Translate

Tuesday, July 23, 2019

अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ टूंडला की जनता सड़क पर


फ़िरोज़ाबाद।। थाना टूंडला क्षेत्र के एटा रोड पर अलावलपुर के पास टूंडला की जनता ने बिजली की अघोषित कटौती के खिलाफ एटा रोड किया जाम,30 मिनट तक रहा जाम,प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने मय फ़ोर्स के पहुंचकर जनता को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। बताते चले जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र के एटा रोड पर अलावलपुर के पास आम जनता ने बिजली की अघोषित कटौती से नाराज होकर टूंडला एटा रोड जाम कर दिया, जाम लगाने के बाद 1 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई।आम जनता ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की सूचना पर पहुंची थार पुलिस जाम खुलवाने में नाकाम रही, जिसके बाद सूचना पर प्रभारी निरीक्षक टूंडला ज्ञानेंद्र कुमार मय फोर्स के साथ पहुंचे उन्होंने आम जनता को समझा-बुझाकर 30 मिनट बाद जाम खुलवा दिया,आपको बता दें कि टूंडला में पिछले 1 हफ्ते से बिजली की अघोषित कटौती से आम जनता का जीना दूभर हो गया है।दिन से लेकर रात तक 3 घंटे तक आ जनता को लगातार बिजली नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से आज जनता का सब्र टूट गया और जनता सड़कों पर आ गई। पहले जनता टूंडला के एसडीओ और जेई को मौके पर बुलाना चाहती थी लेकिन पुलिस ने मौके पर लोगों को शांत कर जाम खुलवा दिया।आम जनता ने कहा है कि अगर कल से इस तरह से बिजली की अघोषित कटौती की गई तो फिर फीडर और बिजली घरों पर ताले लगा दिया जाएगा।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर बाबोरी के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल होने की स्थानीय लोगों द्वारा सूचना प्राप्त हुई सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे समाजसेवी शिवम राठौर घायल को नगर पालिका परिषद की एंबुलेंस द्वारा स्वयं पहुंचाया जिसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मृतक की पहचान धर्मेंद्र पुत्र रामचरन निवासी तुर्कहटा गोपन टप्पा के नाम से हुई। सीएचसी में इंस्पेक्टर सहित पुलिस बल मौजूद।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कानपुर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जाए : केशव प्रसाद मौर्य


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में उन्होंने कहा कि शहर मे औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जाये। उद्यमी उत्तर प्रदेश एवं कानपुर जनपद में उद्योगों में पूंजी निवेश करें, ऐसे उद्यमियों को लाने का प्रयास किया जाए ।कानपुर महानगर के संपूर्ण विकास हेतु नई -नई योजनाओं को तैयार किया जाए। जनपद में निर्माणाधीन पुल एवं सड़क के कार्य में तेजी लाकर कार्यों को समय एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए ।भूमाफिया को चिन्हित कर उनके  विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि उत्तर प्रदेश में उद्योगों को बढ़ाने के लिए पूंजी निवेश करने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहित कर लाया जाए।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भू माफियाओं को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए और माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जाए, कि जैसे ही किसी प्रकार का अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा कोई करता है तो तत्काल उसी समय अवैध कब्जे को हटाया जाए ताकि भविष्य  में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होने पाए। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता एवं ट्रिपिंग के संबंध में प्रबंध निदेशक केस्को को निर्देशित किया कि बारिश के कारण जो विद्युत ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है उसको तत्काल ठीक कराया जाए तथा विद्युत आपूर्ति में सुधार किया जाए।बैठक में महापौर प्रमिला पांडे के द्वारा पांडु नदी के कारण बरसात में जलभराव  की समस्या उत्पन्न होने के संबंध में अवगत कराने पर उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने इस समस्या के स्थाई समाधान निकालने के लिए जिला प्रशासन के लिए एवं नगर निगम के अधिकारियों की एक टीम बनाकर समस्या के स्थाई निदान के लिए कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर में स्वच्छता एवं जलभराव की समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा गृह कर के संबंध में जारी किए गए नये प्रावधानों के अंतर्गत करो की वसूली की जाए जिससे किसी को परेशानी नहीं होने पाये। बैठक में उन्होंने निर्माणाधीन पूलों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन झकरकटी 'बस अड्डा'  सीओडी पुल एवं कैंट पुल के कार्यों की जानकारी प्राप्त की पुलों के निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी  विजय विजय विश्वास पन्त ने बताया कि इन निर्माणाधीन पुलो की नियमित साप्ताहिक समीक्षा की जा रही है तथा सीओडी एवं झकरकटी 'बस अड्डा' पुल के कार्य  मे प्रगति ठीक है, लेकिन कैण्ट पुल के निर्माण कार्य में प्रगति धीमी है जिस पर उन्होंने ब्रिज कारपोरेशन के अधिशासी अभियंता को इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।उन्होंने कल्याणपुर पनकी रोड का निर्माण कार्य और शेष कार्यों के साथ अन्य कार्य को तेज गति से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।बैठक में विधायक नीलिमा कटियार, भगवती प्रसाद सागर,विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेश मैथानी जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ,उपाध्यक्ष केडीए किंजल सिंह ,नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

