Translate

Friday, September 13, 2019

मवेशी से टकराकर बाइक सवार हुआ घायल जिला अस्पताल रेफर


रायबरेली।। लखनऊ प्रयागराज रोड भीख के ग्राम प्रधान अमर बहादुर यादव के भाई राम बहादुर यादव कस्बे में कही जा रहे थे तभी सड़क पर अचानक आवारा पशु आ जाने के कारण प्रधान के भाई की बाइक आवारा पशु से टकरा गई , जिससे वह गिर गए । जिसमें उनको गंभीर चोटें आई । स्थानीय लोगो की मदद से घायल युवक को सीएचसी जगतपुर में भर्ती कराया गया । जहां हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निगमीकरण को रोके जाने के बाबत यूनियन नेताओ ने जीएम को सौंपा ज्ञापन


लालगंज रायबरेली।। रेलकोच कारखाने के कर्मचारी रेलवे बोर्ड के द्वारा कारखाने के निगमीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ लगातार आन्दोलन रत है।एमसीएफ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष नैब सिंह के नेतृत्व मे निगमीकरण के प्रस्ताव को रोकने के लिये यूनियन नेताओ ने कोच कारखाने के जीएम को  ज्ञापन सौंपा है।साथ ही संयुक्त संघर्ष समिति ने सेकेट्री टू जीएम पद पर किसी अनुभवी अधिकारी की नियुक्ति की भी मांग की है।नवनियुक्त सेकेट्री को बदलने की मांग यूनियन नेताओ ने की है।एमसीएफ यूनियन लीडर नैब सिंह ने बताया कि एमएलसी श्रीमती कांति सिंह के द्वारा निगमीकरण के खिलाफ दिये गये मांग पत्र को भी जीएम को सौंपा गया है।उल्लेखनीय है कि श्रीमती कांति सिंह ने अपने पत्र मे कहा है कि स्थानीय कोच कारखाना बेहतरीन उत्पादन के रूप मे प्रमाण पत्र पा चुका है।हजारो लोगो को रोजगार मिल रहा है।कोच कारखाना स्थानीय क्षेत्र के लिये विकास की धुरी साबित हो रहा है।ऐसे मे रेलवे बोर्ड को निगमीकरण का प्रस्ताव वापस लेना चाहिये।जीएम ने एमसीएफ संघर्ष समिति के सदस्यो को आष्वस्त किया है कि वो लगातार चल रहे विरोध प्रदर्षन से रेलवे बोर्ड को अवगत करा रहे है।जीएम ने कर्मचारियो के द्वारा कोच कारखाने के उत्पादन को बढाने मे दिये गये योगदान की प्रषंसा भी की है।इस अवसर पर रूकमकेश मीना,राकेश तिवारी,तेजपाल सिंह,सुशील गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकारी भूमि पर किये जा रहे निर्माण को रोके जाने के बाबत शिकायत पत्र


लालगंज,रायबरेली। कोतवाली लालगंज क्षेत्र के सोहाईबाग मजरे आलमपुर गांव निवासी राम आसरे पुत्र राम अवतार यादव ने गांव के ही राजेन्द्र यादव व कल्लू यादव के खिलाफ सरकारी भूमि नवीन परती पर जबरन शौचालय बनाये जाने संबंधी प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है।मामले मे राम आसरे का कहना है कि पूर्व मे लालगंज एसडीएम के यहां षिकायत की गयी थी जिसमे 23 अक्टूबर 2016 को जांच हुयी थी,जिसमे यह पाया गया था कि प्रतिवादी गण राजेन्द्र और कल्लू यादव जिस भूमि पर शौचालय निर्माण कराने पर अमादा है वो नवीन परती सरकारी भूमि है,लेकिन विपक्षियो ने पुनः कानूनगो से साठ गाठ कर जांच करायी जिसमे 27 अप्रैल 2019 को निर्माणाधीन भूमि को गाटा संख्या 329 मे बताया गया जो कि रामषंकर आदि के नाम भूमिधर दर्ज है।मामले मे घालमेल होने के चलते राम आसरे यादव ने जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र देकर जांच कराये जाने की मांग की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेल अधिकारी वह कर्मचारी में भिड़ंत दोनों लोग पहोचे कोतवाली शिकायती पत्र लेकर


