Translate

Thursday, November 15, 2018

फ़िरोज़ाबाद में छठ पूजा पर महिलाओ ने निर्जला ब्रत रखकर डूबते और उदय होते सूर्य को अर्ध्य देकर सुख समृद्धि व परिवारीजनों की दीर्घायु की कामना की

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना टुंडला क्षेत्र में छठ का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,महिलाओ ने निर्जला ब्रत रखकर डूबते और उदय होते सूर्य देव को अर्ध्य देकर  अपने परिवारीजनों की दिर्घायु की कामना की,इस मौके पर महिलाओं ने फलों का भी दान किया,शाम ढलते ही ब्रत धारण किये सभी महिलाएं यज्ञशाला मंदिर पहुंची जहां कमर तक गहरे कुंड में खड़े होकर सूर्य देव की आरती की और अर्ध्य देकर उन्हें बिदा किया,आज ब्रत का समापन उगते हुए सूर्य देव को आरती व अर्ध्य देकर  किया साथ ही फलों का दान व प्रसाद वितरण भी किया,इस मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय जनता पार्टी एस के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष व मंडल प्रभारी लखनऊ के नेतृत्व में घरेलू गैस के व्यवसायिक प्रयोग को रोकने के सम्बंध में उपजिलाधिकारी से वार्ता की

लखीमपुर खीरी।। राष्ट्रीय जनता पार्टी एस के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो ने पार्टी के जिला अध्यक्ष / मण्डल प्रभारी लखनऊ दिनेश सिहॅ सोमवंशी की अगुवाई मे उपजिलाधिकारी से भेट कर घरेलू गैस के व्यवसायिक प्रयोग को रोकने को लेकर बात की ।पार्टी कार्यकर्ताओ की शिकायत है कि तहसील क्षेत्र मे नगर से लेकर गाॅव तक घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा है ।वैवाहिक सीजन में घरेलू गैस की माॅग बढ जाती है ।जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग नही रूक पा रहा है ।वाहनो के साथ साथ होटलो मे भी घरेलू गैस धडल्ले से प्रयोग की जा रही है ।गाडियो मे भी घरेलू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है ।घरेलू गैस का प्रयोग होटलो , वाहनो आदि मे खुलेआम किया जा रहा है ।बडी मात्रा मे घरेलू गैस ऐसे ठिकानो पर खर्च हो जाती है , लेकिन इस स्थिति के बाद भी घरेलू गैस के दुरूपयोग को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नही उठाया जा रहा है ।नगर सहित क्षेत्र मे अनेक स्थानो पर वाहनो मे घरेलू गैस के सिलेण्डर भरने का कार्य अवैध रूप से किया जा रहा है ।चाट के ठेलो व खोमचे लगाने वाले भी घरेलू गैस का धडल्ले से प्रयोग कर रहे है ।उपजिलाधिकारी ने जल्द ही इस समस्या का समाधान करने की बात कही ।इस दौरान शिवेन्द्र सिहॅ, गोपाल , राधेश्याम , रामप्रताप, दीपांशू सिहॅ , अवधेश कुमार सिहॅ, अनिल कुमार , दीपक , गुड्डू सिहॅ, अश्लोक कुमार सिहॅ,ध्रुव कुमार, मोहन, राधा, मीना देवी सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दर्जनों की संख्या पे पहुची गुलाबी गैंग की सदस्य और जम कर की नारेबाजी

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर  दर्जनों की संख्या में पहुची गुलाबी गैंग के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की और न्याय की गुहार लगाई।गैंग का आरोप है कि उनके आवास पर जबरिया कब्जा कर लिया गया मामले में मुकदमा भी दर्ज है लेकिन अभी तक आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही हुई। गुलाबी गैंग की जिला कमांडर पुष्पा सिंह थाना गुरुबख्शगंज के सहजौरा गांव की रहने वाली है।उनकी जमीन पर उमेश सिंह नाम के व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है।मामले में थाने में मुकदमा भी दर्ज है लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही न करने से नाराज आज दर्जनों की संख्या में गैंग की महिला सदस्य एसपी आफिस पहुच गई और नारेबाजी करने लगी।मौके पर उपस्थित सीओ सदर ने मोर्चा सम्हाला और उनकी शिकायत सुनकर जल्द ही मामले का निस्तारण का आश्वासन दिया। सीओ सिटी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि पुष्पा सिंह जोकि गुलाबी गैंग की जिला कमांडर है उनकी जमीन पर कब्जे के मामले में ये लोग आई थी। मामले में दोनों ओर से मुकदमा दर्ज है जांच की जारी है जल्द ही जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लक्ष्मी जी शुगर मिल्स कंपनी लिमिटेड के पेराई सत्र का शुभारंभ