भाजपा नेताओं ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ एस एस पी को दी तहरीर


आगरा। भाजपा नेताओं ने एस एस पी को चौकी इंचार्ज के खिलाफ तहरीर दी है रकाबगंज थाने की चौकी ईदगाह के चौकी इंचार्ज ने 21 जुलाई की रात 2 बजे भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र कुशवाह के घर दबिश दी।परिवार के लोग रात में पुलिस को देखकर डर गए।पुलिस सीढ़ी के सहारे घर तक पहुंची ।घर को चारों तरफ से घेर लिया।पीड़ित परिवार ने डर के मारे दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस ने खिड़कियों को तोड़ दिया,दरवाजा तोड़ दिया और घर मे घुस गई।पीड़ित देवेंद्र और उसके पिता प्रताप सिंह को हिरासत में लेकर जाने लगी।महिलाओं ने विरोध किया तो महिलाओं से पुलिस ने अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की की।और पिता पुत्र को जीप में डाल लिया।महिलाओं के शोर मचाने पर रात में पड़ोसी इकठ्ठे हुए और जीप को घेर लिया।पुलिस से पिता पुत्र को ले जाने का कारण पूछा तो पता चला कि पुलिस जिसको पकड़ने आई थी वो कोई और था।गलती से पुलिस भाजपा कार्यकर्ता के घर पहुंच गई।अपनी गलती मानते हुए पुलिस ने दोनों को तुरंत यह कहते हुए छोड़ दिया कि अधिकारियों से हमारी शिकायत की तो फर्जी मुकद्दमे में जेल भेज दूंगा। जब देवेन्द्र ने अपनी बात बीजेपी जिला उपाध्यक्ष, किसान मोर्चा गोविंद चाहर के पास जाकर पुलिस की गुंडई के बारे में बताया।गोविंद चाहर के नेतृत्व में पीड़ित परिवार को लेकर दर्जनों लोग एस एस पी से मिले।पुलिस द्वारा प्रताड़ित परिवार के बारे में घटना से अवगत कराया।घर मे तोड़ फोड़ किये जाने महिलाओं से अभद्रता और पिता पुत्र से मारपीट किये जाने को लेकर चौकी इंचार्ज ईदगाह दिनेश कुमार और 10-12 सिपाहियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को लेकर तहरीर दी।एस एस पी ने सी ओ सदर को जांच कर कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है। गोविंद चाहर ने कहा कि कुछ पुलिस वाले योगी सरकार को बदनाम करने की नीयत से काम कर रहे हैं।जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।कार्यकर्ता को हर कीमत पर सम्मान दिलाया जाएगा।पूरे मामले से सरकार को भी अवगत कराया जाएगा। मौके पर गोविंद चाहर,देवेंद्र कुशवाह, शिशुपाल बघेल,डी पी राठौर,रघु पंडित,प्रताप सिंह,पूनम देवी, पारस,निर्मला,गुड्डी,मुकेश कुशवाह आदि लोग थे।

 देवेंद्र कुमार बघेल क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते बड़ी तेजी से फल-फूल रहा अबैध शराब व जुएं सट्टे का कारोबार


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी।। थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भोगियापुर में धड़ल्ले से निकल रही अवैध कच्ची शराब व बेखौफ जुए सट्टे के लगे रहते हैं फड़ आखिर यह गोरखधंधा किस की सैय पर चल रहा है जिम्मेदार भी नहीं दे रहे कोई ध्यान जबकि लोगों की मानें तो नवगंत मोहम्मदी कोतवाल संजय त्यागी के आने से जाहां अपराधियों में खलबली सी मच गई थी। वहीं भोगियापुर में अपराधियों हौसले बुलंद देखें जा सकतें हैं। और गांव की महिलाओं की बात कहें तो अगर जिम्मेदार चाहें तो इस समस्या से अतिशीघ्र निजात मिल सकती है। पर एॆसा तभी संभव है जब हर जगहें की तरह प्रशासन इस ओर भी ध्यान दें।

