Translate

Sunday, July 21, 2019

स्वास्थ्य कैम्प लगा 312 रोगियों की जांच, उपचार किया

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । आज रोटरी क्लब त्रिमूर्ति रोटरी क्लब कानपुर शिखर एवं ट्रामा हॉस्पिटल मंधना कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बी एम मेमोरियल स्कूल बाबू पुरवा कॉलोनी किदवई नगर कानपुर में निशुल्क किया गया जिसमें 312 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया वह निशुल्क दवाइयां वितरित की गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के पूर्व मंडल अध्यक्ष रो विनय अस्थाना एवं सहायक मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया बड़ी संख्या में श्रमिक कालोनियों में रहने वाले बच्चे एवं नागरिकों ने इस शिविर का लाभ उठाया जिसमें प्रमुख रूप से दाद खाज खुजली बुखार सर दर्द इत्यादि मर्ज की दवा वह 2 दर्जन से अधिक बीमारियों की दवाइयां वितरित की गई तथा उन्हें स्वास्थ्य रहने के संबंध में उपाय बताए गए इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर विवेक महेश्वरी डॉक्टर उमा महेश्वरी एवं सौरभ गुप्ता रोटेरियन सीमा अस्थाना रोटेरियन नीरज श्रीवास्तव रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष कमलकांत तिवारी व  पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता  रोटेरियन राजीव उपाध्याय अंजू का अध्याय शिशिर श्रीवास्तव  सीबी सिंह  रोटेरियन मुकेश जैन रोटेरियन चाइल्ड लाइन व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के कार्यकर्ता धर्मेंद्र कुमार ओझा प्रतीक धवन रोमान जावेद गौरव सचान आरव श्रीवास्तव निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश  के कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार ओझा आदि लोग मौजूद रहे।

नमामि गंगा के सफाई कर्मी फैलाते घाटो पर कूडा

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर तीर्थ पर मां गंगा की निस्वार्थ सेवा कर रहे गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने प्रत्येक रविवार की तरह बिठूर के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महाअभियान मे मुख्य घाट ब्रह्मा व्रत सीता घाट भैरव घाट कौरव घाट पान्डव घाट झांसी रानी घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा आदि को बाहर निकाला गया वह गंगा घाटों की साफ-सफाई की गई वही सदस्यों का कहना है की नमामि गंगे द्वारा 2 दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं लेकिन घाटों की सफाई करने के बाद कूड़े को उसी  घाट पर एकत्रित कर देते हैं जो जल बढ़ने के कारण वाह कचरा गंगा में समा रहा है इस पर अधिकारियों से लेकर उन सफाई कर्मचारियों की मानिटरिंग कर रहे मेट भी ध्यान नहीं देते जिसके कारण गंगा घाटों पर गंदगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है जबकि कल सावन का पहला सोमवार का मेला लगा हुआ है हजारों की संख्या में दूर-दूर से आने वाले भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है और उन्हें उसी गंदगी के बीच स्नान करना मजबूरी है वही जल बाबा भोलेनाथ पर भी चढ़ाया जाता है यह बहुत ही गंभीर विषय है वहीं तीर्थ पर मौजूद तीर्थयात्री व  पंडो से  मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा गोलू सिंह लालजी अवस्थी अखिलेश सक्सेना शशांक रामविलास अनिल निषाद कासी तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

