बंडा,शाहजहाँपुर।। थाना क्षेत्र बंडा के गांव मानपुर पिपरिया में 28 5 2019 को एक मंदबुद्धि बालक के साथ गांव के कुछ दबंग लोगों ने शर्मनाक घटना का अंजाम दे दिया । इस घटना के आरोपियों को बंडा पुलिस ने 15 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया । हरिराम ने तहरीर देकर अपने मंदबुद्धि पुत्र अनिल कुमार के साथ गांव के अमरजीत माखनलाल व रमाकांत द्वारा उसके गुप्तांग में ईट बांधकर व मारपीट करके और उसे नगा घुमाया । जिसका विरोध करने पर दबंगों ने परिवार वालों के साथ भी मारपीट की। किसी ने मंदबुद्धि बालक के नंगे घुमाने की वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल कर दी। बंडा पुलिस ने आईपीएस की धारा 323, 355, 504, 506 के अंतर्गत उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया । एसपी श्री डॉ एस चिनप्पा के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चंद्र शाक्य व क्षेत्राधिकारी पुवाया के द्वारा विवेचना शुरू कर दी । गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष हरपाल सिंह बालियान उप निरीक्षक संतोष सिंह उप निरीक्षक राजवीर सिंह व मोहित भाटी आदि का सहयोग रहा ।
बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र