Translate

Saturday, February 29, 2020

महराजगंज कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न


महराजगंज,रायबरेली।। क्षेत्र में आपसी सौहार्द कायम रखने व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु  होली पर्व के मद्देनजर महराजगंज कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने की। आपको बता दें कि, महराजगंज कोतवाली परिसर में होली त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने उपस्थित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र के संभ्रांत तथा आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि,  होली जैसे पावन पर्व को सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ मनाएं  यदि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो, त्योहार के मद्देनजर गांव में कोई अराजकता फैला रहा हो, तो उन्हे सूचित करें तथा होली जैसे पावन  पर्व के चलते किसी भी ग्राम सभा में होलिका दहन को लेकर कोई समस्या उत्पन्न हो रही हो तो, उस ग्राम सभा के लोग अभिलंब पुलिस को सूचित करें। होली के मद्देनजर बिना परमिशन डीजे नहीं बजाएं जाएंगे और कोई अराजक तत्व किसी भी प्रकार का उपद्रव करता है तो उन्हें सूचित करें जिससे कि, समय रहते समाज के ऐसे अराजक तत्वों पर नकेल लगाई जा सके तथा उत्पन्न विवादित मामले का निस्तारण किया जा सके। जिस पर उपस्थित लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए  त्योहार के मद्देनजर होने वाली समस्याओं से कोतवाली प्रभारी को अवगत कराया, जिस पर कोतवाली प्रभारी ने ऐसे अवसरों पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने की बात कही और हल्का इंचार्जो को निर्देशित करते हुए कहा कि, आप सभी लोग अपने अपने क्षेत्र के गांवों में जाकर समस्याओं का निराकरण करें। यदि उनकी जरूरत समझें तो, उन्हे भी अवगत कराएं। वे मौके पर पहुंचकर समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेंगे चौकी इंचार्ज थुलवांसा विजय प्रताप सिंह एसआई श्याम चंद्र यादव एसआई जमुना प्रसाद तिवारी एसआई विकास नरेंद्र सिंह मोहम्मद सईद प्रधान पहाड़पुर संत कुमार चौधरी प्रधान हलोर दिनेश पासी प्रधान राजा कंसपुर प्रधान के तार मौर्य प्रधान प्रतिनिधि रोहित सिंह प्रधान प्रतिनिधि रामबरन यादव प्रधान प्रतिनिधि उमेश कुमार कुन्नू प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक यादव समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अधिकारी व कर्मचारी धुम्रपान करते पाये जाने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही : सीडीओ


रायबरेली।। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने तम्बाकू के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले खतरनाक प्रभावों से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा सिगरेट और अन्य तम्बाके उत्पाद अधिनियम 2003 नामक एक राष्ट्रीय तम्बाके नियंत्रण अधिनियम बनाया गया है। उन्होंने विकास भवन स्थित कतिपय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बिल्डिंग की दीवारों पर पान, तम्बाकू, गुटका आदि खाकर जगह-जगह थूंक कर गन्दा किया गया है। उन्होंने विभाग भवन के समस्त कार्यालय के अधिकारियो व कर्मचारियों के साथ ही जिला स्तरीत अधिकारी (विकास)/समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है। अपने कार्यालयों की साफ-सफाई  पर विशेष ध्यान दें साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियो/कर्मचारी कार्यालय में या परिसर में सिगरेट, पान, तम्बाकू, गुटका आदि का सेवन न करें। भविष्य में यदि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी कार्यालय में सिगरेट, पान, तम्बाकू, गुटका आदि का सेवन करता हुआ पाया जाता है तो सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की बैठक


रायबरेली।। विकास खण्ड राही के सभागार में 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी राही जेनितकान्त की अध्यक्षता किया गया। प्रशिक्षण में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम ने स्वालम्बन के लिए जिला खादी ग्रामोद्योग द्वारा चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में आये हुई महिला एवं बालिकाओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करें और स्वालम्बित बने तथा अपने आस-पास के लोगों को भी सरकार की विभिन्न योजनाओं को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि 15 दिवसीय प्रशिक्षण में ब्यूटी पॉलर व सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान 500 रू0 भी दिये जायेगे। सहायक अधिक्षक उत्पादन भानू प्रताप जयसवाल ने भी अपने सम्बोधन ने भी जानकारी दी। रितिश कुमार प्रशिक्षक ने ब्यूटी पॉलर सिलाई के सम्बन्ध में बताया कि उन दिवसों में उपस्थित रहकर आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाये। इस मौके पर प्रचार सहायक बड़े लाल यादव, सहायक विकास अधिकारी श्याम लाल, प्रशिक्षक सिलाई गुडि़या व ब्यूटी पॉलर प्रशिक्षक दीप कुश्वाहा सहित अजय कुमार मौर्य आदि लोगो उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम-एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

महिला व पुरूष बन्दियों से जेल की व्यवस्थाओं की ली जानकारी

महिला व पुरूष मरीजों की ईलाज में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते व जेल मैनुयूल के अनुरूप कार्य करे :डीएम-एसपी


