Translate

Saturday, May 25, 2019

कलश यात्रा निकाल कर कथा की गई प्रारंभ


आगरा।। तहसील एत्मादपुर के ग्राम पंचायत नगला स्वरूप में पथवारी माता मंदिर पर 25 मई से 31 मई तक भागवत ज्ञान की गंगा का प्रवाह किया जा रहा है  गाँव  के निवासियों और माता के भक्तो ने आज पूरे गाँव में कलश यात्रा निकाली और  गाँव में घुमाया। कथा ग्रीशचन्द जी के मुख से आप लोगों तक पहुंचाई जायेगी।थोड़ा सा समय निकाल कर कथा का आनन्द जरूर ले।


आगरा, एत्मादपुर संवाददाता अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठे थाने के दलाल का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल



आगरा ।। चौकी सरायख्वाजा चौकी के नए इंचार्ज का फोटो देखिए। जो साफ दर्शाता है कि चौकी इंचार्ज अपनी कुर्सी पर खुद  बैठता है थाने के दलाल को। चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठे थाने के दलाल रामगोपाल त्यागी का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। पूर्व में भी थाने के दलाल रामगोपाल त्यागी का फोटो सोशल मीडिया पर हुआ है था वायरल,सीओ  लोहामंडी चमन सिंह चावड़ा कर रहे हैं जांच।जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल वह थाना शाहगंज का दलाल बताया जा रहा है रामगोपाल त्यागी। थाने के दलाल से परेशान है पुलिस चौकी सराय ख्वाजा।


आगरा से संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री का सपोर्टर कुमकुम की पोलिटिकल हत्या की साजिश ,लगा दी घर में आग


         
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   
कानपुर। मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली एवं सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय स्नातक फिलहाल कानपुर शहर के इन्द्रानगर मे निवास कर रही कुमकुम गुप्ता के घर मे आग लगा दी गयी। सौभाग्यवश वो बच गयी पूछे जाने पर उन्होने बताया सपा,बसपा और कांग्रेस के समर्थकों ने ही आग लगाई है ताकी आग मे जलकर मय मर जाऊं वह तो समय रहते मय घरके बाहर भाग ली वर्ना यह कहते हुए वे बुरी तरह काप गयी।आगे उन्होने बताया मै मोदी समर्थक हू और आरोपी उसकी हत्या कर देना चाहते है। बताते चले जिस समय उनके घर मे आग लगी समय था 1.30 का टाइम था हालाकि आनन्द मंगल क्लब महामंत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल ने दमकल वालो को सूचना देदी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड वालो ने बडी मशक्कत के बाद काबू पालिया उन्होने कल्याणपुर थानेदार पर सीधा आरोप लगाया कि क ई बार सुरच्छा के लिए अपील की पर थानेदार नेअनदेखा कर दिया । उन्होंने कहा कि मैने क ई पार्टी से टिकट की मांग भी की थी अब मामले को लेकर सी एम से मिलेगी समझने वाली बात है कि यही घटना बडा रूप भी ले सकती थी।

