Translate

Sunday, October 6, 2019

प्रभारी निरीक्षक ने मेले में संदिग्ध व्यक्तियों की ली तलाशी


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी द्वारा मय फोर्स सहित मोहम्मदी में चल रहे रामलीला मेले में संपूर्ण भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ले कर छोड़ा गया।

नगर में सांसद के नेतृत्व में निकली गांधी संकल्प पदयात्रा


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 2 अक्टूबर से निकाली जा रही गांधी संकल्प पदयात्रा के तहत आज सांसद रेखा अरुण वर्मा ने आज मोहम्मदी नगर में पदयात्रा कर लोगों को स्वच्छता जल संरक्षण और पॉलीथिन का उपयोग न करने का संदेश दिया।इसके बाद नगर पालिका परिषद में एक कार्यक्रम आयोजित कर नगर के लोगों को पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता और प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई गई। नगरपालिका प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता की जयंती से देश को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त करने तथा जल संरक्षण का जो अभियान चलाया है।इसमें आप सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक नागरिक 5 पेड़ लगाकर उनका संरक्षण करें तो यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा उन्होंने लोगों से जल संरक्षण करने अपने आसपास स्वच्छता रखने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की भाजपा जिला महामंत्री मनोज वर्मा ने लोगों को जल पर्यावरण का संरक्षण करने तथा सिंगिल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई कार्यक्रम को जे पी इंटर कॉलेज के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता वैभव अवस्थी विधानसभा संयोजक अतुल रस्तोगी नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता प्रवीण मेहरोत्रा नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन रवि शुक्ला ने किया। इससे पूर्व नगर के बड़े मंदिर से पदयात्रा निकाली गई।जो नगर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करती हुई नगर पालिका में समाप्त हुई। पदयात्रा में लोगों को जल संरक्षण करने प्लास्टिक का उपयोग बंद करने तथा स्वच्छता को अपनी आदत बनाने संबंधी अपील करते हुए पत्रक बांटे गए इस अवसर पर देवेंद्र मोहन रस्तोगी नत्थू लाल शुक्ला अवनीश गुप्ता नरेंद्र रस्तोगी कमलेश दीक्षित गोविंद गुप्ता रमाशंकर गुप्ता नरवीर कुशवाहा सुशील वर्मा प्रदीप वर्मा प्रधान  प्रहलाद वर्मा  सरदार पूरन सिंह सुनील सिंह छुन्ना रितेश शुक्ला शिवम राठौर कैलाश बाजपेई सत्य प्रकाश शुक्ला हनी मेहरोत्रा हरभजन सिंह दीपक गुप्ता सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेल यात्रा मे खास कर ए सी बोगी मे चोरी की घटना आम बात बात हो गयी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । घटना को लेकर फिलहाल मुसाफ़िरो को सावधान होना पडेगा। जबलपुर के रहने वाले विश्वाराव आज चित्रकूट एक्सप्रेस के ए सी थर्ड के बी 2 से 9,10,12 नं की सीट पर कानपुर के लिए सफर कर रहे थे  कि 5 10पर उन्होने अपना मोबाइल चार्ज मे लगा दिया उन्हे विश्वास था की जिस कांपे मे सफर कर रहे है वह वीआईपी कूपा है इस प्रकार की घटना को कोई बाहरी इन्सान या सहयात्री नही कर सकता यह काम स्टाफ के लोग ही कर सकते है साथ मे चल रहे उनके माता पिता का सन्देह है हो न हो यह हरकत कण्डक्टर की हो। मोबाइल की कीमत लगभग 15000 थी अब बताइये सुरक्षा के नाम पर ये क्या हो रहा है ?

धूमधाम से निकली भगवान श्री रघुनंदन की बारात


कन्नौज।। सौरिख में रामलीला कमेटी सनातन आयोजन में प्रबंधक अवधेश चतुर्वेदी अध्यक्ष ओमी चतुर्वेदी ने बताया की विधायक कैलाश राजपूत राजपूत ने फीता काटकर राम बरात का शुभारंभ किया नगर पंचायत अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की आरती उतारी इसके बाद बारात का शुभारंभ हुआ। बैंड बाजों की धुन पर बाराती बने लोग जमकर थिरके। राम बारात  की शुरुआत ऋषि भूम चौराहे से प्रारंभ होकर सदर बाजार निकलकर पूरे नगर का भ्रमण किया करते हुए रामलीला ग्राउंड पहुंची बारात में सबसे आगे भगवान गणेश की झांकी चल रही थी। ,मां सरस्वती, भारत माता,भगवान विष्णु, हनुमान, मां काली, सहित दर्जनों झांकियां शामिल हुई। बाहर से आई हुई झांकियों ने राम बरात में अपना जलवा बिखेरा बारात पर जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई तथा जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया बारात पूरे नगर का भ्रमण करती हुई। रामलीला मैदान में पहुंची। जहां आचार्य ने मंत्र उच्चारण कर सीताराम  वैदिक मंत्रों द्वारा विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बण्डा का किया गया वार्षिक निरीक्षण