रायबरेली। रेल पथ निरीक्षक व गेट मैन के बीच अवकाश स्वीकृत करने को लेकर दोनों मे भिडंत हो गयी है । मामले की शिकायत दोनों ओर से कोतवाली में दी गयी है । मामला ऊंचाहार रायबरेली रेलखंड के रामचन्द्र पुर रेलवे हाल्ट के करीब स्थित रेलवे गेट संख्या 7 सी का है। बुधवार को इस गेट पर उस समय खासा बवाल हो गया जब गेट मैन और रेल पथ निरीक्षक के बीच गाली गलौज व मारपीट होने लगी । अन्य रेल कर्मियों के बिछ बचाव के बाद मामला शांत हुआ था । गेट मैन राकेश सिंह का आरोप है कि उनके गेट पर निरीक्षण के लिए रेल पथ निरीक्षक ए के सिंह आए थे , उनसे उन्होने अवकाश के लिए आवेदन किया। इसके बाद वह दुर्योहार पर उतर आए , और उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की है । जबकि दसरी ओर ए के सिंह ने भी कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि जब वह निरीक्षण के लिए गेट पर पहुंचे , तो गेट मैन उनके अवकाश के लिए दबाव बनाने लगा। जब उन्होने अवकाश नियमानुसार कार्यालय से प्रपट कर्ण एको कहा तो उसने मारपीट शुरू कर दी । पुलिस दोनों तहरीरों की जांच कर रही है । उधरदोनों पक्षो ने मामले की शिकायत रेलवे अधिकारियों से भी की है । इस घटना को लेकर रेलवे विभाग में ख़ासी चर्चा है। कोतवाल धर्मेन्द्र दुबे का कहना है कि मामले कि जांच की जा रही है , तदनुसार कार्रवाई की जाएगी ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लापता युवक का नदी में तैरता मिला शव


रायबरेली।। बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान कल एक युवक अचानक गायब हो गया। काफी खोजबीन के उपरांत युवक का कुछ पता नहीं चला। वही आज साई नदी में लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। दरअसल कल रायबरेली जिले के बछरावां कस्बे में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए कस्बे के तमाम नवयुवक क्षेत्र के प्रसिद्ध भवरेश्वर महादेव मंदिर  पर गए हुए थे। विसर्जन के बाद युवक ने नदी में स्नान किया इसी दौरान कस्बे के वार्ड नंबर 1 दक्षिण चमरिया का रहने वाला युवक वैभव गुप्ता अचानक गायब हो गया। देर शाम तक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता होने लगी। काफी पता लगाने पर जब वैभव का कहीं अता पता नहीं चला तो इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। रात भर उसका कहीं अता पता नहीं चला। आज सुबह वैभव गुप्ता का शव नदी में उतर आता दिखाई दिया लोगों ने इसकी सूचना बछरावां पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने  शव की शिनाख्त की। वैभव गुप्ता की मौत के बाद कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष 14 सितम्बर को रायबरेली में


रायबरेली।। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष सैय्यद गैरूल हसन रिजवी 14 सितम्बर 2019 को प्रातः 10ः30 बजे स्थान पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस में आगमन एवं 11ः00 बजे जनसुनवाई करेंगे तथा 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी, बैंक नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रवृत्ति योजना, नया सवेरा, पारम्परिक कला/शिल्प के कौशल एवं प्रशिक्षण का उन्नयन योजना, गरीब नवाज कौशल विकास योजना, नयी मंजिल, नयी रौशनी प्रधानमंत्री आवास योजना, धरोहर, जियो पारसी, आंगनबाड़ी आदि योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उक्त बैठक में ससयम नियत स्थान पर प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने विभाग में संचालित योजनाओं की सूचना सहित प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जैन समाज के महापुरुष ने पूजा समापन दिवस पर निकाली पदयात्रा


आगरा।। तहसील एत्मादपुर के ग्राम नगला स्वरूप में जैन समाज के लोगों द्वारा पूजा समापन पर निकाली गई पदयात्रा उसमें पूरे ग्रामवासी व सर्व समाज के लोग भी बैंड बाजों के साथ उस पद यात्रा का आनंद ले रहे थे और हमेशा से चली आ रही जैन धर्म की पदयात्रा पूरे गांव में बैंड बाजे के साथ बड़े हर्ष उल्लास का जश्न मनाते हुए निकाली गई जिसमें सभी लोग नाचते गाते पूरे आनंदमय में दिखाई दे रहे हैं क्योंकि यह प्रोग्राम हर साल इसी पूर्णमासी के दिन मनाया जाता है और जैन धर्म वाले लोग जो बाहर से महापुरुष आते हैं उनके लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की जाती है

तहसील एत्मादपुर से अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालय प्रबंधक महासभा कल : केदारनाथ गुप्ता


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । जनपद में स्थित पंडित सरयू नारायण बाल विद्यालय  इंटर कॉलेज के निकट चिड़ियाघर आजाद  नगर  कानपुर में अपराहन 12:00 बजे आहूत की गई है जिसमें सभी प्रबंधक साथियों से एवं विद्यालय संचालकों से अनुरोध है उक्त बैठक में प्रतिभाग करने हेतु उपस्थित हो और अपने आस पास के  विद्यालय संचालकों एवं प्रबंधकों को भी अपने स्तर से सूचित कर उक्त बैठक में अपने साथ लावे तथा बैठक में आकर प्रबंधक एकता का एवं विद्यालय संचालकों के  एकता का इजहार करें समय का विशेष ध्यान रखें यह जानकारी  प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता एवं प्रदेश महामंत्री पंडित सुरेंद्र नाथ पांडेय ने दी।

