Translate

Tuesday, December 17, 2019

मीडिया के हस्तक्षेप के बाद महिला को रेन बसेरे में लिटाया गया



फ़िरोज़ाबाद।।  थाना दक्षिण के रेलवे स्टेशन कैम्पस पर नगर निगम के बने रेन बसेरे के समीप बाहर कड़ाके की सर्दी में ठिठुरती एक मंद बुद्धि महिला पड़ी हुई थी,तमाशबीन बने रहे लोग और  रेन बसेरा पर तैनात कर्मचारी , ने महिला को उठाने की जहमत तक नही उठाई ,मीडिया के हस्तक्षेप के बाद महिला को रेन बसेरे में लिटाया गया।

फिरोजाबाद से सौरभ अग्रवाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाल शोषण रोकने की जागरूकता के लिये जादू शो कार्यक्रम का हुआ आयोजन



कानपुर।चाइल्ड लाइन कानपुर के तत्वाधान में जन जन तक नगर मैं आये दिन हो रहे बाल शोषण हिंसा का विरोध करते हुए बालअधिकारों की जागरूकता हेतु जादू शो कर्यक्रम अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चो के बीच सुभाष चिल्ड्रेन होम 19 राजीव बिहार नौबस्ता कानपुर नगर में किया गया जिसमे कर्यक्रम के दौरान बाल शोषण न करने की अपील की गई  कर्यक्रम का आरंभ जादूगर राम आनंद पाठक द्वार बच्चो को बताया कि हमें बाल शोषण को बर्दाश्त नहीं करना चहिए बल्कि उसका विरोध प्रशासन व चाइल्ड लाइन को सूचना देकर करना चहिए साथ ही कहा कि चाइल्ड लाइन मैं सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि कर्यक्रम का उद्देश्य समाज मैं बढ़ रही बाल शोषण की घटनाओं का विरोधकरने एवं  उनके खिलाफ कारवाही करने के उद्देशय से  बाल शोषण मुक्त समाज की संकल्पना लिए सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी एवं  चाइल्डलाइन कानपुर के तत्वाधान में जादू शो कार्यक्रम के माध्यम से बाल  शोषण के खिलाफ विरोध करने एवं  बाल  विरोधी लोगों के खिलाफ कार्रवायी करने के लिए सहयोग की अपील कर ऐसे लोगों की सूचना चाइल्ड लाइन के निःशुल्क नंबर 1098 व प्रशासन को देने आदि के बारे में समझाया गया । 

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, December 16, 2019

मेडिकल कॉलेज में रात को डीएम ने किया ओचक निरीक्षण

मरीजों के द्वारा की गई चिकित्सकों के ना आने और बाजार से दवाई मंगाने की शिकायत

फिरोजाबाद।। मेडिकल कॉलेज में चल रही  चिकित्सकों की लापरवाही और बाजार से दवाएं लिखने की शिकायत बार बार जिलाधिकारी को बार बार मिल रही थी। शिकायतों पर जिलाधिकारी द्वारा सख्ती दिखाते हुए शनिवार रात सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे ख़बर मिलने पर सीएमएस आर के पांडे भी पहुंच गए तमाम खामियां नजर आई बेड पर चादर नजर नहीं होने पर दोषी बार्डब्वॉय के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा उनके द्वारा कहा गया मेजर ओटी संचालित नहीं है जिसकी वजह से मरीजों को आगरा रेफर किया जाता है इस बारे में सीएमएस से जवाब तलब करेंगे  यहां से वे एनसीडी वार्ड पहुंचे मरीजों से हाल चाल जाना मरीजों ने बताया डॉ राजीव अग्रवाल रात में राउंड लगाने नहीं आते और  बाजार की दवाई लिखते हैं जिलाधिकारी ने कहा डॉ राजीव अग्रवाल की शिकायतें काफी आ रही है उन्हें शासन से लिखित रूप से अवगत कराने की बात कही एवं  हटाने की बात कही बस स्टैंड पर निरीक्षण के दौरान डीएम चंद्र सिंह को कुछ यात्री खुले में लेटे नजर आए तो उन्होंने तहसीलदार सदर विवेक भदोरान को निर्देश दिया अपनी टीम को लगाकर रात मै घूम कर चेक करें कोई खुले मै तो नहीं सो रहा है और जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करें ओर जिस को रेन बसेरा की जानकारी नहीं है उन्हें रेन बसेरा में सोने के लिए प्रेरित करें इस बार रेन बसेरा मै बहुत ही सुविधा दी गई है सर्दी से बचाव को हीटर ओर दरवाजे भी लगवाए गए है।

