Translate

Saturday, December 7, 2019

महिला सुरक्षा को लेकर गोष्ठी कर जताई चिंता


बिलारी,मुरादाबाद।। ग्रामोदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान अमरपुर काशी में समाज सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी में ग्रामोदय महाविद्यालय के साथ कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज श्रीमती मीरा अग्रवाल इंटर कॉलेज ग्रामोदय प्राइमरी पाठशाला के छात्र छात्राओं ने भागीदारी की। कॉलेज के संस्थापक कॉलेज के संस्थापक मुकुट सिंह ने कहा कि गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य समाज में निरंतर बढ़ रहे महिला यौन उत्पीड़न, हिंसा एवं अत्याचार का विरोध कर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को संवेदनशील बनाना है। बीएड की छात्राओं ने गीत के माध्यम से नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया। कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज की छात्राओं में तनु सरिता रेनू अंशु शिखा ने बेटी क्या इंसान नहीं गीत के माध्यम से समाज की दोहरी मानसिकता को उजागर किया। गोष्टी में अशोक कुमार गुप्ता प्रियंका सिंह महेश कुमार अशोक कुमार जितेंद्र नाथ संजय यादव अरशद अली पुष्पा सिंह नेहा गौतम हरबीर उमेश कुमार पुष्पा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


बिलारी,मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपाईयो को पुलिस ने गिरफ्तार मुख्य मंत्री को काला झण्डा दिखाने वाले थे


कानपुर । समाजवादी पार्टी के विधायक माननीय अमिताभ बाजपेई जी व माननीय अब्दुल मोईन खाँन नगर अध्यक्ष जी ने उन्नाव में गैंगरेप पिडिता को जिंदा जला कर मारने को लेकर कानपुर आ रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंञी योगी आदित्यनाथ को काले झंडे लेकर विरोध करने जा रहे थे ! तभी रास्ते में गिरफ्तार करके पुलिस लाइन भेजा ।        

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्षेत्रीय लोगों ने कराया अनाथ लड़की का विवाह


बण्डा, शाहजहाँपुर।। बंडा क्षेत्र के लोगों ने एक अनाथ लड़की का दान-दहेज देकर विवाह सम्पन्न कराया। जिला खीरी के मोहम्मदी के ग्राम मुकरूमपुर निवासी सपना पुत्री स्वर्गीय शैलेंद्र कुमार यादव का विवाह दर्शन सिंह पुत्र नरबीर सिंह निवासी सजनिया मोहम्मदी खीरी के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें रामकुमार सिंह बंडा, शिवदास यादव खंड पारी,शंकर सिंह, डीपी सिंह, राहुल सिंह सहित ग्रामीणों ने सहयोग किया। दान-दहेज में अलमारी मनोज सिंह बंडा, बड़ा बक्सा ब्लाक प्रमुख विश्व विजय वीर सिंह, बेड शिवदास खंड पारी, गद्दा रजाई तकिया ओमवीर सिंह बंडा, कुर्सी मेज सुधीर सिंह बंडा ने देते हुए धर वधू को आशीर्वाद दिया।

बण्डा,शाहजहांपुर से अनंतराम की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु अलर्ट किया जारी

जिला अस्पताल में बनाया गया स्वाइन फ्लू वार्ड
रोग से डरे नहीं सावधानी बरते

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर।। सर्दी के मौसम में स्वाइन फ्लू बीमारी से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डा. आर.पी रावत ने अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि मौसम बदल रहा है यही समय है जब स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा होने का डर रहता है। इस रोग से डरने की जरुरत नहीं है। इससे के लिए सावधानियां बरतने की बहुत ही  आवश्यकता है।स्वइन फ्लू श्वसन तंत्र से जुडी बीमारी है। यह एच1 एन1 नामक वायरस से होती है। यह भी आम फ्लू या सर्दी जुकाम की तरह ही होती है। इसी लिये यह खांसने ,छींकने ,और साँस के माध्यम से एक दुसरे में फैलता है तथा मरीज जिन चीजों के सम्पर्क में आया होगा उनके सम्पर्क में आने से भी बीमारी होने का डर रहता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.पी.रावत ने बताया है कि जनपद में स्वाइन फ्लू के मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में एक स्वाइन फ्लू वार्ड बनाया गया है। जिसमे सभी चिकित्सकों और पैरामेडीकल तथा अन्य कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है । स्वाइन फ्लू के वार्ड में कार्यरत सभी चिकित्सकों और पैरामेडीकल तथा अन्य कार्यकर्ताओं को भी स्वाइन फ्लू से बचाव का टीका लगाया गया है । स्वाइन फ्लू के मरीज का इलाज वही लोग करेगे जिनको पूर्व में इसका टीका दिया जा चुका है ।स्वाइन फ्लू की वैक्सीन राज्य स्तर से जनपद को प्राप्त हो चुकी है । 

स्वाइन फ्लू के सामान्य लक्षण

सर्दी जुकाम व नाक से पानी बहना, साँस लेने में तकलीफ होना , गले में खराश का होना, तेज बुखार के साथ सर दर्द और शरीर दर्द होना तथा दस्त या  उल्टी का होना आदि। यदि किसी व्यक्ति में ऐसे लक्षण पाए जाते है तो क्या करे क्या न करे।