पुलिस महानिरीक्षक ने कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। श्रावण माह के प्रथम सोमवार के अवसर पर प्राचीन शिव मंदिर गोला गोकरण नाथ, खीरी में शिव भक्तों की भारी भीड़ व कांवरियों के आगमन के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक महोदय,लखनऊ रेंज,लखनऊ द्वारा सम्पूर्ण मंदिर परिसर व कावरियों के आवागमन के मार्ग का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।आपको बताते चलें कि छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध गोला गोकरण नाथ के शिव मंदिर में दूर दूर से श्रद्धालु आकर सावन मास में पूजा अर्चना करते हैं।

पीड़ित महिला मांग रही है न्याय की महिला जागरूकता मां का महाराजगंज कोतवाली पुलिस उड़ा रही पूरी तरह से मजाक


रायबरेली।। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल भी की महिलाओं को सुरक्षा व्यवस्था और अत्याचार के मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया था कि अगर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की शिकायतें आने पर आती है और अगर थाने पर उनका निस्तारण नहीं होता है तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे तो पुलिस अधीक्षक तत्काल उस पर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं अन्यथा कारवाही के लिए तैयार रहें लेकिन रायबरेली महाराजगंज पुलिस जाए जिसको मानने को तैयार नहीं ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां एक गर्भवती महिला के घर महाराजगंज कोतवाली में तैनात दरोगा विपक्षी पार्टी के साथ पहुंचते हैं गर्भवती महिला के साथ बदतमीजी करते हैं और उसके गुप्तांगों पर हाथ भी रखते हैं और यह भी धमकी देकर आते हैं कि अगर कहीं शिकायत लेकर गई या जिन लोगों के लिए एप्लीकेशन दी है उन पर कोई कार्यवाही के लिए आगे गई तो तुम लोगों को मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा दूंगा प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम  बरीबरा मजरा मऊ थाना महाराजगंज की रहने वाली रूबी ने आपबीती पहले को आना महाराज जी को बताई कार्यवाही ना होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और पूरे प्रकरण की जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय को दी पुलिस अधीक्षक महोदय ने तत्काल आदेश करते हुए निर्देशित किया कि सरकार इस पर कार्यवाही की जाए लेकिन महाराजगंज कोतवाली में तैनात दरोगा के आगे पुलिस अधीक्षक महोदय का आदेश भी फीका ही साबित हुआ आखिरकार अपनी पूरी समस्या बताने के लिए बीजेपी कार्यालय का दरवाजा खटखटाया और जांच के आदेश लिखित तौर पर क्षेत्राधिकारी महाराजगंज विनीत सिंह को दी गई क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह अपनी  कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं और कृत कार्यवाही कर दोषियों जहां उनकी जगह है वहां पहुंचाने में  कदापि देर नहीं करते फिलहाल अब देखना यह होगा कि इस पीड़ित महिला को इंसाफ मिल पाता है या अपने मातहतों को बचाने के लिए पुलिस इस मामले को फाइलों के किसी धर्म में पहुंचा देगी फिलहाल महिला अब एक बच्चे की मां बन चुकी है वह कहते हैं ना कि एक कहावत है जाको राखे साइयां और मार सके न कोई शायद इस परिवार के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ किस गर्भवती महिला को दरोगा के द्वारा पीटा गया लेकिन ऊपर वाले ने महिला की हिफाजत की हत्या रायबरेली की पुलिस की मदद करती है या नहीं या तो जांच के उपरांत ही सामने आएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगा जलस्तर बढ़ने से किसान परेशान लापरवाही से पहले भी किसानों को हो चुका है बड़ा नुकसान


रायबरेली।। डलमऊ पहाड़ी क्षेत्रों में लगाकर हो रही झमाझम बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।  जिसके चलते बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किसानों की धड़कन दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से अभी पानी काफी दूर है । परंतु उनकी फसलों की तरफ गंगा नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है। तेज बहाव के चलते बालू का कटान की तेजी के साथ हो रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की किसान यह सोच कर परेशान अगर गंगा का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ता है तो वह किस मार्ग से सुरक्षित स्थान पर जाएंगे। चक मलिक भीटी डलमऊ संपर्क मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे व्याप्त है बारिश के पानी उन गड्ढों को भरा हुआ है जिस में गिरकर आए दिन चोटिल हो रहे हैं । रविवार को दोपहर के समय गंगा नदी का जलस्तर 95.820 सेंटीमीटर था। सोमवार को दोपहर के समय गंगा नदी का जलस्तर बढ़कर 96.010 हो गया फिलहाल गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से कोसों दूर है। अचानक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कस्बे के वीआईपी घाट सड़क घाट, पक्का घाट, पथवारी घाट जल मग्न होकर डूबे हुए। जबकि श्रावण मास के प्रारंभ होते ही कांवरियों का आना लगा रहता है प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कांवरिया विभिन्न जनपदों एवं क्षेत्रों से आते हैं लेकिन उनको सुरक्षित स्नान कराने के लिए प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी व्यवस्था नहीं कराई गई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिले भर में आवारा पशुओ का आतंक सड़क व चौराहों पर मौत बनकर घूम रहें आवारा पशु