हंगामें के बाद छात्र छात्राओं को एम पी ई कालेज मे बांटा गया एडमिट कार्ड


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र  
कानपुर । धन कमाने की जल्दबाजी,छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र न दिया जाना उस जल्द बाजी का ही हिस्सा है।बताते चले ईश्वरीगंज स्थित महाराणा प्रताप इंजीनियर कालेज मे छात्र छात्राओं ने उस वक्त हंग्गामा काट दिया।जब विद्यालय प्रबन्धन ने उन्हे बिना अतिरिक्त शुल्क अदा करने के बाद एडमिड कार्ड दिये जाने की बात कही इतना ही नही कार्यालय प्रमुख ने पहले कार्यालय का दरवाजा बंन्द किया बाद अपनी अपनी कार मे बैठ चले गये फिर क्या बच्चो ने हंग्गामा काट दिया सूत्रो का कहना है अगर पूर्व मे प्रबन्धन बताया होता तो उस प्लानिंग से बच्चे काम करते सभी लगभग दूर दराज से आए है।इस प्रकार छात्र छात्राओं पर खुले तौर पर अन्याय है। हालांकि हंगामें के बाद छात्रों की एकता के आगे विद्यालय प्रबन्धन को झुकना पडा और फिर उन्हे उनका एडमिट कार्ड वितरण करना पडा।

तेज रफ्तार से आ रही मैजिक पलटी, पांच घायल


बण्डा, शाहजहांपुर ।। तेज रफ्तार से आ रही मैजिक अनियंत्रित होकर पलट जाने से पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी पुवायां व बंडा पुलिस ने घायलों को बंडा सीएचसी में भर्ती कराया । शनिवार को पूरनपुर से बंडा आ रही तेज रफ्तार मैजिक महोलिया के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई मैजिक मे बैठे जनपद पीलीभीत के थाना पूरनपुर के गांव सुआबोझी निवासी महेंद्र व उनकी पत्नी कृष्णा देवी,दिलाउलपुर गांव की निर्मला,गांव भैसासुर के मनसुख लाल की पत्नी सुशीला देवी गम्भीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सौरभ भट्ट व इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान ने घायलों को बण्डा सीएचसी में भर्ती कराया।सुशीला देवी की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । 

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से लगी आग

आगरा ।। थाना जगदीशपूरा के गली no 3 में अचानक बड़ा हादसा टल गया  जिस समय सभी लोग  घर के लोग मौजूद थे उसी समय खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से अचानक आग  लग गयी घर करीब 7 छोटे छोटे नन्हे नन्हे बच्चे भी थे उस समय सिलेंडर में आग लगगयी  स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया और सिलेंडर को खींच कर बाहर फेंक दिया बतया जा रहा  सिलेंडर लिंक होने की सूचना 2 दिन पहले होकर को दी   लेकिन होकर सही न करके उलटा यह कहकर चला गया कि आप पर चलाना नही आता तो क्या चला रहे हो। पीड़ित परिवार ने होकर व एजेंसी के खिलाफ तहरीर दी और लापरवाह लोगो के खिलाफ शख्त से शक्त कार्यवाही करने की मांग की है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सर्पदंश से वृद्ध महिला की मौत


रायबरेली।। शनिवार को सुबह के समय एक वृद्ध महिला की सर्पदंश से हालत गंभीर हो गई परिजनों ने उसे आनन-फानन डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक होता देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है वहीं पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।  डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरे दुर्जन मजरे बेलहनी  निवासी चंद्रपाल कि 57 वर्षीय पत्नी शिवदुलारी शनिवार को सुबह करीब 6:00 बजे घर पर साफ सफाई का कार्य कर रहे थे उसी समय किसी जहरीले जंतु दे उसे काट लिया। जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ने लगी वृद्ध महिला की हालत बिगड़ता हुआ देखकर परिजन आनन-फानन उसे डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए। जहां पर उसकी हालत नाजुक होता देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई वृद्ध महिला की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संदिग्ध परिस्थितियों में किसान हुई की मौत