फिरोजाबाद से सौरभ अग्रवाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

साहित्यकार तथा पत्रकार मोहम्मद अब्बास नकवी को अधिवक्ताओ, समाजसेवियो, नगर के पत्रकारों ,नगर पालिका परिषद के सभासद गण तथा गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। उत्तर प्रदेश महोत्सव लखनऊ से सम्मानित होकर मोहम्मदी वापस आए साहित्यकार तथा पत्रकार मोहम्मद अब्बास नकवी को अधिवक्ताओ, समाजसेवियो, नगर के पत्रकारों ,नगर पालिका परिषद के सभासद गण तथा गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित । जिसका सचालन अधिवक्ता रवि शुकला ने किया । पत्रकार आकाश सैनी समीर के निवास पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी गोविंद गुप्ता ने कहा की मोहम्मदी नगर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है उनको पहचानने की उन्होंने अब्बास नकवी को मोहम्मदी का नाम रोशन करने पर बधाई दी , सभासद अनुपम गुप्ता पूर्व सभासद मानस त्रिवेदी एडवोकेट पत्रकार शिवम राठौर डॉक्टर जर्रार खान सहित तमाम वक्ताओं ने अब्बास नकवी को बधाई दी तथा आगे इसी तरह नगर का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर मोहम्मद अब्बास नकवी को सम्मानित किया गया । साहित्यकार अब्बास नकवी ने मिले इस सम्मान पर बोलते हुए कहा कि आप लोगों के माध्यम से यह सम्मान मिला है उसका मैं हमेशा आभारी रहूंगा । आपके इस प्रेम ने मुझे गौरवान्वित किया है इस अवसर पर  बार के अध्यक्ष पिकू मिश्रा , रामसागर कठेरिया , रामजी गुप्ता ,संतोष देवल ,कलामुद्दीन मंसूरी ,फरीद खा, नासिर मसूरी ,सभासद सयीद खा ,पत्रकार हरविंदर सिंह योगेश श्रीवास्तव, मोहम्मद इलियास ,सिदाक़त मंसूरी ,रियासत अली उर्फ छोटे ,आकाश सैनी,अरुण राठौर,अश्वनी सिंह सहित तमाम पत्रकारों को नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कुलदीप सेंगर दोषी करार, तीस हजारी कोर्ट का फैसला


उन्नाव । वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सोमवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी करार दिया है। अदालत ने 10 दिसंबर को सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला 16 दिसंबर के लिए सुरक्षित रख लिया था। 19 दिसंबर को सजा पर बहस होगी।वहीं, उसकी महिला सहयोगी शशि सिंह को अदालत ने संदेह का लाभ देते हुए बरी किया। सजा सुनते ही शशि सिंह अदालत में बेहोश हो गईं। तीस हजारी अदालत के सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने सुनाया फैसला। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामले की सुनवाई लखनऊ से दिल्ली स्थानांतरित की गई थी। सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा की अदालत 5 अगस्त से प्रतिदिन मामले की सुनवाई कर रही है। अदालत ने बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) की धारा 3 व 4 (नाबालिग से दुष्कर्म) और भादंसं की धारा 120बी (आपराधिक षड्यंत्र), 363 (अपहरण), 366 (अपहरण एवं महिला पर विवाह के लिए दबाव डालना), 376 (दुष्कर्म) की प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोप तय किए थे।उस समय अदालत ने कहा था कि 4 जून 2017 को नौकरी दिलाने के नाम पर अपनी सहयोगी शशि सिंह  के साथ मिलकर कुलदीप सेंगर ने साजिश रची और सहमति के बगैर 16-17 साल की किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाने का अपराध किया। उत्तर प्रदेश के बांगरमऊ से चार बार भाजपा के टिकट पर विधायक रहे सेंगर को अगस्त 2019 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