बिलारी,मुरादाबाद।। लक्ष्मी जी शुगर मिल्स कंपनी लिमिटेड के पेराई सत्र का आरंभ पूजा अर्चना के बाद किया गया इस दौरान राणा उद्योग समूह के सभी पदाधिकारी पूजा अर्चना में शामिल हुए चीनी मिल स्थित गुरुद्वारे में ज्ञानी सतनाम सिंह द्वारा 3 दिन से अखंड पाठ किया जा रहा था जिस की समाप्ति पर सोमवार को अरदास हुई। इसके अलावा चीनी मिल के पुरोहित पंडित दिनेश चंद्र सती द्वारा विशेष हवन पूजन कराया गया आरती के उपरांत जयकारे लगे तौल कांटे का फीता काटकर उद्घाटन हुआ परंपरा के अनुसार पहली बैलगाड़ी लेकर आए बहादुरपुर गांव के किसान विजय पाल सिंह को उपहार देकर सम्मानित किया गाड़ी में जुते बैेलो को भी तिलक लगाकर सम्मानित किया इसके अलावा पहेली ट्रैक्टर ट्राली लेकर आए पहाड़पुर गांव के किसान अशोक चौधरी को भी सम्मानित किया इसके उपरांत सभी लोगों ने मंत्रोच्चार के साथ चीनी मिल की चैन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का आरंभ किया। इस दौरान कृषक गोष्ठी में मिल के उपाध्यक्ष हेमंत कुमार ने कहा इस बार हमने मिल की पेराई क्षमता को बढ़ाया है प्रतिदिन 55000 कुंटल गन्ने की पेराई करेगी वर्तमान सीजन में 9000000 कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है अगली बार यह लक्ष्य सवा करोड़ होगा। गोष्ठी में भाजपा नेता सुरेश सैनी ने गन्ना मूल्य भुगतान व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर दिया। अन्य वक्ताओं ने चीनी मिल के सुचारू रूप से संचालित होने के लिए सभी के सहयोग को जरूरी बताया। इस अवसर पर पंजाब की पूर्व विधायक राणा राजवंश कौर ,राणा उद्योग समूह के चेयरमैन राणा रणजीत सिंह, राणा इंद्र प्रताप सिंह ,राणा वीर प्रताप सिंह ,राणा प्रीतिंदर सिंह, विधायक मोहम्मद इरफान, भाजपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर विजय शर्मा, सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन अरविंद मोहन डायरेक्टर नरेंद्र सिंह चंद्रशेखर सिंह नरेश कुमार सिंह महमूदपुर सहकारी समिति के चेयरमैन सत्यवीर सिंह देवेश शर्मा हाजी उस्मान, सौरभ यादव, रामफल सिंह, महेंद्र सिंह, यशराज सिंह, विकास राज सिंह, अखिल कुमार, डॉ नरेंद्र सिंह, शिव सिंह, भावेश चौधरी जिला पंचायत सदस्य ,ओंकार सिंह, अनुराग सिंह, एसबीएम कुमार पंकज, जिला गन्ना अधिकारी डॉ सुभाष यादव, बिलारी क्षेत्राधिकारी वीरपाल सिंह, बिलारी एसडीम कुंवर पंकज आदि लोग मौजूद रहे ।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों को खून के आंसू रूला रही गोभी की फसल, बाहर भेजने पर हो रहा है घाटा

फतेहाबाद।। फतेहाबाद क्षेत्र में इन दिनों किसानों को गोभी की फसल खून के आंसू रूला रही है। फसल में किसानों को लागत मूल्य तो दूर ‌की बात, घाटा और हो रहा है। जिसके चलते किसान गोभी को फेंकने पर मजबूर हो रहे है। क्षेत्र में आलू का रकवा अधिक होने के कारण किसान अपने गोभी के खेतों को खाली करके आलू की बुआई कर रहे है। जिसके चलते मंडियों में गोभी की आवक तेजी से बढी है जिसके चलते गोभी का भाव धडाम से नीचे जा गिरा है। खुले बाजार में गोभी की कीमत 3 रूपये किलो तथा गोभी की आढत में इसकी कीमत 1 से 1.5 रूपये प्रति दर से बिक रही है। बहुतायत में गोभी का आवक के कारण मंडी के आढती भी इसे लेने से परहेज कर रहे है। क्षेत्र के बडे किसान गोभी की गाडियों को लोड कर गोरखपुर तथा दिल्ली की मंडियों में भेज रहे है। सारंगपुर निवासी किसान राम सिंह का कहना है कि उसने 20 बीघा जमीन में गोभी की फसल की थी जिसमें से भी आधी गोभी बाजार में आयी है जिसका मंडी तक लाने का भाडा भी नही निकल रहा। वह बाकी गोभी को खेत में जुतवाने का मन बना चुके है जिससे कम से कम भाडे की तो बचत होगी। वहीं दूसरे किसान रामदुलारे का कहना है कि उसने 150 पैकेट गोभी गोरखपुर मंडी भेजे थे जहां गोभी कि बिक्री के बाद खर्चा काटकर 500 रूपये अपनी जेब से भरकर गाडी का भाडा चुकाया। मंडी के आढतियों तथा किसानों का मानना है कि आगामी सालग के सीजन में गोभी की कीमत में सुर्खी आने की संभावना है। वहीं किसानों ने सरकार से गोभी खरीदने की भी अपील की।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