रायबरेली।। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार गायों के लिए गौशाला बनवा तो रहे हैं लेकिन आज भी रायबरेली के गल्ला मंडी के बाहर सैकड़ों आवारा पशु टहलते देखे जा सकते हैं वहीं अगर स्थानीय लोगों की माने तो इन जानवरों की वजह से लगातार हो रहे हैं हादसे आपको बता दें कि मामला रायबरेली की गल्ला मंडी का है जहां पर आवारा पशुओं की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इन जानवरों की वजह से अक्सर यहां पर एक्सीडेंट होते रहते हैं वही गल्ला मंडी गेट के सामने गुड्डू पान शॉप के ऑनर की माने तो इन्हीं जानवरों की वजह से एक पल्लेदार की जान जा चुकी है जिस तरह से आवारा पशु बीच रोड पर खड़े होते हैं तो कहीं ना कहीं हादसे का डर लोगों में बना रहता है ऐसे तो प्रशासनिक कार्यवाही कर अतिश्री जरूर कर ली जाती है बताते चले कि कुछ दिन पूर्व हरचंदपुर के प्यारेपुर गांव में किसानों ने आवारा पशुओं की दिक्कत को झेलते हुए आखिरकार आवारा पशुओं को एक प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया गया था जो पूर्णता गलत था लेकिन परेशान किसान आखिर करें क्या फिर भी पुलिस द्वारा उन पर कार्यवाही की गई और उनके विरूद्ध मुकदमा कायम किया गया और जिन लोगों ने इस कृत्य  को अंजाम दिया था उनको जेल की हवा भी खानी पड़ी लेकिन सरकार के दिए गए आदेशों पर अगर अधिकारी ही काम नहीं कर रहे हैं तो आखिर जिम्मेदार तो वह भी बनते हैं शहर की अकेली कोई गल्ला मंडी का ही वाकया नहीं पूरे शहर में आवारा पशुओ की वजह से दुर्घटनाओं की वजह बनते हैं कहीं आपस में लड़ाई करते हुए कई बार राहगीर दुर्घटना का शिकार हुए हैं और कई बार तो हाईवे पर बड़े एक्सीडेंट की वजह भी आवारा पशु बने सवाल यह उठता है कि अगर जिलों में गौशालाओं के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करा दिए गए हैं तो इन आवारा पशुओं को गौशालाओं में क्यों नहीं भेजा जा रहा है और इनकी जिम्मेदारी जिन अधिकारियों को दी गई है इस पर यह अधिकारी जानकारी लेकर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे है  फिलहाल लोगों ने और स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इन आवारा पशुओं पर कार्यवाही कर इनको गौशाला भेजा जाए ताकि दुर्घटनाओं और रोज हो रही राहगीरों को परेशानी से निजात मिल सके।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, July 22, 2019

आश्रम के लिए एडीएम/बीडीओ अपने - अपने क्षेत्र में करे प्रचार-प्रसार


रायबरेली ।। उ0प्र0 माता-पिता एवं नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमाली 2014 के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग के अधीन वृद्धावस्था, आश्रम, आई0 टी0 आई0 कैम्पस में संचालित है, जिसमें निवारत वृद्धजनों हेतु भोजन, कपड़ा, स्वास्थ्य सुविधाये, मनोरंजन आदि सभी प्रकार की सुविधाए निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। समस्त एसडीएम एवं बीडीओ अपने-अपने तहसील/विकास खण्ड क्षेत्रों में ऐसे वृद्धजन जो कि आश्रम में निवास के योग्य एवं इच्छुक हो कि संस्तुति सहित आवेदन पत्र जिला समाज कल्याण कार्यालय अथवा वृ़द्धावस्था आश्रम, आई0टी0आई0 कैम्पस को प्रेषित करें, तथा अपने-अपने क्षेत्रों में उक्त योजना का व्यपापक प्रचार-प्रसार करें। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी रामचन्द्र दुबे ने दी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र