यह है उन्नाव कांड

यह मामला उस समय सुर्खियों में आया था जब पीड़िता  और उसकी मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आवास के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की थी। पीड़िता  के पिता के खिलाफ 3 अप्रैल 2018 को शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था और पुलिस हिरासत में अत्यधिक पिटाई के कारण उसकी मौत हो गई थी।28 जुलाई को चाचा से मिलकर वापस लौटने के दौरान रायबरेली में पीड़िता, उसकी चाची, मौसी व वकील की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इसमें चाची और मौसी की मौत हो गई थी, जबकि पीड़िता व उसके वकील घायल हो गए थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लखनऊ से दिल्ली लाकर घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां कई दिन तक इलाज चला। फिलहाल पीड़िता अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रह रही है, क्योंकि परिवार ने उन्नाव लौटते से इन्कार कर दिया था। 

उन्नाव से कुन्दन कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों की बिजली की समस्या को लेकर सपा नेता ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन


आगरा। एत्मादपुर तहसील के बरहन क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव के किसानों की समस्याओं को लेकर युवा सपा नेता दिनेश यादव ने अधिशासी अभियंता एत्मादपुर को ज्ञापन सौंपा और किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग की।करीब दो दर्जन किसानों और कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय सपा नेता दिनेश यादव बरहन क्षेत्र के गांव बांस केशो उदयपुर, यादवगढ़, नगला ईश्वरी, शहफूट, गड़ी भंडार लबरगढ़, नट डेरा, नगला गोवर्धन, बास सुंदर गणेशपुर नगला जसुआ के ट्यूबवेल की दिल्ली बढ़ाने बिजली घर से नहीं जा रही थी लेकिन पिछले 15 दिनों से उपरोक्त गांव की ट्यूबबेल की बिजली 15 किलोमीटर दूर औंकारपुर  से देने का आदेश कर दिया। गया है अधिक दूरी होने के कारण बिजली सप्लाई सुचारु रूप से नहीं मिल पा रही है उपरोक्त गांव की बरहन व आहरण बिजली घर से मात्र एक और 3 किलोमीटर की दूरी है। फिर भी 15 किलोमीटर दूर किसानों को क्यों बेवजह परेशान करने के लिए ऐसा आदेश किया गया। सपा नेता दिनेश यादव ने विद्युत वितरण उपखंड एत्मादपुर पर मौजूद अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार से उपरोक्त सभी ग्रामों को बढ़ाना बिजली घर से जोड़ने की मांग की साथ ही कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

एत्मादपुर, आगरा से अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा के समस्त लेखपालों की हड़ताल


आगरा।। जनपद की समस्त तहसील  के लेखपाल  सरकार और शासन  के द्वारा एस्मा लगाए जाने के बाबजूद  तहसील सदर आगरा के प्रांगण में प्रातः 10 बजे 4 बजे तक अनवरत जारी रहा  आज के धरने की अध्यक्षता सुरजीत सिंह  जी ने की  सभा का संचालन जिलामंत्री   प्रताप सिंह ने किया धरने प्रदर्शन में  लेखपाल द्वारा एस्मा लगाये जाने पर आक्रोश  रोष व्यक्त किया गया सरकार ने आंदोलन के अतिरिक्त कोई विकल्प शेष  नही रखा ढाई साल में  मुख्यमंत्री  महोदय राजस्व मुखिया होने के बाद भी एक बार भी संघ को  वार्ता के लिये नही बुलाया  जबकि लेखपाल संघ के द्वारा सरकार को बार बार संज्ञान दिलाने की कोशिश की ज्ञापन, काली पट्टी,  कलमबंद,  रक्तदान, रक्त से पत्र,  जनप्रतिनधियो  विद्यायक सांसद  से समर्थन पत्र  ,कैंडिल मार्च ,मोटर साइकिल रैली, विधान सभा घेराव  के बाद भी सरकार के द्वारा संज्ञान  न लेना बड़ी बिडंबना का प्रश्न है  सरकारी कर्मचारी  शासन से ही उम्मीद और अपेक्षा रखता है   राजस्व परिषद के द्वारा संस्तुति  सहमति अनुमोदन के बाद भी  सरकार के द्वारा ढाई साल में  कैबिनेट बैठक में लेखपाल की मांग  पर कोई प्रस्ताव किसी भी बैठक में न लेना  और दो बार एस्मा लगा कर उत्पीड़न किया जा रहा है जबकि विगत ढाई साल में सरकार की योजना  प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया विगत पांच साल में बिना सन्साधन  नेट  सुविधा के अपने धन से देर रात  आय जाति निवास  साइबरकैफेमें किया  जाता रहा  आज भी बिना नेट मानदेय  और सिम  के  लेखपाल शासन के  सभी कार्य निस्तारित कर रहे है  जिलाध्यक्ष चौधरी भीम सेन ने राजस्व परिवार   के  सन्गठन उ0 प्र0 राजस्व महासंघ व अन्य कर्मचारी सन्गठन  से संघ के मान सम्मान अस्मिता  में सभी एक साथ एक मंच पर आने का आह्वान किया गया  आज धरने पर अमीन संघ  के जिलाध्यक्ष अजय सिंह तोमर व ग्राम प्रधान खासपुर  उदयवीर सिंह एवम  ग्रामप्रधान संगठन ने संघ की मांग को जायज बताया  और लेखपाल संघर्ष अपना पूर्ण नैतिक  समर्थन सहयोग  प्रदान करने का आश्वासन दिया शीघ्र ही अन्य कर्मचारी सन्गठन इस धरने में  शामिल होने संभावना  है सभी  सन्गठन के  अध्यक्ष मंत्री  से वार्ता हो रही है  आज के धरने में  तहसील अध्यक्ष  अशोक वर्मा  वीरपाल भीमसेन  संदीप शर्मा  अजीत सिंह रामनरेश  तहसील मंत्री   राजेश कुमार सिंह  सूरजपाल  रामअवतार  फ़िरोजपाल  जानकीप्रसाद  महेश यादव  हरिओम   विवेक बनवारी  जाहिद  दिनेश  खुशबू निधि आरती नरगिसआदि उपस्थित रहे। चौधरी भीमसेन  जिलाध्यक्ष  प्रताप सिंह  जिलामंत्री   डॉ0 अश्वनी कुमार मीडिया प्रभारी  उ0 प्र0 लेखपाल संघ जनपद आगरा मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह बाय एसडीएम स्वाति शुक्ला ने जरूरतमंदों को कम्बलों का वितरण किया


