Translate

Wednesday, February 20, 2019

अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ का हुआ चयन




कन्नौज।। जनपद में उर्दू  शिक्षक संघ कार्यकारणी का चयन किया गया उर्दू शिक्षक संघ के कार्यक्रम में महिला संघर्ष मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्मशुन आरा ने महिला शिक्षा पर जोर दिया इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो भी बच्चे शिक्षा से वंचित हैं और स्कूल आने में असमर्थ हैं उन्हें घर घर जाकर स्कूल आने में प्रोत्साहन करना।बही दूसरी तरफ अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी वासित अली ने नई जिला कार्यकारणी का गठन किया उन्होंने डॉक्टर अरशद अली को अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ का जिला अध्यक्ष चुना तथा इरफान खान को उपाध्यक्ष चुना। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारणी की प्रदेश अध्यक्ष वशरा फातिमा,प्रदेश मण्डल मौलाना मुश्ताक,इस्तियाक खान,इमरान अहमद आदि सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, February 19, 2019

संत रविदास जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा



मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर में संत गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष में शहर से लेकर देहात तक शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। शोभायात्रा का विभिन्न संगठनों ने स्वागत भी किया।शोभायात्रा में बाबा साहब और संत रैदास की झांकी हर किसी को आकर्षित कर रही थी। कार्यक्रम में बक्ता संघपाल जोहर ने कहा कि जिसका मन साफ होता है तो गंगा अपने आप आ जाती है। इसके बाद शंकर पुर छावनी से शोभायात्रा की शुरुआत हुई। शोभा यात्रा का शुभांरभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने किया।शोभा यात्रा में संत रविदास, बाबा साहब अंबेडकर, की झांकियां आकर्षित कर रही थी। शोभायात्रा शंकरपुर छावनी से होते हुए अंबेडकर चौराहा बाजार गंज से अशोक चौक वाया रामलीला चौराहा होते हुए बाइक रैली का समापन शंकरपुर छावनी में किया गया। शोभायात्रा गुरु रविदास के भक्ति गीत माहौल को भक्तिमय बना रहे थे।एक के बाद एक निकली झांकियों को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर किशोरी लाल गौतम राम रतन राम सागर अमर गौतम अरविंद गौतम आलोक गौतम जगदीश गौतम उदयवीर गौतम मोनी गौतम धीरज कुमार सोनू रत्नाकर भारती शोभित भारती दीपा शंकर वीरेंद्र सहित भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा ट्रॉमा सेंटर, सौ शैय्या एवं जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया



फ़िरोज़ाबाद  जनपद में जिलाधिकारी ने ट्रामा सेंटर में एक्स-रे कक्ष व मरीजों के एक्स-रे के बारे में जानकारी लेते हुए पंजिका का अवलोकन किया और निर्देशित किया कि एक्स-रे करते समय पर्दा लगाया जाए तथा मरीजों की एंट्री रजिस्टर में की जायें। उन्होंने ऑपरेशन थिएटर का अवलोकन किया तथा गंभीर रोगियों के इलाज हेतु कक्ष में जाकर मरीजों से उपचार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने साफ सफाई के बारे में विशेष ध्यान देने तथा गंदगी करने वालों पर जुर्माना लगाने को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सौ शैय्या अस्पताल में बच्चों के उपचार हेतु डॉक्टर एल.के. गुप्ता से पूछा कि अधिकांश बच्चे बीमार क्यों है, जिंस पर डा. एल.के. गुप्ता ने एलर्जी तथा वायरल से ग्रस्त हैं अच्छा उपचार किया जा रहा है। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि गरीब/मलिन बस्तियों में निरंतर प्रतिदिन सफाई कराने के साथ छोटे बच्चों के उपचार के लिए शिविरों का आयोजन किया जाए तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से क्षेत्र के सभी बीमार बच्चों का परीक्षण कर दवाऐं भी वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अल्ट्रासाउंड मशीन, टीकाकरण कक्ष में बच्चों एवं महिलाओं के नियमित टीकाकरण कराए जाने को कहा। इसी के साथ प्रसव वार्ड में बच्चों के पालना स्थल का अवलोकन किया तथा नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई में नवजात शिशुओं की देखभाल अच्छी प्रकार से मय दवाइयों के करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गम्भीर मरीज को तत्काल इमरजेंसी वार्ड/लेवर रूम में भर्ती कराया और गुणवत्तापरक उपचार कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने शिशु कक्ष, ऑपरेशन थिएटर में सभी व्यवस्थाऐं सुचारु रखने के निर्देश दिए। उन्होंने औषधि भण्डार में जाकर निर्देश दिये कि मरीजों को सभी प्रकार की दवाए उपलब्ध कराई जाए, कोई भी मरीज बाहर से दवा नहीं लाएगा। डिजिटल एक्स-रे कक्ष में जाकर मरीजों की संख्या के बारे में रजिस्टर से जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था के निर्देश देते हुए कहा कि जगह-जगह कूड़े दान भी रखे जाएं, जिससे बाहर गंदगी न फैले। उन्होंने आयुष्मान भारत वार्ड तथा वृद्धजन वार्ड में वृद्धजनों के उपचार समय से दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने महिला एवं पुरुष वार्डोंं का निरीक्षण किया वार्डाें में वेंटिलेशन बढ़ाये जाने के निर्देश दिए। ब्लड बैंक में सभी ब्लड ग्रुप रखे जाने तथा समय पर मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा प्रत्येक दिन ब्लड डोनर की लिस्ट तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने चर्म रोग, मानसिक रोग तथा कुपोषित बच्चों को सभी व्यवस्थाऐं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस. के. दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अतिक्रमण कारियों पर चलाया बुल्डोजर