क्या करें    
     
खांसते व छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल से ढ़कें।
नाक, कान ,और मुंह को छूने से पहले एवं बाद में अपने हांथों को साबुन से अच्छी तरह धोंये।
खाना खाने से पहले व बाहर से आने पर अपने हांथों को  साबुन से अच्छी तरह से धोएं तथा खाने में अधिक से अधिक मात्रा में तरल और पौष्टिक आहार खाएं।
यदि एच1 एन1 के लक्षणों जैसे बुखार, सर्दी खांसी ,गले में खराश आदि के साथ डायबीटीज, दमा , ह्रदय रोग जैसी बीमारियाँ हो या उम्र दराज लोग शीघ्र ही निकटतम प्राथमिक ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  अथवा जिला चिकित्सालय में जाकर  अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करवाएं।
  
क्या न करें

शिष्टाचार में हाथ न मिलाएं , गले न मिले  तथा अन्य संपर्क बढ़ाने वाले कार्य न करें।
बिना डाक्टर के सलाह के अनुसार कोई  दवा न खाएं।
हो  सके तो बीमारी के दौरान यात्रा न करें ।
यदि आप का बच्चा जुकाम से, खांसी से पीड़ित है तो उसे स्कूल भेजने से परहेज करें तथा  निकटतम प्राथमिक ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  अथवा जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण करवाएं।

खजुरिया हत्याकांड मे पुलिस व अभियुक्तो की हुई मुटभेड ,कोतवाल को लगी गोली वाल वाल बचे कोतवाल


लखीमपुर-खीरी।। बीते दिन प्रधान पति की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तो को गिरफ्त मे लेने के लिए,कि मुठभेड़  कोतवाल को लगी गोली आनन फानन मे ले जाया गया सरकारी अस्पताल ,अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार भी पहुचे सरकारी अस्पताल, पुलिस और एसओजी को लोकेशन मिली कि हत्त्या के अभियुक्त खजुआ गांव के समीप में है तभी क्राइम ब्रांच के एसआई सर्वेश पाल देवेंद्र कुमार यादव ,दीपक ,पुनीत और मोहम्मदी टीम से प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ,एसाई अरुण सिह ,राहुल गिरि,दीपक यादव पसगवा स्पेक्टर नीम गवा ,हैदराबाद ,पुलिस उपाधीक्षक गोला,मोहम्मदी ने घेराबंदी की तब इसराइल ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जोकि प्रभारी निरीक्षक के सीने में लगी बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से मोहम्मदी कोतवाल वाल बाल बचे तथा जवाबी फायर में इस्राइल के बाएं पैर में गोली लगी तथा पुलिस की गिरफ्त में आ गया खजुआ गांव के ढाई सौ मीटर की दूरी पर नवाब को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया तीन बदमाशों के पास से 315 बोर का असलहा और जिंदा कारतूस मिली है पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घटना में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मोहमदी में कैंप कर रहा हूं इस मुठभेड़ में चारों थानों के प्रभारी और टीम मौजूद रही।


लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, सात घायल


बण्डा, शाहजहाँपुर।। थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गयी और सात लोग घायल हो गए । जिसमें दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरनपुर मार्ग पर महोलिया मंडी के आगे दो बाईकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे एक बाइक पर सवार जिला पीलीभीत के थाना माधोटांडा के ग्राम करेलिया निवासी धर्मेन्द्र पुत्र हेमराज व उसका साथी धर्मेंद्र पुत्र प्रेमराज व दूसरी बाईक पर सवार गढ़िया रसूलपुर निवासी परवेश पुत्र छोटेलाल व उसका पुत्र रामकरण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से परवेश की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल धर्मेन्द्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना बिलसंडा रोड पर पटना चक्की के पास थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया छावन निवासी वीरेन्द्र त्रिवेदी बाइक से गिर गए जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं । उनका इलाज बण्डा सीएचसी में कराया जा रहा है । तीसरी घटना कस्बा बण्डा के खुटार रोड पर हुई जहाँ बाइक सवार रवि आलमपुर पिपरिया निवासी अपने परिवार के साथ अपने घर जा रहा था तभी पीछे से आ रही दूसरी बाइक ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी तीन साल की बेटी व रवि को मामूली चोटें आईं । चौथी घटना थाना क्षेत्र बण्डा के गाँव उदयपुर खखरा निवासी विनीत अवस्थी पुत्र जगदीश अवस्थी बण्डा स्थित प्रकाश मैरिज लॉन में एक शादी समारोह में जा रहे थे तभी ग्राम मोहिउद्दीनपुर में सड़क पर घूम रहे एक आवारा सांड उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गया । जिससे विनीत को भी गम्भीर चोटें आईं जिसके बाद प्रधान पुत्र विनीत ने अपना इलाज एक प्राइवेट अस्पताल से कराया।फिलहाल आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं से बण्डा क्षेत्र के लोगों का बुरा हाल हो गया है।

