Translate

Wednesday, March 27, 2019

नील गायो के आतंक से परेशान है किसान



मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।  गुलौली रोड के बीसियो गांवो के सैकड़ो किसान नील गाय के झुण्डो के आतंक से पीड़ित है। क्षेत्र में नील गायो के दर्जनो झुण्ड आंतकवादियो की भाति सक्रिय है जो फसलो को तो भारी नुकसान पहुचा ही रहे है साथ ही रोडो पर छलागे लगाने के चलते आये दिन र्दुघटनाए घटित होती है। बाइक लीलगाय भिडन्त में कई जाने भी जा चुकी है। किसानो के द्वारा काफी समय से इन नील गायो से मुक्ति दिलाये जाने की प्रशासन एवं वन विभाग से की जा रही है लेकिन किसानो की समस्या कोई सुनने को तैयार नही है।
तहसील क्षेत्र के दोनो ब्लाक क्षेत्रो में हजारो की संख्या में मौजूद नील गायो के आतंक से किसान खासा परेशान है। एक साथ दर्जनो के झुण्ड में रहने वाली ये नील गाय जिस खेत या क्षेत्र में पहुच जाये तो वहां के खेत के खेत फसले विशेष रूप से दलहनी, तिलहनी सहित सब्जी वाली फसले पलक झपकाते ही साफ हो जाती है। खेतो की रात-दिन रखवाली करने के उपरान्त भी कृषक इन अताताई नील गायो से फसलो की सुरक्षा नही कर पा रहे है। यही नही ये अताताई नील गायो के झुण्ड जब एन.एच-24 मोहम्मदी-शाहजहांपुर, पसगवाॅ-जे.बी.गंज, गुलौली रोड, बरबर रोड, बरबर से जहानीखेड़ा रोड पर चौकड़ी भरती हुई रोड क्रास करती है तब इन मार्गो से गुजरने वाले वाहनो विशेष रूप से बाइक एवं छोटी कार चालको के लिये ये जानलेवा साबित होती है। वर्ष 2016 में लगभग तीन दर्जन र्दुघटनाओ में पांच लोगो की जाने चली गयी और तमाम लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। ये नील गाय फसलो की दुश्मन साबित होने के साथ-साथ वाहन चालको के लिये भी दुश्मन साबित हो रही है। किसानो को दोहरी हानि का सामना करना पड़ रहा है। मोटी लागत लगाकर फसल तैयार की तैयार हुई तो नील गायो का झुण्ड चटकर गया। लम्बे समय से किसान इन नील गायो के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग वन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन से करते आ रहे है लेकिन इन जिम्मेदारो के कानो पर जू नही रेंग रही है।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मच्छरों के कहर से लोगों का जीना हराम


लखीमपुर-खीरी। मौसम के करवट बदलते ही अर्थात् गर्मियों की शुरुआत होते ही मच्छरों का प्रकोप जोरों के साथ बढ़ गया है। मुख्यालय पर ही शहर का ऐसा कोई मोहल्ला नहीं है जहां इस प्रजाति का जबरदस्त प्रकोप न हो। मच्छरों की बढ़ोत्तरी के साथ ही मच्छरों को तथाकथित रूप से मारने वाली क्वायलों लिक्विडों व अगरबत्तियों की बिक्री बढ़ गई है परन्तु मच्छरों से यह कोई भी उपाय छुटकारा दिलाने में सक्षम साबित नहीं हो पा रहे हैं। मच्छरों  का प्रकोप अब दिन में भी जारी रहता है जबकि अभी कुछ वर्षों पूर्व ऐसा नहीं था ,कुछ गिनी चुनी जगहों पर ही दिन में मच्छरों  का कहर रहता था। ज्ञात हो कि इस जिले में मच्छर जनित रोगों का वैसे भी अधिक खतरा रहता है। रोगों में बुखार की शुरुआत हो चुकी है। इन सबका एक प्रमुख कारण भी जनमानस में चर्चित है कि जब तक यहां किसी समस्या की अधिकता नहीं हो जाती तब तक उस तरफ हमारे देश की मशीनरी का ध्यान जाता ही नहीं है । अगर समय रहते समस्या का निदान हो जाय तो लोगों को जान माल का नुकसान कम उठाना पड़े। नागरिकों की डिमाण्ड है कि नगर क्षेत्र सहित सम्पूर्ण जनपद में दवा का नियमित छिड़काव कर मच्छरों के प्रकोप से छुटकारा दिलाया जाय ताकि लोगों को इसकी वजह से  अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकारी स्कूल में पेड़ से लटका मिला सफाईकर्मी का शव


आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के बिहारीपुर नयाबास में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वह घर से स्कूल में सफाई के लिए पहुंचे 55 वर्षीय अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचे शव को नीचे उतार परिजनों को सूचित किया। दरअसल घटना बिहारीपुर नयावास थाना एत्मादपुर की है जहां सुबह ग्रामीणों ने गांव के जूनियर हाई स्कूल के ग्राउंड में गांव के ही निवासी 55 वर्षीय वीरेंद्र सिंह कासव लटके देखा इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान को ग्रामीणों सूचित किया उसके बाद ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंच शव को पेड़ से उतारा। ग्राम प्रधान ने बताया कि मृतक गांव बिहारीपुर काही 55 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र मक्खन लाल है जो इसी जूनियर हाई स्कूल में सफाई का काम करता था। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। वहीं क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

देवेंद्र कुमार वघेल क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निर्धारित समय से जलापूर्ति के बाद भी कमीशनखोरी के चक्कर में जलनिगम ने बिछाई अनावश्यक पाइप लाइन, सरकारी धन और अधिकारों का किया दुरुपयोग




फिरोजाबाद।। उच्चाधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनता की आँखों पर विकास का चश्मा चढ़ाकर सत्ता से जुड़े कार्यकर्ताओं की मिलीभगत से जलनिगम के अधिकारी अपने अधिकारों और सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए जनता को मोहरा बनाकर कमीशनखोरी का खेल बड़े स्तर पर खेल रहे हैं जिसमें जनप्रतिनिधी सहित क्षेत्रीय पार्षद के भी शामिल होने की आशंका है। जलनिगम द्वारा नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गली मौहल्लों में जेड़ाझाल परियोजना के नाम पर सिर्फ सड़कें खोद खोद कर डाल दी गई हैं जिसकी तरफ किसी भी विभाग के अधिकारियों या पार्षद का कोई ध्यान तक नहीं है इसी वजह से राहगीरों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है और आये दिन महिलाएं, बच्चे ही नहीं बल्कि वाईक सवार भी असन्तुलित होकर चोटिल हो रहे है। जलापूर्ति के लिये घरों को जाने वाले कुछ कनेक्शन क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे जल की बर्बादी भी हो रही है। टूटी हुई सड़कों और पाइपों की तरफ ध्यान न देते हुए लाखों रुपए खर्च कर कुछ महीनों पूर्व बनाई गई नई सड़कों को भी विकास के नाम पर तोड़ कर प्रदेश सरकार को बदनाम करने का निरंतर प्रयास जारी है। ऐसा ही एक उदाहरण वार्ड संख्या 51, मौहल्ला अट्टावाला के ओम दूध वालों की पुरानी दुकान के पास वाली गली में मंगलवार की सुबह उस समय देखने को मिला जब वर्ष 1960 से पहले बनाई गई आर.सी.सी. की पक्की सड़क को अचानक पार्षद पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल के संरक्षण में ठेकेदार संग पहुंचे निगम कर्मचारियों ने खोदना शुरू कर दिया। जानकारी होने पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीन कुमार शर्मा ने जलनिगम के वरिष्ठ अधिकारी राकेश कुमार से उनके मोबाइल नंबर 7982343868 पर सम्पर्क कर पूछा कि जब सभी परिवारों को नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा निर्धारित समय से दो टाइम की जलापूर्ति की जा रही है फिर इस नई पाइप लाइन ड़ालने का उद्देश्य और औचित्य क्या है ? तो वह इस सवाल पर कोई भी संतुष्टि पूर्ण जबाव नहीं दे सके और यह बताए जाने पर कि उक्त रास्ते से सम्बंधित एक वाद माननीय न्यायालय आगरा में आज भी विचाराधीन है जिसके लिए एक बार सम्बंधित न्यायाधीश से अनुमति या सलाह लेना न्यायोचित रहेगा,तो इस बात को भी सुनकर नजरअंदाज करते हुए कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध कच्ची शराब व बनाने वाले उपकरणों के साथ एक युवक गिरफ्तार