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के मन्धना चौराहा पर जीटी रोड के दोनो ओर आक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर नायब तहसीलदार बिठूर पुलिस के साथ मन्धना चौराहे से स्टेशन तक दोनों और 15 15 फुट जमीन खाली कराई गई अवैध दुकानें हटाई गई थाना अध्यक्ष बिठूर तहसीलदार  बिल्हौर की संयुक्त टीम के साथ मन्धना चौकी इंचार्ज आनंद कुमार द्विवेदी के सहयोग से जीटी रोड पर फुटपाथ खाली कराया गया वहीं चेतावनी भी दी गई यदि दोबारा कब्जा किया तो कार्रवाई भी की जाएगी मन्धना चौराहे के जाम से निपटने के लिए थानाध्यक्ष बिठूर चौकी  इंचार्ज मन्धना ने जाम से निपटने के लिए रणनीति बनाई जिससे मन्धना चौराहा जाम मुक्त हो सके।

कुपोषण का होगा खात्मा बस थोडा करे इन्तजार : डा० अशोक


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। किसान जिन्हे धरती का अन्नदाता कहते है आने वाले निकट भविष्य मे 'फसल बायोफोट्रिफिकशन प्रोजेक्ट' के माध्यम से कुछ ऐसी प्रणाली प्रयोग मे लाइ जाएगी जिसके प्रयोग मात्र से जो फसल खेतों मे बोई जाएगी उसका उत्पादन दुगुनी से चुनी होगी अलावा विष रहित होगी।उन्होने कहा भारत सर प्रजातियों द्वारा कुपोषण का निवारण विषय पर 3 साल का एक प्रोजेक्ट मिला है उन्होंने कहा भारत में मात्र 4 केवी के हैं जिन्हें यह सम्मानजनक प्रोजेक्ट मिला है केवीके कानपुर देहात केवीके पालघाट महाराष्ट्र केवीके उड़ीसा वाह एकेवीके तमिलनाडु को मिला है इस प्रोजेक्ट में 3 वर्ष हेतु 6 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत केवीके दलीप नगर के क्षेत्र पर 5 एकड़ जमीन में फसलों की बायोफोर्टीफाइड प्रजातियां  उगाई जाएगी जिनमें से मुख्य रूप से सब्जी व फल वाले पौधे होंगे यह प्रजातियां विटामिन व खनिज लोगों से भरपूर होंगे अर्थात इन प्रजातियों में उस फसल की अन्य प्रजातियों की अपेक्षा अधिक विटामिन व खनिज लवण माइक्रो न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं इस प्रदर्शन इकाई को जनपद के कस्को को दिखाया जाएगा इस संदर्भ में प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे इस प्रोजेक्ट में जनपद से किसानों में अच्छी पहचान रखने वाले 5 किसानों कृषक भाइयों को हंगर फाइटर के रूप में नियुक्त किया जाएगा जो अपने अपने क्षेत्र में अन्य कृषक व कृषक महिलाओं को कुपोषण के प्रति जागरूक करेंगे इसी क्रम में अग्रगामी कृषक व कृषक महिलाओं के क्षेत्र भी बायोफोर्टिफिकेशन वाली प्रजातियां उगाई जाएंगी और जनपद के कुपोषित परिवारों को खाने के लिए दी जाएंगी इसके लिए जिन परिवारों को यह भोजन खाने को दिया जाएगा पहले उनका डॉक्टरी परीक्षण होगा  तथा बायोफोर्टीफाइड फलों व सब्जियों फलों को सेवन के उपरांत क्या परिणाम आए हैं इसका अध्ययन भी किया जाएगा जिसमें जनपद के डॉक्टरों की एक टीम भी कार्य करेगी इस प्रोजेक्ट के सफलता के बाद सरकार से प्रदेश व देश के अन्य जिलों में भी लागू कर सकती है ऐसी पूरी संभावना है क्योंकि देश की एक बहुत बड़ी आबादी आज कुपोषित है बताते चले हाल ही मे श्री अशोक कुमार इस विशेष क्रषि अभियान के लिए विशेष रूप से तमिलनाडु बुलाया गया थी उनकी विशेषता और  कार्य के प्रति समर्पण को देखते हुए प्रोजेक्ट मे विशेष स्थान दिया गया है।