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। तहसील सभागार में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह बाय एसडीएम स्वाति शुक्ला ने जरूरतमंदों को कम्बलों का वितरण किया तहसील सभागार में लगभग 200 जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। भीषण सर्दी को देखते हुए तहसील सभागार में शासन की ओर से आए कम्बलों का वितरण विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह तथा उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला के द्वारा किया गया इस अवसर पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार का एक ही उद्देश्य है कि शासन की योजना और शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रत्येक सहायता समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने तहसील सभागार में जरूरतमंदों को उनके बैठने के स्थान पर जाकर कम्बलों का वितरण किया सभागार में लगभग 200 जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने बताया जरूरतमंदों को चिन्हित कर कम्बलों का वितरण आगे भी कराया जाएगा इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता गन्ना समिति के डायरेक्टर जिला कोषाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी आनंद गुप्ता दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता आशीष त्रिवेदी रवि शुक्ला अंकित मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुँचे कानपुर व वर-वधू को दिया आशीर्वाद


कानपुर । कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय कपूर के भतीजे कार्तिक कपूर की शादी समारोह में पहुँचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने वर-वधु को दी शादी की बधाई,कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी रहे मौजूद गोविंदनगर दादा नगर में कोपो स्टेट में चल रहा है शादी समारोह का आयोजन ।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाज सेवी ने पेश की मानवता की मिशाल


लखीमपुर-खीरी।।मोहम्मदी नगर में कल देर रात अशोक चौराहा के निकट एक महिला लगभग 1 वर्षीय बच्ची को गोद में लेकर बैठी हुई थी।बच्ची ठंडक से बिल्कुल जकड़ गई थी।स्थानीय मुस्लिम समुदाय के साथियों ने समाजसेवी शिवंम राठौर को  सूचित किया सूचना मिलते ही तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर देखा तो डॉक्टर ने बच्ची की हालत बेहद गंभीर बताई पीड़ित महिला व बच्ची के शरीर पर स्वेटर टोपा सहित अति आवश्यक कपड़े भी नहीं थे। तत्काल बच्चों के कपड़े प्रशासन द्वारा दिए गए सीएससी पर रखे कंबल व रजाई की साथियों का सहयोग लेकर व्यवस्था कराकर बच्ची को एंबुलेंस द्वारा भेजकर जिला शाहजहांपुर भर्ती कराया उचित इलाज के लिए चिकित्सा अधिकारी को लगभग एक बजे रात को ही बात की पीड़िता की आर्थिक मदद भी की।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र