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बण्डा का वार्षिक निरीक्षण किया गया जिसमें सीसीटीएनएस व कार्यालय एवं थाना अभिलेखों और प्रांगण में निरीक्षण के दौरान पायी गयी खामियों में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा थानाध्यक्ष बंडा एवं उनकी टीम द्वारा बहुत ही बेहतरीन तरीके से की गई तैयारी तथा साफ सफाई व अभिलेखों का रखरखाव तथा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के सत्यापन और विवेचना की स्थिति से संतुष्टी व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानाध्यक्ष बंडा के लिए प्रशस्ति पत्र एवं उनके पूरे टीम को 25000 रुपये का नगद इनाम घोषित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी पुवायां मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर आयुक्त ने मघई टोला के पास गौशाला तथा सिंचाई गेस्ट हाउस के पास नंदी शाला का निरीक्षण किया


शाहजहाँपुर।। नगर आयुक्त श्री विद्या शंकर ने मघई टोला के पास गौशाला तथा सिंचाई गेस्ट हाउस के पास नंदी शाला का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने  नंदीशाला में भूसे का निर्माधिन टीनसेट के निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश सम्बन्धित को दिए तथा नन्दी शाला को साफ सुथरा रखने को कहा ।उन्होंने मघई टोला के पास गोशाला निरीक्षण के दौरान कहा कि गौशाल में खडंजे का निर्माण तत्काल पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाए और गोशाला में अतिरिक्त चरही की व्यवस्था तथा गयो को पीने हेतु पानी के लिए नाद बनाया जाना सुनिशिचत किया जाए। उन्होंने भूसे का पर्याप्त मात्रा में स्टाक रखने को कहा तथा गयो के लिए हरे चारे की व्यवस्था प्रत्येक दिन करने को कहा। श्री सिंह ने बीमार गयो को अलग रखने की व्यवस्था तथा बीमार गयो का त्वरित इलाज कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिए। उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर गयो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। इस मौके पर अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नशीले पदार्थ के साथ एक यूवक गिरफ्तार




मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा चलाए गए अपराधियो के विरूद्ध अभियान  के तहत अनवर गंज पुलिस ने अपने ही क्षेत्र से 100/402 कंघी मोहाल निवासी स्व बदरुद्दीन निवासी का पुत्र 22वर्षीय एजाज आलम को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया एजाज पर इससे पूर्व भी कई  संगीन धाराओ मे मुकदमा लिखे है हमारे संवाददाता विकास कुमार ने बताया की गिरफ्तार करने वाली टीम मे सुधाकर पाण्डेय और कानेस्टबल सुनील कुमार रहे।

सीओ पर पैसे लेने का आरोप लगा रहा दरोगा अभिलाख सिंह

एटा पुलिस पांच हजार रुपये में करती है अपराध मुक्त अपराधी को

एटा।। जनपद एटा में तैनात पुलिस सब इस्पेक्टर का रुपये माँगते सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हुआ बताते चले कि एटा पुलिस के बात सुनने में कुछ अटपटी जरूर लग रही है लेकिन क्या है यहां तो सब कुछ चलता है।पुलिस के मुखिया पुलिस की छवि सुधारने की लाख कोशिश करले लेकिन क्या है इनके नुमाइंदे सुधरने के नाम ही नही ले रहे है।वायरल रिकॉर्डिंग में दरोगा अभिलाख सिंह रिकॉर्डिंग में साफ कहते हुए सुनाई दे रहा है कि एक नाम निकलने के सीओ साहब पांच हजार रुपये लेते है। दो नाम निकालने के दस हजार रुपये लगते है।

गिड़गिड़ाता रहा फरियादी नही माना दरोगा

दरोगा अभिलाख सिंह आरोपी से कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि परसो तक व्यवस्था करवा देना।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करवा चौथ सुहागनों का सबसे बड़ा त्यौहार है इस दिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और अखण्ड सुहाग के लिए व्रत रखती है

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद।। अपने पति की लम्बी आयु और सलामती के लिये सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रहती हैं। कुंवारी लड़कियां भी अच्छे वर के लिए इस दिन व्रत रखती हैं। करवा चौथ का त्यौहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जायेगा  करवा चौथ व्रत को करक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष यह त्यौहार 17 अक्टूबर 2019, वृहस्पतिवार को मनाया जाएगा। वर्षों पुरानी परम्परा के अनुसार व्रत में महिलाएं सुबह सवेरे उठकर सास के द्वारा दी गई सरगी खाती है। सरगी की थाली में फल, ड्राई फ्रूट्स, मट्ठी, फैनी, साड़ी और ज्वैलरी होती है। सूर्योदय से पहले इसे खाने के बाद पूरे दिन कुछ नहीं खाया जाता है। महिलाएं रात को चांद देख विधि विधान से पूजन करती हैं और अर्ध्य देकर व्रत खोलती है। सम्पूर्ण भारत वर्ष में यह त्यौहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है लेकिन उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व अन्य स्थानों पर इस दिन कुछ अलग ही नजारा होता है। इस वर्ष करवा चौथ पूजन का समय सायं 05:46 से रात 07:02 बजे तक रहेगा। अर्घ्य 8 बजे के बाद तथा करवा चौथ चंद्रोदय का समय सायंकाल 8:16 के बाद रहेगा।

