Translate

Saturday, September 28, 2019

शारदीय नवरात्र उत्सव की सौंपी जिम्मेदारियां


बिलारी।। नगर के श्री राम आश्रम काली मंदिर के भजनानंद सत्संग हॉल में हवा करते हुए आश्रम के अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा ने शारदीय नवरात्र उत्सव की जिम्मेदारियां सौंपी। बताया कि 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 8:00 से 12:30 बजे तक हवन पूजन होगा। मुख्य यजमान समाचार पत्र अभिकर्ता नन्हे राम व पत्नी रामबेटी रहेंगी। इसके अलावा अनेकों लोगों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई बैठक में ठाकुर डंबर सिंह, मोहन लाल शर्मा, अरविंद सक्सेना मनोज शर्मा शिव कुमार गुप्ता स्वामी पूर्णानंद सरस्वती ब्रह्मचारी पांडे विजय पाल सिंह शिव कुमार गुप्ता ग्राम प्रधान कल्याण सिंह नवल किशोर गुप्ता राजेश प्रजापति रामबाबू गुप्ता नवीन सिंगल अवतार गुप्ता बृज रतन प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व पर्यटन दिवस मनाने की हुई थी शुरुआत


बिलारी,मुरादाबाद।।बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने सामान्य ज्ञान वादन में छात्रों को बताया कि किताबी शिक्षा के साथ साथ व्यवहारिक और सामान्य ज्ञान शिक्षा अति आवश्यक है और बताया कि 27 सितंबर 1980 को विश्व पर्यटन दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी और आज के ही दिन गूगल को भी अपना आधिकारिक नाम मिला था ।2006 के बाद से वह अपना अधिकारिक जन्मदिन 27 सितंबर को ही मनाता है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के 90 में जन्म दिवस के विषय में भी बताया और उनके देश के प्रति उपलब्धियों को भी गिनाया। शुक्रवार शुक्रवार को छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने बताया कि आज का दौर प्रतियोगिताओं का दौर है और प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान व्यवहारिक शिक्षा का अध्ययन अति आवश्यक है। इसी उद्देश्य से सामान्य ज्ञान वादन में छात्रों को देश विदेश से संबंधित खबरों से अवगत कराया जाता है। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र विश्व  पर्यटन संगठन ने 1980 में आज के ही दिन इस दिवस को मनाने की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य विश्व पर्यटन के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक महत्व के बारे में जागरूक करना है। ट्रैवल और टूरिज्म के क्षेत्र में भी भारत दुनिया में 34 में स्थान पर है। इस अवसर पर मुख्य रूप से शंकरलाल ,आबिद हुसैन, प्रदीप कुमार ,मनोज कुमार,  संध्या राघव, राखी गोस्वामी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करंट लगने से महिला की मौत


छिबरामऊ,कन्नौज।। रसोई में करंट लगने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई उपचार के लिए उसे पति द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया कोतवाली छिबरामऊ के क्षेत्र ग्राम भाउलपुर कसावा निवासी अजय कुमार  पाल की 32 वर्षीय पत्नी रेखा ने घर में बच्चों को खाना परोस कर किचन में मिक्सी से चने पीसने चली गई पति अजय गोबर डालने के लिए खेतों पर चला गया इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गई और जमीन पर गिर पड़ी अजय जब खेतों से लौटकर वापस आया तो उसे उसको जमीन पर पड़ा देखा आनन फानन में उपचार के लिए 100 शैया अस्पताल में गया वहां डाक्टरों  उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया मृतका के दो बच्चे हैं आशिका आयुष पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एंबुलेंस कर्मचारियों की मांगों को किया गया स्वीकार


कन्नौज।। विकासखंड हसेरन में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन में 108 और 102 एंबुलेंस कर्मचारियों ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगदीश निर्मल को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। आपको  बता दें एंबुलेंस कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे इनकी मांगों में गृह जनपद में नियुक्ति और 8 घंटे की ड्यूटी की जाए तथा अन्य मांगों को जिनको सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है कर्मचारी खुशी से झूम उठे इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी श्री निर्मल को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई इस मौके पर डॉ अंकित सिंह और एंबुलेंस कर्मचारी दिनेश दिनेश अंकुल राहुल जितेंद्र एवं सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज


कन्नौज।। सौरिख थाना क्षेत्र के विद्युत विभाग की टीम द्वारा विद्युत चोरी एवं बकायेदारों से वसूली के तहत चलाए जा रहे अभियान में विद्युत विभाग की टीम द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए थे कटे कनेक्शन को उपभोक्ताओं के द्वारा दोबारा जोड़ा पाया गया इस पर विद्युत विभाग ने राम ने ही पुत्र चेतराम कलेक्टर सिंह पुत्र माही लाल चंद्र प्रकाश पुत्र दुर्विजय सिंह नत्थू सिंह पुत्र मौजी लाल सनकू पुत्र साहब सिंह मान सिंह पुत्र सूरजन सिंह जय राम पुत्र मुकुट सिंह गया प्रसाद पुत्र सदरी लाल छोटे पुत्र साहब सिंह निवासी नंदपुर पोस्ट सरायठेकू  थाना सौरिख के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 138 बी के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुखबिर को दबंग ने जमकर धुना पुलिस ने किया किनारा


विकास कुमार तहसील सदर संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।पुलिस की मुखबिरी पड़ी भारी मुखबिर को दबंगों ने जमकर पीटा पुलिस ने नहीं की मुखबिर की शिकायत पर  कार्रवाई लहूलुहान मुखबिर ने रो-रोकर बयां किया अपना दर्द गोविंद नगर पुलिस ने मुखबिर से किया किनारा कई थानों के लिए गुड वर्क कराने का दावा किया।

सामाजिक संगठनों ने ग्लोबल क्लाईमेट सप्ताह के आठवें दिन भी विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया


फिरोजाबाद।। पर्यावरण को बचाने की मुहिम में शामिल कई देश और सामाजिक संगठनों ने ग्लोबल क्लाईमेट सप्ताह के आठवें दिन भी विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। विश्व स्तरीय मुहिम के लिए जब रेड टेप मूवमेंट के संस्थापक, सहायक निदेशक बचत/सलाहकार जल शक्ति अभियान फिरोजाबाद एवं पर्यावरण विद प्रभात मिश्र ने हमारे संवाददाता को बताया कि 'हम ग्रेटा के साथ खड़े हैं' और 'बेहतर भविष्य' के लिए बदलाव कर रहे हैं। प्रकृति के बदलाव के लिये हमें क्लाईमेट एक्शन लेना चाहिए। यह परिवर्तन सभी 'नागरिकों' के प्रयासों से ही सम्भव है। हमारा संयुक्त प्रयास ही मानव जनित क्लाइमेट चेंज’ को हरा सकता है। जनपद फिरोजाबाद में सामाजिक कार्यकर्ताओं, बच्चों एवं गणमान्य नागरिकों ने पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत जनआधार कल्याण समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में रेड टेप मूवमेंट की शपथ एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने वृक्ष पर रेड फीता बांधकर किया। इस अवसर पर चिराग सोसायटी के निदेशक/बाल कल्याण समिति (CWC) के सदस्य जफर आलम ने उपस्थित सभी गणमान्यों को जल बचाने एवं अधिक पौधरोपण कर उनकी अच्छी तरह से देखरेख करने के लिये प्रेरित किया और पर्यावरण हित में रेड मूवमेंट की शपथ दिलाई तथा बच्चों को चाइल्ड हैल्प लाइन नम्बर 1098 के विषय में भी जागरूक किया आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अग्रवाल, विकास बंसल, जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष नाज़िम रसूल, अंकेक्षक विजय वर्मा, गौरव वर्मा, सौरभ अग्रवाल एवं शिक्षक जब्बार अली, ताज़वर फ़ातिमा, फरहान वकील, नीरज कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाइक सवार युवक को सामने से आ रही एक बेकाबू ईको वेन ने टक्कर मारी


फिरोजाबाद।। उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस प्रशासन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के उद्देश्य से चलाई जा रही मुहिम उस समय रंग लाई जब बाइक सवार युवक को सामने से आ रही एक बेकाबू ईको वेन ने टक्कर मार दी।बताते चले मामला कोतवाली थाना उत्तर के अंतर्गत रेहना नाले के पास का है जहां बेकाबू ईको वैन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक श्याम सुंदर नाले में जा गिरा और सिर नाले की दीवार से टकरा गया लेकिन हेलमेट पहनने की वजह से आज उसके जीवन की सुरक्षा हो सकी जिसके लिए भगवान के साथ साथ मुहिम से जुड़े समस्त लोगों का दिल से धन्यवाद करता हुआ युवक चला गया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, September 27, 2019