द मिलियन फारमर्स स्कूल (किसान पाठशाला) में गन्ना विभाग पहली बार प्रतिभाग करेगा



शाहजहाँपुर।। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया है कि ‘‘द मिलियन फारमर्स
स्कूल (किसान पाठशाला) में गन्ना विभाग पहली बार प्रतिभाग करेगा। ‘‘सर्वे
के साथ-साथ गन्ना खेती एवं विभागीय जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अभी तक किसान पाठशाला में द मिलियम फामर्स स्कूल गन्ना किसानों को तकनीकी जानकारी देने के लिये एक सशक्त माध्यम है। इसके आयोजन से निश्चित रूप से किसानो के लाभ मिलेंगा। कृषि, उद्यान, पशुपालन विभाग ही प्रतिभाग करते थे। इस बार गन्ना विभाग भी इसमें प्रतिभाग करेगा। विगत वर्षो में गन्ना विभाग के प्रतिभाग न करने से जनपद के 1.60 लाख किसान गन्ना विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी से वंचित रह जाते थे। इस कार्य हेतु विभाग के 44 गन्ना पर्यवेक्षक जनपद की 85 गन्ना बाहुल्य न्याय पंचायतों में गन्ना से सम्बन्धित समस्त जानकारियो को गन्ना किसानों तक पहुंचायेगें, इन गन्ना पर्यवेक्षकों की निगरानी के लिये उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, खण्ड विकास अधिकारी ददरौल, भूमि संरक्षण अधिकारी (गोमती) जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी खुदागंज, सिधौंली एवं बण्डा, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। यह मिलियम फामर्स स्कूल 11,13,18 व 20 जून 2019 को आयोजित किये जायेगें। गन्ना पर्यवेक्षक गन्ना विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे- गन्ना विकास की योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के साथ-साथ गन्ना फसल से सम्बन्धित तकनीकी जानकारी भी देंगें। इन जानकारियो में मुख्य रूप से गन्ना बीज के सम्बन्ध में सुझाव, ट्रेन्च विधि से गन्ना वुबाई करने के लाभ, पेडी के फायदे, पेडी हेतु ध्यान रखने योग्य मुख्य सुझाव, लाल सड़न रोग का नियन्त्रण एवं बचाव, गन्ना वुबाई, गन्ने के कीट एवं रोग प्रबन्धन की जानकारी देगें। वर्तमान में विभाग में चल रहे गन्ना सर्वे के साथ किसान पाठषाला का कार्य भी किया जायेगा। इसके लिये सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं गन्ना विकास निरीक्षको को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला सेवायाजन कार्यालय के अन्तर्गत चल रहे शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में कार्यालय प्रबंध प्रशिक्षण एक वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित



शाहजहाँपुर।। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला  सेवायाजन कार्यालय के अन्तर्गत चल रहे शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में कार्यालय प्रबंध प्रशिक्षण एक वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र अप्रैल, 2019-20 तक के
प्रशिक्षण हेतु कुछ सींटे रिक्त हैं, इच्छुक अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो, अपना आवेदन पत्र इस कार्यालय में 05.06.2019 तक जमा कर प्रवेश ले सकते हैं एवं प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट है तथा हाईस्कूल परीक्षा में अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण हो। सम्बन्धित वर्ग के विकलांग अभ्यथी एवं कम्प्यूटर, टंकण तथा आशुलिपि (हिन्दी) का ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समपार संख्या 342 SPL पर यातायात बाधित



शाहजहाँपुर।।सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पी वे) ने बताया है कि समपार संख्या 345 SPL  खुदागंज रोड ग्राम सालपुर के पास पर रेल पथ की ओवरहलिंग एवं स्लीपरों को बदलने का कार्य 26.05.2019 से 28.05.2019 तक होना है जिस कारण समपार संख्या 342 SPL  पर यातायात बाधित रहेगा। सम्बन्धित कार्यवाही करने का कष्ट करें जिससे समपार संख्या 342 SPL  का कार्य समय सीमा के अन्तर्गत सुचारू रूप से पूर्ण हो सके।



गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली, इलाज के दौरान युवक की मौत


फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव साखिनी निवासी 17 वर्षीय रामरतन कश्यप पुत्र संतोष कुमार अपने दोस्तों के साथ पापा को खेत पर खाना देने गया था,उसका दोस्त मोबाइल पर बात करता हुआ जा रहा था तभी बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया, जब रामरतन ने इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया, यहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देते हुए है कि घायल को आगरा रैफर कर दिया था, आगरा में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। खैरगढ़ के गांव सांखनी में एसएसपी सचिन्द्र पटेल एसपी ग्रामीण राजेश कुमार चौरसिया के साथ पहुँचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार चौरसिया ने कहा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कुछ सूत्र मिले हैं उन पर बदमाशो की तलाश की जा रही है।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेसिक शिक्षा अधिकारी की लापरवाही का सच