भारत देश के शत्रुओं के विनाश के लिए विशेष यज्ञ किया गया


बिलारी,मुरादाबाद।। विनाशाय च दुष्कृताम, श्री राम आश्रम काली मंदिर सहसपुर में आतंकवाद, आतंकवादियों, इसको बढ़ावा देने वालों, भारत देश के शत्रुओं के विनाश के लिए विशेष् यज्ञ किया गया, पंडित ओम शास्त्री द्वारा पहले सभी देवी देवताओं का विधिवत पूजन कराया इसके उपरांत बड़ी संख्या में देशभक्तों ने यज्ञ में आहुतियां समर्पित की सभी ने यह कामना की कि पुलवामा एवं अन्य स्थानों पर भारत देश की रक्षा करते हुए हमारे जो भी सैनिक शहीद हुए हैं उनकी आत्मा शांत हो परमपिता उन्हें अपने चरणों में स्थान दें इसके अलावा युद्ध में हमारे जो सैनिक घायल हुए हैं उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो पीड़ित और शोक संतप्त परिवारों को परमात्मा इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें भारत देश में एकता और सौहार्द बना रहे देश की एकता अखंडता को कोई आंच नहीं पहुंचे ऐसी कामना की गई आरती के उपरांत प्रसाद का बचाव किया गया यज्ञ में मंगलमय परिवारों के संयोजक मोहन लाल शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष डॉ विजय शर्मा, मुन्ना श्रोत्रिय, अभाविप के जीतू शर्मा, सनाई सहकारी समिति के चेयरमैन ललित चौधरी, उदय पाल सिंह, उमेश चंद्र शर्मा, महेश कुमार शर्मा, रिकेंद्र सिंह, अभिषेक राठौर, तरुण कपूर, मोहित चौधरी, मोहित चंद्र, हिंदू जागरण मंच के सिद्धार्थ शेखर, अभिकल चौधरी, डॉ रामसरन सिंह, नरेश सैनी, टीनू चौधरी, मोहित शर्मा पुजारी छविराज चावला आदि बहुत से लोग शामिल हुए।

बिलारी ,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सनातन मन्दिर की बिठूर मे भव्य स्थापना


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । सनातन मन्दिर चेतना सोसाइटी के तत्वावधान मे विग्रह स्थापना का कार्यक्रम सम्पन्न हो गया कल से पद्मविभूषण जगत-गुरु रामभद्राचार्य द्वारा मनुस्म्रति ब्याख्यान का बखान किया जाएगा संसार के प्रकार्य्ट कथा का मंच के माध्यम से अम्रित प्रवाह करेगे जिसके श्रवण मात्र से लोक कल्याण हो जाएगा।आज शास्त्रोक्त वादी से पण्डितों ने संगमर्मर निर्मित देव विग्रहो की पुनर जीवित देवालयों मे स्थापना की गयी ।अजय मिश्रा डा0 कैलाश नाथ मिश्रा,विनय मिश्रा,प्रमोद शुक्ला प्रदीप दिवाकर,रामजी दुबे आदि मौजूद थे।

18 वर्ष पूरे कर चुके नौजवानों के लिए विशेष मतदाता अभियान 23 फरवरी और 24 फरवरी को


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 18 वर्ष पूरे कर चुके नौजवानों के लिए विशेष मतदाता अभियान 23 फरवरी और 24 फरवरी को चलाया जाएगा जिसमें प्रत्येक बूथ पर फार्म भरकर जमा किए जाएंगे जिस में नए मतदाता अपना वोट बढवा सकते है उप जिलाधिकारी बीडी वर्मा ने बताया की नई मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 23 फरवरी और 24 फरवरी को तहसील मोहम्मदी के सभी बूथों पर बीएलओ और सुपरवाइजर को के माध्यम से 18 वर्ष पूर्ण हो चुके युवक और युवतियों के फार्म भरे जाएंगे तथा अपना वोट अपने बूथ पर जाकर बनवा सकते हैं इसी संबंध में 21 फरवरी को तहसील सभागार में सभी बीएलओ समस्त सुपरवाइजर लेखपालों और विकास खंड अधिकारियों के साथ-साथ खंड शिक्षा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य के अधीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सभी को निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के संबंध में अवगत कराया जाएगा ।