सामाजिक कार्यकर्ताओं के विचार:

समाजनिष्ठ राष्ट्रवादी चिंतक अरविंद बंसल गगन का कहना है कि यह पर्व माता पार्वती की पूजा आराधना, उपासना और वन्दन करने का दिन है क्योंकि शंकर भगवान अजन्में हैं, स्वंयभू हैं और अजन्मे होने के कारण से माता पार्वती अखण्ड सौभाग्यवती हैं। ऐसी अखण्ड सौभाग्यवती माता पार्वती की पूजा अर्चना पुष्प वाटिका में जनक नन्दिनी ने भी गिरजा माता के रूप में की है। इसी परंपरा को निभाते हुए समस्त हिंदू नारी करवा चौथ के दिन व्रत - उपवास के साथ अपने पति के यशस्वी जीवन के लिए माता पार्वती से आशीष मांगती हैं क्योंकि पति की कुशलता में ही परिवार व समाज का कल्याण होता है।

भारतीय महिला बाल जन कल्याण समिति की सचिव माया जैन का कहना है कि करवा चौथ का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। इस दिन महिलाएं बिना कुछ खाए-पिए निर्जल व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रमा को अर्ध्य देने के बाद ही व्रत खोलती हैं।

रश्मि पोरवाल का कहना है कि करवा चौथ सुहागनों का सबसे बड़ा त्यौहार है। विवाहित महिलाएं करवा चौथ का व्रत अपने पति की लम्बी आयु और अखंड सुहाग के लिए रखती हैं। इस दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाती हैं, श्रृंगार करती हैं और करवा व चांद का पूजन कर अपने पति के लम्बी आयु की ईश्वर से प्रार्थना करती हैं।

गृहणी नीरज देवी का कहना है कि करवा चौथ का व्रत अपने पति के स्वास्थ्य और दीर्घायु एवं अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए किया जाता है। इस दिन चंद्रमा की पूजा अर्चना की जाती है।

दिव्य व्रत से जुड़े नियम और सावधानियां

* केवल सुहागिनें या जिनका रिश्ता तय हो गया हो वही स्त्रियां ये करवा चौथ का व्रत रख सकती हैं।
* व्रत रखने वाली स्त्री को काले और सफेद कपड़े कतई नहीं पहनने चाहिए।
* करवा चौथ के दिन लाल और पीले कपड़े पहनना विशेष फलदायी होता है।
* करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से चंद्रोदय तक रखा जाता है।
* ये व्रत निर्जल या केवल जल ग्रहण करके ही रखना चाहिए।
* इस दिन पूर्ण श्रृंगार और अच्छा भोजन करना चाहिए।
* पत्नी के अस्वस्थ होने की स्थिति में पति भी ये व्रत रख सकते हैं।

बेहतर होता कि नामामी गंगे योजना मे शासन गंगा सुरक्षा दल को रोजगार देता


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। बिठूर नवरात्र के पावन पर्व आज अष्टमी के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा के तहत गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर प्रत्येक रविवार की तरह  आज चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महाअभियान में ब्रह्मा व्रत घाट सीता घाट भैरव घाट कौरव पांडव घाट लक्ष्मीबाई घाट  सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलिथीन आदि को बाहर निकाला गया एवं गंगा घाटों की की गई सफाई वही तीर्थ पर मौजूद तीर्थयात्रियों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई वही तीर्थ पुरोहित पुजारी श्री जयंती बाबा ने बताया की सरकार मां गंगा की स्वच्छता के नाम पर व सुंदरीकरण में करोड़ों खर्च कर रही है लेकिन सरकारी कर्मचारी उन आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं तीर्थ पर अराजकता का माहौल बना रहता है गंगा में जलीय जीवो का खुलेआम अवैध शिकार हुआ करता है लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता वही तीर्थ पर बरसों से मां गंगा में निस्वार्थ जलीय जीवो की सुरक्षा व स्वच्छता अभियान चलाते आ रहे गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों की भी किसी भी प्रकार की कोई सहयोग मदद नहीं की जाती है जिसके कारण यह सदस्य असहाय मजबूर होकर रह जाते यदि इन सदस्यों को प्रशासनिक सहयोग मिले तो गंगा घाटों पर नहीं हो सकती है गंदगी ना ही जलीय जीवो का हो सकता है अवैध शिकार वही सदस्य जयन्ती बाबा का कहना है शासन से जुडे जनप्रतिनिधी हाथ में झाड़ू पकड़ कर फोटो खिंचवाने व नारा लगवाते है इस से ना अविरल व निर्मल होगी मां गंगा ना स्वच्छ होगा भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को चाहिये वे नामामी गंगे योजना मे गंगा सुरक्षा दल को रोजगार दे जिससे इनका और इनके परिवार का भला भी होगा और योजना भी सफल होगी इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा गोलू सिंह कल्लू मिश्रा लालजी अवस्थी अखिलेश शशांक रामविलास अनिल निषाद सौरभ टिल्लू दिवेदी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।