कन्नौज।। सौरिख में पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना सौरिख पुलिस द्वारा कस्बा सौरिख स्थित मो. अम्बेडकर नगर,गिहार बस्ती में अरविंद गिहार पुत्र सोनेलाल के घर से लहन- करीब 4000 लीटर अवैध कच्ची शराब- 20 लीटर,01 अवैध शराब बनाने की भट्टी व अन्य अवैध शराब बनाने के उपकरण। वही समय रहते उक्त बरामदगी न की जाती तो अभियुक्त द्वारा इस कच्चे माल का उपयोग कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब तैयार की जा सकती थी। लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है,व अवैध शराब एवं अवैध शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध थाना सौरिख पर मु.अ.सं.- 135/19,अंतर्गत धारा- 60(2) आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, March 22, 2019

जनआधार कल्याण समिति द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोकतंत्र महोत्सव मनाया गया





फिरोजाबाद ।। विधानसभा क्षेत्र सिरसागंज की ब्रांड एंबेसडर सोनाली यादव व आईडियल पब्लिक स्कूल के सहयोग से मंगलवार को जनआधार कल्याण समिति द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोकतंत्र महोत्सव मनाया गया जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। रंगों की फुहारों और अबीर गुलाल की खुशबू के बीच बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उपजिलाधिकारी सिरसागंज/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं युवा मतदाता नंदन बंसल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर निर्धारित समय से कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली सिरसा गेट स्थित आईडियल पब्लिक स्कूल से निकाली गई। हाथों में तख्तियां लिए सैकड़ों बच्चे जोश भरे अंदाज के साथ युवा नेतृत्व में नारे लगाते हुए मतदाताओं को जागरूक कर रहे थे विभिन्न मार्गों से होते हुए सभी प्रतिभागी वापस विद्यालय पहुंचे जहां बच्चों एवं गणमान्य लोगों का मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सिरसागंज ने प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया। इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अमर भारती एवं अक्रॉस टाइम्स के सहयोग से सामाजिक संस्था जनआधार कल्याण समिति एवं ब्रांड एंबेसडर सिरसागंज द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में उपजिलाधिकारी सिरसागंज/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार सिरसागंज प्रसून कश्यप व अन्य अधिकारियों सहित सैकड़ों मतदाताओं ने हस्ताक्षर कर 23 अप्रैल 2019 को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में स्वयं व परिवार सहित अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करने की शपथ ली और जागरूकता का संदेश दिया। शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की पूर्ति हेतु जागरूकता के लिए बनाया गया सैल्फी पॉइंट आकर्षण का केन्द्र बना रहा जहां मतदाताओं ने सैल्फी ली और सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रसून कश्यप तहसीलदार सिरसागंज, सोनाली यादव (ब्रांड एंबेसडर सिरसागंज), मनीषा शर्मा, जनआधार कल्याण समिति के प्रांतीय सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित राजकुमार शर्मा, विवेक शर्मा, सौरभ अग्रवाल (डीशू), आशीष पोरवाल, देश दीपक गुप्ता, अंजली गुप्ता व अन्य गणमान्य नागरिक और निर्वाचन अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में आईडियल पब्लिक स्कूल के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

एक नज़र युवा मतदाता नंदन बंसल पर




फिरोजाबाद।। जनपद ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान के पहले युवा हैं जिन्हें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2019 को जनआधार कल्याण समिति और स्वीप द्वारा संयुक्त रूप से ए जी पब्लिक स्कूल, सुहाग नगर फिरोजाबाद में आयोजित कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता रैली को रवाना करने का सुनहरा मौका मिला। फिरोजाबाद सिटी के अनार वाला गोदाम निवासी चूड़ी व्यवसायी मनोज बंसल के पुत्र हैं। बार्ड:51, भाग संख्या:146, अनुभाग:1 - अट्टावाला मौहल्ला, बूथ: अग्रवाल धर्मशाला:2 - छोटी छपैटी फिरोजाबाद के कमरा नम्बर 4 में पहली बार मतदान करेंगे। वर्तमान में उत्तर प्रदेश के आगरा सिटी स्थित दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आगरा से बी.कॉम ऑनर्स के छात्र हैं।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, March 20, 2019

सपा नेता दिनेश यादव ने की पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद


आगरा।। एत्मादपुर के गाँव खुशालपुर में कुछ दिनों पहले झोपड़ी मे लगी आग  से सब कुछ जलने के बाद आज सपा नेता दिनेश यादव ने की पीड़ित परिवार की आर्थिक  मदद जिससे पीड़ित परिवार के खिले चेहरे। एत्मादपुर के ग्राम खुशाल पुर में 7-8 परिवार  लोह पीटा (लुहार ) रहते हैं , जहां हफ्ते फर पहले    गीता पत्नी सुखदीन के घर में आग लगने से सब कुछ जल गया था यहां तक कि खाने पीने से लेकर कपड़े आदि सब कुछ जल गया । तब सपा  नेता दिनेश यादव ने आर्थिक मदद के रूप में 5500 रुपये दिए । और जब त्योहार का समय आया तो दिनेश यादव ने होली के समान के साथ कपड़े बगैरह देकर कहा कि जहां पूरा देश होली के त्योहार को प्रेम से मनाएगा तो आप क्यों नहीं  । उनके  साथ सुरेश यादव रनवीर सिंह यादव भूरी सिंह भारत यादव शिवम यादव राज कुमार यादव आदि लोग साथ  रहे।



आगरा से अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की  रिपोर्ट

ब्लाक मोहम्मदी की ग्राम सभाओं मे भ्रष्टाचार की जल्द ही खुलेगी पोल


लखीमपुर खीरी ।। जनपद के ब्लाक मोहम्मदी की ग्राम सभाओं की जल्द ही पोल खुलकर सामने आने वाली है ग्राम  पंचायतों में जो सरकारी धन राशि काम कराने के लिए आती है वह ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की जेब में कैसे जाती है हम आपको अपने चैनल के माध्यम से साक्ष्यों के अनुसार दिखाएंगे ग्राम पंचायतों में कितना पैसा कहां पर खत्म हुआ और कितना पैसा ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की जेब में गया  आपको बताते चलें प्रधान द्वारा सरकारी आवासों शौचालयो जो कि गरीब जनता को सरकार द्वारा निशुल्क दिया जा रहा है परंतु ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा जम कर हजारो रुपए की अवैध वसूली करके सरकार का नाम व अधिकारियों को बदनाम किया जाता है जल्द ही आपके सामने ग्राम सभाओं का भ्रष्टाचार होगा उजागर 

लखीमपुर खीरी से शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना शमशाबाद में आगामी होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक


आगरा। शमसाबाद में आगामी लोकसभा चुनाव और होली के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी पूर्वी ने स्थानीय लोगों से भाई चारे के साथ त्यौहार बनाने की अपील की तो वहीं स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना। मंगलवार को थाना शमशाबाद परिसर में एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। बैठक के दौरान शमसाबाद के मोहल्ला टोला स्थित मिश्रित आबादी में होने वाले होलिका दहन के बारे में चर्चा की गई तो वहीं पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों से भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई।इसके अलावा एसपी पूर्वी ने बैठक में लोगों से आगामी चुनाव को देखते हुए लाइसेंसी हथियार जमा कराने की अपील की। साथ ही समय पर हथियार ना जमा कराने की स्थिति में लाइसेंस निरस्त्रीकरण की कार्यवाही करने की बात भी एसपी पूर्वी द्वारा कही गई।गौरतलब है कि पिछले वर्ष मोहल्ला टोला स्थित होलिका दहन स्थल पर भारी भीड़ के चलते एक मकान की दीवार गिर गई थी। दीवार गिरने से कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। लेकिन इस बार पुलिस ने होलिका दहन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए है। बैठक में सीओ फतेहाबाद प्रशांत कुमार, थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, जेई मनमोहन शर्मा, दिलीप भंडारी, सुभाष गुप्ता, पवन गुप्ता, ब्रज प्रताप सिंह, रंजीत सिंह प्रधान, रोहन सिंह, लाखन सिंह, चिराग गुप्ता, विनोद बघेल, बबलू झा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

दो मोटर साइकिल भिड़ी, तीन लोग घायल


आगरा।। जनपद के शमसाबाद क्षेत्र स्थित भनपुरा में दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। दोनों मोटर साइकिल की भिड़ंत में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। शमसाबाद क्षेत्र के राजाखेड़ा रोड स्थित भनपुरा पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी राजखेड़ा की तरफ से तेज गति से आ रहा मोटर साइकिल सवार युवक ने पुलिस चेकिंग को देख अपनी मोटरसाइकिल को जल्दी से मोड़ दिया। उसी समय शमसाबाद की तरफ से जा रहे मोटर साइकिल सवार दो युवक डिस बेलेंस हो गये और दूसरी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। दोनों मोटर साइकिलो की आमने सामने की भिड़ंत में तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए। मोटर साइकिल की आपस की भिड़ंत के बाद पुलिस व ग्रामीण मोके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र