नौनिहाल गंदे पानी में होकर स्कूल जाने को मजबुर

पानी के निकास का कोई पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण स्थिति भयानक

न कोई वैकल्पिक इंतजाम। किसी हादसे के इंतजार में है अधिकारी,नहीं कोई सुनवाई

आगरा।। वार्ड 65 प्रकाश नगर से सुशील नगर ,घड़ी चांदनी व अब्बास नगर के मुख्य संपर्क मार्ग पर स्थित कई प्राइवेट स्कूल है जिनमें सेंकड़ों की संख्या में सुबह नन्हे मुन्ने बच्चे स्कूल जाते है मुख्य मार्ग होने के कारण सेंकड़ों की संख्या में सुबह काम काजी लोग अपने कार्य से निकलते है लेकिन स्थिति इतनी खराब है लोगो गंदे बदबूदार पानी में होकर गुजरना पड़ता है जिससे बीमारियों पनप रही है जिससे लोगो के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है । सबसे बड़ी समस्या उन छोटे नन्ने मुन्ने बच्चो की है जो कि इस परेशानी को रोज झेल रहे है रोज सुबह व दोपहर को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है । पार्षद से शिकायत व इस समस्या के समाधान हेतु संपर्क किया तो पार्षद पति अरविंद मथुरिया जी कहना है है कि उन्होंने इस समस्या से अधिकारी,मेयर,व विधायक सांसद व उच्च अधिकारियों से लिखित व मौखिक शिकायत की है लेकिन  अभी कोई  सुनवाई नहीं हो रही उनका कहना है कि सबसे बड़ी समस्या पानी की निकासी जो कि बिना नाले के संभव नहीं है जब तक सुशील नगर,घड़ी चांदनी और आस पास की बस्ती का पानी एक नाले से होकर नहीं निकलेगा जब तक रोड बनना वेकार है पहले नाले का निर्माण हो जब रोड बने। स्थिति इतनी भयावह है कि तस्वीरों से अंदाज लगा सकते है कि लोग कहा होकर जाए एक ही मुख्य मार्ग और कोई बेकल्पिक मार्ग न होने के कारण मजबुर होकर गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

लाख प्रयासों के बावजूद भी सरकारी राशन माफिया खुलेआम बाजार में बेच रहे,सरकारी राशन

