी श्री मुकेश कुमार द्वारा विभाग मे संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सम्बन्धित समस्त जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई एवं विभाग द्वारा कृषकों का पंजीयन भी कराया गया। गोष्ठी मे विभाग के श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, श्री ए0आर0 फारूकी, श्री अनिल कुमार, श्रीमती वन्दना मौर्या, श्री राहुल वर्मा, श्री पूरनलाल, श्री रामनाथ एवं श्री ओमप्रकाश मौजूद रहें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा किसानों की सुविधा के लिए फसल क्षति होने पर सूचना देने हेतु टोल फ्री नंबर 1800 120 90 90 90 जारी


शाहजहाँपुर।। दिनांक 5 मार्च एवं दिनांक 6 मार्च 2020 को जनपद में भारी वर्षा के दृष्टिगत क्षेत्र भ्रमण करने के उपरांत  कृषि विभाग के समस्त कार्मिकों यथा तकनीकी सहायक ,सहायक विकास अधिकारी ,कृषि विषय वस्तु विशेषज्ञ ,एटीएम, बीटीएम की टीम बनाकर जनपद में क्षेत्र पंचायत वार सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा किसानों की सुविधा के लिए फसल क्षति होने पर सूचना देने हेतु टोल फ्री नंबर 1800 120 90 90 90 जारी किया गया है टोल फ्री नंबर पर किसान भाई 72 घंटे के अंदर सूचना दे सकते है तथा जनपद में बीमा करने हेतु अधिकृत कंपनी यूनिवर्सल सोमपो  द्वारा 1800200  5142 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है ।बीमा कंपनी के  टोल फ्री नंबर पर के अतिरिक्त किसान भाई जिला कृषि अधिकारी कार्यालय ,उप कृषि निदेशक कार्यालय अपने तहसील के उपजिलाधिकारी गण के कार्यालय में मोबाइल नंबर सहित प्रार्थना पत्र भी दे सकते हैं ।फसल क्षति के आकलन के उपरांत निर्धारित जिन कृषकों द्वारा अपनी फसल का बीमा कराया गया है उन्हें बीमा कंपनी द्वारा निर्धारित क्लेम दिया जाएगा । फसल क्षति के अंतिम आंकड़े प्राप्त होने के उपरांत कृषक के हित में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुभाष चिल्ड्रन होम अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाएं होली 10 एवं 11 मार्च को


कानपुर।। भाईचारे राष्ट्रीय एकता एवं रंग-बिरंगे त्योहार होली  के अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम में रह रहे अनाथ बेसहारा अपने घर से भटके हुए बच्चों  के साथ मनाने की अपील  रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष  कमल कांत तिवारी ने   लोगों से अपील की कि समाज में उपेक्षित इस तरह के बच्चों के बीच प्रेम और स्नेह बढ़ाएं और उन्हें बेहतर नागरिक बनाने में अपना हर संभव तन मन और धन निछावर करें। उनकी हर संभव मदद करें इस बात को ध्यान में रखते हुए  रोटी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति ने  10 एवं 11 मार्च को सुभाष बाल ग्रह 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में  होली के कार्यक्रम का आयोजन शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक  रखा है  जिसमें कि सभी रोटेरियन साथियों सहित  इन बच्चों के हमदर्दी एवं मोहब्बत रखने वाले   सजग नागरिकों से भी शामिल होने की  अपील की है ने बताया सुभाष चिल्ड्रन होम में वर्तमान समय में 35 बच्चे 10 का स्टाफ 24 घंटे होम में रहता है खुली हुई चीजें  एवं पका हुआ खाना  छोड़कर  उन्हें जरूरत की सामग्री  प्रदान की जा सकती है और होली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार पर अपना समय निकालकर  कुछ समय बच्चों के बीच में बिताए  और उनके  जीवन में  होली के रंग को भरकर उन्हें अपना संदेश  प्रदान करें ताकि उनका भी सुनहरा जीवन और  आपके संदेश को लेकर वह जीवन में नई ऊंचाइयां को प्राप्त कर सकें ।       

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या की


आगरा।। थाना बरहन के बरहन जंक्शन  के पास 1262/25 खंभा के समीप एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या की।घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका की अभी तक कोई पहचान नही हुई है वही थाना बरहन पुलिस मामले की जांच में जुटी है,आखिरकार युवती कहां की है! और किस कारण से आत्महत्या की।

देवेंद्र कुमार जिला क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नेजा मेले की तैयारियां जोरों शोरों पर