बेटियों के शिखर छूने तक पढ़ाई में न आए बाधा : आनन्दीबेन पटेल


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । फतेहपुर में दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल फतेहपुर के थरियांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचीं और शैक्षणिक माहौल का जायजा लिया। बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सफलता का शिखर छूने तक इनकी शिक्षा में ब्रेक नहीं लगने पाए। पढ़ाई छोड़ चुकी (ड्राप आउट) बेटियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। कहा कि हर स्कूल में प्रतिमाह हीमोग्लोबिन की जांच कराते हुए इन्हें एनीमिया जैसी बीमारी से बचाया जाए। एक कुशल शिक्षक की भांति महामहीम नेछोटी-छोटी खामियों पर नजर टिकाते हुए उन्हें रेखांकित कर सुधार की घूट्टी पिलाई। कहा कि स्कूलों में जब भी मंचीय कार्यक्रम हों तो उनका संचालन बालिकाओं से कराएं ताकि उनकी क्षमता का विकास हो। ऐसी छात्राएं इलेक्ट्रानिक मीडिया, नाट्य और कला के क्षेत्र में भविष्य तलाश सकती हैं। उन्होंने कक्षाओं में जाकर बालिकाओं से आर्ट बनवाई। कक्षा छह की बालिका संगीता ने कमल का फूल तो वर्षा ने पानी में तैरती बतख बनाई तो उनकी पीठ थपथपाई और ड्राइंग में अपने हस्ताक्षर करके गुड भी लिखा। उन्होंने गणित, विज्ञान के सवाल दागे और सही उत्तर मिलने पर शाबासी दी। चांद पर कौन का यान भारत ने भेजा और पर्वतारोही अरुणिमा राय के बारे में सवाल पूछे। इसके उपरांत उन्होंने एनटीपीसी के डाक बंगले में प्रगतिशील किसानों से बात कर खेती-किसानी के हालात पर गौर किया। यहीं पर उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ सामाजिक सरोकारों की तरफ जुटने का संदेश दिया। उन्होंने टीबी रोगियों को गोद लेकर सरंक्षण की राह दिखाई।

कल के बाद डी ज्वाइंट लगा दिया जाएगा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । इसे कहते है घोर लापरवाही जो किसी मायनों मे क्षमा योग्य तो नही पर इन्ही सजा देगा कौन शासन से लेकर प्रशासन निरंकुश हो चला है। ऐसा इस लिए कहना पड रहा है क्यो कि इन्द्रानगर जहाँ महामहीम राष्ट्रपति आवास तो है पर सायद महामहिम का भय फिलहाल कानपुर शहर जिसे प्रधानमंत्री मोदी जी स्मार्ट सिटी बनाना चाहते है पर क्या वो सपना ऐसे ही पूरा होगा सवाल यह भी है सरकार कोई भी हो पर ये प्रशासन है जो अपनी मनमानी किये बगैर नही मान सकता इन्द्रानगर का शुभसंस्कार के पास सीवर लाइन डालने लीकेज बन्द करने को लेकर यहाँ की जनता को आश्वासन और आश्वासन ही दिया जाता रहा मजे की बात तो यह है जनता ने जिस शख्सियत को अपना अमूल्य वोट देकर पहले विधायक फिर शासन ने मंत्री पद दे दिया उन्हे भी उन वोटरों का दर्द दिखाई नही देता माना कि उन्हे मंत्री बनाया जाना क्षेत्र की जनता के लिए गर्व की बात है। अब उन्हे तो भाई अभिनन्दन समारोह से फुरसत नही भला वे कैसे अपने वोटरों की समस्या सुन सकेगी पुरानी कहावत है'नक्कार खाने मे कौन सुनता है तूती की आवाज' यहाँ सपा विधायक एडवोकेट सतीश निगम को लोग महज इस लिए चाहते है क्यो कि वे निवर्तमान होते हुए कल्याणपुर वासियो की समस्या को तहे दिल से सुनते बल्कि हाल ही मे एक सादे समारोह मे जनमानस को यह स्वीकारते देखा गया उनलोगों से गलती हो गयी सवाल यह भी है कि विधायक को चाटुकारो से फुरसत मिले तब उन्हे जनता की आवाज सुनाई दे इधर कार्यदाई विभाग के आर बी सिंह मो नं 9140755935 अलावा रामबाबू साहब मो नं 945148993 से जानना चाहा पर दोनो महाशय फोन उठाना तो दूर यह भी जरूरी नही समझा कि कही को इमरजेन्सी तो नही। हा तो महिनो से खुदी सडक और खुदा पडा गढा कोढ मे खाज की तरह हो चला है उसपर पीली चिकनी मिट्टी लोगो के गिरने और घायल होने का सबब हो चली है विभाग कतई ध्यान देना ही नही चाहता है सवाल यह उठता है आखरी ऐसा क्यो और कबतक चलता रहेगा।