RTE  के तहत निशुल्क एडमिशन की प्रक्रिया हुई धड़ाम

रायबरेली।। जनपद में RTE की धारा 12 1 C के तहत प्राइवेट स्कूलों की 25 प्रतिशत सीट पर निःशुल्क एडमिशन और निःशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था है साथ ही साथ अभिभावक के खाते में ₹5000 भेजे जाने का भी प्रावधान है।सरकार की इस लाभकारी योजना का पूरा लाभ गरीब दुर्बल और अलाभित समूह को नहीं मिल पा रहा है, जिसकी प्रमुख वजह नगर क्षेत्र के सभी प्राइवेट स्कूलों का नाम आरटीई की वेबसाइट दर्शाया नहीं गया है। जिसमें एक संगठन अभिभावकों के हितों के लिए काम करता है और ये संगठन पिछले 2 वर्षों से लगातार प्रयास कर रहे हैं की सभी प्राइवेट स्कूलों की सूची RTE की वेबसाइट पर दर्शायी जाए लेकिन नगर शिक्षा अधिकारी और प्राइवेट स्कूलों की मिलीभगत से रायबरेली नगर में मात्र 76 प्राइवेट स्कूल ही आरटीई की वेबसाइट पर दर्शाए गये हैं। अनेक वार्ड ऐसे हैं जहां एक भी स्कूल दर्शाया नहीं गया है जिस कारण से उन वार्ड के बच्चों का एडमिशन नहीं हो सका है। हमारा संगठन आपसे अनुरोध करता है कि आप अपनी निगरानी में नगर क्षेत्र के समस्त प्राइवेट स्कूलों को सूचीबद्ध कराने की कृपा करें ताकि समस्त प्राइवेट स्कूलों का नाम आरटीई वेबसाइट पर अंकित कराया जा सके। प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत गरीब एवं अल्प आय वर्ग के बच्चों के प्रवेश हेतु 6 लाख सीटों पर 92 हजार आवेदन, 5 अप्रैल थी आवेदन की तिथि,16 अप्रैल को पहली लाटरी,होनी थी ग्रामीण क्षेत्र में तो अब तक फॉर्म सत्यापन हेतु कोई सूचना ही नही, कोई कार्यवाही नही,नगर क्षेत्र के स्कूलों में जमकर हुई है धांधली,सभी प्राइवेट स्कूलों के नाम वेब साइट पर नही दर्शाये गये,स्कूलों पर सीटें छुपाने के आरोप,
कई स्कूलों में 1 सीट ही दिखाई गयी, विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने नहीं किया प्रचार प्रसार, नगर क्षेत्र में प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन फ्री पढ़ाई के लिए उपलब्ध 535 सीट के सापेक्ष लगभह 140 आवेदन ही आये,नगर शिक्षा अधिकारी ने फॉर्म सत्यापन के नाम पर की घोर लापरवाही, 
भारी संख्या में फॉर्म निरस्त,कर दिया गयाअभिभावकों का आरोप है कि न ही कोई सत्यापन के लिए आया न ही कोई कॉल आयी,कार्यालय में बैठकर मनमर्ज़ी से हुआ सत्यापन.जिला अधिकारी को संगठन ने दिया शिकायती पत्र सादर अवगत करना है कि नगर क्षेत्र रायबरेली में मात्र 76 प्राइवेट स्कूलों के नाम ही वेबसाइट पर दर्शाये गए  है।  अनेक वार्ड ऐसे है जहाँ एक भी स्कूल नहीं दर्शाया गया। वार्ड का नंबर नही केवल नाम लिखा होने से अभिभावकों को स्कूल चुनने में परेशानी का सामना करना पड़ा। अनेक बड़े स्कूल ऐसे हैं जिनमे छात्र संख्या कम दर्शायी गयी है, कुछ में तो केवल 1 सीट पर ही एडमिशन का विकल्प दिया गया है। रायबरेली नगर क्षेत्र में मात्र 76 स्कूल में 535 सीट दिखाई गयी है जिनके सापेक्ष 151 ऑनलाइन फॉर्म आये। रिक्त सीट के सापेक्ष लगभग 36 प्रतिशत आवेदन ही आ पाये। नगर शिक्षा अधिकारी की लापरवाही और जल्दबाजी में सत्यापन में 151 में से 32 फॉर्म निरस्त कर दिए है।  जिन 20 प्रतिशत फॉर्म को निरस्त किया गया है उनके अधिकांश अभिभावक जिनका कथन है कि जुगनू 114844 की शिकायत है कि बीच शहर में मिलन सिनेमा के पास मकान है न कोई आया न कोई कॉल आयी। विजय साहू 94202  की  शिकायत है की ऑनलाइन फॉर्म भरते समय जो दस्तावेज लगाए थे जांच वाले ने वह दस्तावेज नहीं लिया और फॉर्म निरस्त कर दिया वही शोएब आलम 57251  का आरोप है कि कॉल आयी तो हम कागज लेकर जाने लगे और फिर काल करके पूछा कि बाबू जी आप कहाँ है तो उन्होंने कहा हमने कर दिया है घर जाओ
और शोयब आलम 95005 का कहना है कि  मेरे पुत्र का मोहल्ले के वेलवर्क स्कूल में कर दिया लेकिन पुत्री का दूर के स्कूल संत कँवर स्कूल में किया है। सुदीप  त्रिवेदी 10206  का कहना है कि कोई कॉल नहीं आयी है ऑफिस जाने पे पता चला कि अब कुछ नही हो सकता। अविनाश शुक्ला  99792  का कहना है कि ना किसी का फोन आया ना ही कोई जांच करने आया। जिन अभिभावकों ने ऑफलाइन फॉर्म भरा था उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र से अभिभावक जिला मुख्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। रायबरेली बीएसए की लापरवाही और बिना प्रचार प्रसार के 535 सीटों के सापेक्ष भारी मात्रा में लगभग 435 सीट रिक्त रह गई है। आज तक इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए कोई भी विज्ञापन अखबारों में नहीं दिया गया।उपरोक्त 6 प्रकरण को असपा के माध्यम से उठाया गया। अनुराधा मौर्या, नगर शिक्षा अधिकारी की गलतियों को छिपाने में नीतू गुप्ता, जिला समन्वयक प्रशिक्षण  भी सहयोग कर रही हैं, दोनों की मिलीभगत से अभिभावकों का अहित हो रहा है, बच्चो की पढ़ाई बाधित हो रही है और एक साल के लिए घर पर बैठना पड़ेगा। इस प्रकरण में अधिकारीयों की प्राइवेट स्कूलों से गहरी मिलीभगत के अनेक साक्ष्य है नगर शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक मिलकर प्राइवेट स्कूलों को अभयदान दे रखे हैं, इसकी उच्च स्तरीय मजिस्ट्रेट से जांच करायी जाये।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रचंड बहुमत मिलने की खुशी में भाजपाइयों में दिखी खुशी की लहर