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने जिला कारागार में महिला/पुरूष बन्दी गृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम-एसपी ने महिला/पुरूष बन्दी गृहों में जांच  एवं जिला करागार की साफ-सफाई अन्य कमियों के लिए जेल प्रशान को उचित-दिशा निर्देश दिये।   उन्होंने जेल में अपराधियों से मिलने आने वाले लोगों की भी जानकारी प्राप्त की। डीएम-एसपी ने निर्देश दिये कि जेल की व्यवस्थाओं को नियामानुसार दुरूस्त रखने के साथ ही महिला/पुरूष बन्दी गृह एवं मरीजों के ईलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लाहपरवाही न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला/पुरूष बन्दियों से जेल की व्यवस्थाओं व उनके बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने पुरूष चिकित्सालय में मरीजों से उनका हाल-चाल पूछा। निरीक्षण के दौरान अपराधियों को दिये जाने वाले भोजन के लिए रसोई घर को भी देखा। निरीक्षण के दौरान चल रहे सीसीटीवी कैमरों व कारागार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाओं को जेल मैनुयूल के अनुरूप कराना सुनिश्चित करे। डीएम-एसपी ने निरीक्षण के दौरान महिला/पुरूष बैरक कक्ष में कैदियों से समस्याओं के बारे में पूछा व जानकारी भी प्राप्त की। बन्दी महिलाओं से उनकी उपलब्ध कार्ड को देखा तथा जेल खाना व उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गाँव वासियों द्वारा सहायक विकास अधिकारी के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी खीरों को 7 सूत्रीय जनसमस्याओ संबंधित दिया गया ज्ञापन


खीरों, रायबरेली।। विकासखंड खीरों की ग्राम पंचायत सेवनपुर में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर गाँव के निवासी कामता प्रसाद की अगुवाई में समस्त गाँव वासियों द्वारा सहायक विकास अधिकारी के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी खीरों को 7 सूत्रीय जनसमस्याओ संबंधित ज्ञापन दिया सहायक विकास अधिकारी खीरों द्वारा यह समस्त ग्राम वासियों को विश्वास दिलाया गया की शीघ्रता शीघ्र 7 सूत्रीय प्राप्त शिकायती ज्ञापन में तत्काल कार्यवाही करते हुए समस्त ग्राम वासियों की जन समस्याओं को जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए समस्याओं का  निराकरण करा दिया जाएगाl  आपको बता दें कि वर्तमान ग्राम प्रधान योगेंद्र सिंह ने जिस तरह से ग्राम पंचायत का पैसा का  दुरुपयोग किया है उसके अंतर्गत समाजसेवी कामता प्रसाद ने आज यह 7 सूत्री ज्ञापन देकर के विकासखंड अधिकारियों को अवगत कराया कि जल्द से जल्द गांव की जो समस्याएं हैं उनका निवारण किया जाए जिससे ग्राम वासियों को योजनाओं का लाभ मिल सके और गांव में विकास की जो धीमी गति चल रही है उसमें तेजी आवे ग्राम सभा के वासियों ने बताया कि हमारे यहां ना तो वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों को दिया जा रहा है ना ही जो गांव में पात्र लोग हैं उनको प्रधानमंत्री आवास से वंचित किया जा रहा है  जिससे पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री निधि योजना का आयोजन हुआ संपन्न


रायबरेली।। जनपद के लालगंज  विकासखंड के मलपुरा गांव में केनरा बैंक में प्रधानमंत्री निधि योजना का आयोजन किया गया।आपको बता दें कि प्रधानमंत्री निधि योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत  किसानों को क्रेडिट के माध्यम से लाभ दिया गया है। प्रधानमंत्री निधि योजना के अंतर्गत  आज  मलपुरा  केनरा बैंक की शाखा में  किसानों को प्रधानमंत्री निधि योजना  से मिलने वाले लाभ की   डिजिटल तरीके जानकारी देते हुए । सभी किसानों को क्रेडिट कार्ड का लाभ  दिया गया वही इस योजना से  लाभार्थी किसानों के चेहरे  खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और किसानों ने केनरा बैंक की शाखा से संतुष्टि जाहिर की।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पीस कमेटी की बैठक हुई


लखीमपुर खीरी।। आगामी "होली" के त्योहार के दृष्टिगत रखते हुए 28 फरवरी को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गई। उक्त गोष्ठी में प्रशासनिक अधिकारीगणों के साथ-साथ क्षेत्र के विभिन्न समुदायों के संभ्रांत व्यक्ति सम्मिलित हुए। गोष्ठी के दौरान होली के त्योहार को शांति, सुरक्षा व सौहार्दपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श के बाद आवश्यक निर्णय लिए गए तथा शांति पूर्ण त्योहार मनाने की अपील की गयी।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, February 28, 2020

खैरागढ़ में श्री जी H P गैस एजेंसी पर सिलेंडर कस्टमर को एक किलो कम दिया जा रहा है