सेण्ट जेवियर एकेडमी नाज़ मैरिज होम में "पे माई बिल" विषय पर सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया


फिरोजाबाद।। समावेशी स्वास्थ्य सुरक्षा फ़ोर्म उत्तर प्रदेश के निर्देशन में आक्सफ़ोम इंडिया एवं नव भारतीय नारी विकास समिति ने चिराग सोसायटी फिरोजाबाद  वृहस्पतिवार को सेण्ट जेवियर एकेडमी नाज़ मैरिज होम में "पे माई बिल" विषय पर सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महाराज सिंह ने आयोजित कार्यशाला में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधित कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें से आयुष्मान मुख्य है लेकिन जनजागरूकता के अभाव में आम जनता को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। जिला अस्पताल में भी मरीज अपने परिजनों के साथ भटकते हुए नज़र आते हैं यदि सरकार मरीज के स्वास्थ्य पर आने वाले खर्चे को ध्यान में रखते हुए कमजोर व मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए एक ऐसी योजना बनाये जिसका लाभ प्रक्रिया के अंतर्गत सीधे मरीज के बैंक खाते में पहुंचे और उसे किसी भी प्राइवेट चिकित्सक की सेवाएं उपलब्ध हो सके। चिराग सोसायटी के निदेशक जफर आलम ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के अधिकतर जनपदों में संचालित किये जा रहे हैं। हमारा मकसद है कि आम जनता तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचे तथा बीमारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों को सरकार सीधा लाभ दे। मैंने देखा है कि परिजन अपने मरीज को बचाने के लिए साहूकार के पास अपना मकान, जेवरात आदि गिरवी रख देतें हैं जिसे वह आर्थिक अभाव के चलते छुड़ा नहीं पाते हैं और वह सब कुछ सूदखोरों का हो जाता है। यह एक बडी समस्या है। आर्थिक रूप से कमजोर मरीज गम्भीर बीमारी होने के कारण जब अस्पताल जाता है तो व्यवस्थायें न होने का बहाना बनाकर मरीज को आगरा रैफर कर दिया जाता है। हम सभी सरकार से मांग करते हैं कि वह बीमारी पर होने वाला खर्च सीधा मरीज के खाते में पहुंचाये। कार्यशाला में मुख्य रूप से मौलाना सैयद सादी कासमी, शाहिद अंसारी, अब्दुल वहाब, मोहम्मद इसरार, मोहम्मद वाहिद, शाह खालिद, हाजी हबीब फौजी, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूबी नाज क्षेत्रों के सामाजिक कार्यकर्ता एवं संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जल संस्थान ने एक दिन मे लीकेज बद करवा दिया,पर छह माह बाद से मुख्य बैराज लाइन टूटी होने से क्षेत्र जलमग्न था



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । भगवान के घर देर है पर अन्धेर नहीं है।यह कहावत सामयिक तौर पर सही साबित हो रही है इन्दिरानगर निकट राष्ट्र पति आवास के सामने पिछले छः माह से मुख्य बैराज की लाइन टूटी होने से पूरा क्षेत्र जल मग्न था। आनन्द मंगल के महामंत्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल लीकेज सही कराने के लिए स्वयं जल संस्थान से कई बार कह चुके थे। आज जल संस्थान ने ठेकेदार को लगा कर लीकेज सही करा दिया है। बताते चलें इस रोड में नमामी गंगा के तहत जल निगम सीवर लाइन डाल रहा है। जगह जगह टूटी पाइप लाइन व बहते सीवर से लोग पीड़ित रहे हैं। हालाकि काम हो चुका पर सवाल यह उठता है यही काम छह माह पूर्व भी हो सकता था तब जनता उन परेशानियो से तो बच जाती यह कहा जाएगा विभागीय अधिकारी किस कदर लापरवाह रहे । ये कहते हुए कि मीडिया ने जनता के हित साध्य मे अपना पूरा योगदान दिया सायद जरूरत पडी तो आगे भी जनता की समस्या को लेकर आगे भी पूरी निर्भीकता, निर्लिप्त,निस्वार्थ भाव से करता रहेगा।