रायबरेली।। शनिवार को दोपहर के समय खेत में काम कर रहे हैं एक किसान की अचानक हालत बिगड़ गई वृद्ध किसान की हालत भी करता हुआ देख कर आसपास के लोग उसे डलमऊ सीएचसी ले गए लेकिन तब तक किसान की मौत हो चुकी थी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लूक चांदपुर निवासी खुशीराम 50 वर्ष पुत्र शिवराम शनिवार दोपहर करीब 3:00 बजे अपने खेत में काम कर रहा था तभी उसकी हालत अचानक बिगड़ गई किसान की हालत बिगड़ता हुआ देखकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए आनन-फानन उसे डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगे लेकिन तब तक उसकी रास्ते में ही मौत हो गई थी वृद्ध किसान की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। चिकित्सक संजीव कुमार ने बताया कि गर्मी के चलते हार्ड अटैक होने की वजह से किसान की मौत हुई है। चिकित्सक ने इसकी सूचना डलमऊ पुलिस को दी है। वही कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि अभी तक इस मामले की तहरीर नहीं मिली है अगर तहरीर मिलती है तो मामले की जांच करवाई जाएगी।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिकायती पत्रो का करे निस्तारण कोतवाली महराजगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस


महाराजगंज,रायबरेली ।। क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण किया जाना चाहिए यदि निस्तारण में लापरवाही बरती गई तो संबंधित विभाग के कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा शिकायती पत्रों के निस्तारण की समय सीमा एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित करें यह उद्गार आज कोतवाली परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे नवागत तेजतर्रार उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह व्यक्त कर रहे थे वहीं मौजूद क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने कहा कि क्षेत्र के किसानों व अन्य वाद कारियों की शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जा रहा है जिससे कि वाद कारी को त्वरित न्याय दिलाया जा सके वही संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 14 शिकायती पत्र आए जिसमें दो शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गौं वंशो की हत्याएं लगातार है जारी जल्द हो हत्यारों पर कार्यवाही


महराजगंज रायबरेली ।। प्रदेश की योगी सरकार में गौ वंशो की हत्याए  रूकने का नाम नहीं ले रही हैं जिसके चलते एक बार फिर महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली पुलिस की बड़ी नाकामी सामने आई है और कोतवाली पुलिस की रात्रि गश्त की पोल भी गौ मांस तस्करों ने खोलकर रख दी है जिससे यह साफ जाहिर होता है कि क्षेत्र में हो रही गौ हत्याए प्रदेश की योगी सरकार को बदनाम करने का काम कर रही हैं जिसके पीछे कोतवाली पुलिस की भी संलिप्तता पाई जा रही जिसकी चर्चा संपूर्ण क्षेत्र में जोरों पर है तो वहीं एक ग्राम सभा का दबंग प्रधान व उसके सानिध्य में रह रहे बंजारों का नाम भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और देखना  है कि कोतवाली पुलिस का खासो खास कहा जाने वाला वह ग्राम प्रधान पुलिस के चंगुल से एक बार फिर बच पाता है या फिर कोतवाली पुलिस उस पर कार्रवाई करती है इस बात की चर्चा संपूर्ण क्षेत्र में जोरों पर है बताते चलें कि बीती रात कोतवाली क्षेत्र के सीजनी  गांव में गड़वा ताल के पास अज्ञात गौ  तस्करों ने 12 गोवंशो को काटकर पिकअप नंबर यूपी 32 ई एन 6975 पर लाद कर ले जा रहे थे तभी गड़वा ताल के पास पिकअप फंस गई और पिकअप नहीं निकल पाई तब तक सुबह 4:30 बजे ग्रामीण शौच के लिए निकलने लगे तभी देखा कि एक पिकअप में गौ मांस लदा हुआ हैं जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पिकअप गौ मांस को कब्जे में लेकर जेसीबी के द्वारा गड्ढा खुदवा कर  दफन करवा दिया गया  तथा पिकअप को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई लेकिन जैसे ही गौ हत्याओं की सूचना क्षेत्र में फैली वैसे ही श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष ऋषि सिंह की अगुवाई में लगभग 500 युवा मौके पर पहुंच गए और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाने लगे वहीं पर मौजूद ग्रामीण भी पुलिस के सानिध्य में हो रही ऐसी घटनाओं पर चर्चा करने लगे जिस पर कोतवाली पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने का भी भरसक प्रयास किया वहीं मौजूद राष्ट्रीय करणी सेना के जिला अध्यक्ष ऋषि सिंह ने कोतवाली प्रभारी को कड़े लहजे में चेतावनी देते हुए बताया कि यदि 24 घंटे के अंदर गौ हत्याओं के हत्या करने वाले अपराधियों का पता न लगाया गया और खुलासा ना किया गया तो क्षेत्र का एक एक हिंदू सड़कों पर उतरेगा और धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी वही मौके पर मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय कार्यकर्ता दुसौती गांव निवासी देवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि ऐसी घटना जघन्य अपराध है और पूर्व से ही क्षेत्र में ऐसी घटनाएं हो रही है जिन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है आश्चर्य तो इस बात का है कि क्षेत्र का पूर्व में भी महराजगंज कोतवाली में गौहत्या निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किए गए थे लेकिन उन मुकदमों में खुलासों के दौरान मात्र खानापूर्ति कर निर्दोष लोगों को जेल भेज दिया जाता था उस समय महराजगंज कोतवाली में तैनात कोतवाली प्रभारी ग्राम प्रधान की नज़दीकियों के चलते ग्राम प्रधान किसी न किसी निर्दोष को मुखबिरी कर मुकदमे में नामजद करवा कर जेल भिजवा देता है और अपनी इतिश्री कर लेता है देखना यह है कि पूर्व में समाजवादी पार्टी की सरकार में इस प्रधान का रसूख महराजगंज कोतवाली में इतना ज्यादा था कि जो चाहता था वही होता था लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो की स्वयं गायों की पूजा करते हैं और क्षेत्र में हुई 12 गायों की हत्याएं यह साबित करती है कि प्रशासन प्रदेश की योगी सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है या फिर उस ग्राम प्रधान का रसूख इस भाजपा सरकार में भी कायम है या फिर कोतवाली पुलिस पर्दाफाश करेगी यह तो समय के गर्भ में है मामले में क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह कहना है कि अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा जो भी दोषी होगा उसको जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा मामले में भाजपा के क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने कहा है कि गाय हमारी माता है और ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा जितनी कठोर से कठोर कार्रवाई होगी वह करवाई जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