आगरा।। जनपद के खेरागढ़ कस्बा में श्री जी HP गैस एजेंसी अपनी मनमानी कर रही है। गैस उपभोक्तायो को दिक्कतो का सामना करना पड रहा है। कस्बा खेरागढ मैं श्री जी H P गैस ऐजेंसी वाला 1 किलो बजन  सलैन्डर मै कम देते है। और उनको कोई कुछ कहे तो बोलते है।कि लेना है।तो लो ऐसे ही मिलेगा सिलेंडर अगर कोई उपभोक्ता एजैन्सी बाले से समस्या को अवगत कराता है। और गैस ऐजैंसी पर आता है।तो उसे गैस एजैंसी बन्द मिलती है। गैस एजैंसी वाले भ्रष्टाचार में लीन हो गये है। और अपनी मनमानी कर रहै है। कस्टूमर को धमकी भी देते है। लेना है।तो लो नही तो यह भी नही मिलेगा और आपको यही से ले जाना पडेगा और आपको जो करवाना है। करलो घरेलू सिलेंडर ऐसा ही मिलेगा ग्रामीण जनता बहुत ही परेशान है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लालगंज तहसील के प्रथम तल पर ग्राम न्यायालय की स्थापना का कार्य प्रारम्भ



लालगंज, रायबरेली। लालगंज तहसील के प्रथम तल पर ग्राम न्यायालय खुलने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है।कार्य तेजी से चल रहा है। शीघ्र ही तहसील मुख्यालय लालगंज मे ग्राम न्यायालय का गठन हो जायेगा।ग्राम न्यायालय की स्थापना पूर्व के क्षेत्राधिकारी कार्यालय मे ही हो रहा है। ग्राम न्यायालय की स्थापना होने से स्थानीय ग्रामीणो को छोटे मोटे मामलो के लिये न्यायालय नही जाना पडेगा।मुंसिफ स्तर के मजिस्ट्रेट बैठेंगे।वादकारियो को लालगंज मे ही न्याय सुलभ हो जायेगा।अभी तक सिर्फ एसडीएम,तहसीलदार एव नायब तहसीलदार के न्यायालय लालगंज मे है। ग्राम न्यायालय की स्थापना होेने से ग्रामीणो को अपनी ही तहसील मे न्याय सुलभ
हो जायेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छात्र छात्राओं नै कला प्रदर्शन श्रुति प्रथम नीलकंठ ने की गंगा आरती


कानपुर।। बिठूर महोत्सव के पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत कानपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता से हुई वही कार्यक्रम के चलते गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया  इन प्रतियोगिताओं निर्णायक का निर्णय देने के लिए निर्णायक मंडल निर्धारित किया गया जिसमें प्रदीप तिवारी पंकज तिवारी कृष्ण मोहन शुक्ला सतीश शुक्ला सनी राव ने निष्पक्ष निर्णय दिए इसके अलावा शाम को गंगा मां के तट पर स्थित पत्थर घाट पर गंगा मां की महाआरती करने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी के साथ बिठूर विधानसभा विधायक अभिजीत सिंह सांगा बिठूर के पत्थर घाट से गंगा मां की महाआरती कर बिठूर महोत्सव का शुभारंभ किया इस महारथी में पांच आचार्य द्वारा वाराणसी की तर्ज पर वेद मंत्रों के बीच शंख घड़ियाल के साथ पूजन अर्चन किया गया आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता में श्रुति शुक्ला प्रथम स्थान पर गीता मिश्रा द्वितीय स्थान पर जीनत तृतीय स्थान पर रही तो वही कविता गाने मनीषा सिंह प्रथम रोजी बानो अनामिका मिश्रा द्वितीय स्मिता वर्मा तृतीय स्थान पर रही । महोत्सव के दौरान नगर के विभिन्न उद्योगों एवं सरकारी विभागों के स्टाल लगाए गए थे जिसमें प्रमुख रुप से जल निगम पशुपालन बेसिक शिक्षा बाल विकास पुष्टाहार जिला उद्योग केंद्र वन विभाग महिला कल्याण नगर निगम के लिए पंचायती राज विभाग के स्टॉल प्रमुख है वहीं शाम के कार्यक्रमों में प्रमुख रुप से कवि सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से बिठूर नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ निर्मला सिंह अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला चंद किशोर शुक्ला मारू मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे l वही बिठूर महोत्सव में पहली बार गंगा मां का अनूठा संगम देखने को मिला जिसमें श्री साईं धाम मंदिर जूही गौशाला साकेत नगर से आई 108 महिलाएं जो अपने सर पर कलश को लिए हुए थी ने बिठूर के ब्रह्मावर्त घाट से गंगाजल भरकर बिठूर महोत्सव के मंच तक ले गई कलश यात्रा के दौरान सभी महिलाएं गंगा मां की जय घोष कर रही थी मैं बराजल कार्यक्रम में आचार्य अनूप कुमार पांडे व्यास व गंगा सभा अध्यक्ष शिवदीन द्विवेदी द्वारा गंगा मां की पूजा अर्चना कर 108 कलश में जल भरवाया गया।  

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र