बण्डा ,शाहजहांपुर से अनंतराम की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, December 6, 2019

डॉक्टर के चारो हत्यारों का एनकाउन्टर सुन लोगो मे खुशी की लहर दौड गयी


कानपुर । तेलंगाना पुलिस के इस सराहनी कदम को चौतरफा वाह वाही गूंज रही है। लोगो का कहना है गर इतना भी हो गया तो अपराधियो के दिल मे भय समा जाएगा बेटी बहू कुल मिला कर महिलाओ को हर हाल मे सुरक्षा मिलना ही चाहिये रह गयी बात इतिहास पुराणों की तो महाभारत रामायण जैसे ग्रन्थ बताते है स्त्री के साथ जब जब अत्याचार हुआ प्रकृती ने भी अपना मारक रूप धारण कर अत्याचारी को दण्ड दिया बताया तो यह भी जाता है इन हत्यारों को दरिन्दों की संख्या दी जाए तो गलत न होगा पुलिस के मुताबिक प्रियंका के मरने के बाद भी उसके शव के साथ बलात्कार करते रहे हत्यारों की। रही बात इस हत्याकाण्ड के पीछे किन शख्सियत का हाथ रहा उन पर से भी तेलंगाना पुलिस परदा उठा दे और उनको भी कानून के सिकंजे मे दबोच ले यह तो सभी जानते है दिल्ली मे जब निर्भया काण्ड हुआ था लोगो मे लम्बे समय तक रोश छाया रहा लोगो का कहना है देश मे कानून ब्यवस्था का लचीला होना अपराधीयो के लिए वरदान साबित हो जाता है फिलहाल इन चारो के एन काउन्टर से लोगो की खुशी का पारावार नही रहा वीडियो मे खुशी से पुलिस वालो को कन्धे  पर उठा लेना। सूत्रो की माने तो गुजरात मे बताते है आज भी महिलाए तरूणिया शादी बारात मे से लेटनाइट घर के लिए चलती है ऐसा ही कुछ पूरे भारत देश मे होना चाहिये । ए टी बात करते हुए कानपुर के गडरियनपुरवा स्लाटर हाउस निकट रहने वाले आशू भाटिया,रामलाल,और सलीम का कहना है ऐसे दरिन्दों को जनता के बीच दौडा दौडा कर मारा जाना चाहिये ताकी लोगो को नजीर मिले ऐसा करने पर यही सजा मिलेगी हालाकि ये हिन्दोस्तान है को अरब देश नही अरब मे तो चोरी करने वालो के हाथ कलम तो बुरी नजर से देखने वालो की आख निकाल ली जाती है अलावा दुराचारी को बीच चौराहे पर पत्थर मार जनता द्वारा मौत के घाट उतार दिया जाता है।


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेलंगिना पुलिस से यूपी पुलिस सबक ले : मायावती


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   
कानपूर । आम तौर पर बड़े-बड़े मामलों में भी बयान या प्रतिक्रिया देने वाली यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा प्रमुख मायावती ने हैदराबाद में डाॅक्टर "प्रियका" के साथ हुए गैंगरेप बाद उसे दरिंदगी से जलाकर मारने वाले चारों बलात्कारियों के पुलिस इनकाउंटर में मारे जाने पर कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस इससे सबक ले।

रेप पीड़िता के आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर शाहजहांपुर में खुशी का माहौल


शाहजहाँपुर।।  हैदराबाद पुलिस के द्वारा रेप पीड़िता के आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर शाहजहाँपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वकीलों के साथ मिलकर पुलिस वालों को मिठाईयां बांटी वही शाहजहाँपुर की महिला अधिवक्ताओं और बजरंग दल के जिला अध्यक्ष ने हैदराबाद पुलिस की सराहना की व आतशवाजी कर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर राजेश अबस्थी,मधु मिश्रा,रिचा सक्सेना,गुलिस्तां खान,राजीव शुक्ला,कुमकुम शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।


शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हियुव ने मनाया संविधान निर्माता का महापरिनिर्वाण दिवस


शाहजहाँपुर। हिंदू वाहिनी टीम के जिलाध्यक्ष स्वप्निल शर्मा सहित पूरे जनपद की इकाइयों के पदाधिकारियों ने अजीजगंज स्थित रामलीला ग्राउंड में एकत्र होकर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष स्वप्निल शर्मा द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। वही जिला महामंत्री निर्झर कुमार द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के द्वारा दबे कुचले लोगों के लिए संविधान में क्या-क्या व्यवस्थाएं दी गई है इस विषय पर प्रकाश डाला। महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित सभा में जिला मीडिया प्रभारी नवनीत शर्मा, जिला संगठन महामंत्री प्रखर अवस्थी, महानगर प्रभारी सत्यम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चेतन गुप्ता, महानगर संगठन मंत्री कृष्णा टंडन,  नगर अध्यक्ष रोजा विजय कुमार, अश्वनी सक्सेना सदर प्रभारी, सदर उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह एवं जनपद शाहजहांपुर की समस्त इकाइयों के पदाधिकारी मौजूद रहे।


शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र