भोजन एवं वाहन आपूर्ति सम्बन्धी निविदा के लिए करे आवेदन


रायबरेली ।। आचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में विभिन्न विषयों पर अलग-अलग अवधि के भारत सरकार द्वारा अधिकृत, राज्य स्तर, जिला स्तर, विकास खण्ड स्तर, ग्राम पंचायत स्तर जनपद रायबरेली/अमेठी के आवासीय/अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इन कार्यक्रमों में प्रतिभागियों के लिए जलपान, नाश्ता दोपहर एवं रात्रि भोजन की आपूर्ति एवं वाहन आपूर्ति हेतु इच्छुक जन अपना आवेदन या निविदा आचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान में संस्थान के निर्देशों के अनुरूप अलग-अलग सीलबंद निविदा जमा कर दें। जो कि निविदा दाताओं के समक्ष 27 जुलाई 2019 को अपरान्ह 02ः00 बजे गठित समिति के समक्ष खोली जायेगी। यह जानकारी क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के आचार्य डा0 सुरेश सिंह ने देते हुए बताया है कि आवेदन फार्म/निविदा की आवश्यक शर्ते जिसमें निविदा फार्म आचार्य ग्राम्य विकास संस्थान कार्यालय से 500 रू0 नकद/बैंक ड्राफ्ट आचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान रायबरेली के पक्ष में देय होगा को जमा कर 27 जुलाई को अपरान्ह 12ः00 बजे तक अलग-अलग प्राप्त/जमा किया जा सकता है। स्थानीय निविदादाता जनपद रायबरेली ही निविदा डाल सकेंगे। इस सम्बन्ध में विस्तरित जानकारी आचार्य, क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान से ली जा सकती है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र