मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। उत्तर प्रदेश महोत्सव लखनऊ से सम्मानित होकर मोहम्मदी वापस आए साहित्यकार तथा पत्रकार मोहम्मद अब्बास नकवी को अधिवक्ताओ, समाजसेवियो, नगर के पत्रकारों ,नगर पालिका परिषद के सभासद गण तथा गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित । जिसका सचालन अधिवक्ता रवि शुकला ने किया । पत्रकार आकाश सैनी समीर के निवास पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी गोविंद गुप्ता ने कहा की मोहम्मदी नगर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है उनको पहचानने की उन्होंने अब्बास नकवी को मोहम्मदी का नाम रोशन करने पर बधाई दी , सभासद अनुपम गुप्ता पूर्व सभासद मानस त्रिवेदी एडवोकेट पत्रकार शिवम राठौर डॉक्टर जर्रार खान सहित तमाम वक्ताओं ने अब्बास नकवी को बधाई दी तथा आगे इसी तरह नगर का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर मोहम्मद अब्बास नकवी को सम्मानित किया गया । साहित्यकार अब्बास नकवी ने मिले इस सम्मान पर बोलते हुए कहा कि आप लोगों के माध्यम से यह सम्मान मिला है उसका मैं हमेशा आभारी रहूंगा । आपके इस प्रेम ने मुझे गौरवान्वित किया है इस अवसर पर बार के अध्यक्ष पिकू मिश्रा , रामसागर कठेरिया , रामजी गुप्ता ,संतोष देवल ,कलामुद्दीन मंसूरी ,फरीद खा, नासिर मसूरी ,सभासद सयीद खा ,पत्रकार हरविंदर सिंह योगेश श्रीवास्तव, मोहम्मद इलियास ,सिदाक़त मंसूरी ,रियासत अली उर्फ छोटे ,आकाश सैनी,अरुण राठौर,अश्वनी सिंह सहित तमाम पत्रकारों को नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र