आगरा।। उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी सरकारी राशन माफिया खुलेआम बेच रहे हैं गरीबों के हक के अनाज एवं चावल को बाजार में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विगत दिनों गरीबों के राशन को बाजार में बेचने को लेकर की गई कार्रवाई से संपूर्ण उत्तर प्रदेश के राशन माफियाओं में थोड़ी सी खलबली मची थी सिर्फ असर इतना हुआ था कि उन्होंने गरीबों के राशन को बाजार में बेचने का तरीका बदल लिया अब राशन माफिया गरीबों के हक के लिए मिल है राशन को अपनी दुकानों में ही सरकारी बोरियों में से पलट कर प्राइवेट बोरियों में आटा चक्की ऊपर बेच रहे हैं जिससे आपूर्ति विभाग एवं जिला प्रशासन की कोई भी कार्यवाही उनको पकड़ ना पाए ऐसा ही आज एक मामला रामबाग के सीता नगर में देखने को मिला सीता नगर में राकेश अग्रवाल नाम नामक व्यक्ति की आटे की चक्की है जिसमें क्षेत्र की ही नहीं लगभग पूरे आगरा की राशन की दुकानों से गरीबों को मिलने वाले गेहूं एवं चावल को विक्की और मोटरसाइकिल के द्वारा उसके मजदूर राशन की दुकानों पर से ही प्राइवेट बोरियों में पलट कर चक्की पर लाते हैं और यह राशन माफिया गरीबों को मिलने वाले राशन को पीसकर आटे के रूप में बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है इसी को लेकर आज कुछ सूत्रों के द्वारा इसकी जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी को दी गई सूचना पर जिला पूर्ति विभाग की ओर से जब आनाकानी की गई तो इसकी जानकारी अपर जिलाधिकारी आपूर्ति को दी गई अपर जिलाधिकारी के आदेश पर जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी द्वारा रामबाग के क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी विमल कुमार सिकरवार को मौके पर भेजा जहां पर उन्होंने बोरियों में रखें चावल और गेहूं की जांच की तो उसमें राशन की दुकानों से गरीबों को मिलने वाले गेहूं और चावल ही थे क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी सिकरवार ने आटा चक्की के मालिक राकेश अग्रवाल को मौके पर बुलाकर इसकी जानकारी करनी चाहिए तो उसने क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी को इससे संबंधित जानकारी देने के बजाय उल्टा अपने किसी पैरोकार से स्थानीय थाना पुलिस को फोन करके सूचना दिलवाई कि उसकी आटा चक्की पर किसी फर्जी अधिकारी ने रेड डाली है जिस पर आनन-फानन में थाने से फोर्स आटा चक्की पर पहुंच गया जिस पर पुलिस ने वहां मौजूद क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि वह इस क्षेत्र के क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी है और वह एडीएम सप्लाई के आदेश पर आटा चक्की पर से राशन की चावल और अनाज की बिक्री की जांच करने आए हैं जिस पर पुलिस वहां से चली गई घंटो तक क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी आरोपी राशन माफिया के चक्की के कागजों की जांच करते रहे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उपरोक्त राशन माफिया के कई और गोदाम है जहां पर उसके द्वारा सरकारी राशन का सामान छुपाया जाता है जिसे अपने मजदूरों द्वारा मोपेड से बाजार में बेचा जाता है आरोपी क्षेत्र का इतना बड़ा माफिया है कि उसके ऊपर पूर्व में भी राशन की सामान की कालाबाजारी के दो दो मुकदमे पंजीकृत होने के बावजूद पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं करने की हिम्मत दिखाई गई है और जब क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी आटा चक्की पर राशन के सामान की जांच कर रहे थे तो उनके पास शिफारस के लिए वहां के अनेक पत्रकारों और दबंग लोगों के भी फोन आने लगे उन लोगों ने आकर क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी पर दबाव बनाने का भी प्रयास किया मगर अधिकारी किसी के दबाव में आए बिगर चक्की पर मिले राशन की जांच कर जिला पूर्ति अधिकारी को अपनी रिपोर्ट शॉपी जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि आरोपी आटा चक्की वाले के खिलाफ नोटिस जारी कर यह जांच कराई जाएगी कि उसकी चक्की पर मिला सरकारी राशन का चावल और गेहूं कहां से आया और उसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घायल दम्पत्ति का इलाज कराना दूर,आरोपियों को बचाने मे जुटी पुलिस

औरैया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र        
औरैया । जनपद के थाना दिबियापुर क्षेत्र ग्राम बिझाई की है यहाँ के ग्राम प्रधान पप्पू ठाकुर एवं उनके समर्थको ने उक्त गांव के ही निवासी हरिजन जाति के अजय कुमार एवं उनकी पत्नी के साथ मारपीटकर घायल कर दिया। जिनकी शिकायत लेकर पति पत्नी दोनों दोपहर दो बजे थाने के चक्कर लगा रहे जिनका उपचार कारने की बजाय उन्हें विवेचना के नाम पर टरकाया जा रहा है। सूत्रो की माने तो घायल दम्पति की प्रथम दृष्टया उपचार कराने की आवश्यकता थी ।परन्तु उपचार न कराते हुए पीड़ितों को इधरउधर टरका मामले को रफादफा करने में जुटी क्षेत्रीय पुलिस जब उक्त मामले की सूचना ए एस पी को होने के बाद भी उपचार कराने की जहमत नही की जा सकी है। सवाल यह उठता है क्या यही प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत का सपना है।