बिलारी,मुरादाबाद।।  डीपीआरओ का निर्देश पर थांवला गांव में लगने वाले निजा मेले के ठेका नीलामी प्रक्रिया गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुई। एडीओ पंचायत राजीव सक्सेना पंचायत सचिव फिरोज आलम भूपेंद्र सिंह मोहम्मद आरिफ ग्राम प्रधान महशर जहां डॉक्टर अनीश अहमद ने एक घंटे का समय दिया मुरादाबाद रामपुर और स्थानीय ठेकेदारों में अख्तियार हुसैन शाहिद हुसैन जर्रार हुसैन हाजी बबलू अहमद चौधरी आबिद हुसैन लायीक अहमद ने आवेदन किए। जमानत के तौर पर सभी ठेकेदारों से 50 50 हजार  रुपए जमा करवाए गए। इसके बाद बोली लगने की प्रक्रिया शुरू हुई इसमें थामला गांव निवासी शाहिद हुसैन के नाम 581000 रुपये की बोली छूटी। एडीओ पंचायत ने बताया कि ठेकेदार द्वारा आधी राशि अभी तथा शेष धनराशि नेजा मेला से 2 दिन पूर्व जमा कराई जाएगी। प्रधान प्रतिनिधि अनीस अहमद ने बताया कि नेजा मेला के दौरान थांवला गांव को बिजली कटौती मुक्त कराने के लिए शक्ति भवन लखनऊ जाएंगे। सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्ला आले की दरगाह पर लगने वाले निजा मेला में सभी जाति वर्गों के लोग आकर अकीदत के साथ चादर पोशी कर दुआएं मांगते हैं। मेले के दौरान बिलारी सहसपुर थांवला इब्राहिमपुर फतेहपुर समेत आस-पास के गांव में मेहमान दारी बढ़ जाती है। मेले में पुलिस चौकी भी स्थापित की जाती है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिलारी में हो ग्राम न्यायालय की स्थापना, दिया ज्ञापन


बिलारी,मुरादाबाद ।। तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना को लेकर तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी और जनपद न्यायाधीश को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि बिलारी तहसील पर वर्ष 2015 में ग्राम न्यायालय खोलने की स्वीकृति मिल चुकी है। परंतु अभी तक ग्राम न्यायालय की शुरुआत नहीं हुई जिस कारण वादा कारियों को सस्ता और सुलभ न्याय नहीं मिल पा रहा है। अध्यक्ष आफाक हुसैन ने कहा कि ग्राम न्यायालय के लिए भवन की मांग की गई तो अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता हाल में ग्राम न्यायालय का संचालन करने का सुझाव दिया है। ज्ञापन में बार आफाक हुसैन महासचिव विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा आदि के हस्ताक्षर हैं।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार अलर्ट , जारी किया फरमान


लखनऊ।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना वायरस एवं स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करते हुए सफाई का आदेश जारी किया है । आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिनांक 3 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जनपदों पर जिला पंचायती राज विभाग को होली पर्व के शुभ अवसर पर सफाई व्यवस्था एवं कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के चलते स्वच्छता रखने का आदेश जारी किया है । जिससे होली पर्व को हर्शोल्लास के साथ मनाया जा सके ।इसी के साथ - साथ  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का भी निर्देश दिया है एवं स्वच्छता के प्रति गंभीरता नहीं दिखाने वाले  कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही अमल में लाने के लिए समस्त सहायक विकास अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं । वहीं जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश  जनपद कासगंज द्वारा स्वच्छता के प्रति शिकायत के लिए 9528972258 मोबाइल नंबर जारी किया है,  जिससे किसी भी सार्वजनिक स्थान पर गंदगी, जलभराव, कूढ़े का ढेर होने की स्थिति में उस स्थान का फोटो लोकेश डालकर शिकायत दर्ज कराने का सफल प्रयास किया है ।

ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 अप्रैल को


शाहजहाँपुर।। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 अप्रैल, 2020 को किया जायेगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखत अधिनियम प्री-लिटिगेशन बैंक वसूली वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएँ, पारिवारिक वादों, श्रम वादों, भूमि अधिग्रहण वादों, राजस्व वाद, भारतीय उत्तराधिकार एवं जल आदि से सम्बन्धित वादों का निस्तारण अधिक से अधिक संख्या में सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया है कि जो भी व्यक्ति अपने मामले सुलह-समझौते के आधार पर करवाना चाहते हैं, वे सम्बन्धित न्यायालयों/फोरम में इस आषय का प्रार्थना-पत्र देकर अपना वाद उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवा सकता है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र