सरकार से धारा 370 हटाने और सेना को अधिक अधिकार प्रदान करने की मांग : संयोजक देवरंजन मिश्रा




दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी लखीमपुर खीरी ।। जनपद में डॉ. विजय पाठक जी के मोहम्मदी कार्यालय पर ब्राह्मण वेलफेयर फाउंडेशन की मोहम्मदी नगर इकाई के सदस्यों और पदाधिकारियो द्वारा पुलबामा हमले में वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धाञ्जलि अर्पित करी गई। इस शोकसभा की अध्यक्षता श्री राजेन्द्र शर्मा जी ने की और संचालन डॉ सुशील शुक्ला जी ने किया।सभा को राम कृष्ण मिश्रा, लक्ष्मीकांत पाण्डेय,रमाकांत द्विवेदी(ad) बच्चू द्विवेदी,सुरेशचन्द्र शुक्ल(ad)संजय पाण्डेय,डॉ अनूप पाठक आदि सभी ने इस अटेक की कड़े शव्दों में निन्दा की और सरकार से कश्मीर में सेना के जबानों को और अधिक अधिकार देने की अपील की सभा मे कवि राजकिशोर मिश्रा, श्रीकांत त्रिपाठी,और शिव भगवान मिश्रा जी ने अपनी कविता के माध्यम से भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की ।प्रदेश संयोजक देवरंजन मिश्रा ने सरकार से धारा 370 हटाने और सेना को अधिक अधिकार प्रदान करने की मांग की। सभी सदस्यों और पदाधिकारियो ने शहीद हुए सैनिको को श्रद्धा पुष्प अर्पित किए। अन्त में नगर अध्यक्ष कैलाश चंद्र बाजपेई ने शोक सभा को सम्बोधन में इस समय समाज को सरकार के साथ खड़े होने और कड़े निर्णय में सहयोग करने की अपील  की और 2 मिनट का मौन रखकर वीरगति को प्राप्त सैनिको की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।सभा में एक राष्ट्रपति को ज्ञापन और सहयोग राशि वीरगति को प्राप्त सैनिको के परिवार को देने का निर्णय लिया गया। शाम को नगर के सभी वर्गों के सम्मानित लोगो की उपास्थित में नगर पालिका गेट से भारत माता जिन्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जन समूह ने अशोक चौक पर नापाक पाकिस्तान का झंडा फूंक कर अपना आक्रोश जाहिर किया फिर कैंडिल मार्च निकालकर बापू वाटिका में 2 मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की फिर लोगो के समूह ने सरकार से एक स्वर में आतंकबादियो को नेस्तनाबूत करने की अपील की।इस कार्यक्रम मे नगर के  सौरभ गुप्ता नगर अध्यक्ष भा ज पा,बरिष्ठ नेता श्यामकिशोर अवस्थी,अमित राठौर,संजय राठौर,विजय राज,ठा.संतोष सिंह,आकाश वर्मा,सुशील वर्मा,राम जी रस्तोगी,सरदार स्वर्ण सिंह,अजय गौतम,विजय श्रीवास्तव,रोहित मिश्रा(ad)दिनेश कुमार गुप्ता,महेश,अशोक गुप्ता आदि नगर के सभी वर्गों के सम्मानित जन उपस्थित रहे।कैंडिल मार्च की व्यवस्था डॉ.श्री सुशील शुक्ला,अंकित मिश्रा,देवेश बाजपाई,प्रशांत जी की टीम द्वारा हुई।

अतिक्रमण की चपेट मे नगर मोहम्मदी



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।।शासन प्रशासन की उदासीनता के  चलते अतिक्रमण रूपी दानव ने नगर को अपनी चपेट मे ले रखा है ।जिससे मुख्य मार्गो पर राहगीरो का निकलना मुश्किल हो गया है । रामलीलागेट से होकर तालिब अली चौराहा , अस्पताल रोड, बाजारगंज ,सब्जी बाजार, शुक्लापुर रोड , गुलौली रोड आदि रास्तो पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है स्कूल जाने वाले बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पडता है ।अतिक्रमण के चलते आए दिन जामजैसी स्थिति बनी रहती है । पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।वहीं कई लोग इस अतिक्रमण रूपी दानव की चपेट मे आकर असमय काल के गाल मे भी समा चुके है। नगर के बरबर चौराहे से बाजार गंज व बाजार रोड पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट मे है जिससे आवा गमन वाधित होता है।आए दिन छोटी बडी दुर्घटना ये होती रहती है ।पूर्व मे कई बार तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया।पर हर बार किसी न किसी कारण के चलते उस अभियान को रोकना ही पडता है इन कारणों का पता आम जनता को नही मिल पाता है ।जनता तो सिर्फ नगर को अतिक्रमण मुक्त देखना चाहती है।