मोहम्मदी विधानसभा में लगभग एक दर्जन धान क्रय केंद्र खोलने की स्वीकृति मिली

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। शासन के दिशा निर्देश के अनुसार मोहम्मदी विधानसभा में लगभग एक दर्जन धान क्रय केंद्र खोलने की स्वीकृति मिली परंतु दुर्भाग्यवश चाहे मंडी समिति या जहां जहां धान क्रय केंद्र खोलने की स्वीकृति मिली हो किसी भी सेंटर पर एक कुंतल धान भी किसानों का नहीं खरीदा गया है किसान जब क्रय केंद्र पर धान लेकर जाते हैं तो वहां या तो क्रय केंद्र प्रभारी नहीं मिलते हैं या क्रय केंद्र बंद मिलता है इस संबंध में राजनीतिक दल द्वारा किसानों का धान न खरीदने का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया गया था परंतु ऊंची पहुंच रखने वाले यह क्रय केंद्र धान को गीला बता कर सीधे-सीधे धान नहीं खरीदा जा सकता यह फरमान किसानों को सुना दिया जाता है और किसान बेचारा ओने पौने दामों पर आढतो  पर बेचने के लिए मजबूर सा हो जाता है जितने भी केंद्र लगे हैं सभी राजनीतिक संरक्षण प्राप्त की श्रेणी में आते हैं जिन पर कोई कार्रवाई करने की सोचता भी नहीं है जब इसकी शिकायत  मोहम्मदी के विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह के संज्ञान में आई तो उन्होंने मंडी समिति जाकर इस सच की जानकारी करनी चाहिए और जो देखा तो उनकी भी आंखें खुली की खुली रह गई । निरीक्षण में धान की खरीद जीरो न कोई रजिस्टर न कोई सेंटर इंचार्ज और न ही smi विधायक बहुत नाराज। सभी के खिलाफ रिपोर्ट भेजेंगे मुख्यमंत्री को। धान की नमी चेक करने बाली मसीन (मॉश्चर) सील पैक पाई गई बड़ा सवाल क्या अभी तक कोई किसान धान चेक कराने भी नहीं आया? सब गोलमाल है साहब  देखना है के विधायक के निरीक्षण के बाद कोई सुधार होता है य किसान अपना धान मंडी समिति में आढ़तियों को बेचने के लिए मजबूर होता है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डेंगू के मरीज मिले तो प्रधान होंगे जिम्मेदार

लखीमपुर खीरी।। मच्छरों को मारने के लिए शासन ने अब प्रधानों को जिम्मेदारी सौंप दी है। ग्राम स्वच्छता समिति के खाते से उन्हें दस हजार रुपये में फॉगिंग मशीन खरीदकर गांव में दवा का छिड़काव कराना होगा। ऐसा न करने व गांव में डेंगू का मरीज मिलने पर ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इलाज की जिम्मेदारी भी प्रधान की होगी। ऐसा न करने पर भी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्राम स्वच्छता समिति के खाते में प्रति वर्ष शासन की ओर से 10 हजार रुपये भेजे जाते हैं। इस धनराशि से गांव में स्वच्छता से संबंधित कार्य होते हैं। वैसे अक्सर शिकायत सुनने को मिलती है कि प्रधान खाते से धनराशि निकाल लेते हैं। मगर दवा का छिड़काव नहीं होता है। इसके कारण गांव में डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियां फैलती हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए मच्छरजनित बीमारियों पर काबू पाने के लिए इस बार शासन ने ग्राम प्रधानों पर शिकंजा कस दिया है। ग्राम स्वच्छता समितियों के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजने के साथ ग्राम प्रधानों को फॉगिंग मशीन और दवा खरीदने और छिड़काव करवाने का निर्देश दिया गया है। निर्देश का पालन कराने का जिम्मा जिला मलेरिया अधिकारी को सौंपा गया है। शासन की ओर से कहा गया है कि मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू जैसी बीमारियों के फैलने पर संबंधित गांव के प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी मरीज मिलते है तो प्रधान मरीज के इलाज का खर्च उठाएंगे।

बाहर से आता है मरीज तो नहीं होगी जिम्मेदारी

- अगर गांव का कोई व्यक्ति मुबंई, दिल्ली, कोलकाता अथवा अन्य शहर में रहता हो या रिश्तेदारी में गया हो और वहां बीमार होने के बाद गांव आता है तो इसके लिए प्रधान को जिम्मेदार नहीं माना जाएगा। पीड़ित को इसकी सूचना विभाग को देनी होगी।

फॉगिंग मशीन का देना होगा बिल

- ग्राम प्रधानों को दवा छिड़काव करने वाली फॉगिंग मशीन खरीदने के बाद उसका बिल स्वास्थ्य विभाग में जमा करना होगा, जिससे कि यह स्पष्ट रहे कि मशीन कितने में खरीदी गई।

- शासन की ओर से ग्राम स्वच्छता समिति के खाते में 10 हजार रुपये भेजे जाते है। इस धनराशि से फॉगिंग मशीन खरीदकर दवा का छिड़काव करना होगा। इसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को दी गई है, जिससे कि डेंगू पर रोक लग सके। ऐसा न करने पर ग्राम प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र