रायबरेली। महराजगंज भारत देश में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बांटी मिठाईयां तथा दगाए गोले। बताते चलें कस्बा स्थित मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ नीलू सिंह की अगुवाई में सेकंडों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बांटी मिठाईयां तथा गोले दगाए। भारत माता की जय, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए। मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ नीलू ने कहा कि यह हमारे देश की जनता की जीत है कार्यकर्ताओं की जीत है और सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत हुई है। इस अवसर पर सरदार फतेह सिंह, अन्नू सिंह, अनुज मौर्य, अमित श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश वर्मा, पवन साहू, एमडी पासी, दस्सू सिंह, अनुपम जायसवाल, मंगली सिंह सहित सेकंडों की संख्या में मौजूद रहे। वहीं भाजपा जिला मंत्री सुधा अवस्थी अपने आवास पर जीत की खुशी मनाते हुए अपने पदाधिकारियों के साथ शक्ति रस्तोगी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संगीता जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीमा त्रिवेदी, मंडल उपाध्यक्ष सभी के साथ अपने आवास पर लड्डू बांटकर सभी का मुंह मीठा कराया तथा  पदाधिकारियों ने बांटी मिठाईयां तथा दगाए गोले। भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री सुधा अवस्थी ने कहा ऐतिहासिक जीत पर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया तथा दीपक जला कर जीत की खुशियाँ मनाई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात चार पाइहिया से मारी जोरदार टक्कर युवक की मौके पर हुई मौत


महराजगंज,रायबरेली। मोटरसाइकिल को अज्ञात चार पहिया वाहन ने मारी जोरदार टक्कर घटना मे दो युवक की मौत घटना बीती रात्रि कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज रायबरेली रोड के हनुमानगढ़ी स्थित बली चक्की के पास की है जानकारी के मुताबिक सर्वेश पुत्र रामप्रकाश 20 वर्ष निवासी कोटवा भैसाना मौजूदा पता अजीजगंज बल्ला सतीश पुत्र राम गुलाम 20 वर्ष निवासी नवोदय चौराहा अजीजगंज बल्ला मोटरसाइकिल से महराजगंज आ रहे थे तभी अज्ञात चार पहिया वाहन टक्कर मार दी ग्रामीण और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने  दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र